UP Mission Rojgar Yojana Portal : यूपी मिशन रोजगार ऑनलाइन निवेदन

“UP Mission Rojgar Yojana Portal” Online Registration | Uttar Pradesh Mission Rojgar ऑनलाइन निवेदन किस प्रकार करें एवं उत्तर प्रदेश मिशन रोजगार एप्लीकेशन फॉर्म व फायदा और खूबियाँ और योग्यता क्या है

यूपी के मुख्यमंत्री योगी इत्यादित्य नाथ जी प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को रोजगार के प्रसंग प्रदान देने के लिए Uttar Pradesh Mission Rojgar Yojana को शुरू करने जा रहे है । यूपी के जिन सभी शिक्षित युवाओ की नौकरी कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण से हुए लॉक डाउन के वक्त चली गयी है उन सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओ को प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से  रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा । तो चलिए अब हम आपको अपने इस लेख द्वारा  इस यूपी मिशन रोजगार योजना के जुड़ी समस्त सूचना जैसे निवेदन प्रोसेस ,योग्यता ,दस्तावेज़ ,गाइडलाइन इत्यादि प्रदान करने जा रहे है अतः हमारे इस लेख को आखिर तक पढ़े एवं योजना का फायदा उठाये ।

यूपी मिशन रोजगार योजना 2022

इस योजना का शुभारम्भ दीवाली के तुरंत पश्चात पूर्णरूप से यूपी के मुख्यमंत्री योगी इत्यादित्य नाथ जी के माध्यम से  कर दिया जाएगा । फ़िलहाल इस वक्त इस योजना को पूर्णरूप से शरू देने के लिए प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से  तैयारी की जा रही है । इस यूपी मिशन रोजगार योजना 2022 के तहत प्रदेश गवर्नमेंट  नवंबर 2020 से March 2021 तक यूपी के 50 लाख शिक्षित बेरोजगार युवाओ को रोजगार के प्रसंग प्रदान करेगी । प्रदेश के जिन सभी युवाओ की नौकरी लॉक डाउन में चली गयी है उनको वापस मिल सकेगी एवं उनको इनकम का साधन पुनः हासिल होगी ।

प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का फायदा उठाना चाहते है अथवा यूपी मिशन रोजगार योजना 2022 में लाभान्वित होना चाहते है तो उनको इस योजना के अंतर्गत निवेदन करना होगा । प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से  इस योजना को आरंभ करने से  प्रदेश के प्राइवेट क्षेत्रो में स्वरोजगार के नए प्रसंग सृजित हो पाएंगे ।

मिशन रोजगार 24.30 लाख नागरिकों को मिला रोजगार

उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से  Uttar Pradesh Mission Rojgar शुरू कर दिया गया था । इसके तहत समस्त बेरोजगार लोगों को रोजगार देने का प्रयास करा जा रहा है । इस योजना के तहत उसके पश्चात तक प्रदेश के लाखों नागरिकों को नौकरी और स्वरोजगार से जोड़ा जा चुका है ।5 December 2020 से 7 जनवरी 2021 तक 24.30 लाख बेरोजगार लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार के प्रसंग प्रदान किये गए है। इसी के साथ-साथ Uttar Pradesh Mission Rojgar Yojana के तहत 35.35 करोड मानव दिन सृजित किये गए है।इस योजना के तहत उसके पश्चात तक 69,691 बेरोजगार युवाओं की नियुक्ति कर दी गई है । जिससे से 2,259 आउटसोर्सिंग द्वारा  और 36,868 संविदा द्वारा  कि गई है । तकरीबन 4,57,628 लोगों को स्वरोजगार देने के लिए सहायता प्रदान कर दी गई है ।

  • उत्तर प्रदेश मिशन रोजगारके तहत 59,728 युवाओं को कौशल ट्रेनिंग प्रदान कर दिया गया है । उसके पश्चात तक 17,57,489 युवाओं को प्राइवेट एरिया में रोजगार प्रदान कर दिया गया है । केवल मिलाकर उसके पश्चात तक 24,30,793 लोगों को रोजगार और स्वरोजगार प्रदान कर दिए गए है ।
  • प्रथम बार ऐसा हुआ है कि प्रदेश में इतने बड़े संख्या में नागरिकों को रोजगार प्रदान किये गए है। Uttar Pradesh Mission Rojgar Yojana के तहत गवर्नमेंट महकमा के रिक्त स्थानों पर भी बेरोजगार लोगों को नियोजित कर दिया जायेगा । तकरीबन 5 लाख से ज्यादा पद रिक्त है । जिन्हें इस योजना के तहत भरा जाएगा ।

Uttar Pradesh Mission Rojgar 5 December को होगा शुरू

यूपी गवर्नमेंट 5 December 2020 से Uttar Pradesh Mission Rojgar का शुरू करने जा रही है । इस योजना के तहत यूपी गवर्नमेंट वर्ष के आखिर तक 50 लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी । इस योजना द्वारा  यूपी के युवाओं को रोजगार और स्व रोजगार के प्रसंग प्रदान कर दिए जाएंगे । Uttar Pradesh Mission Rojgar के तहत प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार, कौशल जाँच एवं अप्रेंटिसशिप द्वारा  रोजगार प्रदान कर दिए जाएंगे । Uttar Pradesh Mission Rojgar के तहत रोजगार पैदा देने के लिए गवर्नमेंट के माध्यम से  ज़मीन आवंटन भी कर दिया जायेगा एवं इसी के साथ-साथ अनेक तरह के लाइसेंस एवं सहमति को प्रदान करके भी रोजगार के प्रसंग प्रदान कर दिए जाएंगे ।

UP Mission Rojgar Yojana Portal Highlights

परियोजना का नाम Uttar Pradesh Mission Rojgar
इनके माध्यम से  लॉन्च कर दिया गया मुख्यमंत्री योगी इत्यादित्य नाथ जी के माध्यम से
मकसद प्रदेश के युवाओ को रोजगार देना
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवा
ऑफिसियल वेबसाइट sewayojan.up.nic.in

URISE Portal Online Registration

रोजगार मेलों का प्रबंध

Uttar Pradesh Mission Rojgar को उत्तीर्ण बनाने के लिए प्रतियेक महकमा, संगठन इत्यादि के कार्यालयों में हेल्प डेस्क की सहूलियत मुहैया कराई जाएगी । इस सहूलियत द्वारा  जिस महकमा से जुड़ी रोजगार स्वरोजगार एवं कौशल जाँच से जुड़ी सूचना प्रदान कर दी जाएगी  । प्रतियेक महकमा में नोडल अधिकारी नियोजित कर दिया जायेगा एवं इस योजना का परिचालन औद्योगिक प्रसार आयुक्त के माध्यम से  कर दिया जायेगा । प्रतिमाह प्रमुख सचिव की सदारत में एक उच्च स्तरीय समिति इस योजना की मॉनिटरिंग करेगी एवं प्रतियेक जिले में एक कमेटी होगी जो इस योजना का कार्यान्वित करेगी ।

इस योजना के तहत रोजगार मेलों का प्रबंध भी कर दिया जायेगा एवं पहले से रुकी नियुक्ति को भी आगे विस्तृत किया जाएगा । उत्तर प्रदेश मिशन रोजगार के तहत कौशल प्रसार मिशन ऑनलाइन लर्निंग पाठ्यक्रम भी प्रदान करेगी । जिसमें कि प्रदेश के युवाओं का कौशल प्रसार होगा एवं उनको रोजगार हासिल होंगे । यह कोर्स प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से  निमूल्य प्रदान कर दिए जाएंगे ।

उत्तर प्रदेश मिशन रोजगार को लेकर प्रचलित किए गए शासनादेश

यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से  रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास करा जा रहा है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से  Uttar Pradesh Mission Rojgar Yojana का शुरू कर दिया गया था । यूपी गवर्नमेंट ने मिशन रोजगार को लेकर शासनादेश प्रचलित कर दिए हैं । इसके तहत जनपद के भीतर ही बेरोजगार युवाओं को नौकरी प्रदान कर दी जाएगी  । इस योजना द्वारा  बेरोजगारी की दर में भी कमी आएगी । मुख्यमंत्री इत्यादित्यनाथ के 4 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने तकरीबन 400000 नागरिकों को नौकरी प्रदान कि है । इस योजना के तहत 5000000 युवाओं को नौकरी देने का उद्देश्य निश्चित कर दिया है ।

Uttar Pradesh Mission Rojgar कार्यान्वित

प्रदेश के 75 जिलों के अफसरों से योजना का कार्यान्वित के लिए डेटाबेस प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं । Uttar Pradesh Mission Rojgar Yojana के तहत गवर्नमेंट नौकरी, स्वरोजगार और ट्रेनिंग द्वारा  रोजगार के प्रसंग प्रदान कर दिए जाएंगे । इस योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वित के लिए अफसरों से डेटाआधार प्रस्तुत देने के लिए बोला गया है ।

Uttar Pradesh Mission Rojgar की नोडल एजेंसी जनपद सेवायोजना होगी । समस्त नोडल अफसरों को अपने अपने जनपद में रोजगार मुहैया कराने का व्यवस्था करना होगा । गवर्नमेंट के माध्यम से  यह भी आदेश दिए गए हैं कि समस्त स्वरोजगार परियोजनाओं की सूचना प्रदान देने के लिए एक वेबपेज़ का निर्माण भी कर दिया जायेगा । इस वेबपेज़ पर समस्त स्वरोजगार परियोजनाओं की सूचना होगी और जिनमें निवेदन करने के ऑप्शन भी होंगे ।

उत्तर प्रदेश मिशन रोजगार प्रसार

Uttar Pradesh Mission Rojgar Yojana के तहत स्वरोजगार, कौशल ट्रेनिंग एवं अप्रेंटिसशिप के द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा । इस योजना के तहत ज़मीन आवंटन और लाइसेंस एवं अप्रूवल प्रदान कर दिए जाएंगे । यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से  50000 युवाओं को अंतरराष्ट्रीय लेवल के कोर्स को निमूल्य प्रदान करा जा रहा है । गवर्नमेंट के माध्यम से  युवाओं को विश्वीय लेवल से लेकर जनपद लेवल तक रोजगार देने का उद्देश्य निश्चित कर दिया गया है ।

उत्तर प्रदेश मिशन रोजगार के तहत विभागों के नाम

प्रमुख सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी के माध्यम से विभागों को इस योजना के कार्यान्वित के लिए गाइडलाइन प्रचलित कर दिए गए हैं । वह महकमा कुछ इस तरह है ।

  • राजस्व परिषद
  • कृषि उत्पाद आयुक्त
  • अवस्थापना और औद्योगिक प्रसार आयुक्त
  • सभी अपर प्रमुख सचिव
  • मुख्य सचिव
  • सचिव
  • सभी महकमा अध्यक्ष
  • मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी

इस योजना को उत्तीर्ण बनाने के लिए यूपी गवर्नमेंट ने अनेक विभागों, संगठनों, स्वयंसेवी प्रतिष्ठानों, निगमों परिषदों, वार्डो, प्रदेश गवर्नमेंट के अनेक स्थानीय निकायों, प्रसार प्राधिकरण एवं औद्योगिक प्रसार प्राधिकरण को सम्मिलित कर दिया है ।

Uttar Pradesh Mission Rojgar Yojana 2022 का मकसद

जैसे की आप समस्त नागरिक जानते है कि पुरे भारत में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप की वजह से लॉक डाउन की हालात बनी हुई थी जिसके कारण से बहुत से युवाओ की नौकरी भी चली गयी थी उसके पश्चात उन सभी युवाओ को दोबारा से रोजगार प्रदान देने के लिए यूपी गवर्नमेंट Uttar Pradesh Mission Rojgar को आरभ करने जा रही है । इस योजना का प्रमुख मकसद यूपी के जिन सभी युवाओ की नौकरी चली गयी है उन सभी बेरोजगार युवाओ को दोबारा से रोजगार के प्रसंग देना एवं उन सभी के भविष्य को अच्छी बनाना । यूपी मिशन रोजगार योजना 2022 के द्वारा प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को स्वयंनिर्भर एवं सशक्त बनाना ।

यूपी मिशन रोजगार योजना में वेब पोर्टल एवं मोबाइल ऍप

यूपी में नौकरी का एक डेटाबेस प्रस्तुत देने के लिए एक न्यू मोबाइल ऐप एवं वेब पोर्टल प्रस्तुत करा जा रहा है । यह मोबाइल ऐप व आधिकारिक वेबपेज़ डायरेक्टरेट ऑफ प्रशिक्षण और एम्प्लॉयमेंट के माध्यम से  बनायीं जा रही है इस योजना के अंतर्गत इस आधिकारिक वेबपेज़ एवं मोबाइल ऍप पर हर 15 दिन में रोजगार से जुड़ी आंकड़े अपडेट कर दिए जाएंगे । इस मोबाइल ऍप एवं वेब पोर्टल द्वारा  प्रदेश के युवाओ काफी हासिल होगा । एवं प्रदेश के युवा अपने लिए रोजगार खोज सकेंगे ।

मिशन रोजगार योजना महत्त्वपूर्ण कागज़ात

  • आधार कार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • उम्र प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट आकार फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

यूपी मिशन रोजगार योजना 2022 के फायदाखूबियाँ

  • इस योजना का फायदा प्रदेश के उन सभी युवाओ को प्रदान कर दिया जाएगा । जिनकी लॉक डाउन में नौकरी छूट गयी है ।
  • Uttar Pradesh Mission Rojgar 2022 के तहत प्रदेश गवर्नमेंट ने यूपी के 50 लाख युवाओ को रोजगार के प्रसंग देने का उद्देश्य रखा है ।
  • मुख्यमंत्री जी के माध्यम से इस मिशन को नवंबर 2020 से March 2021 तक जोरो शोरो से चलाया जायेगा ।
  • कोरोनवायरस की वजह से होने वाली वित्तीय मंदी की वजह से मिशन रोज़गार को आरंभ करा जा रहा है ।
  • इस योजना के द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं एवं पूर्व कुछ महीनों में अपनी नौकरी खो चुके युवाओ को नौकरियों के लिए निवेदन करने का प्रसंग प्रदान कर दिया जाएगा ।
  • यूपी के युवा गवर्नमेंट विभागों, परिषदों, निगमों में रोजगार हासिल देने के लिए इस योजना के तहत निवेदन कर पाएंगे ।
  • यूपी मिशन रोजगार योजना 2022 को स्वयंनिर्भर भारत देश योजना के साथ-साथ जोड़ा जायेगा ।
  • इस योजना के तहत प्रतियेक महकमा एवं समस्त संगठनों और प्राधिकरण के कार्यालय में एक रोजगार हेल्प डेस्क भी प्रस्थापित कर दिया जाएगा ।  इस हेल्प डेस्क द्वारा  प्रदेश के युवाओ अनेक विभागों के माध्यम से  चलाए जा रहे अनेक रोजगार कार्यक्रमों एवं संभावित नौकरी के बारे में सूचना हासिल कर पाएंगे ।

यूपी मिशन रोजगार योजना 2022 की योग्यता

  • निवेदक यूपी का स्थायी रहवासी होना चाहिए ।
  • इस योजना के अंतर्गत सिर्फ प्रदेश के उन सभी युवाओ को योग्य माना जायेगा । जो बेरोजगार है या फिर तत्पश्चात जो युवाकोरोना वायरस महामारी के वक्त  अपनी नौकरी खो चुके है ।

Uttar Pradesh Mission Rojgar ऑनलाइन निवेदन किस प्रकार करें ?

प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी इस Uttar Pradesh Mission Rojgar 2022 के तहत रोजगार के प्रसंग हासिल देने के लिए निवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को पालन करिए |

  • सबसे पहले आप सभी को Uttar Pradesh Mission Rojgar Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को Uttar Pradesh Mission Rojgar ऑनलाइन निवेदन के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने निवेदन फॉर्म खुलेगा ।
  • आप सभी को इस निवेदन फॉर्म में पूछी गई समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना सबमिट करनी होगी ।
  • उसके पश्चात आप सभी को समस्त महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप Uttar Pradesh Mission Rojgar में ऑनलाइन निवेदन कर सकेंगे ।

Leave a Comment