Ambedkar DBT Voucher Yojana Rajasthan 2022-23

Ambedkar DBT Voucher Yojana Rajasthan रजिस्ट्रेशन प्रोसेस एवं Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana निवेदन फॉर्म डाउनलोड करिए और योजना के गाइडलाइन देखे | भारत में अनेक विद्यार्थी ऐसे हैं जो शिक्षा हासिल देने के लिए अपने घर से दूरस्थ रहते हैं । ऐसे समस्त विद्यार्थियों के लिए राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से  अनेक तरह की परियोजनाओं का परिचालन होता है । अब हम आपको ऐसी ही एक योजना से सम्बंधित सूचना देने जा रहे है जिसका नाम Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2022 है । इस योजना द्वारा  प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से  विद्यार्थी की आवासीय सुविधाओं के लिए वाउचर मुहैया करवा दिया जायेगा । इस आर्टिकल को पढ़कर आप सभी को इस योजना से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना हासिल होगी । जैसे कि राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना क्या है?, इसका मकसद, फायदा, खूबियाँ, योग्यता, महत्त्वपूर्ण कागज़ात, निवेदन प्रोसेस इत्यादि ।

Ambedkar DBT Voucher Yojana Rajasthan

राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से  Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana का शुरू कि गई है । इस योजना द्वारा  प्रदेश के आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस) कि कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे हैं आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को आवासीय सहूलियत के लिए वाउचर मुहैया करवा दिया जायेगा । जिसके द्वारा  अगर विद्यार्थी संभागीय मुख्यालय पर आवास करता है तो उनको ₹7000 हर महीने एवं अगर विद्यार्थी अन्य जनपद मुख्यालय पर आवास करता है कि ₹5000 हर महीने की वित्तीय मदद प्रदान कर दी जाएगी  । इस योजना के तहत 5000 विद्यार्थियों को मेरिट के बेस पर 10 महीने के लिए वाउचर मुहैया करवा दिया जायेगा । राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना का फायदा सिर्फ वे विद्यार्थी उठा सकेंगे जो शिक्षा हासिल देने के लिए अपने घर से दूरस्थ शहरी इलाकों में रहता है । राजस्थान स्कॉलरशिप योजना

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2022 का मकसद

Ambedkar DBT Voucher Yojanaका प्रमुख मकसद अपने घर से दूरस्थ रह रहे आरक्षित कालेज  में पढ़ रहे आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को आवासीय सहूलियत के लिए वाउचर देना है । इस योजना द्वारा  प्रदेश के विद्यार्थियों को ₹5000 से ₹7000 की वित्तीय मदद आवास सहूलियत के लिए प्रदान कर दी जाएगी  । उसके पश्चात प्रदेश के विद्यार्थियों को अपने घर से दूरस्थ शिक्षा हासिल करने जाने के लिए आवास राजस्थान अंबेडकर डीवीटी वाउचर योजना द्वारा  हासिल होगा जिसमें कि वह अपनी पढ़ाई बिना किसी चिंता के कर पाएंगे । इस योजना द्वारा  विद्यार्थी स्वयंनिर्भर और सशक्त बनाएंगे एवं प्रदेश की शिक्षा और रोजगार दर में भी वृधि  होगी ।

DBT Voucher योजना 5000 विद्यार्थियों को प्रदान कर दिया जायेगा फायदा

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana का परिचालन विद्यार्थियों को आवासीय सहूलियत प्रदान देने के लिए कर दिया गया है । इस योजना द्वारा  विद्यार्थियों को ₹2000 हर महीने ज्यादा 10 महीने के लिए दिए जाते हैं । इस योजना का फायदा एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्गों के विद्यार्थी हासिल कर पाएंगे । प्रदेश लेवल पर इस योजना द्वारा  5000 विद्यार्थियों को लाभवंती कर दिया जायेगा ।

  • इस योजना का फायदा हासिल देने के लिए विद्यार्थी अकादमिक लेवल 2021-22 में राजकीय महाविद्यालय के ग्रेजुएशन या फिर स्नातकोत्तर कक्षाओं में स्थाई रूप से अध्ययनरत होना अनिवार्य है ।
  • जिसके सिवाय इस योजना का फायदा हासिल देने के लिए निवेदक के परिवार की सालाना इनकम एससी, एसटी, एमबीसी के विद्यार्थियों के लिए 5 लाख रुपए, ओबीसी के विद्यार्थियों के लिए 3 लाख रुपए और ईडब्ल्यूएस के विद्यार्थियों के लिए 1 लाख रुपए निश्चित कर दी गई है ।

Key Highlights Of राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2022

परियोजना का नाम राजस्थान अंबेडकर डीवीडी वाउचर योजना
किसने शुरू की राजस्थान गवर्नमेंट
लाभार्थी राजस्थान के आरक्षित वर्ग के विद्यार्थी
मकसद आवासीय सहूलियत के लिए वाउचर देना ।
ऑफिसियल वेबपेज़ तुरंत लॉन्च कर दी जाएगी
वर्ष 2022
निवेदन का तरह ऑनलाइन/ऑफलाइन
वित्तीय मदद ₹5000 और ₹7000
लाभार्थियों की संख्या 5000

फायदा हासिल देने के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण बिंदु

राजस्थान Ambedkar DBT Voucher Yojanaको शुरू करने का निर्णय प्रदेश के बजट 2021-22 में दिया गया था । इस योजना का कार्यान्वित सामाजिक न्याय और अधिकारिता महकमा के माध्यम से  कर दिया जायेगा । इस योजना का शुरू अकादमिक लेवल 2021–22 से कर दिया जायेगा । सिर्फ वही विद्यार्थी इस योजना का फायदा हासिल सकेंगे जो ग्रेजुएशन और स्नातकोत्तर कक्षाओं में स्थाई रूप से अध्ययनरत हैं । गवर्नमेंट की तरफ से संचालित छात्रावास में रहना वाले विद्यार्थी इस योजना एक योग्य नहीं हैं । वे विद्यार्थी जो रेगुलर पढ़ाई नहीं कर रहे हैं वह भी Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana का फायदा नहीं हासिल कर सकते ।

गत % में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 5000 विद्यार्थियों को ही इस योजना का फायदा प्रदान कर दिया जायेगा । अगर आप सभी इस योजना का फायदा हासिल करना चाहते हैं तो आप सभी को शीघ्र निवेदन करना होगा । फायदा की पैसे सीधे-सीधे विद्यार्थी के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर द्वारा  पहुंचाई जाएगी ।

डीबीटी द्वारा लाभार्थी के अकाउंट में राशि ट्रान्सफर की जाएगी

निवेदक को जिस नगर परिषद, नगर पालिका का रहवासी होना अनिवार्य है उस जनपद के राजकीय महाविद्यालय में वह अध्ययनरत है । अगर विद्यार्थी के अभिभावक या फिर माँ बाप के आसपास जिस शहर या फिर स्थान पर स्वयं का मकान मुहैया है जहां पर वह अध्ययनरत है तो जिस विद्यार्थी को इस योजना का फायदा नहीं प्रदान कर दिया जायेगा । समस्त विद्यार्थी Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana का फायदा हासिल देने के लिए ई मित्र, एसएसओ आईडी पोर्टल द्वारा  निवेदन कर पाएंगे । विद्यार्थी उस राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत है जिस महाविद्यालय के माध्यम से  हासिल ऑनलाइन निवेदन पत्रों की पड़ताल कर दी जाएगी  । पड़ताल के पश्चात निवेदन पत्र सही पाए जाने पर स्वीकृत अधिकारी को भेजा जाएगा । अधिकारी के माध्यम से  निवेदन पत्रों की ऑनलाइन स्वीकृति करके फायदा की पैसे की पेमेंट सीधे-सीधे लाभार्थी के अकाउंट में डीबीटी द्वारा  कर दिया जायेगा ।

राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2022 के फायदा और खूबियाँ

  • Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2022 को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के माध्यम से शुरू कर दिया गया है ।
  • इस योजना द्वारा प्रदेश के आरक्षित वर्ग के कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को आवासीय सहूलियत के लिए वाउचर मुहैया करवा दिया जायेगा ।
  • इस योजना के तहत अगर विद्यार्थी संभागीय मुख्यालय पर आवास करता है तो उसे ₹7000 प्रति महीने एवं अगर विद्यार्थी जनपद मुख्यालय पर आवास करता है उसे ₹5000 प्रति महीने की वित्तीय मदद प्रदान कर दी जाएगी ।
  • 5000 विद्यार्थियों को मेरिट के बेस पर इस योजना के तहत 10 महीने के लिए वाउचर मुहैया करवा दिया जायेगा ।
  • सिर्फ वही विद्यार्थी इस योजना का फायदा हासिल कर पाएंगे जो शिक्षा हासिल देने के लिए अपने घर से दूरस्थ शहरी एरिया में रहते हैं ।
  • इस योजना को शुरू करने का निर्णय प्रदेश के बजट 2021-22 में दिया गया था ।
  • इस योजना का परिचालन सामाजिक न्याय और अधिकारिता महकमा के माध्यम से कर दिया जायेगा ।
  • अकादमिक लेवल 2021-22 इस योजना का शुरू कर दिया जायेगा ।
  • ग्रेजुएशन और स्नातकोत्तर कक्षाओं में स्थाई रूप से अध्ययनरत विद्यार्थी ही इस योजना का फायदा हासिल कर पाएंगे ।
  • वे समस्त विद्यार्थी जो गवर्नमेंट की तरफ से संचालित छात्रावास में रहते हैं वह इस योजना के योग्य नहीं हैं ।
  • गत % में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 5000 विद्यार्थियों को ही इस योजना का फायदा प्रदान कर दिया जायेगा ।

अंबेडकर डीबीडी वाउचर योजना  2022 की योग्यता

  • निवेदक राजस्थान का नियमित रहवासी होना चाहिए ।
  • निवेदक ग्रेजुएशन या फिर तत्पश्चात स्नातकोत्तर क्लास में स्थाई रूप से अध्ययनरत होना चाहिए ।
  • गवर्नमेंट की तरफ से संचालित छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थी इस योजना के योग्य नहीं हैं ।
  • गत % न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 5000 विद्यार्थियों को इस योजना का फायदा प्रदान कर दिया जायेगा ।
  • सिर्फ वही विद्यार्थी इस योजना का फायदा हासिल पाएंगे जो शिक्षा हासिल देने के लिए अपने घरबार दूरस्थ शहरी इलाकों में रहते है ।
  • सिर्फ आरक्षित वर्ग के कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे आरक्षित वर्ग के विद्यार्थी ही इस योजना का फायदा हासिल कर पाएंगे ।

महत्त्वपूर्ण कागज़ात

  • आधार कार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • उम्र प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • इनकम प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट का विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकार फोटोग्राफ

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana में निवेदन करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को एसएसओ राजस्थान की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को सिटीजन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को नीचे दिए गए विकल्प में से किसी एक का चयन करना होगा जो की जनाधार, भामाशाह, फेसबुक या फिर तत्पश्चात गूगल है ।
  • जिसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को पूछी गई सूचना सबमिट करनी होगी ।
  • उसके पश्चात आप सभी को समस्त महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को लॉगइन करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने निवेदन फॉर्म खुलेगा ।
  • आप सभी को निवेदन फॉर्म में पूछी गई समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को समस्त महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को दर्ज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह उसके पश्चात Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana के तहत निवेदन कर सकेंगे ।

1 thought on “Ambedkar DBT Voucher Yojana Rajasthan 2022-23”

Leave a Comment