Kisan Mitra Yojana Haryana 2022 : किसान मित्र योजना Online Form

Haryana Kisan Mitra Yojana 2022 Online Application

देश में कुछ कृषक ऐसे भी हैं जो बहुत धनहीन हैं जिनके पास जमीन काफी ही कम है. ऐसे कृषकों के लिए देश के हर प्रदेशों की सरकार अच्छे कदम उठाकर उन सब की सहायता कर रही है . ऐसी योजना हरियाणा सरकार अपने प्रदेश के कृषको को जल्दी फायदा पहुँचाने हेतु आरंभ करने वाली हैं जिसका योजना का नाम है ‘Kisan Mitra Yojana Haryana’. Kisan Mitra के द्वारा से कृषको को सरकार की सभी लाभकारी परियोजनाओं का फायदा पहुँचाया जायेगा. इस परियोजना  को प्रदेश में चालू करने के लिए अफसरों को मुख्यमंत्री जी के माध्यम से निर्देश दे दिये गये हैं. अगर आप भी एक कृषक है और सरकार की परियोजनाओं का फायदा लेना चाहते हैं तो इस परियोजना  के प्रकार  आवेदन करें. इसकी सुचना इस तरह हैं.

Haryana Kisan Mitra Yojana Highlights

योजना  का नाम Haryana Kisan Mitra Yojana
प्रदेश हरियाणा
आरंभ हरियाणा सरकार (सीएम श्री मनोहर लाल खट्टर जी के माध्यम से)
लाभार्थी किसान
संबंधी विभाग पशुधन और डेयरी विभाग

Also Focus: Ration Card Haryana Online Application

Haryana Kisan Mitra Yojana के फायदा

  • परियोजना का लक्ष्य :- इस परियोजना  को हरियाणा सरकार प्रदेश के कृषको को सरकार के माध्यम से चलाई जाने वाली लाभकारी योजना का फायदा पहुँचाने में सहायता करने के लक्ष्य से आरंभ करने जा रही है.
  • कृषक की आमदनी में बढ़ोत्तरी :-हरियाणा प्रदेश सरकार के माध्यम से आरंभ की गई Haryana Kisan Mitra Yojana के साथ जुड़ कर कृषक अपनी आमदनी में बढ़ोतरी कर पाने में सक्षम हो सकेंगे .
  • पशुपालन क्षेत्र का विकास :-प्रदेश सरकार ने इस परियोजना  को पशुपालन क्षेत्र की  उन्नति करने हेतु भी आरंभ किया है. इसलिए प्रदेश सरकार ने कृषको को दूध के उत्पाद का काम करने के लिए पशुपालन क्रेडिट कार्ड परियोजना देने की घोषणा किया है.

Haryana Kisan Mitra Yojana हेतु योग्यता मानदंड

  • हरियाणा के वासी :-इस परियोजना  के अंतर्गत सरकार हरियाणा के वासियों को लाभ पहुँचना चाहती हैं, इसलिए कृषक हरियाणा के मूल वासी होना जरूरी है.
  • भूमि पात्रता :-इस परियोजना  का फायदा लेने के लिए प्रदेश सरकार ने यह योग्यता भी निश्चित की है कि लाभार्थी कृषक के पास 2 एकड़ से ज्यादा भूमि नहीं होनी चाहिए.

Haryana Kisan Mitra Yojana में जरूरी कागजात

  • आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • पहचान पत्र,
  • बैंक अकाउंट पासबुक,
  • मूल वासी प्रमाण पत्र,
  • भूमि के पेपर या लीस अग्रीमेंट

Haryana Kisan Mitra Yojana पंजीकरण

हरियाणा के कृषक ‘Haryana Kisan Mitra Yojana ’ का फायदा किस तरह ले सकते हैं. इसकी सुचना अभी संबंधित अफसरों के माध्यम से नहीं दी गई है. लेकिन इस परियोजना  को आरंभ करने के लिए सरकार के माध्यम से अफसरों को आदेश दे दिए हैं. शीघ्र ही इस परियोजना  में पंजीकरण करने की प्रक्रिया आरंभ होगी, तब हम आपको इस उल्लेख के द्वारा से नई जानकारी दे देंगे .

इस प्रकार  से हरियाणा प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के सन 2022 तक कृषको की आमदनी दुगनी करने के उदेश्य को पूर्ण करने हेतु इस प्रकार  की शुरुआत कर रही हैं.

FAQ’s

Q : किसान मित्र योजना किस प्रदेश की परियोजना है ?

Ans : हरियाणा

Q : Kisan Mitra Yojana में किन कृषकों को फायदा होगा ?

Ans : 2 एकड़ या उससे कम जमीन जिनके पास हैं उन्हें मिलेगा फायदा .

Q : किसान मित्र योजना में पंजीकरण कब से आरंभ होगा ?

Ans : थोड़े समय के बाद

Q : किसान मित्र योजना में किन कागजातों की जरूरत है ?

Ans : आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, मूल वासी प्रमाण पत्र, भूमि के पेपर या लीस एग्रीमेंट इत्यादि .

Q : किसान मित्र योजना से क्या फायदा है ?

Ans : कृषको की आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी.

Q : किसान मित्र योजना कब तक आरंभ होगी ?

Ans : जल्द होने वाली है

Q : किसान मित्र योजना कब लागु हुई ?

Ans : वर्ष 1996 में

Q : किसान मित्र योजना क्या है ?

Ans : प्रदेश के किसानों, पशुपालकों, डेयरी वाले छोटे कृषको के लिए आरंभ की गई परियोजना है जिससे कृषको की आमदनी में बढ़ोत्तरी हो पायेगी .

Q : किसान मित्र कौन होते हैं ?

Ans : सरकार के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं जो कृषकों हेतु हैं उसकी सूचनाओं सारे कृषको तक पहुँचने का कार्य करने वाले कृषक मित्र कहलाते हैं.

Q : किसान मित्र किस प्रकार बने ?

Ans : हर प्रदेश में एक परियोजना चलाई जा रही हैं जिसके तहत किसान मित्र की नियुक्ति होती है.

Q : किसान मित्र का चुनाव कैसे होता है ?

Ans : कार्यकारी अधिकारियों के माध्यम से एक ग्राम के एक पढ़े लिखे नागरिक को ही कृषक मित्र हेतु चुना जाता है.

Q : किसान मित्र का मान देय कितना है ?

Ans : वर्ष 2019 से 12००० रूपये प्रोत्साहन धनराशि के रूप में दिए जाते हैं.

Q : किसान मित्र की आमदनी कितनी होती है ?

Ans : महीने के 6 हजार रूपये.

Q : किसान मित्र का क्या कार्य है ?

Ans : किसान मित्रों को कृषि काम से संबंधी सारे अड़चन का हल निकाल कर कृषको को सहायता करने और सरकार की परियोजनाओं की सूचना और उन तक इसका फायदा पहुँचाने इत्यादि कार्य करने होते हैं.

Q : क्या किसान मित्र में नौकरी है ?

Ans : जी हां, तत्काल ही पुराने कृषक मित्र को सरकार ने हटा कर नए की तैनाती करने का निश्चय किया है.

1 thought on “Kisan Mitra Yojana Haryana 2022 : किसान मित्र योजना Online Form”

Leave a Comment