Chhattisgarh Ration Card List 2022-23: राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखे

Chhattisgarh Ration Card List Village Wise 2022 | CG Ration Card List 2022 ऑनलाइन कैसे देखें, छत्तीसगढ़ राशन कार्ड न्यू लिस्ट‌ ऑनलाइन चेक करे एवं khadya.cg.nic.in राशन कार्ड नयी लिस्ट‌ |

CG Ration Card List को प्रदेश सरकार के माध्यम से  ऑनलाइन प्रचलित कर दी है  । छत्तीसगढ़ के लोगों को उसके पश्चात कही जाने की आवश्यकता नहीं होगी  । प्रदेश के जिन लोगों ने अपना न्यू राशन कार्ड बनवाने के लिए या फिर पुराने राशन कार्ड का नवीनीकरण करवाने के लिए आवेदन (लोगों ने अपना नया राशन कार्ड बनवाने या पुराने राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए आवेदन किया था)   किया है वे लाभार्थी इस छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में अपने एवं अपने परिवार की नाम की पड़ताल कर सकते है एवं राशन कार्ड हासिल करके इसके द्वारा  सरकार के माध्यम से  अनेक प्रकार की सुविधाओं का फायदा उठा सकेंगे  ।आइये आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा CG Ration Card List के बारे में बताने जा रहे है  ।

Chhattisgarh Ration Card List

प्रदेश के खाद्य, लोग आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के माध्यम से  लिस्ट‌ को सार्वजनिक बनाया गया है  । छत्तीसगढ़ के जो इच्छुक लाभार्थी अपना एवं अपने परिवार का नाम इस CG Ration Card List 2022 में देखना चाहते है तो वह Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना बड़ी ही आराम से ऑनलाइन देख सकेंगे । जिन लोगों का नाम इस छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2022 के तहत  आएगा उन लाभार्थियों को इस राशन कार्ड के द्वारा सरकार की प्रकार से भेजे जाने वाले खाद्य पदार्थ जैसें गेहू ,चावल ,चीनी ,केरोसिन ,दाल इत्यादि सस्तीं दरो पर अपने पास वाली राशन की दुकान से हासिल कर सकते है  । 

APL/ BPL राशन कार्ड 2022

राशन कार्ड को प्रदेश के खाद्य विभाग के माध्यम से  प्रचलित होता है  ।राशन कार्ड की तीन भागो में प्रचलित कर दिया गया है पहला APL Ration Card दूसरा BPL Ration Card एवं तीसरा है AAY Ration Card  । APL राशन प्रदेश के उन लोगों को प्रदान कर रहे है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन जी रहे है इस राशन कार्ड के लिए कोई इनकम निश्चित नहीं की गई है  एवं BPL राशन कार्ड उन लोगों को प्रदान किया जा रहा है जो गरीबी श्रेणी से नीचे अपना जीवन जी रहे है। एवं जिनकी इनकम 10000 रूपये से नीचे है   । Ration Card के लिए आवेदन में BPL एवं APL, अंत्योदय  केटेगरी के लोगों को  सम्मिलित कर दिया हैं । यह राशन उन लोगों के लिए सरकार के माध्यम से प्रचलित किए गए हैं जो नागरिक बहुत ही अधिक गरीबी में जीवन जी रहे है

राशन कार्ड के माध्यम से दिए जाने वाला राशन

जैसें की आप सभी नागरिक जानते है कि पूरे भारत में कोरोना वायरस की विपत्ति चल रही थी जिससे नागरिक काफी डरे हुए थे इसलिए केंद्र सरकार ने पूरे भारत में 21 दिन का लॉक डाउन लगा दिया था । लॉक डाउन होने के कारण से गरीब नागरिक अपने कार्य पर नहीं जा पा रहे थे इसी कारण से छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के समस्त BPL लोगों को दो महीने (April एवं May) के लिए धान उपलब्ध करायेगी। समस्त राशन दुकानों पर चावल का आबंटन 1 April 2020 से आरंभ होगा । प्रदेश के समस्त गरीब परिवार इस सुविधा का फायदा उठा सकेंगे एवं अच्छे से अपना जीवन जी सकते है। लॉकडाउन में प्रधानमंत्री गरीब उद्धार योजना का फायदा उठाने के लिए आपको Chattisgarh Ration Card से 2 / किग्रा गेहुं एवं 3 / किग्रा के चावल अभी भी मिलते रहेंगे|

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2022 Highlights

परियोजना का नाम छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट
डिपार्टमेंट Department of Food, Civil Supplies and Consumer Affairs
लाभार्थी प्रदेश के लोग
लिस्ट‌ देखने का तरीका ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट khadya.cg.nic.in

Also read:-

Chhattisgarh Pension Yojana Registration

Chattisgarh Ration Card Apply

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट @ khadya ।cg ।nic ।in: छत्तीसगढ़ में, Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department, छत्तीसगढ़ सरकार के माध्यम से  राशन कार्ड प्रचलित किए जाते हैं । Chattisgarh Ration Card के मुद्दे के लिए आवेदन पत्र विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड किए जा पाएंगे एवं जिन लोगों में अभी तक अपना Ration Card नहीं बनवाया है वह लोग नये Ration Card के लिए आवेदन कर सकते है  । जिसके पश्चात प्रदेश के नागरिक राशन कार्ड सूची में अपना एवं अपने फॅमिली मेम्बर का नाम चेक सकते है  । Ration Card राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के मुताबिक लक्षित सार्वजनिक आबंटन दुकानों (टीपीडीएस) से रियायती दरो पर खाद्यान्न एवं अन्य आपूर्ति हासिल करने के लिए योग्य लोगों को प्रतियेक प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति विभागों के माध्यम से  प्रचलित एक ऑफिसियल कागज़ात है ।

CG Ration Card List 2022 के फायदा

  • Ration Card एक महत्त्वपूर्ण कागजात है ।इस इस्तेमाल आप अपनीं पहचान के रूप में भी कर सकते है  ।
  • CG Ration Card Listद्वारा  प्रदेश के नागरिक सरकारी दुकानों से रियायती दरो पर खाद पदार्थ जैसें गेहू चावल ,चीनी ,केरोसिन ,दाल इत्यादि हासिल कर सकते है  ।
  • CG Ration Card का आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए उपयोग पर सकते है ।
  • जो नागरिक विद्युत कनेक्शन लेना चाहते है वो राशन कार्ड के द्वारा ले सकते है ।
  • Ration Cardएक ऑफिसियल कागज़ात है जो प्रदेश के माध्यम से  अपने लोगों के निवासियों को प्रचलित कर दिया गया है  ।
  • यह समस्त राशन लोगों की इनकम एवं हालात के आधार पर प्रदेश सरकार के माध्यम से प्रचलित किए गए हैं   ।

Chhattisgarh Gram Panchayat Ration Card सूची में आया जिलों की लिस्ट‌

Balod (बालोद) Kanker (कांकेर)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार) कोण्डागांव
Balrampur (बलरामपुर) कोरबा
Bastar (बस्तर) कोरिया
Bemetara (बेमेतरा) महासमुन्द
Bijapur (बीजापुर) मुंगेली
Bilaspur (बिलासपुर) नारायणपुर
Dantewada (दन्तेवाड़ा) रायगढ़
Dhamtari (धमतरी) रायपुर
Durg (दुर्ग) राजनांदगांव
Gariaband (गरियाबंद) सुकमा
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा) सूरजपुर
Jashpur (जशपुर) सुरगुजा
Kabirdham (कबीरधाम)

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें ?

प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को पालन करे  ।

  • सबसे पहले निवेदक को Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department छत्तीसगढ़ की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा  ।
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल जाएगा ।
  • इस पेज़ पर आपको “जनभागीदारी” का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा । विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपकें सामने कंप्यूटर डिस्प्ले पर अगला पेज़ खुल जाएगा  ।
  • इस पेज़ पर आपको “Village/ward wise card wise of ration cards सूचना” का ऑप्शन दिखेगा। आप लोगों को इस ऑप्शन को क्लिक करना पड़ेगा। आप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको सामने अगला पेज़ खुल जाएगा ।
  • आपको अपना जनपद , शहर /ग्रामीण को चुनना होगा एवं नगरीय निकाय /विकासखंड एवं वार्ड /पंचायत इत्यादि को भरना होगा ।सभी सूचना भरने के पश्चात आपको सूचना देखें के विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा  ।
  • जिसके पश्चात आपको अगले पेज़ परCG Ration Card List खुल जाएगा  ।आप छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोज सकते है

जिलानुसार छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें ?

प्रदेश के जो लाभार्थी अपने जनपद वाइज  CG Ration Card List देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को पालन करे ।

  • प्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल जाएगा ।
  • इस होम पेज़ पर आपको जनभागीदारी का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपकें सामने अगला पेज़ खुल जाएगा ।
  • इस पेज़ पर आपको जिलानुसार राशन कार्ड लिस्ट‌ का ऑप्शन दिखाई देगा । आपको इस विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • विकल्प पर Click करने के पश्चात आपकें सामने अगले पेज़ पर जिलानुसार राशन कार्ड लिस्ट‌ खुल जाएगी ।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की सूचना कैसे देखें ?

  • प्रथम आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल जाएगा । इस होम पेज़ पर आपको जनभागीदारी का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपकें सामने अगला पेज़ खुल जाएगा । इस पेज़ पर आपको राशन कार्ड की सूचना देखें के विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपकें सामने अगला पेज़ खुल जाएगा । इस पेज़ पर आपको अपना राशन कार्ड नंबर भरना होगा एवं फिर खोजे के विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा । जिसके पश्चात आपकें सामने राशन कार्ड की सूचना खुलेगी ।

राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत सूचना देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको खाद्य, लोग आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी के सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • होम पेज़ पर आपको जनभागीदारी के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आपको राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत सूचना के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने एक न्यू पेज खुल पर आएगा जिसमे आपको अपने जनपद का चुनाव करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपको अपने विकासखंड का चुनाव करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आपको अपने दुकान के नाम का चुनाव करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपको अपने राशन कार्ड नंबर को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • सम्बन्धित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी ।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की दुकानवार कार्डवार सूचना देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आपको खाद्य, लोग आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • जिसके पश्चात आपको जनभागीदारी के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपकोRation Card की दुकान वार कार्ड वार सूचना के Link को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप अपनीं जनपद और विकासखंड का चुनाव करना पड़ेगा ।
  • जिसके पश्चात आपको सूचना देखें के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • सम्बन्धित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

जाति/संवर्ग वार राशन कार्ड की सूचना

  • सबसे पहले आपको खाद्य, लोग आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • होम पेज़ पर आपको जनभागीदारी के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आपको जाती/संवर्ग वार राशन कार्ड की सूचना के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जैसें ही आप इस लिंक बटन दबाएँगे सम्बन्धित सूचना आपकें कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

डिस्टिक वाइज केवल दुकानों की राशन कार्ड नंबर के रेंज मुताबिक देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आपको खाद्य, लोग आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • उसके पश्चात आपको आपको जनभागीदारी के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आपको डिस्टिक वाइज केवल दुकानों की संख्या राशन कार्ड के रेंज के मुताबिक के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके पश्चात आपकें सामने एक न्यू पेज खुल कर आएगा जिसमे सम्बन्धित सूचना होगी ।

रीस्टोर/डिलीट/सुधार किए गए राशन कार्ड की संख्यात्मक सूचना देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको खाद्य, लोग आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • होम पेज़ पर आपको जनभागीदारी के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आप को रिस्टोर/डिलीट/सुधार किए गए राशन कार्ड की संख्यात्मक सूचना के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने एक न्यू पेज खुलेगा जिसमे आपको साल और महीने का चुनाव करना पड़ेगा ।
  • जिसके पश्चात आपको सूचना देखे के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • सम्बन्धित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून प्रतिवेदन देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आपको खाद्य, लोग आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • जिसके पश्चात पर आपको जनभागीदारी के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आपको राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून प्रतिवेदन के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा जिसमे प्रतिवेदन की लिस्ट‌ होगी ।
  • आपको अपनीं आवशयकता मुताबिक लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आपको पूछी गयी सूचना सबमिट करनी होगी ।
  • उसके पश्चात आप को शो प्रतिवेदन के विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • सम्बन्धित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

आधार सीडिंग की सूचना देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको खाद्य, लोग आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • होम पेज़ आपको जनभागीदारी के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आपको आधार सीडिंग की सूचना के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके पश्चात आपकें सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा जिसमे आपको अपने जनपद का चुनाव करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपको अपने विकासखंड का चुनाव करना पड़ेगा ।
  • सम्बन्धित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

उच्चतम न्यायालय निर्देश मुताबिक प्रतिवेदन देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आपको खाद्य, लोग आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • जिसके पश्चात आपको जनभागीदारी के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आप को उच्चतम न्यायालय निर्देश मुताबिक प्रतिवेदन के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके पश्चात आपकें सामने एक न्यू पेज खुल कर आएगा जिसमे एक लिस्ट‌ होगी।
  • आपको अपनीं आवशयकता मुताबिक लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके पश्चात आपको सम्बन्धित सूचना सबमिट करनी होगी ।
  • उसके पश्चात आपको सूचना देखें के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • सम्बन्धित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

पीडीएस स्टैंडर्ड प्रतिवेदन देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको खाद्य, लोग आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • होम पेज़ पर आपको जनभागीदारी के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आपको पीडीएस स्टैंडर्ड प्रतिवेदन के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके पश्चात आपकें सामने एक न्यू पेज खोलकर मौजूद क्या जिसमें प्रतिवेदन होगी।
  • आपको अपनीं जरुरत के हिसाब से लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके पश्चात आपकें सामने एक न्यू पेज खुल कर आएगा जिसमे आपको पूछी गयी सूचना सबमिट करनी होगी ।
  • उसके पश्चात आपको सूचना देखें के विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • सम्बन्धित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

जनपद शिकायत निवारण अधिकारी प्रतिवेदन देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आपको खाद्य, लोग आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • जिसके पश्चात आपको जनभागीदारी के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपको जनपद शिकायत निवारण अधिकारी प्रतिवेदन के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जैसें ही आप इस लिंक बटन दबाएँगे सम्बन्धित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

जानकारी का अधिकार की हालात देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको खाद्य, लोग आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • होम पेज़ पर आपकोज नभागीदारी के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद जानकारी का अधिकार की हालात के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा जिसमे आपको साल का चुनाव करना पड़ेगा ।
  • जिसके पश्चात आपको प्रतिवेदन देखे के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • सम्बन्धित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

जनसंपर्क प्रतिवेदन देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आपको खाद्य, लोग आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • होम पेज़ पर आपको जनभागीदारी के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आपको जनसंपर्क प्रतिवेदन के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा जिसमे आपको महीने और साल का चुनाव करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपको Report देखें के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • सम्बन्धित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्टएसएमएस पंजीयन करने की प्रोसेस

  • प्रथम आपको खाद्य, लोग आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • जिसके पश्चात आपको जनभागीदारी के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपको m.s. पंजीयन करें के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आपकें सामने एक New Page खोलकर आएगा जिसमे आपको अपना नाम, जनपद का नाम, विकासखंड का नाम इत्यादि सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप को सुनिश्चित करें के Batan को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • इस तरह आप m.s. पंजीयन कर सकेंगे ।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड LWE जिलों के दुकान की सूचना देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको खाद्य, लोग आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • होम पेज़ पर आपको जनभागीदारी के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आपको LWE जिलों के दुकान की सूचना के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा जिसमे आपको अपने जनपद का चुनाव करना पड़ेगा ।
  • जिसके पश्चात आपको प्रतिवेदन देखे के विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • सम्बन्धित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड उचित शुल्क दुकान की लिस्ट‌ देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आपको खाद्य, लोग आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ की फिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • जिसके पश्चात आपको जनभागीदारी के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपको उचित शुल्क दुकान की लिस्ट‌ के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा।
  • जिसके बाद आप सभी के सामने स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुलकर आयेगा जिसमे आपको अपने जनपद का चुनाव करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपको प्रतिवेदन देखें के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • सम्बन्धित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

डिस्टिक वाइज शहरी और ग्रामीण दुकानों की संख्या देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको खाद्य, लोग आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • होम पेज़ पर आपको जनभागीदारी के Link को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आपको डिस्टिक वाइज शहरी और ग्रामीण दुकानों की संख्या के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा जिसमे आपको दुकान की संख्या के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • सम्बन्धित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्टउचित शुल्क दुकान के मुताबिक राशन कार्डो की सूचना (शहरी/ग्रामीण) देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आपको खाद्य, लोग आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी के सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • जिसके पश्चात आपको जनभागीदारी के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपको उचित शुल्क दुकान के मुताबिक राशन कार्डों की सूचना देखें के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आपकें सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा जिसमे आपको अपने जनपद और नगरीय निकाय का चुनाव करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपको सूचना देखें के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • सम्बन्धित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी ।

दुकानों को प्रचलित ट्रक का विवरण देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको खाद्य, लोग आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • होम पेज़ पर आपको जनभागीदारी के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आपको दुकानों को प्रचलित ट्रक का विवरण के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा जिसमे आपको तुमने अपने जनपद, विकासखंड एल, दुकान का नाम, पंचायत का नाम इत्यादि का चुनाव करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आपको विवरण देखें के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • सम्बन्धित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

परिचालन एजेंसी वाइज उचित शुल्क दुकान का विवरण देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आपको खाद्य, लोग आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने Home Pageखुल कर आएगा ।
  • जिसके पश्चात आपको जनभागीदारी के लिंक पर Click करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपको परिचालन एजेंसी वाइज उचित शुल्क दुकान का विवरण के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आपकें सामने की न्यू पेज खोलकर आएगा जिसमे आपको अपने जनपद के सामने दी गयी संख्या के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जैसें ही आप इस लिंक बटन दबाएँगे सम्बन्धित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

पहुंचविहीन दुकान का विवरण देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आपको खाद्य, लोग आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • जिसके पश्चात आपको जनभागीदारी के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपको पहुंचविहीन दुकान का विवरण के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आप सभी के सामने स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुलकर आयेगा जिसमे आपको अपने जनपद का चुनाव करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपको प्रतिवेदन देखे के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • सम्बन्धित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

 जिलों में केंद्रीकृत दुकानों की सूचना देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको खाद्य, लोग आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • होम पेज़ पर आपको जनभागीदारी के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आपको जनपद में केंद्रीकृत दुकानों की सूचना देखें के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा जिसमे आपको अपने जनपद का चुनाव करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आपको प्रतिवेदन देखें के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • सम्बन्धित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

 जंगल नेशन जंगल कार्ड में सबमिट कंप्लेंट और सुझाव से सम्बन्धित प्रतिवेदन देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आपको खाद्य, लोग आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • जिसके पश्चात आपको जनभागीदारी के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपको जंगल नेशन जंगल कार्ड में सबमिट कंप्लेंट और सुझाव से सम्बन्धित प्रतिवेदन का लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आप सभी के सामने स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुलकर आयेगा उस पर आपको अपने जनपद के नाम के सामने दी गयी संख्या को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • सम्बन्धित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

जनपद शिकायत निवारण अधिकारी हेतु सबमिट कोम्प्लैंट्स का विवरण देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको खाद्य, लोग आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • होम पेज़ पर आपको जनभागीदारी के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आपको जनपद शिकायत निवारण अधिकारी हेतु सबमिट कोम्प्लैंट्स का विवरण के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आपको तारीख सबमिट करनी होगी ।
  • जैसें ही आप तारीख सबमिट करेंगे सम्बन्धित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

कॉल सेंटर में डिस्टिक वाइज कोम्प्लैंट्स का विवरण देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आपको खाद्य, लोग आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • जिसके पश्चात आपको जनभागीदारी के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपको कॉल सेंटर में डिस्टिक वाइज कोम्प्लैंट्स का विवरण के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आपको तारीख का चुनाव करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपको प्रतिवेदन देखें के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जैसें ही आप इस लिंक बटन दबाएँगे डिस्टिक वाइज कोम्प्लैंट्स का विवरण आप की कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगा ।

कॉल सेंटर में कंप्लेंट/सुझाव सबमिट करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको खाद्य, लोग आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • होम पेज़ पर आपको जनभागीदारी के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आपको कॉल सेंटर में कंप्लेंट/सुझाव सबमिट करें के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके पश्चात आपकें सामने एक न्यू पेज खुल कर आएगा जिसमे आप को नीचे लिखे कैटेगरी में से एक का चुनाव करना पड़ेगा ।
    • नवीन कंप्लेंट
    • सुझाव
  • उसके पश्चात उसके पश्चात आपकें सामने एक फॉर्म खुलेगा ।
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गयी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना जैसें कि आपका नाम, जनपद का नाम, राशन कार्ड संख्या इत्यादि सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप को सुनिश्चित करें कि विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • इस तरह आप कंप्लेंट/सुझाव सबमिट कर सकेंगे ।

जनपद शिकायत निवारण अधिकारी हेतु कंप्लेंट सबमिट करने की प्रोसेस

  • प्रथम आपको खाद्य, लोग आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • जिसके पश्चात आपको जनभागीदारी के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपको जनपद शिकायत निवारण अधिकारी हेतु कंप्लेंट सबमिट करें के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आप सभी के सामने स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुलकर आयेगा जिसमे आपको अपना नाम, राशन कार्ड नंबर, Adhaar Number, ईमेल आईडी, जनपद का नाम इत्यादि सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप को सुनिश्चित करें के विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • इस तरह आप कंप्लेंट सबमिट कर सकेंगे ।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्टसबमिट की गयी कंप्लेंट की हालात देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको खाद्य, लोग आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल कर आएगा ।
  • होम पेज़ पर आपको जनभागीदारी के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • जिसके बाद आपको कंप्लेंट/सुझाव के अनुछेद के तहत कंप्लेंट क्रमांक सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपको विवरण देखें के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • कंप्लेंट की हालात तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्टकांटेक्ट करे

  • Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department, ब्लॉक 2, तृतीय तल, इंद्रावती भवन,
  • अटल नगर (छत्तीसगढ़) Phone: 0771-2511974 Fax: 0711-2510820
  • ईमेल: cg@gov.in

Leave a Comment