Veerangna Seva Kendra Online Complaint Registration @ indianarmyveterans.gov.in पर ऑनलाइन कंप्लेंट किस प्रकार सबमिट करिए, प्रोसेस जाने | वीरांगना सेवा केंद्र
शहीदों की पत्नी के उद्धार के लिए भारतीय सेना बड़े कदम उठाती है । भारतीय सेना के माध्यम से प्रौद्योगिकी का फायदा उठाने की दिशा में एक एवं कदम उठाते हुए वीरांगना सेवा केंद्र नामक एकल खिड़की सहूलियत को आरंभ कर दिया गया है इस पोर्टल द्वारा शहीदों की पत्नियां शिकायतें सबमिट कर सकेगी । शहीदों की पत्नियों के उद्धार एवं शिकायतों के समाधान के लिए वीरांगना सेवा केंद्र नामक पोर्टल को विकसित कर दिया गया है ।
VSK Portal भारतीय सेना के माध्यम से भेदभाव और वीर नारियों और वीरगति हासिल सैनिकों के निकटतम योजना को वास्तविक देखरेख एवं सहायक प्रदान करने की दिशा में अपनी ओर से एक पहल की है । इस पोर्टल द्वारा उद्धार संबंधित शिकायतों का रजिस्ट्रेशन कर दिया जा सकेगा । अब हम आपको इस लेख द्वारा Veerangna Seva Kendra से सम्बंधित सूचना मुहैया कराएंगे । इस वजह से आप सभी को यह लेख ध्यान लगाकर आखिर तक पढ़ना पड़ेगा ।
Veerangna Seva Kendra 2022
प्रौद्योगिकी का फायदा उठाने की दिशा में भारतीय सेना ने एक एवं कदम उठाते हुए ‘Taking Care of Your Own, No Matter What’ के आदर्श वाक्य के साथ-साथ वीर नारियों/शहीदों की पत्नी के उद्धार एवं शिकायतों के समाधान के लिए ‘Veerangna Seva Kendra’ (VSK) नाम की एकल खिड़की सहूलियत आरंभ कर दी गई है । वीरांगना सेवा केंद्र योजना का उद्घाटन 10 नवम्बर 2022 को सेना पत्नी उद्धार संघ (AWWA) अध्यक्ष ने दिल्ली कैंट स्थित भारतीय सेना के पहले सैनिक निदेशालय (DIAV) परिसर में कर दिया गया ।
भारतीय सेना के वेटरेनस पोर्टल www.Indianarmyveterans.gov.in पर सेवा के रूप में वीरांगना सेवा केंद्र मुहैया होगा । इस विंडो पर शहीदों की पत्नियां अपनी शिकायतें सबमिट कर सकेगी । जिसके सिवाय इस विंडो पर शिकायतों के निवेदक को निगरानी, ट्रैकिंग एवं स्थाई फीडबैक देखने की सहूलियत भी हासिल होगी । इस योजना को डीआई एवी, एजी की शाखा के माध्यम से संचालित कर दिया गया है ।
Key Highlight Veerangna Seva Kendra 2022
का नाम | वीरांगना सेवा केंद्र |
आरंभ कर दी गई | भारतीय सेना ने |
मकसद | शहीदों की पत्नी के उद्धार एवं शिकायतों का समाधान करना |
लाभार्थी | शहीदों की पत्नी |
वर्ष | 2022 |
निवेदन | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबपेज़ | www.Indianarmyveterans.gov.in |
यहाँ भी देखे
वीरांगना सेवा केंद्र 2022 का मकसद
भारतीय सेना के माध्यम से Veerangna Seva Kendra को आरंभ करने का प्रमुख मकसद शहीदों की पत्नियों के उद्धार एवं शिकायतों का समाधान करना है । इस विंडो पर शहीदों की पत्नियां अपनी शिकायतें सबमिट कर सकेगी । Veerangna Seva Kendra पोर्टल पर शहीदों की पत्नियो के माध्यम से जुड़ी अभिलेख कार्यालयो, कर्नल बेटरमेंट्स एवं डीएवी द्वारा उद्धार जुड़ी शिकायतों का रजिस्ट्रेशन कर दिया जा सकेगा । वीर नारियों के आसपास इस सहूलियत में आने एवं उनकी शिकायतों को सबमिट करने एवं उनकी निगरानी देने के लिए Veerangna Seva Kendra से मिलने का प्रसंग भी हासिल होगा ।
Veerangna Seva Kendra से कांटेक्ट देने के लिए साधन
Veerangna Seva Kendra द्वारा वीर नारियों एवं निकटतम योजना के आसपास टेलीफोन, एसएमएस, व्हाट्सएप, पोस्ट, ईमेल एवं मदद हासिल देने के लिए वॉक इन द्वारा वीरांगना सेवा केंद्र से कांटेक्ट देने के लिए अनेक साधन होंगे । शिकायतों की हालात की निगरानी कस्टमर रिलेशनशिप प्रबंधन सॉफ्टवेयर द्वारा कर पाएंगे एवं एसएमएस एवं ईमेल द्वारा निवेदक को स्थाई हालात अपडेट हासिल होगी । इस योजना को डीआईएवी, एजी की शाखा के माध्यम से संचालित कर दिया जायेगा । एवं प्रौद्योगिकी निवारण बीआईएसएज- एन के माध्यम से विकसित कर दिया गया है । जिसके सिवाय हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी CSR पहल द्वारा इसका समर्थन कर दिया है ।
अफसरों को एक कॉमन डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ेगी
विराना सेवा केंद्र योजना अनेक हितधारकों को यानी रिकार्ड ऑफिस, ऑफिसर रिकार्ड ऑफिस, ईसीएचएस, एडब्ल्यूडब्ल्यूए, कैंटीन सर्विसेज डायरेक्टरेट, कर्नल्स वेटरन, पीसीडीए और पीसीडीए (पी) में कांटेक्ट अफसरों को एक कॉमन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुगम और बाधारहित रूप से जोड़ने के लिए डिजिटल तकनीक का फायदा उठा पाएंगे । केंद्रीय सैनिक बोर्ड (KSB), राष्ट्रीय सैनिक बोर्ड (RSB), जनपद सैनिक बोर्ड (JSB) जैसे गैर सैन्य हितधारकों को ईमेल द्वारा जोड़ा जा रहा है ।
वीरांगना सेवा केंद्र के प्रमुख बिंदु
- वीरांगना सेवा केंद्र पर शहीदों की पत्नियों को सहूलियत मुहैया कराने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर तुरंत ही शेयर कर दिया जायेगा ।
- Veerangna Seva Kendra पोर्टल पर शहीदों की पत्नियो के माध्यम से जुड़ी अभिलेख कार्यालयो, कर्नल बेटरमेंट्स एवं डीएवी द्वारा उद्धार जुड़ी शिकायतों का रजिस्ट्रेशन कर दिया जा सकेगा ।
- सहायक प्रबंधक, VSK/ओआईसी वीएसके से मिलने वीर नारियों के आसपास इस सहूलियत में आने एवं उनकी शिकायतों को सबमिट करने एवं उनकी निगरानी देने के लिए Veerangna Seva Kendra से मिलने का प्रसंग भी हासिल होगा ।
- Veerangna Seva Kendra पोर्टल द्वारा शहीदों की पत्नियां अपनी कंप्लेंट सबमिट कर सकेगी । और उनका समाधान मिल सकता है ।
- लाभार्थियों के साथ-साथ आंतरिक जुड़ाव एवं सहानुभूति बनाए रखने के लिए वीर नारियों को बी एस के कर्मचारी के रूप में नियोजित होता है । जिससे वह शिकायतों को हासिल कर उनका निर्माण कर सकें ।
- इस पोर्टल द्वारा वीर नारियां आराम से अपनी कंप्लेंट कर ईमेल द्वारा स्थाई हालात अपडेट हासिल कर सकेगी ।
Veerangna Seva Kendra के फायदा और खूबियाँ
- ‘टेकिंग केयर ऑफ योर ओन, नो मैटर व्हाट’ के आदर्श वाक्य के साथ-साथ वीर नारियों/शहीदों की पत्नी के उद्धार एवं शिकायतों के समाधान के लिए ‘Veerangna Seva Kendra’ (VSK) नाम की एकल खिड़की सहूलियत आरंभ कर दी गई है ।
- Veerangna Seva Kendra योजना का उद्घाटन 10 नवम्बर 2022 को सेना पत्नी उद्धार संघ (AWWA) अध्यक्ष ने दिल्ली कैंट स्थित भारतीय सेना के पहले सैनिक निदेशालय (DIAV) परिसर में कर दिया गया ।
- भारतीय सेना के वेटरेनस पोर्टलIndianarmyveterans.gov.in पर सेवा के रूप में Veerangna Seva Kendra मुहैया होगा ।
- इस विंडो पर शहीदों की पत्नियां अपनी शिकायतें सबमिट कर सकेगी ।
- जिसके सिवाय इस विंडो पर शिकायतों के निवेदक को निगरानी, ट्रैकिंग एवं स्थाई फीडबैक देखने की सहूलियत भी हासिल होगी ।
- इस पोर्टल द्वारा शहीदों की पत्नियों को फायदा हासिल होगा ।
- इस योजना को डीआई एवी, एजी की शाखा के माध्यम से संचालित कर दिया गया है ।
- शिकायतों की हालात की निगरानी कस्टमर रिलेशनशिप प्रबंधन सॉफ्टवेयर द्वारा कर पाएंगे ।
- SMS एवं ईमेल द्वारा निवेदक को स्थाई हालात अपडेट हासिल होगी ।
वीरांगना सेवा केंद्र पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को Veerangna Seva Kendra पोर्टल पर लॉगइन देने के लिए डायरेक्टरी ऑफ इंडियन आर्मी वेटरेनस की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का वेबपेज खुलेगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को वीरांगना सेवा केंद्र का विकल्प दिखाई देगा । आप सभी को जिस पर क्लिक करना होगा ।
- क्लिक करने के पश्चात आपके सामने Veerangna Seva Kendra का वेबपेज खुलेगा ।
- आप सभी को Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने लॉगइन पेज खुलेगा ।
- आप सभी को लॉगइन पेज पर यूजरनेम एवं पासवर्ड सबमिट करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को दे दिया गया कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
- आखिर में आप को LOGIN के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप Veerangna Seva Kendra पोर्टल पर लॉग इन कर पाएंगे ।