Apna Khata Rajasthan Land Records : अपना खाता राजस्थान E Dharti Land Record Check Online | Apna Khata Rajasthan खसरा नकल जमाबंदी ऑनलाइन किस प्रकार देखें |
भारत के समस्त प्रदेशों के लोग उसके पश्चात भुलेख भूमि से जुड़े सारी सूचना ऑनलाइन हासिल कर पाएंगे । राजस्थान गवर्नमेंट ने भी अपने प्रदेश के निवासियों के लिए ज़मीन से जुड़ी सहूलियत मुहैया कराने के लिए Apna Khata Rajasthan के नाम से एक पोर्टल लॉन्च कर दिया है । जिसको ई- धरती पोर्टल के नाम से भी जाना जाता है । इस पोर्टल द्वारा प्रदेश के लोग घर पर बैठे-बेठे भूमि से सम्बंधित सूचना हासिल कर पाएंगे । राजस्थान के नागरिकों को अपने भूमि से जुड़े छोटे से छोटे कार्य के लिए तहसील के पटवारी के दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होगी । अब हम आपको शादी कल द्वारा अपना खाता राजस्थान से जुड़ी महत्त्वपूर्ण सूचना मुहैया कराएंगे । जिससे आप सभी कर बैठे आराम से अपनी ज़मीन से जुड़ी सूचना हासिल कर सकें ।
Apna Khata Rajasthan Land Records 2022
राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से Apna Khata Rajasthan की पूर्ण सूचना ऑनलाइन की गई है । प्रदेश के लोग घर पर बैठे-बेठे अपनी भूमि की सूचना ऑनलाइन हासिल कर पाएंगे । Apna Khata Rajasthan पोर्टल को ई-धरती (e-Dharti) के नाम से भी जाना जाता है । इस पोर्टल द्वारा राजस्थान के प्रतियेक जनपद के लोग घर पर बैठे-बेठे आराम से अपनी भूमि जैसे खसरा नंबर, प्लॉट का मानचित्र, खेत का मानचित्र, नकल, जमाबंदी इत्यादि से जुड़ी सूचना ऑनलाइन देख पाएंगे ।
ज़मीन से जुड़ी सूचना हासिल देने के लिए उसके पश्चात नागरिक गवर्नमेंट दफ्तरों जैसे पटवारी, आर्टिकलपाल के यहां चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी । क्योंकि उसके पश्चात प्रदेश के लोग अपनी ज़मीन का पूर्ण ब्यौरा आराम से Apna Khata Rajasthan पोर्टल द्वारा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर पाएंगे । इस पोर्टल द्वारा यह पता लगाया जा सकेगा कि कौन सा खसरा नंबर किस व्यक्ति के नाम पर है, ज़मीन का मालिक कौन है । राजस्थान के नागरिक अपनी भूमि से जुड़े दस्तावेजों का आबंटन भी इस पोर्टल द्वारा हासिल कर पाएंगे ।
Apna Khata Rajasthan Key Highlight
लेख का नाम | अपना खाता राजस्थान |
आरंभ कर दिया गया | राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से |
महकमा | राजस्व मंडल राजस्थान |
मकसद | घर पर बैठे-बेठे ज़मीन से सम्बंधित सूचना ऑनलाइन हासिल कराना |
लाभार्थी | प्रदेश के लोग |
प्रदेश | राजस्थान |
वर्ष | 2022 |
निवेदन प्रोसेस | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबपेज़ | apnakhata.raj.nic.in |
Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan
अपना खाता राजस्थान का मकसद
अपना अकाउंट पोर्टल का प्रमुख मकसद प्रदेश के नागरिकों को घर पर बैठे-बेठे ऑनलाइन द्वारा ज़मीन से सम्बंधित सूचना मुहैया कराना है । इसके साथ ही ज़मीन से जुड़ी छोटी से बड़ी कोई भी सूचना के लिए कोई भी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होगी । जिसमें नागरिकों के वक्त की बचत होगी एवं कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना होगा । इस पोर्टल द्वारा राजस्थान के प्रतियेक जनपद के लोग घर पर बैठे-बेठे आराम से अपनी भूमि जैसे खसरा नंबर, प्लॉट का मानचित्र, खेत का मानचित्र, नकल, जमाबंदी इत्यादि से जुड़ी सूचना ऑनलाइन देख पाएंगे । प्रदेश के लोग अपनी ज़मीन का पूर्ण ब्यौरा आराम से Apna Khata Rajasthan पोर्टल द्वारा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर पाएंगे । ई धरती पोर्टल राजस्थान के नागरिकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा ।
Apna Khata Rajasthan पर मुहैया ज़मीन रिकार्ड
- भू मानचित्र राजस्थान (खेत का मानचित्र)
- जमाबंदी नकल एवं नामांतरण प्रतिलिपि
- नामांतरण के लिए निवेदन
- नामांतरण की हालात
- ईमित्र लॉगइन प्रतिलिपि
- मूल्य अधिकारी लॉगइन (लाइसेंस के लिए)
- अपना अकाउंट कांटेक्ट
- अन्य ज़मीन रिकार्ड
भुलेख राजस्थान पर मूल्य
Apna Khata Rajasthan पर ज़मीन से सम्बंधित सूचना देखने के लिए कुछ पैसे की पेमेंट करना पड़ता है पेमेंट की दर इस तरह है ।
प्रतिलिपि मूल्य
आर्टिकल का नाम | इकाई | मूल्य |
जमाबंदी प्रतिलिपि | 10 खसरा नं. तक प्रतियेक अतिरिक्त 10 खसरा नं. या फिर उसके भाग के लिए | 10 रूपए |
मानचित्र प्रति लिपि | प्रतियेक 10 खसरा नं. या फिर उसके भाग के लिए | 20 रूपए |
नामांतरण पी21 | प्रतियेक नामांतरण के लिए | 20 रूपए |
अपना खाता राजस्थान के फायदा और खूबियाँ
- उसके पश्चात अपनी भूमि से जुड़ी समस्त सूचना घर पर बैठे-बेठे ऑनलाइन द्वारा हासिल सकेंगे ।
- आप अपना खसरा नंबर भुलेख ऑनलाइन द्वारा हासिल कर पाएंगे ।
- Apna Khata Rajasthan की ऑफिसियल वेबपेज़ पर राजस्वमहकमा से जुड़े सारे जिलो के हेल्पलाइन नंबर प्रचलित किये गए है।
- Apna Khata Rajasthan ऑनलाइन होने से प्रदेश किसी भी लोग भूमि से जुड़ी अनेक तरह की सूचना घर पर बैठे-बेठे हासिल कर सकेगा ।
- प्रदेश के नागरिकों को ज़मीन से सम्बंधित सूचना हासिल देने के लिए कोई भी कार्यालय के चक्कर काटने की जरुरत नहीं होगी ।
- कोई भी जगह प्रदेश के लोग अपना खाता राजस्थान द्वारा अपनी ज़मीन का ऑनलाइन विवरण हासिल कर पाएंगे ।
- राजस्थान के लोग उसके पश्चात घर पर बैठे-बेठे Apna Khata Rajasthan पोर्टल पर अपना अकाउंट नंबर सबमिट करके अपनी ज़मीन का खसरा मानचित्र, नकल जमाबंदी एवं गिरधावरी प्रतिवेदन हासिल कर पाएंगे ।
- इस पोर्टल द्वारा नागरिकों के वक्त एवं राशि दोनों की बचत होगी ।
- भूमि से जुड़ी सूचना हासिल करने में ट्रांसपेरेंसी आएगी ।
- नागरिकों को ज़मीन से जुड़ी कार्यों के लिए महकमा के अधिकारियों को या फिर कर्मचारियों को रिश्वत देने की जरुरत नहीं होगी ।
- उसके पश्चात नागरिक किसी की भूमि पर जबरन कब्जा नहीं कर सकेंगे ।
- इस पोर्टल द्वारा भूमि की वैधता का पता लगाया जा सकेगा ।
Apna Khata Rajasthan पर भुलेख किस प्रकार जाने?
- प्रथम आप सभी को Apna Khata Rajasthan राजस्व मंडल की अधिकृत वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- इसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का होम पेज खुलेगा ।
- होम पेज पर आप सभी को जनपद का चयन करना पड़ेगा ।
- जनपद चुनने के पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा ।
- इस पेज पर आप सभी को अपने तहसील का चयन करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को दी गई लिस्ट में से अपना गांव चुनना होगा । और जिस साल को चुने इसके लिए आप सभी को भुलेख देखना है ।
- इस पेज पर आप सभी को निवेदक का नाम, निवेदक का शहर, निवेदक का पता, निवेदक का पिन कोड इत्यादि सबमिट करना होगा ।
- सबमिट करने के पश्चात आप सभी को जमाबंदी की प्रतिलिपि और नामांतरण की प्रतिलिपि के विकल्प मे से किसी एक का चयन करना होगा । जिसकी प्रतिलिपि आप देखना चाहते हैं ।
- क्लिक करने के पश्चात आपके सामने तुम्हारी ज़मीन की प्रतिलिपि आ जाएगी ।
- इस तरह आप अपनी ज़मीन से जुड़ी विवरण जान पाएंगे ।
अपना खाता राजस्थान नामांतरण के लिए ऑनलाइन निवेदन किस प्रकार करें?
- प्रथम आप सभी को अपना खाता राजस्थान की अधिकृत वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का होम पेज खुलेगा ।
- होम पेज पर आप सभी को नामांतरण के लिए ऑनलाइन निवेदन करिए का विकल्प दिखाई देगा । आप सभी को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इस पेज पर आप सभी को निवेदन फॉर्म दिखाई देगा । इस निवेदन फॉर्म में आप सभी को पूछी गई समस्त सूचना जैसे निवेदक का नाम, निवेदक के पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, निवेदक का पता, जनपद का चुनाव करिए और नामांतरण के लिए किस तरह का निवेदन करना चाहते हैं जिस का चुनाव करिए ।
- समस्त सूचना सबमिट करने के पश्चात आप सभी को Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके पश्चात निवेदन के लिए लगने वाले कागज़ात के नाम देख पाएंगे ।
- जिसमें पीडीएफ फ़ाइल में एकत्रित करना होगा ।
- तुम्हारी नामांतरण के लिए ऑनलाइन निवेदन प्रोसेस पूर्ण हो जाएगी ।
अपना खाता राजस्थान पर ईमित्र लॉगिन करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को राजस्थान गवर्नमेंट राजस्व मंडल अपना अकाउंट की अधिकृत वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का होम पेज खुलेगा ।
- होम पेज पर आप सभी को ई मित्र लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- क्लिक करने के पश्चात आपके सामने लॉगिन पेज खुलेगा ।
- इस पेज पर आप सभी को उपयोगकर्ता का नाम, पासवर्ड, सत्यापन कोड सबमिट करना होगा ।
- सूचना सबमिट करने के पश्चात आप सभी को Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप ईमित्र पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे ।
Apna Khata Rajasthan वेबपेज़ पर दाखिल खारिज की हालात किस प्रकार जाने?
- प्रथम आप सभी को अपना खाता राजस्थान की अधिकृत पोर्टल पर जाना पड़ेगा ।
- जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का होम पेज खुलेगा ।
- होम पेज पर आप सभी को नामांतरण की हालात के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- क्लिक करने के पश्चात आपके सामने दाखिल खारिज की हालात का एक पेज खुलेगा ।
- जिससे आप जनपद का नाम केवल नामांतरण, दरमियानी दिन, मध्य दिन इत्यादि की सूचना हासिल कर पाएंगे ।