Vidya Sambal Yojana Rajasthan 2022-23

Vidya Sambal Yojana Rajasthan Form Download | Rajasthan Vidya Sambal Yojana निवेदन फार्म, चयन प्रोसेस व मानदेय दरे | विद्या संबल योजना Notification | Vidya Sambal Yojana की लास्ट डेट |

विद्यालय, कालेज  और गवर्नमेंट शिक्षण प्रतिष्ठानों में अनेक बार कर्मचारी की गिरावट होने की वजह से कोर्स वक्त से पूर्ण नहीं हो पाता है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से  Vidya Sambal Yojana Rajasthan का शुभारंभ कर दिया गया है । इस योजना द्वारा  राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से  संचालित विद्यालय, कालेज  एवं गवर्नमेंट शिक्षण प्रतिष्ठानों में अतिथि शिक्षक की भर्ती कर दी जाएगी  । जिसमें कि फैकल्टी की गिरावट को पूर्ण कर दिया जा पाए और वक्त पर कोर्स को पूर्ण कर दिया जा पाए । अब हम आपको इस आर्टिकल द्वारा  विद्या संबल योजना से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना देने जा रहे है जैसे कि इसका मकसद, फायदा, खूबियाँ, योग्यता, महत्त्वपूर्ण कागज़ात, निवेदन प्रोसेस इत्यादि ।

राजस्थान विद्या संबल योजना 2022

राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से  Vidya Sambal Yojana Rajasthan शुरू करने की उद्घोषणा बजट 2021-22 के समय कर दी गई थी । इस योजना को उसके पश्चात राजस्थान में शुरू कर दिया जायेगा । इस योजना द्वारा  राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से  संचालित विद्यालय, कालेज  और गवर्नमेंट शिक्षण प्रतिष्ठानों में कर्मचारी की गिरावट पूरा देने के लिए अतिथि शिक्षक की भर्ती कर दी जाएगी  । यह भर्ती शैक्षिक लेवल की खाली स्थानों की गणना करने के बाद कर दी जाएगी  । इस योजना द्वारा  शिक्षण प्रतिष्ठानों में वक्त से कोर्स पूर्ण हो पाएगा ।

जिसके सिवाय राजस्थान विद्या संबल योजना द्वारा  राजस्थान की शिक्षा प्रबंध में क्वालिटीपूर्ण संशोधन लाया जा पाएगा । जिसके सिवाय बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी रोजगार हासिल हो पाएगा । अतिथि शिक्षक का चयन संस्था प्रधान के माध्यम से  सीधे-सीधे और जनपद कलेक्टर चयन कृत कमेटी के माध्यम से  शिक्षको की पात्रता व तजुरबा के बेस पर कर दिया जा सकेगा ।

निवेदन की फाइनल तारीख बढ़ी, 7 नवम्बर तक कर पाएंगे निवेदन

राजस्थान संबल योजना के अंतर्गत अतिथि शिक्षक की नियुक्ति के लिए राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से  निवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है । पहले निवेदन की फाइनल तारीख 4 नवम्बर थी । परन्तु उसके पश्चात अभ्यार्थी संस्कृत विद्यालयों में खाली स्थानों पर लगने के लिए 7 नवम्बर तक निवेदन कर पाएंगे । क्योंकि कम वक्त मिलने की वजह से अभ्यर्थी निवेदन से वंचित हो रहे थे । और जिसके सिवाय खाली स्थानों की जानकारीएं शिक्षा महकमा की तरफ से अभ्यर्थियों को वक्त से नहीं मिल पाई ।

राजस्थान के मध्यवर्ती और प्रारंभिक शिक्षा महकमा में किस-किस विद्यालय में कितने कितने खाली पद है, जिसके लिए जनपद शिक्षा अधिकारी कार्यालय और जुड़ी विद्यालयों में सूची भी प्रचलित कर दी गई है । मेरिट सूची का निर्धारण अभ्यार्थी की अकादमिक पात्रता के 75 फ़ीसदी एवं ग्रेजुएशन के 25 फ़ीसदी अंक को मिलाकर प्रस्तुत कर दी जाएगी  । ज्यादा उम्र के अभ्यर्थी को अंक बराबर होने पर श्रेष्ठता में ऊपर रखा जायेगा।`

Vidya Sambal Yojana के तहत होगी 93000 अतिथि शिक्षक नियुक्ति

Vidya Sambal Yojana 2022 के अंतर्गत राजस्थान गवर्नमेंट प्रारंभिक और मध्यवर्ती स्कूलों में अतिथि शिक्षक की नियुक्ति करने वाली है । 20 October को राजस्थान शिक्षा महकमा की तरफ से विज्ञप्ति प्रचलित कर दी गई है । इसके मुताबिक 93000 अतिथि शिक्षक स्थानों पर प्रदेश के समस्त स्कूलों में नियुक्ति कर दी जाएगी  । अतिथि शिक्षक की नियुक्ति Rajasthan Vidya Sambal Yojana के तहत खाली स्थानों के सापेक्ष मानदेय आश्रित होगी । स्कूलों में भिन्न विषयों के लिए व्याख्याकार, शिक्षक स्तर -1, शिक्षक स्तर -2, वरिष्ठ शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक एवं शारीरिक शिक्षा, अध्यापक के तौर पर 93000 अतिथि शिक्षक की नियुक्ति होगी ।

4 नवम्बर तक लाभार्थी निवेदन फॉर्म जनपद एवं एरिया से जुड़ी स्कूल में सबमिट कर पाएंगे । लाभार्थी ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाकर निवेदन फॉर्म डाउनलोड सकेंगे । 5 नवम्बर को निवेदन करने वाले लाभार्थियों की सूची प्रचलित होगी । 7 नवम्बर तक मेरिट सूची प्रचलित कर दी जाएगी  । उस पर 9 नवम्बर को अतिथि शिक्षक पर आपत्तियां आह्वान कर दी जाएगी  । 10 नवम्बर को अंतिम मेरिट सूची प्रचलित होगी । इसके पश्चात अतिथि शिक्षक के भर्ती का निर्देश 12 नवम्बर को प्रचलित होगा ।

विद्या संबल योजना Dates

निवेदन आरंभ होने की तारीख 02 नवम्बर 2022
निवेदन फॉर्म सबमिट करने की फाइनल तारीख 07 नवम्बर 2022
निवेदन करने वाले लाभार्थियों की सूची प्रचलित होने की तारीख 09 नवम्बर 2022
मेरिट सूची प्रचलित होने की तारीख 11 नवम्बर 2022
अतिथि शिक्षक पर आपत्तियां आह्वान होने की तारीख 12-14 नवम्बर 2022
अंतिम मेरिट सूची प्रचलित होने की तारीख 16 नवम्बर 2022
भर्ती का निर्देश होने की तारीख 19 नवम्बर 2022

Vidya Sambal Yojana ऑनलाइन निवेदन 2 नवम्बर से

राजस्थान में कौशलपूर्ण बेरोजगारों एवं महकमा के रिटायर्ड शिक्षकों को शिक्षा महकमा की तरफ मध्यवर्ती शिक्षा के विद्यालयों में खाली पड़े स्थानों को भरने के लिए निर्देश प्रचलित कर दिए गए हैं । इस निर्देश के साथ-साथ टाइम फ्रेम के मुताबिक 1 नवम्बर को विज्ञप्ति और रिक्तियों का प्रकाशन किया जाएगा एवं 2 से 4 नवम्बर तक Vidya Sambal Yojana के अंतर्गत निवेदन कर दिए जाएंगे । जनपद में तक़रीबन डेढ़ हजार से ज्यादा पद प्रारंभिक और मध्यवर्ती शिक्षा के विद्यालयों में रिक्त पड़े हुए हैं । डेढ़ हजार रिक्त स्थानों से अतिथि शिक्षक के बेस पर रोजगार मिलने एवं बच्चों को विषयवार शिक्षक मिलने की आशा पूर्ण होगी । 12 नवम्बर को आवेदनों की पड़ताल के पश्चात काम ग्रहण के निर्देश प्रचलित कर दिए जाएंगे । अब हम आपको इस लेख द्वारा  Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना मुहैया कर रहे है ।

राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 इन स्थानों पर लगाए जाएंगे अध्यापक

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 द्वारा  अभ्यार्थियों के माध्यम से  निवेदन करने के पश्चात लिस्ट‌ प्रस्तुत कर दी जाएगी  । वरीयता लिस्ट‌ शैक्षिक पात्रता के हासिल अंकों का 75 प्रतिशत एवं 25 प्रतिशत शैक्षिक पात्रता के प्राप्त अंक को मिलाकर प्रस्तुत कर दी जाएगी  इसके बेस पर भर्ती कर दी जाएगी  नीचे लिखे स्थानों पर अध्यापक लगाए जाएंगे । जो इस तरह है-

  • वरिष्ठ शिक्षक
  • व्याख्याकार
  • शिक्षक
  • स्तर सबसे पहले
  • स्तर द्वितीय
  • प्रयोगशाला सहायक
  • शारीरिक अध्यापक

राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 के लिए उम्र सीमा

Vidya Sambal Yojana 2022 का फायदा हासिल देने के लिए निवेदक की उम्र 65 साल की होनी चाहिए । और रिटायर्ड अध्यापक 65 साल तक के ही निवेदन कर पाएंगे । जिसके इसके साथ ही प्राइवेट निवेदक जुड़ी पद की योग्यता के मुताबिक पात्रता के बेस पर भी निवेदन कर पाएंगे ।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 के अंतर्गत निवेदन किस प्रकार करें

  • राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से निवेदन देने के लिए निवेदन का प्रारूप प्रचलित कर दिया  गया है । जिसको लाभार्थी प्रिंट करके निकाल सकेगा । एवं जिस निवेदन पत्र में पूछी गई समस्त सूचना ध्यान लगाकर पढ़कर सबमिट करनी होगी ।
  • समस्त सूचना सबमिट करने के पश्चात निवेदक को अपने समस्त जरुरी दस्तावेजों को निवेदन पत्र के साथ-साथ संलग्न करना होगा ।
  • एवं इन समस्त दस्तावेजों निवेदन पत्र को विद्यालय महकमा में जुड़ी विद्यालय प्रधानाचार्य या फिर पीईईओ को प्रदान करना होगा ।
  • निवेदक को खुद उपस्थित होकर निवेदन पत्र प्रदान करना होगा ।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana Last Date

Activity Date
विज्ञप्ति और रिक्तियों का प्रकाशन 1 नवम्बर 2022 तक
निवेदन की तारीख 2 नवम्बर 2022 से 04 नवम्बर 2022 (स्कूल वक्त में)
हासिल आवेदनों की लिस्ट‌ आलोकित करना (विद्यालय) 5 नवम्बर 2022
योग्यता की परीक्षण करना / वरीयता लिस्ट‌ बनाना ( अस्थाई) और प्रचलित करना 7 नवम्बर 2022
आपत्तियाँ मांगना 9 नवम्बर 2022
फाइनल वरीयता लिस्ट‌ बनाना (नियमित) 10 नवम्बर 2022
मूल दस्तावेजों की परीक्षण करना 11 नवम्बर 2022
निर्देश प्रचलित करना 12 नवम्बर 2022
कार्यग्रहण की फाइनल तारीख 19 नवम्बर 2022

भरतपुर जनपद में की जा रही है अतिथि शिक्षक की भर्तियां

राजस्थान के भरतपुर जनपद में Vidya Sambal Yojana Rajasthan 2022-23 के अंतर्गत अतिथि शिक्षक के रूप में अध्यापकों की नियुक्ति की जा रही है । यह भर्तियां पूर्ण प्रकार से अस्थाई है जो अकादमिक सत्र 2022-23 के लिए ही होंगी । इसके लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता महकमा की ओर से इस योजना के अंतर्गत जनपद में संचालित स्कूल स्तरीय छात्रावास में खास अनुभवी व्यक्तियों से अतिथि शिक्षक के रूप में 7 September तक निवेदन पत्र मांगे गए हैं । महकमा के उप निदेशक जेपी चामरिया ने बताया है कि जनपद में संचालित स्कूल स्तरीय प्रदेश के छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषय पढ़ने के लिए अतिथि शिक्षक के लिए सेवानिवृत्त और प्राइवेट अभ्यर्थियों का चयन कर दिया जायेगा ।

राजकीय बालिका छात्रावास में अतिथि शिक्षक के चयन में स्त्री आवेदकों को प्राथमिकता दे दी जाएगी । जो इच्छुक निवेदक निवेदन पत्र भरना चाहते हैं वह भरतपुर जनपद के कलेक्टर कार्यालय स्थित कमरा नंबर 31 से निवेदन पत्र हासिल कर पाएंगे एवं उनको इस पत्र को भरकर इसी कमरे में 7 September तक सबमिट करना होगा ।

राजस्थान विद्या संबल योजना– गवर्नमेंट विद्यालयों में खाली स्थानों पर प्राइवेट अभ्यर्थियों की भी अतिथि शिक्षक नियुक्ति

अभी अभी एक सभा में, शिक्षा मंत्री ने कथित तौर पर विद्या संभल योजना पर एक अद्यतन प्रदान कर दिया । नवीनतम योजना अद्यतन के मुताबिक रिटायर्ड अध्यापकों को विद्या संभल योजना में खुले स्थानों पर नियोजित कर दिया जायेगा । सीमित वक्त के लिए, अतिथि प्रोफेसर जो Vidya Sambal Yojana के तहत आते हैं एवं जीव विज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं गणित सहित कुछ पाठ्यक्रमों में कार्यरत हैं, उनको खाली पद भरना होगा ।

  • जिसके अतिरिक्त, अंग्रेजी, हिंदी, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं तीसरी वाणी में वरिष्ठ अध्यापक ।
  • अंग्रेजी एवं गणित में अध्यापक लेवल 2, शारीरिक शिक्षा में अध्यापक लेवल 1, एवं प्रयोगशाला सहायक अतिथि संकाय ।
  • इस योजना के लिए रजिस्टर्ड रिटायर्ड उम्मीदवारों को सिर्फ उन सभी विषयों में आदेश देने की सहमति है जो वे हमला करने से पहले पढ़ा रहे थे ।
  • नियोजित रिटायर्ड अध्यापकों की अकादमिक पात्रता की बात करिए तो उनको अध्यापक लेवल 1 एवं 2 के लिए रीट इम्तिहान सफल करने की आवश्यकता नहीं है, परन्तु रीत सिर्फ उन सभी अध्यापकों के लिए अनिवार्य है जो सिर्फ लेवल 2 अंग्रेजी एवं गणित विषयों से जुड़ी हैं ।
  • चयन प्रोसेस स्कूल लेवल पर स्कूल के प्राचार्य की देखरेख में 2 वरिष्ठ अध्यापकों की सदारत वाली स्कूल कमेटी के माध्यम से की जायेगी. अगर वरिष्ठ अध्यापक मुहैया नहीं हैं तो जिस हालात में जुड़ी सीबीईओ उनकी तरफ से बैठ सकेगा ।

राजस्थान विद्या संबल योजना पदवार न्यूनतम वांछित पात्रता

क्र.सं. पदनाम शैक्षिक अर्हता प्रशैक्षिक अर्हता
1 व्याख्याकार (जीव विज्ञान) प्राणी विज्ञान / वनस्पति विज्ञान / जीव-प्रौद्योगिकी में वि.अ.आ. के माध्यम से  मान्यता हासिल अंग्रेजी स्नातकोत्तर या फिर समतुल्य इम्तिहान लेकिन उन्होंने ग्रेजुएशन लेवल पर अंग्रेजी माध्यम में वनस्पति विज्ञान एवं प्राणी विज्ञान का अध्ययन कर दिया हो B.Ed
2 व्याख्याकार (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित) सुसंगत विषय में विश्व स्कूल अनुदान आयोग के माध्यम से  मान्यता हासिल अंग्रेजी माध्यम में स्नातकोत्तर अथवा समतुल्य इम्तिहान B.Ed
3 i. वरिष्ठ शिक्षक (अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, तृतीय वाणी) वैकल्पिक विषय के रूप में सम्बन्धित विषय के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम में ग्रेजुएशन या फिर समतुल्य इम्तिहान B.Ed
ii. वरिष्ठ शिक्षक (विज्ञान) भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी जैव रसायन विज्ञान में से कम से कम दो विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी माध्यम में ग्रेजुएशन या फिर समतुल्य इम्तिहान B.Ed
iii. वरिष्ठ शिक्षक (सामाजिक विज्ञान) इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, लोक प्रशासन, दर्शन शास्त्र में से कम से कम दो विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी माध्यम में ग्रेजुएशन या फिर समतुल्य इम्तिहान B.Ed
4 शिक्षक स्तर द्वितीय (अंग्रेजी / गणित) न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको सहित गणित / अंग्रेजी (जुड़ी पद हेतु) वैकल्पिक विषय के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम में ग्रेजुएशन B.Ed / D.EIe.Ed + न्यूनतम अंको के साथ-साथ रीट स्तर द्वितीय इम्तिहान सफल जिसकी वैद्यता समय ख़त्म नहीं कर दी गई हो ।
5 शिक्षक स्तर सबसे पहले 50 प्रतिशत अंको सहित उमावि / समकक्ष इम्तिहान अंग्रेजी माध्यम में सफल D.Ele.Ed + न्यूनतम अंको के साथ-साथ रीट स्तर सबसे पहले इम्तिहान सफल जिसकी वैद्यता समय ख़त्म नहीं कर दी गई हो ।
6  शारीरिक शिक्षा अध्यापक किसी मान्यता हासिल बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी अथवा समतुल्य इम्तिहान C.P.Ed. or D.P.Ed. or B.P.Ed.
7 पुस्तकालयाध्यक्ष किसी मान्यता हासिल बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी अथवा समतुल्य इम्तिहान पुस्तकालय विज्ञान में प्रमाण-पत्र / पुस्तकालय एवं जानकारी विज्ञान में ग्रेजुएशन/ पुस्तकालय एवं जानकारी विज्ञान डिप्लोमा में
8 प्रयोगशाला सहायक भौतिक विद्या, रसायन विद्या, जीव विद्या, सूक्ष्म जीव विद्या, जैव प्रौद्योगिकी, जैव रसायन विद्या, गणित में से कम से कम तीन विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी या फिर समतुल्य इम्तिहान

Vidya Sambal Yojana के तहत भर दिए जाएंगे खाली पद

महात्मा गांधी english medium और अन्य इंग्लिश माध्यम विद्यालयों के पद Vidya Sambal Yojana द्वारा  भर दिए जाएंगे । जिससे शिक्षक, वरिष्ठ शिक्षक एवं व्याख्याकार पद सम्मिलित है । अध्यापकों की गिरावट को दूरस्थ देने के लिए इन विद्यालयों में अध्यापकों को भर्ती प्रदान कर दी जाएगी  । शिक्षा निदेशालय के माध्यम से  निवेदन हासिल करने की समय और भर्ती का calender प्रचलित कर दिया जायेगा । इसके बाद भर्ती की प्रोसेस शुरू होगी । जिसके सिवाय खाली स्थानों को भरने के लिए साक्षरता प्रोसेस भी आयोजित कर दी जाएगी  । अध्यापकों की नियुक्ति guest faculty के तौर पर भी कर दी जाएगी  ।

नीचे लिखे बेस पर गवर्नमेंट के माध्यम से  अध्यापकों की भर्ती कर दी जाएगी :

  • जिन सभी स्थानों पर साक्षरता की प्रोसेस कम से कम एक बार कर दी गई है परन्तु तत्पश्चात भी पद नहीं भरे गए हैं उन सभी स्थानों पर Vidya Sambal Yojana द्वारा खाली स्थानों पर guest faculty अध्यापकों की नियुक्ति कर दी जाएगी  ।
  • सिर्फ प्राइवेट अभ्यर्थी एवं रिटायर्ड अध्यापक ही guest faculty के रूप में निवेदन कर पाएंगे ।
  • Retired अध्यापक retirement के वक्त उस पद पर कार्यरत था वह उन्ही पद पर अतिथि शिक्षक के रूप में निवेदन देने के लिए योग्य है ।
  • रिटायर अध्यापकों के लिए REET इम्तिहान आसपास करने की बाध्यता शिक्षक level 1 एवं 2 के लिए नहीं होगी ।
  • सिर्फ 65 साल की उम्र तक ही retired अध्यापकों के माध्यम से अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य कर दिया जा सकेगा ।
  • अध्यापकों की भर्ती प्रिंसिपल की सदारत में कर दी जाएगी ।
  • अगर किसी भी वरिष्ठ अध्यापक मुहैया नहीं है तो इस हालात में कमेटी में जुड़ी सीबीईओ block के अन्य महात्मा गांधी इंग्लिश माध्यम विद्यालयों में से 2 साल सभासद की भर्ती कर दी जाएगी ।
  • अगर कोई भी खाली पद पर रिक्तियों से ज्यादा निवेदन हासिल होते हैं तो इस हालात में वरीयता लिस्ट‌ प्रस्तुत कर दी जाएगी और merit के बेस पर भर्ती कर दी जाएगी  ।
  • समस्त चयन कृत अभ्यर्थियों को guest faculty के पद के लिए दिए गए प्रस्ताव पर 7 दिन में अनुमति देनी होगी एवं संस्था प्रधान की तरफ से तय किए गए वक्त पर वह काम करने आएंगे ।
  • अगर रिटायर टीचर आसपास है तो शिक्षक स्तर 2 और अगर बीएसटीसी या फिर डी एल एड आसपास है तो शिक्षक स्तर वन के लिए योग्य हैं।

Vidya Sambal Yojana Rajasthan का मकसद

इस योजना का प्रमुख मकसद शिक्षण प्रतिष्ठानों में अध्यापकों की भर्ती करना है । प्रदेश के अनेक शिक्षण प्रतिष्ठानों में इस वक्त अध्यापकों की गिरावट है । इस योजना द्वारा  अतिथि शिक्षक के रूप में अध्यापकों की भर्ती कर दी जाएगी  जिसमें कि अध्यापकों की गिरावट को दूरस्थ कर दिया जायेगा और वक्त से कोर्स को पूर्ण कर दिया जायेगा । यह योजना राजस्थान की शिक्षा प्रबंध में क्वालिटीपूर्ण संशोधन लाने में प्रभावशाली सिद्ध होगी । जिसके सिवाय इस योजना द्वारा  बेरोजगार अभ्यार्थियों को भी रोजगार हासिल होंगे । उसके पश्चात प्रदेश के कोई भी शिक्षा प्रतिष्ठान में अध्यापक की गिरावट नहीं होगी । विद्या संबल योजना राजस्थान प्रदेश की बेरोजगारी दर को कम करने में भी प्रभावशाली सिद्ध होगी ।

Key Highlights of Vidya Sambal Yojana Rajasthan

परियोजना का नाम Vidya Sambal Yojana Rajasthan
किसने शुरू की राजस्थान गवर्नमेंट
लाभार्थी राजस्थान के लोग
मकसद अध्यापकों की भर्ती करना
ऑफिसियल वेबपेज़ तुरंत लॉन्च कर दी जाएगी
वर्ष 2022
प्रदेश राजस्थान
निवेदन का तरह ऑनलाइन/ऑफलाइन

राजस्थान विद्या संबल योजना के तहत मानदेय

पद क्लास प्रति घंटा मानदेय ज्यादातम प्रतिमाह मानदेय
शिक्षक स्तर 1 और 2 प्रथम से आठवीं क्लास ₹300 ₹21000
वरिष्ट शिक्षक नवी से दसवीं क्लास ₹350 ₹25000
प्राध्यापक 11वीं एवं 12वीं क्लास ₹400 ₹30000
शारीरिक शिक्षा अनुदेशक ₹300 ₹21000
प्रयोगशाला सहायक ₹300 ₹21000

राजस्थान विद्या संबल योजना के फायदा और खूबियाँ

  • राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से Vidya Sambal Yojana Rajasthan शुरू करने की उद्घोषणा बजट 2021-22 के समय कर दी गई थी ।
  • इस योजना द्वारा राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से  संचालित विद्यालय कालेज  और गवर्नमेंट शिक्षण प्रतिष्ठान में कर्मचारी की गिरावट पूर्ण देने के लिए अतिथि शिक्षक की भर्ती कर दी जाएगी  ।
  • यह भर्ती अकादमिक लेवल के खाली स्थानों की गणना करने के बाद कर दी जाएगी ।
  • इस योजना द्वारा शिक्षण प्रतिष्ठानों में वक्त से कोर्स पूर्ण हो पाएगा ।
  • जिसके सिवाय इस योजना द्वारा राजस्थान की शिक्षा प्रबंध में में क्वालिटीपूर्ण संशोधन आ सकता है ।
  • राजस्थान विद्या संबल योजना द्वारा  बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी रोजगार हासिल हो पाएगा ।
  • कोचिंग के लिए प्रतिष्ठान के मुख्य बजट प्रावधान के मुताबिक सीधे-सीधे अपने लेवल पर भी पेमेंट कर सकेगा ।
  • अतिथि शिक्षक का चयन संस्था प्रधान के माध्यम से सीधे-सीधे और जनपद कलेक्टर चयन कमेटी द्वारा  भी कर दिया जा सकेगा ।

विद्या संबल योजना के तहत अध्यापकों को प्रदान किए जाने वाला वेतन

स्कूल/ट्रेनिंग प्रतिष्ठान हेतु

केटेगरी प्रति घंटे ज्यादातम (प्रति महीने)
तृतीय केटेगरी (क्लास 1 से क्लास 8 तक) ₹300 ₹21000
तृतीय केटेगरी (क्लास 9 से 10 तक) ₹350 ₹25000
सबसे पहले केटेगरी (क्लास 11 और 12) ₹400 ₹30000
अनुदेशक ₹300 ₹21000
प्रयोगशाला सहायक ₹300 ₹21000

तकनीकी महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/पॉलिटेक्निक कालेज

केटेगरी प्रति घंटे ज्यादातम (प्रति महीने)
सहायक आचार्य ₹800 ₹45000
सह आचार्य ₹1000 ₹52000
आचार्य ₹1200 ₹60000

विद्या संबल योजना चयन प्रोसेस

  • जुड़ी सेवा नियमों में अंकित पात्रता के मुताबिक Rajasthan Vidya Sambal Yojana के तहत संस्था प्रधान के माध्यम से अपने लेवल पर संस्था में खाली चल रहे पद पर भर्ती की जा सकती ।
  • जिसके सिवाय जनपद में एक जनपद स्तरीय समिति का भी निर्माण कर दिया जायेगा । जिसका अध्यक्ष जनपद कलेक्टर होगा । इस समिति के माध्यम से भी अतिथि शिक्षक का चयन कर दिया जायेगा ।
  • शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के बाद पहले जनपद मुख्यालय पर कमेटी के माध्यम से सार्वजनिक जानकारी प्रस्तुत कर निश्चित पात्रता रखने वाले समस्त अभ्यर्थियों से निवेदन आह्वान कर दिए जाएंगे ।
  • जिसके बाद वरीयता लिस्ट‌ निश्चित न्यूनतम अकादमिक इम्तिहान में हासिल अंकों के बेस पर प्रस्तुत कर दी जाएगी ।
  • इस लिस्ट‌ के बेस पर अतिथि शिक्षक का चयन कर दिया जायेगा ।
  • अतिथि शिक्षक के निवेदन स्वीकृत खाली स्थानों के विरुद्ध ही लिए जाएंगे ।
  • अतिथि शिक्षक के काम की मॉनिटरिंग कर दी जाएगी और संतोषजनक काम सत्यापन के बेस पर ही उन्हें पेमेंट कर दिया जायेगा ।
  • समस्त पद भरे जाने के बाद अतिथि शिक्षक के लिए एवं निवेदन नहीं आह्वान कर दिए जाएंगे ।
  • कोचिंग के लिए प्रतिष्ठान के मुख्य बजट प्रावधान के मुताबिक सीधे-सीधे अपने लेवल पर भी पेमेंट कर सकेगा ।

विद्या संबल योजना योग्यता और महत्त्वपूर्ण कागज़ात

  • निवेदक राजस्थान का नियमित रहवासी होना चाहिए ।
  • आवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अकादमिक पात्रता प्रमाण पत्र
  • अध्यापक और ट्रेनिंग कागज़ात
  • विकलांगता सर्टिफिकेट अगर हो तो
  • ज़मीन प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट आकार फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

Vidya Sambal Yojana Rajasthan के तहत निवेदन करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को संबंधित डिपार्टमेंट से निवेदन पत्र हासिल करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को निवेदन पत्र में पूछी गई समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना जैसे कि आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर इत्यादि सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को समस्त महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को यह निवेदन पत्र संबंधित डिपार्टमेंट में सबमिट करना होगा ।
  • इस तरह आप Vidya Sambal Yojana Rajasthan के तहत निवेदन कर पाएंगे ।

महत्त्वपूर्ण लिंक

  • अतिथि शिक्षक एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड

1 thought on “Vidya Sambal Yojana Rajasthan 2022-23”

Leave a Comment