Mahabhulekh Maharashtra @ bhulekh.mahabhumi.gov.in

Mahabhulekh Maharashtra

महाभूलेख 7/12 एवं bhulekh.mahabhumi.gov.in Portal पर ज़मीन रिकार्ड ऑनलाइन चेक करिए और महा ज़मीन अभिलेख का मकसद व उद्देश्य क्या है | महाराष्ट्र प्रदेश गवर्नमेंट ने “महाभूलेख (महाराष्ट्र ज़मीन अभिलेख)” के नाम से एक ऑनलाइन ज़मीन रिकार्ड पोर्टल भी आरंभ कर दिया है । इस पोर्टल को पुणे, नासिक, औरंगापश्चात, नागपुर, कोंकण एवं अमरावती जैसे प्रदेश के मुख्य जगहों के बेस पर आगे विभाजित कर दिया गया है । इस ई-ज़मीन पोर्टल पर आप भू मानचित्र, ऑनलाइन ज़मीन रिकार्ड, खतौनी नंबर, खेवट नंबर, खसरा नंबर इत्यादि से सम्बंधित सूचना ले पाएंगे । इस पेज पर आप सभी पोर्टल से जुड़ी जरुरी सूचना ले पाएंगे । विवरण के बारे में जानने के लिए, आप सभी को इस पृष्ठ के आगे के सत्र को बहुत सावधानी से पढ़ना पड़ेगा ।

महाभूलेख 7/12- bhulekh.mahabhumi.gov.in

महाराष्ट्र गवर्नमेंट ने महाराष्ट्र प्रदेश के समस्त ज़मीन रिकार्ड के लिए एक ऑनलाइन ज़मीन रिकार्ड पोर्टल भी बनाया है, जिसको Mahabhulekh के नाम से जाना जाता है । पुणे, नासिक, औरंगापश्चात, नागपुर, कोंकण एवं अमरावती छह मुख्य स्थान हैं जो पोर्टल पर सूचना को विभाजित करते हैं । इच्छुक नागरिक जो महाराष्ट्र प्रदेश में ज़मीन के बारे में जानने के इच्छुक हैं, इस पोर्टल की सहायता से विवरण एकत्र कर पाएंगे । यह जिस वक्त को बचाएगा जो एक छोटी सी सूचना एकत्र करने एवं कुछ मिनटों के भीतर सूचना प्रदान देने के लिए गवर्नमेंट कार्यालय के बाहर बिताना पड़ता है ।

महाभूलेख Online

महाभूलेख को अलग अगल जगहों पर अलग अलग नामो जैसे जमाबन्दी , खसरा खतौनी ,अभिलेख , ज़मीन का ब्यौरा , खेत के दस्तावेज ,खेत का मानचित्र इत्यादि से जाना जाता है  । उसके पश्चात प्रदेश के लोगों को पटवारखाने जाने की आवशयकता नहीं होगी  ।अब नागरिक घर पर बैठे-बेठे  इंटरनेट द्वारा  आधिकारिक वेबपेज़ पर जाकर आराम से देख सकते है इससे लोगों के वक्त की भी बचत होगी  । प्रदेश के नागरिक कही से भी कभी भी अपनी ज़मीन की पूर्ण सूचना ऑनलाइन हासिल सकेंगे और इसके साथ ही साथ-साथ ऑनलाइन डाउनलोड भी सकेंगे  ।

ई मैप्स से सम्बंधित सूचना

भू अभिलेख महकमा के माध्यम से  पूरे प्रदेश के मैप प्रस्तुत किये गए है। इन मैप को ऑफिसियल वेबपेज़ पर मुहैया कराया गया है । जिसमें कि समस्त लोग मैप से सम्बंधित सूचना हासिल कर पाएं । इसी के साथ-साथ ऑफिसियल वेबपेज़ पर सेटेलाइट द्वारा  अपनी ज़मीन को भी देखा जा सकेगा । इन मैप के बेस पर ज़मीन की सीमाओं को तैयार किया जाता है । समस्त मैप का डिजिटलीकरण कर दिया गया है । जिसमें कि प्रदेश के लोगों को मैप देखने के लिए गवर्नमेंट कार्यालयों के चक्कर काटने की आवशयकता ना पड़े ।

महाभूलेख Highlights

Name of the web portal महाभूलेख
Portal for Land records
Launched by Government of Maharashtra state
Official website bhulekh.mahabhumi.gov.in

महाभूलेख का मकसद

जैसे की आप समस्त नागरिक जानते है कि इस ऑनलाइन पोर्टल के शुरू होने से पहले प्रदेश के लोगों को अपने ज़मीन से सम्बंधित किसी भी सूचना हासिल करनी होती थी तो उनको पटवारखाने जाना पड़ता था एवं वहाँ जाकर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था जिसके कारण से लोगों के काफी वक्त की बर्बादी होती थी । इस समस्त दिक्कतों को नज़र में रखते हुए प्रदेश गवर्नमेंट ने ज़मीन से सम्बंधित समस्त सूचना को ऑनलाइन किया है । उसके पश्चात प्रदेश के लोग बिना किसी समस्या के अपनी भूमि से सम्बंधित समस्त सूचना ऑनलाइन पोर्टल पर आराम से देख सकते है जिसमें उन सभी के काफी वक्त की बचत होगी । इस ऑनलाइन पोर्टल पर भूमि से सम्बंधित किसी भी सूचना बड़ी ही सरलता से देखी जा सकते है |

भू अभिलेख महकमा का उद्देश्य

भू अभिलेख महकमा का प्रमुख मकसद ज़मीन से जुड़ी समस्त तरह के रिकार्ड ऑनलाइन मुहैया करवाना है । जिसमें कि प्रदेश के लोगों को कोई भी गवर्नमेंट कार्यालय के चक्कर काटने की आवशयकता ना पड़े । उनको घर पर बैठे-बेठे  ऑफिसियल वेबपेज़ द्वारा  ज़मीन से जुड़ी समस्त तरह के रिकार्ड प्रदान किए जाएं । जिसमें कि वक्त एवं राशि दोनों की बचत हो और पद्धति में ट्रांसपेरेंसी आए । भू अभिलेख महकमा के माध्यम से  आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके भू मानचित्र भी ऑफिसियल वेबपेज़ पर मुहैया करवा दिया जायेगा ।

महाभूलेख पोर्टल के फायदा

  • महाभूलख ऑनलाइन मोड द्वारा ज़मीन रिकार्ड विवरण प्रदान करेगा |
  • भुलेख विवरण के लिए, आप सभी को गवर्नमेंट कार्यालय के बाहर लंबे वक्त तक प्रतीक्षा करने की आवशयकता नहीं है
  • उसके पश्चात आप सभी को महाभूलेख द्वारा ज़मीन की सूचना कुछ ही मिनटों में मिल सकती है |
  • उसके पश्चात नागरिक घर पर बैठे-बेठे इंटरनेट द्वारा  आधिकारिक वेबपेज़ पर जाकर आराम से देख सकते है इससे लोगों के वक्त की भी बचत होगी  ।

ई भुलेख से सम्बंधित सूचना

ई भुलेख को ज़मीन रिकार्ड आधुनिकरण कार्यक्रम के तहत शुरू कर दिया गया है । ई भुलेख द्वारा  प्रदेश के समस्त लोग कंप्यूटराइज सातबारा डेटा और भू मानचित्र देख पाएंगे । इसके द्वारा  समस्त तरह की सूचना एक स्थान पर मुहैया करवाई जाएगी । ऑफिसियल वेबपेज़ पर प्रदेश के लोगों को उनकी इनकम की सूचना भी प्रदान कर दी जाएगी  । ऑफिसियल वेबपेज़ से हासिल हुए ज़मीन के विवरण के बेस पर लोगों को ऋण भी प्रदान कर दिया जायेगा । उसके पश्चात प्रदेश के लोग इस नवीन तकनीक का इस्तेमाल करके अपनी ज़मीन से जुड़ी पूर्ण सूचना हासिल कर पाएंगे ।

महाभूलेख– ऑनलाइन ज़मीन रिकार्ड विवरण की पड़ताल करने की प्रोसेस

  • महाराष्ट्र प्रदेश भुलेख कीऑफिसियल वेबपेज़ खोलें जो “mahabhumi.gov.in” है ।
  • वेबपेज़ के वेबपेज से आप सभी को “पुणे” या फिर “नासिक” या फिर “औरंगापश्चात” या फिर “नागपुर” या फिर “कोंकण” या फिर “अमरावती” का चयन करना होगा
  • तत्पश्चात “गो” ऑप्शन बटन दबाएँ एवं एक न्यू वेब पेज डिस्प्ले पर दिखाई देगा जहां आप सभी को “7/12” या फिर “8 ए” का चयन करना होगा
  • उसके पश्चात जनपद, काउंटी, गांव जैसे डिस्प्ले पर पूछे गए विवरण को सबमिट करिए
  • तत्पश्चात डिस्प्ले पर पूछे गए विवरणों का चयन करिए एवं खोजें ऑप्शन बटन दबाएँ
  • उसके पश्चात आप सभी को कंप्यूटर की डिस्प्ले पर दिखाई देने वाले कैप्चा कोड को सबमिट करना होगा
  • जिसके पश्चात वेरिफिकेशन कैप्चा बटन दबाएँ एवं तत्पश्चात स्क्रीन 7/12 विकल्प बटन दबाएँ एवं जैसा आप चाहें वैसा विवरण हासिल करिए ।

Mahabhulekh महाराष्ट्र लैंड रिकार्ड ऐप डाउनलोड करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को सर्च बॉक्स मेंMahabhulekh एंटर कर कर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक लिस्ट‌ खुलकर आएगी जिससे आप सभी को प्रथम वाले विकल्प के सामने इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह महाभूलेख ऐप आपके फोन पर डाउनलोड हो जाएगा ।

ई म्यूटेशन से सम्बंधित सूचना

गवर्नमेंट के माध्यम से  ई म्यूटेशन की पूर्ण प्रोसेस कंप्यूटरीकृत कर दी जाएगी  । जिसमें कि प्रदेश के लोगों को कोई भी समस्या का सामना ना करना पड़े । यह सूचना डिजिटल माध्यम से मुहैया होगी । ई म्यूटेशन की प्रोसेस राष्ट्रीय ज़मीन रिकार्ड आधुनिकरण कार्यक्रम के तहत शुरू कर दी गई है । इस कार्यक्रम में 7–12 डाटा को कंप्यूटरीकृत कर दिया जायेगा और इस डाटा को यूनिकोड में रूपांतरित कर दिया जायेगा । सातबारा डाटा को तालुका लेवल के राजस्व कार्यालय से जोड़ा जाएगा एवं मध्यमिक रजिस्ट्रार कार्यालय को राष्ट्र कार्यालय से जोड़ा जाएगा । यह प्रोसेस पुणे मैं 2013 में ही शुरू हो गई थी ।

7/12 म्यूटेशन एंट्री करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को पब्लिक डाटा एंट्री फॉर प्रॉपर्टी पंजीकरण और म्यूटेशन इन लैंड रिकार्ड कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को नीचे स्क्रॉल कर केप्रोसीड टू लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर लॉगइन करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को 7/12 म्यूटेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को रोल सिलेक्ट करना होगा ।
  • रोले सेलेक्ट करने के पश्चात आप सभी को अपने लैंड रिकार्ड में जो भी एंट्री करनी है आप वह एंट्री कर पाएंगे ।
  • उसके पश्चात आप सभी को दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा । ध्यान रखिए दर्ज के बटन पर क्लिक करने के पश्चात आप के माध्यम से की हुई एंट्री को बदला नहीं कर दिया जा सकता ।

डिजिटल हस्ताक्षर कारण 7/12, 8A एवं प्रॉपर्टी कार्ड पंजीकरण करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को डिजिटल हस्ताक्षर करण 7/12, 8A एवं प्रॉपर्टी कार्ड हस्ताक्षर करण कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी कोनया यूजर पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल कराएगा ।
  • इस फॉर्म में पूछी गई समस्त सूचना जैसे कि आपका नाम, पता, लॉगइन आईडी, पासवर्ड इत्यादि भर कर दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह तुम्हारी पंजीकरण प्रोसेस पूर्ण हो जाएगी ।

डिजिटल हस्ताक्षर कारण 7/12, 8A एवं प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को डिजिटल हस्ताक्षर करण 7/12, 8A एवं प्रॉपर्टी कार्ड हस्ताक्षर करण कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने होमपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को लॉगइन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को लॉग इन के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को अपना खाते रिचार्ज करना होगा एवं सर्च में अपने जनपद, गांव इत्यादि का चयन करना होगा ।
  • जिसके बाद आप अपना डिजिटल हस्ताक्षर कारण 7/12, 8A एवं प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे ।

भुगतान स्टेटस देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को डिजिटल हस्ताक्षर करण 7/12, 8A एवं प्रॉपर्टी कार्ड हस्ताक्षर करण कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा । उसके पश्चात आपके सामने होमपेज खुलेगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी कोचेक भुगतान स्टेटस के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप के सामने एक न्यू पेज खुल कर आएगा जिससे आप सभी को अपना पी आर एन नंबर सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप भुगतान स्टेटस देख सकेंगे ।

7/12 वेरीफाई करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को डिजिटल हस्ताक्षर करण 7/12, 8A एवं प्रॉपर्टी कार्ड हस्ताक्षर करण कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी कोवेरीफाई 7/12 के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा जिससे आप सभी को अपना वेरिफिकेशन नंबर सबमिट करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप 7/12 वेरीफाई कर सकेंगे ।

महाभूलेख 8A वेरीफाई करने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को डिजिटल हस्ताक्षर करण 7/12, 8A एवं प्रॉपर्टी कार्ड हस्ताक्षर करण कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा । उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी कोवेरीफाई 8A के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा जिससे आप सभी को अपना वेरिफिकेशन नंबर सबमिट करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप 7/12 वेरीफाई कर सकेंगे ।

महाभूलेख प्रॉपर्टी कार्ड वेरीफाई करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को डिजिटल हस्ताक्षर करण 7/12, 8A एवं प्रॉपर्टी कार्ड हस्ताक्षर करण कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को वेरीफाई प्रॉपर्टी कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा जिससे आप सभी को अपना वेरिफिकेशन नंबर सबमिट करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा ।

फीडबैक देने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को महाराष्ट्र भुलेख कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को इंपॉर्टेंट नोट के तहत दी हुई वेबपेज़ पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात यहवेबपेज़ एक नये पेज पर खुल जाएगी ।
  • आप सभी कोफीडबैक फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपके सामने फीडबैक फॉर्म खुलेगा जिससे पूछी गई समस्त सूचना जैसा कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि भरकर आप सभी को दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप अपना फीडबैक दे सकेंगे ।

Mahabhulekh जनपद मुताबिक ज़मीन रिकार्ड की सूचना

डिस्ट्रिक्ट सब डिस्ट्रिक्ट ऑफिशल लिंक
अमरावती अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम, यवतमाल यहां क्लिक करिए
नागपुर नागपुर, भंडारा, वर्धा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया यहां क्लिक करिए
औरंगापश्चात औरंगापश्चात, जलना, हिंगोली, नांदेड़, लातूर, उस्मानापश्चात, बिड, परभणी यहां क्लिक करिए
पुणे पुणे, सातारा, सोलापुर,संगला, कोल्हापुर यहां क्लिक करिए
नाशिक नाशिक, अहमदनगर, जलगांव, Dhule, नंदुरबार यहां क्लिक करिए
कोंकण पालघर, थाने, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, मुंबई suburban, मुंबई सिटी यहां क्लिक करिए

Contact Information

हमने अपने इस आर्टिकल द्वारा  आप सभी को महाभूलेख से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना दे दी है । अगर आप अभी भी किसी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आप ईमेल द्वारा  अपनी परेशानी का निवारण कर पाएंगे । ईमेल आईडी help.mahabhumi@gmail.com है । आप यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी हेल्प हासिल कर पाएंगे ।

नोट: महाभूलेख 7/12  पोर्टल के बारे में ज्यादा सूचना हासिल करने के इच्छुक निवेदक हमारी साइट के साथ-साथ बने रह पाएंगे, हम गवर्नमेंट के माध्यम से  निकट भविष्य में पोर्टल में किए गए परिवर्तनों को अपडेट करेंगे ।

Leave a Comment