Gobardhan Yojana in Hindi ऑनलाइन पंजीकरण एवं GOBAR- Dhan Yojana एप्लीकेशन स्टेटस लॉग इन प्रोसेस और लाभार्थी चयन प्रोसेस, योग्यता व फायदा जाने
Gobardhan Yojana in Hindi
GOBAR- Dhan Yojana को आरंभ करने की उद्घोषणा प्रथम बार तत्कालीन एफएम अरुण जेटली ने 1 February 2018 को थी जिसे उसके पश्चात केंद्र गवर्नमेंट के सहयोग से सुचारु रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है । इस योजना के तहत भारत के किसान भाइयों से गोबर एवं उपज अवशेषों को उचित मूल्य पर ख़रीदा जायेगा एवं इस योजना के अंतर्गत पशुओ के मल ,गोबर अथवा खेतों के ठोस अपशिष्ट पदार्थ जैसे कि भूसा , पत्ते आदि को कंपोस्ट, बायोगैस या फिर बायो सीएनजी में रूपांतरित कर दिया जाएगा ।प्यारे दोस्तों अब हम आपको अपने इस लेख द्वारा इस गोबर-धन योजना 2022 से संबंधित समस्त सूचना जैसे योग्यता ,कागजात ,निवेदन प्रोसेस इत्यादि प्रदान करने जा रहे है अतः दोस्तों इस लेख को आखिर तक पढ़े एवं परियोजना का फायदा उठाएँ।
गोबर-धन योजना 2022
इस योजना को गैल्वनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेज धन योजना की बोला जाता है । इस योजना के तहत केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से भारत के प्रतियेक ज़िले का एक गांव चुना जायेगा एवं प्रतियेक ज़िले में एक क्लस्टर का निर्माण करते हुए तकरीबन 700 क्लस्टर्स प्रस्थापित किये जायेगे । गोबर-धन योजना 2022 द्वारा भारत के किसान भाइयों एवं उन सभी के लोगों को वित्तीय एवं रिसोर्स फायदा भी प्रदान कर दिया जाएगा इसके साथ ही एक स्वच्छ गाँव बनाने का भी समर्थन करेगा । इस योजना के तहत केंद्र सरकारु एवं प्रदेश गवर्नमेंट दोनों 60 व 40 के अनुपात से फंड मुहैया कराएगी । भारत के जो फार्मर इस योजना का हिस्सा बनना चाहते है और अपनी वित्तीय हालात को सुधारना चाहते है तो उनको योजना की आधिकारिक वेबपेज़ पर जाकर ऑनलाइन निवेदन करना होगा ।
GOBAR Dhan Yojana जनवरी अपडेट
जैसे कि आप समस्त नागरिक जानते हैं गवर्नमेंट के माध्यम से गोबर र्धन योजना को गो र्धन का इस्तेमाल देने के लिए शुरू कर दिया गया है । शाहजहांपुर में गोबर र्धन योजना के तहत 90 मीटर टन की योग्यता का प्लांट प्रस्थापित कर दिया जायेगा । किसान भाइयों से गोबर खरीद कर इस प्लांट तक पहुंचाया जाएगा । 2018 में पीएम नरेंद्र मोदी जी की मन की बात में किसान भाइयों का आवाहन कर दिया गया था । इसके पश्चात इस योजना के तहत कार्य में वृधि कर दी गई थी । गोबर र्धन योजना के तहत गोबर से बनने वाली मीथेन गैस को सीएनजी में कन्वर्ट कर दिया जायेगा । जिसका उपयोग इंधन के रूप में कर दिया जायेगा ।
GOBAR Dhan Yojana की निगरानी प्रदेश लेवल पर प्रमुख सचिव की सदारत में प्रस्थापित कर दी गई कमेटी के माध्यम से कर दी जाएगी और इस योजना के तहत हासिल हुए गोबर को डीएम की सदारत में जनपद लेवल पर बेचा जाएगा । गोबर-धन योजना 2022 का परिचालन पंचायती राज निदेशालय के माध्यम से कर दिया जायेगा और पंचायती राज निदेशालय को ही गोवर्धन योजना की नोडल एजेंसी होगी । गोबर र्धन योजना द्वारा किसान भाइयों की इनकम में बढोतरी होगी । इस योजना द्वारा तैयार की गई बायोगैस से खाना पकाने एवं लाइटिंग के लिए इंधन हासिल होगा और स्वच्छता बनाने में भी यह परियोजना लाभदायक सिद्ध होगी ।
Key Highlights Of गोबर-धन योजना 2022
परियोजना का नाम | GOBAR Dhan Yojana |
किस ने लांच की | भारत देश गवर्नमेंट |
लाभार्थी | भारत देश के लोग |
मकसद | गौ धन का इस्तेमाल करना |
ऑफिसियल वेबपेज़ | sbm.gov.in/Gobardhan |
वर्ष | 2022 |
GOBAR- Dhan Yojana 2022 का मकसद
जैसे की आप समस्त नागरिक जानते है भारत में बहुत अस्वच्छता फैली हुई है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है ग्रामीण एरिया । गैल्वनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेज धन योजना 2022 के द्वारा स्वच्छ गाँव बनाने में समर्थन दे दिया जायेगा जो स्वच्छ भारत देश मिशन (ग्रामीण) का मकसद है ।इस योजना के द्वारा उद्यमियों को जैविक खाद, बायोगैस / बायो-CNG उत्पाद के लिए गाँवों के क्लस्टर्स बनाकर इनमें पशुओं का गोबर एवं ठोस अपशिष्टों के एकत्रीकरण एवं संग्रहण को बढ़ावा देना है ।
इस योजना के तहत उसके पश्चात किसान भाइयों के पशुपो का गोबर लेकर बायोगैस में रूपांतरित कर दिया जाएगा इस स्वच्छ जैव गैस ईंधन से ग्रामीण नागरिकों एवं खास रूप से महिलाये लाभान्वित होगी । इस योजना द्वारा भारत की किसान भाइयों की इनकम भी दुगुनी होगी । इस योजना का मकसद भारत को स्वच्छ रखना ।इस योजना के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो के किसान भाइयों को स्वयंनिर्भर बनाया जा पाएगा ।
GOBAR Dhan Yojana के स्टेक धारक
- डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च और एजुकेशन
- डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर, कोऑपरेशन और किसान वेलफेयर
- मिनिस्ट्री ऑफ नया और रिन्यूएबल एनर्जी
- डिपार्टमेंट ऑफ रूरल डेवलपमेंट
- मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम और नेचुरल गैस
- डिपार्टमेंट ऑफ ड्रिंकिंग वॉटर और सैनिटेशन
- डिपार्टमेंट ऑफ एनिमल हसबेंडरी और डेयरिंग
गैल्वनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेज धन योजना के फायदा
- इस योजना के तहत पशुओं के मल अथवा खेतों के ठोस अपशिष्ट पदार्थ जैसे कि भूसा , पत्ते आदि को कंपोस्ट, बायोगैस या फिर बायो सीएनजी बनाने के लिए इस्तेमाल कर दिया जाएगा ।
- GOBAR- Dhan Yojana 2022का फायदा भारत के ग्रामीण क्षेत्रो के किसान भाइयों को पहुंचाया जायेगा ।
- भारत में इस योजना के शुरू होने से प्रदुषण कार्य होगा एवं किसान भाइयों की इनकम में भी बढ़ोतरी होगी ।
- इस योजना के अंतर्गत किसान भाइयों से उन सभी के पशुओ का गोबर एवं खेतो के ठोस अपशिष्ट पदार्थो को खरीदकर बायोगैस में रूपांतरित कर दिया जाएगा ।
- किसान भाइयों की इनकम दुगुनी देने के लिए केंद्र गवर्नमेंट नेGOBAR- Dhan Yojana 2022 के अंतर्गत एक ऑनलाइन पोर्टल आरंभ कर दिया है उस पर ग्रामीण क्षेत्रो के किसान भाइयों को रजिस्ट्रेशन करना होगा ।
- इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में गोबर से बायोगैस प्लांट निजी, सामुदायिक, सेल्फ हेल्प ग्रुप या फिर गोशाला जैसे एनजीओ के लेवल पर प्रस्थापित किए जा पाएंगे ।
गोबर-धन योजना 2022 की खूबियाँ
- गांव के फार्मर अपने खेतों में इस ठोस कचरे एवं गोबर का इस्तेमाल कर पाएंगे एवं इसे खाद, उर्वरक, जैव-गैस एवं जैव-ईंधन के रूप में भी इस्तेमाल कर पाएंगे ।
- केंद्र गवर्नमेंट ने गांवों में अनेक स्वास्थ्य एवं उद्धार केंद्र खोलने, ग्रामीण व्यापार केंद्रों के लिए बुनियादी ढांचे में संशोधन, गांवों एवं शहरों के बीच अच्छी कांटेक्ट एवं उच्च एजुकेशन हेतु केंद्र बनाने के लिए दुसरे फैसलें भी ले रही है ।
- केंद्र गवर्नमेंट के इस कदम से ग्रामीण क्षेत्रो में भी स्वच्छता देखने को मिल पाएगी जिसमें बीमारिया कम होगी । एवं पशुओं एवं अन्य तरह के जैविक अपशिष्ट से अतिरिक्त इनकम और ऊर्जा उत्पन्न होगी ।
- इस योजना के तहत केंद्र गवर्नमेंट ने 115 जिलों की पहचान की है इसमें अनेक सामाजिक सेवाओं में निवेश कर दिया जाएगा एवं उनको रोल मॉडल के रूप में विकसित कर दिया जाएगा ।
GOBAR Dhan Yojana के तहत डिस्ट्रिक्ट प्लान
- प्रतियेक जनपद में कम से कम एक मॉडल परियोजना होनी चाहिए ।
- इस योजना के तहत बायोगैस प्लांट को गौशाला, वेजिटेबल मार्केट, प्रतिष्ठान धार्मिक स्थल, फैक्ट्री इत्यादि के आसपास बनाया जा सकेगा जहां पर भी गोबर मुहैया हो ।
- बायोगैस प्लांट उन सभी घरों में भी लगाया जा सकेगा जहां पर पशु मुहैया है ।
- पहाड़ी क्षेत्रों में भी बायोगैस प्लांट लगाया जा सकेगा ।
GOBAR Dhan Yojana का कार्यान्वित
- ग्राम पंचायत के माध्यम से इंडिविजुअल बायोगैस प्लांट गांव के उन सभी घरों में लगाया जाएगा जहां पर 5 से ज्यादा पशु हैं ।
- ईन घरों में 1- 3 m³ का Biogas Plant भी लगाया जाएगा ।
- अगर किसी ग्राम पंचायत में अधिक पशु है तो इस हालात में एक सामान्य बायोगैस प्लांट लगाया जाएगा जिसकी कैपेसिटी 4-10 m³ होगी ।
- जिलों में इस योजना का कार्यान्वित एजेंसी द्वारा कर दिया जायेगा ।
- एजेंसी के आसपास न्यूनतम 3 साल का तजुरबा होना अनिवार्य है ।
- इस योजना की निगरानी डीडब्ल्यूएससी के माध्यम से जनपद लेवल पर कर दी जाएगी ।
- इस योजना के तहत लगाए गए समस्त प्लांट की निगरानी प्रतियेक 4 महीने में कर दी जाएगी ।
- निगरानी की प्रतिवेदन नेशनल आईएमआईएस पोर्टल पर कर दी जाएगी ।
- इस योजना के तहत समस्त प्रोजेक्ट का प्रति साल ऑडिट कर दिया जायेगा ।
बायोगैस प्लांट के लिए स्थल का चयन
- इस बायोगैस प्लांट की स्थापना ज़मीन गत कर दी जाएगी जिसमें कि गैस धारक में कोई दरार ना आए ।
- प्लांट को खुली जगह में इंस्टॉल कर दिया जायेगा ।
- बायोगैस प्लांट के आसपास किसी भी पेड़ पौधे नहीं होने चाहिए ।
- प्लांट को रसोई घर और पशु शेड के आसपास लगाने का प्रयास कर दिया जायेगा ।
- बायोगैस प्लांट को घर की नीव से तकरीबन 2 मीटर दूरस्थ इंस्टॉल कर दिया जायेगा जिसमें कि घर की नींव में कोई दरार ना आए ।
- प्लांट को ऐसे स्थल पर इंस्टॉल कर दिया जायेगा जहां पर पास पानी ना हो ।
गोबरधन योजना बायोगैस प्लांट साइज
बायोगैस प्लांट की कैपेसिटी (m³) | जानवरों की संख्या | गोबर की मात्रा (kg) | खाना बनाने हेतु व्यक्तियों की गिनती |
1 | 2-3 | 25 | 2-3 |
2 | 3-4 | 50 | 4-5 |
3 | 5-6 | 75 | 7-8 |
4 | 7-8 | 100 | 10-11 |
6 | 10-12 | 150 | 11-16 |
GOBAR Dhan Yojana स्टैटिसटिक्स
Application/Detailed Project Report Received | 341 |
Application/Detailed Project Report Awaiting Approval | 198 |
Number of villages where application/Detailed Project Report Received | 320 |
Application/Detailed Project Report Approved | 118 |
Application/Detailed Project Report Approved by block | 170 |
Application/Detailed Project Report Rejected | 14 |
Number of STAC Formed | 23 |
Total Number of Technical Agency Empanelled | 130 |
गैल्वनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेज (गोबर – धन) योजना योग्यता
- निवेदक भारत के ग्रामीण क्षेत्रो का होना चाहिए ।
- इस योजना के तहत सिर्फ किसान भाइयों को ही योग्य माना जायेगा ।
- निवेदक का आधार कार्ड
- आवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट आकार फोटो
GOBAR- Dhan Yojana 2022 में ऑनलाइन निवेदन किस प्रकार ?
भारत के जो ग्रामीण क्षेत्रो के इच्छुक लाभार्थी GOBAR- Dhan Yojana 2022 के तहत निवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को पालन करिए एवं योजना का फायदा उठाये ।
- सबसे पहले निवेदक को योजना कीआधिकारिक वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा । आधिकारिक वेबपेज़ पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
- इस वेबपेज पर आप सभी कोपंजीकरण का विकल्प दिखाई देगा आप सभी को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा । विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलेगा ।
- इस पेज पर आप सभी को एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा आप सभी को इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी समस्त सूचना जैसे पर्सनल डिटेल्स , एड्रेस डिटेल्स , पंजीकरण डिटेल्स इत्यादि भरनी होगी ।
- समस्त सूचना भरने के पश्चात आप सभी को दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा । दर्ज के बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपका पंजीकरण पूर्ण हो जायेगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को पंजीकरण संख्या हासिल होगी जिसे आप सभी को भविष्य के लिए सुरक्षित रखना होगा ।
गोबर-धन योजना लॉग इन किस प्रकार करें ?
- प्रथम आप सभी को आधिकारिक वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा । आधिकारिक वेबपेज़ पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा । इस वेबपेज पर आप सभी को लॉग इन का लिंक दिखाई देगा ।
- आप सभी को इस लिंक पर क्लिक करना होगा । लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलेगा । इस पेज पर आप सभी को लॉग इन फॉर्म दिखाई देगा ।
- आप सभी को इस लॉग इन फॉर्म में यूजरनाम एवं पासवर्ड इत्यादि भरना होगा एवं कैप्चा कोड डालकर लॉग इन के बटन पर क्लिक करना होगा । इस प्रकार आपका लॉग इन हो जायेगा ।
यूजर मैनुअल डाउनलोड करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को पेयजल एवं स्वच्छता महकमा की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को यूजर मैन्युअल के टैब पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने यूजर मैनुअल खुलेगा ।
- आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट भी कर पाएंगे ।
रिसोर्सेस से सम्बंधित सूचना हासिल करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को GOBAR Dhan Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- जिसके बाद आप सभी को रिसोर्सेस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात तुम्हारी डिस्प्ले पर एक न्यू पेज खुल कर आएगा ।
- इस पेज पर आप सभी को स्तर का चयन करना होगा ।
- सम्बंधित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।
टेक्निकल एजेंसी से सम्बंधित सूचना हासिल करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को GOBAR Dhan Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को इंफॉर्मेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को टेक्निकल एजेंसी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को प्रदेश का चयन करना होगा ।
- सम्बंधित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।
सपोर्ट एजेंसी से सम्बंधित सूचना हासिल करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को GOBAR Dhan Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- जिसके बाद आप सभी को इंफॉर्मेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को सपोर्ट एजेंसी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- तुम्हारी डिस्प्ले पर एक न्यू पेज खुल कर आएगा ।
- इस पेज पर आप सपोर्ट एजेंसी से सम्बंधित सूचना हासिल कर पाएंगे ।
पब्लिसिटी मेटेरियल डाउनलोड करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को GOBAR Dhan Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को इंफॉर्मेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को पब्लिसिटी मेटेरियल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को अपनी जरुरत के हिसाब से ऑप्शन का चयन करना होगा ।
- पब्लिसिटी मटेरियल से सम्बंधित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।
फंडिंग सोर्सेस से सम्बंधित सूचना हासिल करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को GOBAR Dhan Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- जिसके बाद आप सभी को इंफॉर्मेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को फंडिंग सोर्सेस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को क्लिक टू व्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- सम्बंधित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।
गोबर-धन योजना कांटेक्ट विवरण देखने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को GOBAR Dhan Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को संपर्क अस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात तुम्हारी डिस्प्ले पर एक न्यू पेज खुल कर आएगा ।
- इस पेज पर आप कांटेक्ट विवरण देख पाएंगे ।
Gobar Dhan Yojana Full Form
Gobar – Galvanizing Organic Bio–Agro Resources