Mukhyamantri Kisan Sahay Yojana: किसान सहाय योजना आवेदन

“Mukhyamantri Kisan Sahay Yojana” 10 August 2020 को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी जी के माध्यम से प्रदेश के किसान भाइयों को राहत पहुंचाने के लिए शुरू की गई है इस योजना के तहत फसलों का 33 से 60 प्रतिशत हिस्सा प्राकर्तिक आपदाओं की वजह से नष्ट होने पर सरकार के माध्यम से अधिकतम चार हेक्टेयर के लिए प्रति हेक्टेयर 20,000 व 25,000 रुपये मुआवज़ा दिया जायेगा।

Mukhyamantri Kisan Sahay Yojana Gujarat

Kisan Sahay Yojana की शुरुआत 10 August 2020  को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी जी के माध्यम से  प्रदेश के किसान भाइयों को राहत पहुंचाने के लिए की गई है इस योजना के तहत प्रदेश के किसान भाइयों की फसलों को प्राकर्तिक आपदाओं की वजह से होने वाले नुकसान की भरपाई प्रदेश सरकार के माध्यम से  कर दी जाएगी  । इस गुजरात किसान सहाय योजना के अंतर्गत कृषि उपज में 33  प्रतिशत से 60  प्रतिशत तक प्राकर्तिक आपदाओं की वजह से हुए नुकसान में प्रदेश सरकार के माध्यम से  एक फार्मर को अधिकतम चार हेक्टेयर के लिए प्रति हेक्टेयर 20,000 रुपये  का मुआवज़ा प्रदान कर दिया जाएगा एवं 60 % से अधिक की फार्मर की फसल हानि होने पर अधिकतम चार हेक्टेयर के लिए एक फार्मर को प्रति हेक्टेयर 25,000 रुपये का मुआवज़ा मुहैया करवाया जाएगा ।

Gujarat Mukhyamantri Kisan Sahay Yojana

एक नवीन फसल बीमा योजना है जो प्रदेश के फार्मर भाइयो को फायदा पहुंचाने के लिए  शुरू की गई है । Mukhyamantri Kisan Sahay Yojana” नामक नवीन फसल बीमा योजना  प्रदेश के किसान भाइयों को ख़ासतौर पर खरीफ़ के मौसम में बारिश में अनियमितता की वजह से गुजरात में किसान भाइयों को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता है । इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसान भाइयों को कोई भी प्रीमियम की पेमेंट करने की आवशकता नहीं होगी । प्राकृतिक आपदाओं की वजह से फसलों के नुकसान के मामले में फार्मर प्रदेश आपदा प्रतिक्रिया कोष के अंतर्गत अतिरिक्त मुआवजा पाने के लिए भी योग्य होंगे । तो चलिए दोस्तों आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा  इस गुजरात किसान सहाय योजना से जुड़ी समस्त सूचना जैसें आवेदन प्रोसेस ,योग्यता ,कागजात इत्यादि प्रदान करने जा रहे है अतः हमारे इस लेख को आखिर तक पढ़े ।

मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना का शुभारंभ

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रुपाणी जी के माध्यम से  Mukhyamantri Kisan Sahay Yojana को मंजूरी प्रदान कर दी गयी है । इस योजना द्वारा  उसके पश्चात गुजरात के फार्मर खरीफ सीजन में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं (सुखा पड़ना, अधिकतम बारिश होना, बेमौसम वर्षा इत्यादि) की वजह से होने वाले नुकसान पर वित्तीय सहायता हासिल कर पाएंगे । इस योजना द्वारा  33 प्रतिशत से 60 प्रतिशत तक नुकसान होने पर सरकार के माध्यम से  वित्तीय मदद प्रदान कर दी जाएगी  । यह वित्तीय मदद ₹20000 प्रति हेक्टेयर की दर से प्रदान कर दी जाएगी  । अधिकतम 4 हेक्टेयर तक इस योजना का फायदा प्रदान किया जायेगा ।

किसान सहाय योजना के तहत गुजरात के समस्त छोटे बड़े एवं सीमांत फार्मर आवेदन कर पाएंगे । प्रदेश के तकरीबन 53 लाख किसान भाइयों को इस योजना का फायदा प्रदान किया जायेगा । इस योजना का फायदा हासिल करने के लिए किसान भाइयों को ना ही किसी प्रीमियम के पेमेंट करने की आवशयकता है एवं ना ही कोई पंजीयन मूल्य सबमिट करने की आवशयकता है ।

गुजरात मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना का मकसद

जैसें की आप समस्त नागरिक जानते है कि प्राकर्तिक आपदाओं की वजह से किसान भाइयों की फसलों को काफी नुकसान किया जाता है ख़ासतौर पर खरीफ़ के मौसम में बारिश में अनियमितता की वजह से गुजरात में किसान भाइयों को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता है । इसी परेशानी को नज़र में रखते हुए गुजरात सरकार ने इस नवीन Gujarat Mukhyamantri Kisan Sahay Yojana की शुरुआत कर दी है इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदाओं जैसें बे मौसम बारिश ,बाढ़ इत्यादि  की वजह से किसान भाइयों की फसलों को होने वाले नुकसान की हालात में प्रदेश सरकार के माध्यम से  वित्तीय मदद देना । इस योजना के द्वारा प्रदेश के किसान भाइयों की हालात को शक्तिशाली बनाना ।

Mukhyamantri Kisan Sahay Yojana Highlights

परियोजना का नाम Mukhyamantri Kisan Sahay Yojana
इनके माध्यम से  आरंभ की गई मुख्यमंत्री विजय रुपानी जी के माध्यम से
लॉन्च की तारीक 10 August 2020
लाभार्थी प्रदेश के फार्मर
मकसद किसान भाइयों को मुआवज़ा देना
ऑफिसियल वेबसाइट agri.gujarat.gov.in

Also read:-

PM Kisan Mandhan Yojana Online

Mukhyamantri Mahila Utkarsh Yojana Gujarat

 

किसान सहाय योजना के तहत किन परिस्तिथियों में मदद दी जाएगी ?

  • सूखा पड़ने पर:अगर किसी जनपद में सूखा पड़ा है इसके कारण फसल को नुकसान पहुंचा है तो इस हालात में Mukhyamantri Kisan Sahay Yojana क्लेम की जा सकती है । सूखा पढ़ने की हालात तब मानी जाएगी जब या फिर तो जिस जनपद में 10 इंच से कम बारिश हुई हो या फिर फिर मानसून के मौसम में बारिश पड़ी थी ना हो ।
  • भारी वर्षा होने पर:अगर किसी जनपद में भारी वर्षा पड़ी हो इसके कारण फसल को नुकसान पहुंचा हो तो इस हालात में Mukhyamantri Kisan Sahay Yojana क्लेम की जा सकती है । भारी वर्षा की हालात तब मानी जाएगी जब जिस जनपद में 35 इंच या फिर फिर 48 घंटे तक लगातार बारिश हुई हो ।
  • बेमौसम बारिश होने पर:अगर किसी जनपद में बेमौसम बारिश पड़ी हो इसके कारण फसल को नुकसान पहुंचा हो तो इस हालात में Mukhyamantri Kisan Sahay Yojana क्लेम की जा सकती है । बेमौसम बारिश की हालात तब मानी जाएगी जब जिस जनपद में 15 October से लेकर 15 नवम्बर तक 50 एमएम से ज्यादा बारिश 48 घंटे तक पढ़ी हो ।

Gujarat CM Kisan Sahay Yojana में दी जाने वाली मदद

  • इस योजना का फायदा गुजरात के किसान भाइयों को प्रदान कर दिया जाएगा ।
  • प्रदेश के जिन किसान भाइयों की फसलों को प्राकर्तिक आपदाओं जैसें सूखा या फिर अधिक बारिश या फिर बेमौसम बारिश, बाढ़ इत्यादि की वजह से नुकसान होने पर सरकार के माध्यम से मुआवज़ा प्रदना कर दिया जाएगा ।
  • इस योजना के तहत 33 प्रतिशत से 60  प्रतिशत तक प्राकर्तिक आपदाओं की वजह से हुए नुकसान में प्रदेश सरकार के माध्यम से  एक फार्मर को अधिकतम चार हेक्टेयर के लिए प्रति हेक्टेयर 20,000 रुपये  का मुआवज़ा प्रदान कर दिया जाएगा ।
  • 60 % से अधिक की फार्मर की फसल हानि होने पर अधिकतम चार हेक्टेयर के लिए एक फार्मर को प्रति हेक्टेयर 25,000 रुपये का मुआवज़ा प्रदान करवाया जाएगा ।
  • मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना के तहत ख़ासतौर पर खरीफ़ के मौसम में बारिश में अनियमितता की वजह से होने वाले नुकसान की भरपाई सरकार के माध्यम से  कर दी जाएगी  ।
  • इस योजना का फायदा पूरे प्रदेश के तकरीबन 56 लाख किसान भाइयों को प्रदान किया जायेगा ।
  • गुजरात के किसान भाइयों को इस योजना के अंतर्गत फायदा हासिल करने के लिए कोई भी प्रीमियम की पेमेंट नहीं करना होगा ।
  • June से नवम्बर के बीच बाढ़ या फिर बेमौसम बारिश के कारण से खरीफ की फसल बर्बाद होती है
  • तो फिर सरकार किसानों को चार हेक्टेयर की फसल का मुआवजा देगी ।

मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना के कागजात (योग्यता)

  • निवेदक गुजरात का स्थायी रहवासी होना चाहिए ।
  • प्राकृतिक आपदाओं की वजह से फसलों के नुकसान के मामले में
  • Kisan प्रदेश आपदा प्रतिक्रिया कोष के अंतर्गत अतिरिक्त मुआवजा पाने के लिए भी योग्य होंगे ।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के सिर्फ किसान भाइयों को ही योग्य माना जाएगा ।
  • इस योजना के तहत प्रदेश भर में राजस्व रिकार्ड में रजिस्टर्ड समस्त 8-ए होल्डर फार्मर अकाउंटधारक एवं जंगल अधिकार कानून के अंतर्गत मान्यता हासिल किसान भाइयों को भी लाभान्वित कर दिया जाएगा ।
  • यह योजना खरीफ 2020 में लागू कर दी जाएगी ,
  • इस वजह से किसानों इस योजना के फायदा के लिए खरीफ सीजन में लगाया जाना चाहिए ।
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल फ़ोन नंबर
  • पासपोर्ट आकार फोटो

Kisan Sahay Yojana (કિસાન સહાય ) में आवेदन कैसें करें ?

प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का फायदा  उठाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो उनको यही थोड़ा इंतज़ार करना होगा क्योकि अभी इस Gujarat Mukhyamantri Kisan Sahay Yojana की हल ही में आरंभ की गई है अभी इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Online Portal को लॉन्च नहीं कर दिया गया है मुख्यमंत्री  फार्मर सहाय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन तुरंत ही एक ऑफिसियल समर्पित पोर्टल द्वारा  आह्वान कर दिए जाएंगे जो तुरंत ही लॉन्च कर दिए जाएंगे । जहाँ पर ई-ग्राम केन्द्रों द्वारा  इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा ।इसकी पूर्ण सूचना हम आपको अपने इस लेख द्वारा  बता देंगे ऑफिसियल  वेबसाइट आरंभ होने के पश्चात आप Mukhyamantri Kisan Sahay Scheme के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे एवं योजना का फायदा उठा सकेंगे ।

मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना लाभार्थी लिस्ट‌

  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसान भाइयों की लिस्ट‌
  • प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग के माध्यम से नीचे लिखे प्रोसेस के मुताबिक प्रस्तुत कर दी जाएगी  ।
  • प्रथम, डीसी (जनपद कलेक्टर) तालुका / गांवों की लिस्ट‌ प्रस्तुत करेंगे
  • जिनकी फसलें सूखे, भारी वर्षा या फिर गैर-मौसमी वर्षा की वजह से क्षतिग्रस्त हो जाती हैं ।
  • फिर 7 दिनों के भीतर राजस्व विभाग को लिस्ट‌ शेयर करेंगे ।
  • अगले स्टेज में, एक खास सर्वेक्षणक्षण टीम 15 दिनों के भीतर फसलों को नुकसान की रिव्यू करेगी ।
  • क्षति सर्वेक्षणक्षण पूर्ण होने के पश्चात,
  • जनपद प्रसार अधिकारी के माध्यम से हस्ताक्षरित निर्देश द्वारा लाभार्थी की लिस्ट‌ की उद्घोषणा कर दी जाएगी  ।
  • लाभार्थी लिस्ट‌ दो तरह की होगी, 33 प्रतिशत से 60 प्रतिशत एवं 60 प्रतिशत से अधिक की हानि ।

Mukhyamantri Kisan Sahay Yojana के तहत बेनिफिशियरी सूची प्रस्तुत की जाने की प्रोसेस

  • Mukhyamantri Kisan Sahay Yojana के तहत बेनिफिशियरी सूची जनपद कलेक्टर तालुका/ गांव के उन समस्त नागरिकों की लिस्ट‌ प्रस्तुत करेगा
  • जिन की फसल को सूखे, भारी वर्षा या फिर फिर ने मौसमी वर्षा की वजह से नुकसान पहुंचा है ।
  • जिसके बाद यह लिस्ट‌ राजस्व विभाग के साथ-साथ शेयर कर दी जाएगी ।
  • राजस्व विभाग के साथ-साथ यह लिस्ट‌ 7 दिन के भीतर शेयर की जाए ।
  • जिसके पश्चात 15 दिन के तहत एक सर्वेक्षण टीम आकर नुकसान की रिव्यू करेगी ।
  • यह समस्त प्रोसेस सफलतापूर्वक होने के पश्चात
  • डिस्टिक डेवलपमेंट ऑफिसर अपने के माध्यम से साइन की गयी बेनेफिशरी किसान लिस्ट‌ घोषित करेगा ।

Leave a Comment