UP Nivesh Mitra : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, niveshmitra.up.nic.in

यूपी निवेश मित्र Registration, UP Nivesh Mitra Portal ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं niveshmitra.up.nic.in Portal Login और यूपी निवेश मित्र पोर्टल के फायदा और खूबियाँ

Uttar Pradesh Nivesh Mitra एक सिंगल विंडो पोर्टल है जिसको यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से  प्रदेश के व्यापार को सरल बनाने के लिए आरंभ कर दिया गया है | इस ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदेश के छोटे, मध्यम एवं बड़े व्यावसायिक एवं उद्यमियों के लिए निवेश मित्र जुड़ी विभागों से सुरक्षा, कानूनी मेट्रोलॉजी, पर्यावरणीय मुद्दे की मंजूरी एवं गैर आपत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जैसी अनेक ऑनलाइन सेवाएं प्रदान कर दी जाएगी  | अब हम आपको अपने इस लेख द्वारा  Uttar Pradesh Nivesh Mitra के बारे में पूर्ण सूचना प्रदान करने जा रहे है | अतः हमारे इस लेख को आखिर तक पढ़े |

UP Nivesh Mitra

सिंगल विंडो पोर्टल पर, प्रदेश के 20 गवर्नमेंट महकमा की तकरीबन 70 सेवाएं ऑनलाइन मुहैया हैं । जिसके सिवाय, इस यूपी निवेश मित्र पोर्टल में जरुरी प्रमाणपत्रों की लिस्ट‌, अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) एवं लाइसेंस सम्मिलित हैं । प्रमाणपत्रों / एनओसी / लाइसेंसों का ऑनलाइन तृतीय पक्ष सत्यापन भी ऑनलाइन मुहैया है । प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी इस समस्त सेवाओं का फायदा उठाना चाहते है तो वह निवेश मित्र की आधिकारिक वेबपेज़ पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण एवं लॉग इन  सकेंगे | इस यूपी निवेश मित्र पोर्टल पर आप सभी को निमूल्य ऑनलाइन निवेदन सकेंगे  | यूपी  में उद्योग आरंभ देने के लिए उद्योग / कंपनी रजिस्ट्रेशन एवं औपचारिकताओं को गति देना जरुरी है । यूपी गवर्नमेंट नौकरी के अवसरों को बढ़ाने के लिए प्रदेश में निवेश के लिए खास रूप से प्रदेश के वित्तीय प्रसार की तरफ ले जाती है ।

Uttar Pradesh Nivesh Mitra नवीन अपडेट

यूपी गवर्नमेंट निवेशकों के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए प्ररतन कर रही है । जिसके लिए गवर्नमेंट ने कारोबारी जरूरतों से जुड़ी 7000 से ज्यादा लाइसेंस और एनओसी प्रचलित की गई है । नवम्बर के आखिर तक Nivesh Mitra Portal पर 58 नवीन सेवाएं आरंभ की जाएंगी । इस वक्त इस पोर्टल पर 22 विभागों की 166 सेवाएं दी जा रही है और उसके पश्चात तक इस पोर्टल पर 2.64 नागरिकों ने निवेदन कर दिया है । महकमा के माध्यम से  यह भी बताया गया कि उसके पश्चात तक पोर्टल पर 20,000 से ज्यादा शिकायतें आई हैं । जिससे से 97 % शिकायतों का निस्तारण कर दिया  गया है ।

Key Highlights Of यूपी निवेश मित्र

लेख का नाम Uttar Pradesh Nivesh Mitra
किस ने लांच कर दिया यूपी गवर्नमेंट
लाभार्थी यूपी के लोग
मकसद यूपी के व्यापारी और उद्यमी को अनेक सुविधाएं जैसे कि प्रमाण पत्रों की लिस्ट‌, अनापत्ति प्रमाण पत्र, लाइसेंस देना ।
ऑफिसियल वेबपेज़ http://niveshmitra.up.nic.in/
वर्ष 2022

UP Nivesh Mitra Portal का मकसद

इस ऑनलाइन पोर्टल का प्रमुख मकसद है कि रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन तैयार करने एवं अनुप्रयोगों की ट्रैकिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक-आश्रित पारदर्शी पद्धति के साथ-साथ उद्यमियों को सहूलियत प्रदान करके आसान प्रक्रियाओं में व्यवसायों को करने के उपाय देना है | यूपी  में उद्योग आरंभ देने के लिए उद्योग / कंपनी रजिस्ट्रेशन एवं औपचारिकताओं को गति देना जरुरी है ।इस यूपी निवेश मित्र Online Portal के द्वारा प्रदेश क व्यापरियों एवं उद्यमियों को अनेक सुविधाएं मुहैया कराना | इस ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा यूपी के अनेक गवर्नमेंट महकमा एवं स्टार्टअप उद्यमों के बीच ट्रांसपेरेंसी की सेवा करना है |

Uttar Pradesh Nivesh Mitra के तहत आने वाली कुछ योजनाएं

  • एमएसएमई योजना2017
  • सिविल एवियशन पॉलिसी 2017
  • यूपी सोलर एनर्जी पॉलिसी 2017
  • आईटी और स्टार्टअप पॉलिसी 2017
  • उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी 2017
  • फिल्म पॉलिसी 2015
  • यूपी टूरिज्म पॉलिसी 2016
  • हैंडलूम, पावर लूम, सिल्क, टेक्सटाइल और सरकार पॉलिसी 2017
  • उत्तर प्रदेश फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री पॉलिसी 2017
  • इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट और इंप्लॉयमेंट प्रमोशन पॉलिसी 2017

यूपी निवेश मित्र पोर्टल के फायदा

  • इस ऑनलाइन सहूलियत का फायदा यूपी व्यापरियों एवं उद्यमियों को प्रदान कर दिया जाएगा |
  • Nivesh Mitra Portalप्रदेश के  उद्यमियों एवं व्यवसायियों के लिए एकल खिड़की पोर्टल के रूप में काम करता है ।
  • इस पोर्टल समस्त जुड़ी विभागों को समस्त प्रासंगिक सूचना, गवर्नमेंट निर्देश एवं प्रोसेस प्रवाह प्रदान करता है ।
  • निवेदक निवेदन की प्रोसेसिंग फीस की पेमेंट ऑनलाइन कर सकेगा ।
  • यह निवेदक को वक्त-वक्त पर निवेदन की हालात को ट्रैक करने में सक्षम करेगा ।
  • प्रदेश के जो लाभार्थी इस ऑनलाइन सुविधाओं का फायदा उठाना चाहते है तो उनको प्रथम इस ऑनलाइन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • एक बार दस्तावेजों को मंजूरी देने के पश्चात, उम्मीदवार वेबपेज़ से डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र डाउनलोड कर पाएंगे ।
  • यूपी निवेश मित्र पोर्टलयूपी के बीस गवर्नमेंट  विभागों की 70   सेवाएं ऑनलाइन प्रदान करता है जो व्यवसायों एवं उद्योगों से जुड़ी हैं ।
  • इस ऑनलाइन पोर्टल पर आप सभी को समस्त एनओसी एवं अनुमोदन मिल जाएंगे ।

उत्तर प्रदेश निवेश मित्र पोर्टल की खूबियाँ

  • यह पोर्टल निवेशकों के लिए एक पारदर्शी, एकीकृत, जंगल-स्टॉप निवारण ऑनबोर्डिंग एवं सेवाओं की वक्तबद्ध डिलीवरी है |
  • पोर्टल जुड़ी विभागों के साथ-साथ सहज एकीकरण प्रदान करता है ।
  • पहले-स्थापना एवं पहले-परिचालन क्लीयरेंस / अनुमोदन के लिए निवेदन देने के लिए कॉमन आवेदन फॉर्म (CAF) का प्रावधान है|
  • इस पोर्टल के द्वारा प्रदेश में व्यापार देने के लिए प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए एक उद्यमी-अनुरूप अनुप्रयोग के रूप में काम करता है ।
  • यह निवेदक को वक्त-वक्त पर निवेदन की हालात को ट्रैक करने में सक्षम करेगा ।

यूपी निवेश मित्र Statistics

Registered users 105173
Registered enterprises 131167
Applications received 95047
Applications disposed 87649
Query raised 2103
In progress department 5295

Uttar Praedesh Nivesh Mitra Portal की काम प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को खुद को Nivesh Mitra Portal के अंतर्गत रजिस्टर्ड करना होगा ।
  • जिसके पश्चात दूसरे स्टेज में संबंधित डिपार्टमेंट पर क्लिक करना होगा | इसके अंतर्गत आप एनओसी के लिए निवेदन करना चाहते हैं ।
  • उत्तीर्ण निवेदन के पश्चात आप सभी को एप्लिकेशन ट्रैकिंग आईडी मिल पाएगी ।
  • यह एप्लिकेशन ट्रैकिंग आईडी आप सभी को अपनी एप्लिकेशन प्रोसेस की हालात को ट्रैक करने में सक्षम बनाती है ।
  • तत्पश्चात अगले स्टेज में संबंधित डिपार्टमेंट आप सभी को आपके कारखाने, व्यवसाय इत्यादि के भौतिक निरीक्षण के पश्चात अनुमोदन एवं एनओसी देगा ।

यूपी निवेश Mitra सिंगल विंडो पोर्टल पर मुहैया  सेवाएँ

  • श्रम
  • शक्ति
  • बिजली सुरक्षा
  • स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन
  • अग्नि सुरक्षा
  • हाउसिंग रजिस्ट्रार – फर्म, सोसायटी एवं चिट्स
  • राजस्व
  • उत्पादन मूल्य
  • प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
  • वज़न एवं माप
  • वन
  • उत्तर प्रदेशएसआईडीसी
  • शहरी प्रसार लोक निर्माण
  • नोएडा / ग्रेटर नोएडा
  • यमुना एक्सप्रेसवे
  • खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन PICUP

Uttar Pradesh Nivesh Mitra में ऑनलाइन पंजीकरण किस प्रकार करें ?

प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी इन समस्त ऑनलाइन सुविधाओं का फायदा उठाना चाहते है तो उनको नीचे दिए गए तरीके को पालन करना होगा |

  • सबसे पहले निवेदक को निवेश मित्र कीआधिकारिक वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा | आधिकारिक वेबपेज़ पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा |
  • आप सभी को इस वेबपेज आप सभी को लॉग इन फॉर्म मेंRegistration Here का विकल्प दिखाई देगा |आप सभी को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने कंप्यूटर डिस्प्ले पर अगला पेज खुलेगा |
  • आप सभी को इस पेज पर आप सभी को पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा |आप सभी को इस पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी समस्त सूचना जैसे Here entrepreneurs will have to enter the company name, entrepreneur name, mobile number and email-ID इत्यादि भरनी होगी |
  • समस्त सूचना भरने के पश्चात आप सभी को Register के बटन पर क्लिक करना होगा | जिसके पश्चात आप वेबपेज पर जाकर लॉग इन सकेंगे | जिसके पश्चात आपका पंजीकरण पूर्ण हो जाये |

यूपी निवेश मित्र एंटरप्रेन्योर लॉगइन

  • सबसे पहले आप सभी को Uttar Pradesh Nivesh Mitra कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को एंटरप्रेन्योर लॉग इन के तहत अपना लॉगइन आईडी या फिर तत्पश्चात ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को लॉग इन के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप एंटरप्रेन्योर लॉग इन कर सकेंगे ।

कंप्लेंट समाधान / प्रतिक्रिया प्रपत्र

  • प्रथम आप सभी को आधिकारिक वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा । आधिकारिक वेबपेज़ पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • इस वेबपेज पर आप सभी को Feedback का विकल्प दिखाई देगा आप सभी को इस विकल्प में से आप सभी कोGrievance Redressal के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलेगा । इस पेज पर आप सभी को पूछी गयी समस्त सूचना जैसे Grievance Redressal/Feedback , Company/Association Name का चयन करना होगा एवं
  • तत्पश्चात Mobile Number , Enter your suggestion/query/problem , Subject/Topic of the Problem , Verification Code इत्यादि को भरना होगा ।सभी सूचना भरने के पश्चात आप सभी को दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा ।

यूपी निवेश मित्र इन्वेस्टर लॉग इन करने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को Uttar Pradesh Nivesh Mitra कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी कोइन्वेस्टर लॉगइन के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा जिससे आप सभी को सर्च कैटेगरी का चयन करना होगा ।
  • आप मोबाइल नंबर या फिर तत्पश्चात ईमेल में से किसी भी सर्च कैटेगरी चुन पाएंगे ।
  • उसके बाद आप सभी को अपना मोबाइल नंबर या फिर तत्पश्चात ईमेल आईडी सबमिट करनी होगी एवं कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में सबमिट करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को लॉग इन के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप इन्वेस्टर लॉगइन कर सकेंगे ।

तुमने अप्रूवल्स जानने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को Uttar Pradesh Nivesh Mitra कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी कोनो योर एप्रुवल्स के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी के सामने स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुलकर आयेगा जिससे पूछी गई सूचना जैसे कि आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जनपद, सेक्टर इत्यादि सबमिट करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप अपने अप्रूवल जान सकेंगे ।

डैशबोर्ड देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को Uttar Pradesh Nivesh Mitra कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी कोडैशबोर्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा जिससे आप समस्त तरह की संख्याकी देख पाएंगे ।
  • इस पेज पर आप निवेदन, ग्रीवेंस, फीडबैक, इंसेंटिव और लैंड एलॉटमेंट की संख्याकी देख पाएंगे ।

Contact Information

हमने अपने इस आर्टिकल द्वारा  आप सभी को Uttar Pradesh Nivesh Mitra से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना दे दी है । अगर आप अभी भी किसी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्प लाइन नंबर पर कांटेक्ट करके या फिर तत्पश्चात ईमेल लिखकर अपनी परेशानी का निवारण कर पाएंगे । हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी कुछ इस तरह है ।

  • Helpline Number- 0522-2238902, 2237582, 2237583
  • Email Id- nivesh.mitra-up@gov.in

Leave a Comment