Rajasthan Free Laptop Yojana के तहत मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के माध्यम से राज्य के सारे छात्रों को राजस्थान में फ्री लेपटॉप योजना को आरंभ कर दिया गया है । यह योजना का प्रमुख लक्ष्य राजस्थान के सारे छात्रों को जो पड़ रहे है उनको सरकार के माद्यम से फ्री लैपटॉप मिलेंगे । जिसके द्वारा छात्रों को अपनी शिक्षा को कोई भी परेशानी नहीं होगी और आराम से पड़ी पूरी कर सकेंगे। राज्य के सभी छात्रों को जो अपनी शिक्षा को आगे बढाना और पड़ना चाहते है उन छात्र को लैपटॉप की बहुत आवश्यकता है । राज्य के सभी छात्रों को Rajasthan free Laptop Yojana 2021 के तहत ऑनलाइन निवेदन करके Rajasthan Free Laptop Scheme 2021 को आराम से अर्जित कर पाएंगे ।
Rajasthan Free Laptop Yojana 2021-22 की सूची
जैसे की हम सभी को जानकारी है की राजस्थान सरकार के माध्यम से फ्री लैपटॉप योजना आरंभ की गई है और ये योजना गरीब मेधावी छात्र और छात्राओ को शिक्षा आगे बढाना और अपने आपको शिक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए ताकि स्कूल और कॉलेज में पड़ रहे गरीब बच्चे अपने जीवन के स्तर को ऊपर उठा सके । राजस्थान सरकार के माध्यम से ये योजना को आरंभ के पश्चात प्रदेश के गरीब और अमीर छात्रों को एक जैसे शिक्षा दे सके ।
प्रदेश के हर एक छात्र को Free Laptop मिलने के पश्चात वह अपनी शिख्सा मेहनत और लगन से कर पाए । राजस्थान मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना 2022 इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के उन विद्यार्थी को मौजूद किया जायेगा जो बोर्ड की परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक लाएंगे। तो 75% से ज्यादा मार्क्स के साथ उतीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को इस योजना के तहत फ्री लेपटॉप दिया जायेगा । दूसरी ओर अनु सूचित जाति व जनजाति (SC/ ST) के विद्यार्थियों को इसमें छूट दी जाएगी।
Rajasthan Free Laptop Vitran Yojana 2021-22
जैसा की हमने आप सभी को अपने इस उल्लेख के द्वारा अभी तक बताया है की आज के समय में कंप्यूटर की जानकारी होना बहुत ही अनिवार्य है | और इन्ही सभी बातो को देखते हुवे Rajasthan Sarkar के माध्यम से यहाँ के मुख्येमंत्री ने प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों फ्री लेपटॉप देने के लिए इस योजना का आरंभ किया है । फ्री लेपटॉप योजना लिस्ट के अंतर्गत प्रदेश सरकार सारे पात्र विद्यार्थियों को फ्री लेपटॉप देगी । जितने भी प्रदेश के विद्यार्थी फ्री लेपटॉप प्रदान करने की पूर्ण लिस्ट उनके स्कूल में दे दी जाएगी।
Rajasthan फ्री लैपटॉप कितने % वाले छात्रों को मिलेगा 2022
राजस्थान फ्री लैपटॉप वितरण योजना डिस्ट्रिक्ट वाइज 2022 District Wise List में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले हर छात्र को यह जानकारी होनी चहिये की यह free laptop किस वियार्थियो को दिया जायेगा। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर के माध्यम से विशेष जरुरी वाले छात्र / बालिकाओं के लिए लेपटॉप अंग-उपकरण दिए जायेंगे। राज्य के शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा के माध्यम से किया गया है। प्रदेश सरकार के माध्यम से जिला सूचि के हिसाब से अभ्यर्थियों की सूचि को प्रचलित कर दिया है। प्रदेश के लोगो ने फ्री लेपटॉप के लिए निवेदन किया है तो वह लोग अपने district wise प्रदेश स्तरीय लैपटॉप सत्र 2021-22 की लिस्ट की चेक कर सकते है। ज्यादा सुचना के लिए district शिक्षा अधिकारी के ऑफिस में संपर्क साधे ।
राजस्थान मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना
योजना | राजस्थान लैपटॉप वितरण योजना 2022 |
किस के माध्यम से | मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत |
साल | 2021-2022 |
मकसद | मेधावी छात्रों को फ्री लैपटाप देना |
लाभार्थियों कौन कौन होगा | 8वीं, 10वीं एवं 12वीं क्लास के विद्यार्थी |
कुल लैपटॉप प्रसारण | 27 हजार |
निवेदन का तरीका | ऑनलाइन (Internet) |
संबंधी विभाग | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान सरकार |
आधिकारिक वेबसाइट | rajeduboard.rajasthan.gov.in |
पोस्ट-श्रेणी | प्रदेश सरकार शिक्षा परियोजना |
फ्री लैपटॉप वितरण योजना के लाभ 2021-22
- राजस्थान के शिक्षा लेने वाले विद्यार्थी को इस योजना के तहत फ्री लैपटॉप लेपटॉप दिए जायेंगे ।
- राजस्थान के विद्यालय और कॉलेज में शिक्षा लेने वाले अमीर और गरीब सभी विद्यार्थियों को इस योजना का फायदा मिलेगा ।
- इस योजना के तहत बच्चो को शिक्षा देने हेतु प्रोत्साहन मिलेगा ।
- राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना आरंभ होने से हर विद्यार्थियों के जीवन अच्छा होगा और उनका स्तर भी बढेगा ।
Rajasthan Free Laptop Yojana – पात्रता/ योग्यता शर्ते
- निवेदक को राजस्थान का रहने वाला हो ।
- Free Laptop Yojana के अंतर्गत 8वीं,10वीं एवं 12वीं क्लास में पढाई करने वाले हर एक छात्रों को इस योजना का फायदा प्राप्त होगा ।
- विद्यार्थियों के बोर्ड एग्जाम में 75% से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को फायदा प्राप्त होगा ।
- इस योजना के तहत केवल 8वीं क्लास के 6 हजार छात्रों, 10वीं क्लास के 6 हजार,300 छात्रों एवं 12वीं कक्षा के 9 हजार के विद्यार्थी ही पात्र होंगे।
- इस योजना का फायदा लेने के लिए हर एक विद्यार्थी के पास आवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है ।
- राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना के तहत निवेदक के परिवार की सालाना आमदनी 1 लाख से ज्यादा न हो ।
- इस योजना के तहत निवेदक के माँ बाप किसी भी तरह की सरकारी नौकरी ना हो
Mukhyemantri Laptop Vitran Yojana के लिए जरुरी कागजात की सूची
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आवास प्रणाम पत्र
- विद्यालय उत्तीर्ण की मार्कशीट
- आय प्रमाण पत्र
Rajasthan Laptop Vitran Yojana में ऑनलाइन निवेदन की प्रक्रिया?
Rajasthan Free Laptop Distribution Scheme – Apply Online– यदि आप भी राजस्थान फ्री लेपटॉप योजना 2021 के तहत निवेदन करना के इच्छुक हो तो आपको ऑनलाइन निवेदन करना होगा।
- प्रथम निवेदक को इस परियोजना के तहत ऑनलाइन निवेदन करने हेतु राजस्थान प्रदेश शिक्षा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये ।
लैपटॉप वितरण योजना पोर्टल
- उसके पश्चात इस विकल्प को क्लिक करे और उसके पश्चात “Secondary Education Board Rajasthan (SEBR)” होम पेज खुलेगा ।
- अब निवेदक इस योजना के तहत निवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर पाएंगे ।
- इसके पश्चात योजना के तहत पूछी गई सारी सूचना एवं जानकारी को अच्छे से पढ़े ले और सारे आवश्यक कागजात को upload करे।
- उसके बाद आप अपने भविष्य हेतु इस निवेदन फॉर्म को प्रिंटआउट निकल के रख ले ।
राजस्थान लैपटॉप वितरण योजना 2021-22 में अपना नाम देखने की प्रक्रिया
यदि आप भी इस फ्री लैपटॉप वितरण योजना की सूचि 2021-22 के तहत जांच करना चाहते है तो आपको बता दे की सरकार के माध्यम से किसी तरह की कोई सूचि नहीं जारी की गई है । तत्काल ही राजस्थान सरकार के माध्यम से फ्री लैपटॉप योजना को आरंभ किया जायेगा। जैसे ही यह प्रक्रिया आरंभ होगी तो हम आप अपने उल्लेख के द्वारा सारी जानकारी देंगे ।
- इस योजना के तहत आपको सूचि डाउनलोड हेतु प्रथम आधिकारिक वेबसाइटको खोलना होगा ।
- उसके पश्चात नए पेज पर “राजस्थान लैपटॉप वितरण सूची” के आप्शन की खोज के विकल्प को क्लिक करने होगा ।
- नए पेज पर निवेदक स्कूल का चयन करे ।
- आपके स्कूल की फ्री लेपटॉप सूचि खुल के सामने आयेगी ।
- उसके पश्चात आप district wise सूचि देखके जांच कर पाएंगे ।
राजस्थान लैपटॉप वितरण योजना 2021-22 के तहत लैपटॉप की विशेषता
कंपनी का नाम | HP |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Window & Linux |
प्रोसेसर | 64-bit multi-core X86 Intel Pentium or equivalent AMD processor |
मेमोरी रेम | 2 GB DDR 1333 MHz RAM |
डिस्प्ले | 14 LED High Definition (HD) 1366×768 resolution |
हार्ड ड्राइव | 500 GB SATA 5400 RPM |
दूसरी विशेस्ताये | Wireless 802.11 q/b/g, Integrated Graphics Card, Bluetooth, standard keyboard with touch pad, DVD R/W. |
राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना हेल्पलाइन नंबर
- सचिव, राजस्थान शिक्षा बोर्ड
- माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, अजमेर के बोर्ड
- टेलीफोन नंबर: (+91) 145-2420597
- फैक्स नंबर: (+91) 145-2420429
2 thoughts on “Rajasthan Free Laptop Yojana List 2022”