UP Berojgari Bhatta Registration
UP Berojgari Bhatta Registration: राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिये सरकार के माध्यम से आरंभ की गयी एक आवश्यक योजना है। उत्तर प्रदेश प्रदेश के पढ़े लिखे बेरोजगार जो अपनी पढाई के हिसाब से रोजगार ढूंढ रहे है लेकिन वित्तीय स्थिति अस्थिर होने की वजह से कोई भी सरकार और गैर सरकारी नौकरियों में ऑनलाइन निवेदन नही कर पाते उनके लिये उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू की गयी है। उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2022 के तहत इच्छुक निवेदक को सेवा योजन विभाग यूपी की ऑफिसियल साईट sewayojan.up.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करना पड़ेगा अगर आप भी UP Berojgari Bhatta 2022 से सम्बंधित सारी जानकारी लेना चाहते है तो हमारे साथ आखिरी तक और ध्यानपूर्वक पढ़े |
यूपी बेरोजगारी भत्ता 2022
प्रदेश के 12th कक्षा और ग्रेजुएशन के शिक्षित बेरोजगार को प्रदेश की सरकार वित्तीय सहायता के रूप रोजगार न मिलने तक रोजगार हिन् भत्ता हर महीने 1000 से 1500 रूपये तक मिलेगा । इस परियोजना का फायदा लेने के लिये आपको UP Berojgari Bhatta की ऑफिसियल साईट पर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा। UP Berojgari Bhatta Registration की पूरी जानकारी व योग्यता आपको निम्न दे दी है। कृपया हमारे लेख को आखिरी पढ़े एवं योजना का फायदा उठाये।
UP Berojgari Bhatta 2022 का लक्ष्य
इस योजना का प्रमुख लक्ष्य राज्य के पढ़े लिखे लोगो को जो अपने लिए रोजगार ढूंढ रहे है लेकिन वित्तीय परेशानी की वजह से वह अनेक सरकारी और गैर सरकारी डिपार्टमेंट में निकलने वाली नौकरियां में आवेदन नहीं कर पाते तो उन सभी को हर महीना बेरोजगारी भत्ता के रूप में वित्तीय मदद दी जाएगी | यह योजना राज्य के अंतर्गत निश्चित तौर पर आजीविका के अवसरों को बढावा देगी तथा इन सभी के साथ राज्य में हो रही बेरोजगारी में बढ़ोतरी की परेशानी को कम करने में सहायता देगी |
UP Berojgari Bhatta 2022 संक्षिप्त टिप्पणी
योजना | UP Berojgari Bhatta |
विभाग | सेवा योजन विभाग यूपी |
आवेदन शुरू की तारीख | आवेदन शुरू है |
लाभीर्थी | पढ़े लिखे युवा बेरोजगार |
योजना का मकसद | वित्तीय मदद एवं रोजगार के मौके देना |
योजना की श्रेणी | प्रदेश सरकार की योजना |
अधिकारिक वेबसाइड | http://sewayojan.up.nic.in |
UP Berojgari Bhatta 2022 की प्रमुख खूबियाँ
- पढ़े लिखे युवा बेरोजगारो को हर महीने वित्तीय मदद के रूप में 1000 से 1500 तक की धनराशी
- बेरोजगारी भत्ता एक निर्धारित वक्त के लिये दिया जायेगा।
- नौकरी मिलने के पश्चात युवा का बेरोजगारी भत्ता मिलना बन्द हो जायेगा।
- इस योजना का फायदा सिर्फ प्रदेश के मूल निवासी पुरुष और स्त्रियां ही उठा सकती है।
UP Berojgari Bhatta Statistics
सक्रिय नौकरी चाहने वाला | 3746308 |
सक्रिय नियोक्ता | 19734 |
सक्रिय रिक्तियां | 25961 |
Berojgari Bhatta की अधिकारिक वेबसाइट के फायदे
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कहीं से भी कभी भी ।
- निजी और सरकारी नौकरियां एक पोर्टल पर मौजूद ।
- ऑनलाइन आवेदन की सहूलियत ।
- ईमेल द्वारा नौकरी की सूचना ।
- श्रेणी, जगह, विभाग और तनख्वाह के अनुरूप नौकरियां ढूँढने की सहूलियत ।
कुछ जरूरी कंपनी की तालिका
- स्विगी
- वर्लपूल
- फ्लिपकार्ट
- AEGIS
- एचसीएल
- डाबर
- जेनपैक्ट
- हीरो
- ओला
- लावा मोबाइल फोन
- मारुति सुजुकी
- पतंजलि
- सैमसंग
- टाटा मोटर्स
UP Berojgari Bhatta Scheme 2022 की पात्रता
- आवेदक यूपी का सर्वकालीन निवासी होना जरूरी है ।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक के परिवार की सालाना आमदनी 3 लाख रूपये से ज्यादा ना हो ।
- आवेदक को 10 वी पास या उससे ज्यादा पढाई करना जरुरी है ।
- आवेदक की उम्र 21 साल से 35 साल तक होनी चाहिए।
UP Berojgari Bhatta 2022 के कागजात
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- शैक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट आकार फोटो
UP Berojgari Bhatta Registration 2022 ऑनलाइन आवेदन
- ऑफिसियल वेबसाइट को ब्राउज़र में खोले ।
- नीचे दिए गए भाग में आपको एक लिंक और उपयोगकर्ता मैनुअल दे रहे है जिससे आप डायरेक्ट डाउनलोड कर पाएंगे ।
- नए रजिस्ट्रेशन पोर्टल को क्लिक कर दे |
- सारी जरुरी फ़ील्ड विवरण दे एवं सबमिट करे ।
- सक्सेसफुल रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात अपने मूल विवरण एवं अपने शिक्षा विवरण को चुनाव करे ।
- अपनी तस्वीर एवं हस्ताक्षर को भी अपलोड कर दे और सबमिट करे और आप लॉग इन कर पाएंगे
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता पर लॉगिन करने की प्रक्रिया
- ऑफिसियल वेबसाइट को ब्राउज़र में खोले
- होम पेज पर Login के आप्शन को क्लिक
- और लॉग इन पेज खुलने के पश्चात यूजरनाम एवं पासवर्ड भरके लॉग इन करले
Employer Registration किस तरह करे ?
- ऑफिसियल वेबसाइट को ब्राउज़र में खोले
- अब वेबसाइट पर एंपलॉयर के आप्शन को क्लिक करे ।
- अब न्यू यूजर (Sign Up) के आप्शन को क्लिक करे ।
- उसके पश्चात नियोजक का चुनाव करे ।
- फिर फॉर्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, यूज़र आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरे और सबमिट कर दे ।
- इस तरह आप एंप्लॉयर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
Employer लॉगइन किस तरह करे
- ऑफिसियल वेबसाइट को ब्राउज़र में खोले
- अब वेबसाइट पर एंपलॉयर के आप्शन को क्लिक करे ।
- अब लॉग इन ID और पासवर्ड दर्ज करे और आप लॉग इन हो जायेंगे |
जॉब सीकर रजिस्ट्रेशन करने का तरीका
- ऑफिसियल वेबसाइट को ब्राउज़र में खोले
- उसके पश्चात आर यू ए जॉब्सीकर के आप्शन को क्लिक करे ।
- अब आप साइन अप के आप्शन को क्लिक करे ।
- इसके पश्चात निचे दी गई पिक्चर के अनुसार अपनी सारी जानकारी भरे
- और अंत में आप सबमिट कर दे इस तरह आप जॉब सीकर में रजिस्ट्रेशन में लॉग इन कर पाएंगे |
Job Seekar लोगिन करने का तरीका
- ऑफिसियल वेबसाइट को ब्राउज़र में खोले
- उसके पश्चात आर यू ए जॉब्सीकर के आप्शन को क्लिक करे ।
- अब आप user-id और पासवर्ड भरे
- और आप अब सबमिट कर दे इस तरह आप लॉग इन कर पाएंगे
सरकारी नौकरी ढूँढने की प्रक्रिया?
- ऑफिसियल वेबसाइट को ब्राउज़र में खोले
- होम पेज पर Government Job के विकल्प को क्लिक करे ।
- अगले पेज पर आपको मांगी गयी सारी जानकारी जैसे विभाग ,जनपद , भर्ती का प्रकार इत्यादि का चुनाव करे ।
- सारी जानकारी देने के पश्चात सबमिट करे और सारी जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी ।
निजी नौकरी ढूँढने का तरीका
- ऑफिसियल वेबसाइट को ब्राउज़र में खोले
- होम पेज पर Private Job के विकल्प को क्लिक करे
- अगले पेज पर आपको मांगी गयी सारी जानकारी जैसे कि वेतन सीमा, सेक्टर, जिला, शैक्षिक योग्यता इत्यादि का चुनाव करे ।
- सारी जानकारी देने के पश्चात सबमिट करे और सारी जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी ।
न्यू अकाउंट बनाने का तरीका
- ऑफिसियल वेबसाइट को ब्राउज़र में खोले
- होम पेज पर New Account के विकल्प को क्लिक करे अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल कर आएगा।
- इस पुष्ट पर नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, यूज़र आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट करे और इस तरह आप न्यू अकाउंट बना पाएंगे |
रोजगार मेले द्वारा नौकरी सर्च का तरीका
- ऑफिसियल वेबसाइट को ब्राउज़र में खोले
- उसके बाद प्राइवेट जॉब्स/गवर्मेंट जॉबके आप्शन को क्लिक करे ।
- अब आप रोजगार मेला नौकरियां के आप्शन को क्लिक करे ।
- इसके पश्चात वेतन सीमा, सेक्टर, जिला, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि सबमिट करे और सर्च के विकल्प को क्लिक कर दे ।
- अब सारी जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी ।
फॉर्म डाउनलोड करने का तरीका
- ऑफिसियल वेबसाइट को ब्राउज़र में खोले
- फिर डाउनलोड फॉर्म के विकल्प को क्लिक करे ।
- उसके बाद डाउनलोड के विकल्प को क्लिक करे |
- फिर आपके कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस में फॉर्म डाउनलोड हो जायेगा ।
संदेस ऐप डाउनलोड करने का तरीका
सरकार के माध्यम से सेवा योजन के सारे संदेश, संदेस ऐप पर मौजूद होंगे । संदेस ऐप में सेवा योजन से जुडी सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए सेवा योजन और संदेश ऐप को मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा ।
- ऑफिसियल वेबसाइट को ब्राउज़र में खोले
- आपको निचे दिए गए लिंक को अपनी जरुरत के अनुसार क्लिक करे
- उसके बाद मोबाइल एप्लीकेशन स्टोर खुल जायेगा ।
- अब आप इनस्टॉल पर क्लिक करके अप्प को डाउनलोड कर सकते हो
कॉन्ट्रैक्ट देखने का तरीका
- ऑफिसियल वेबसाइट को ब्राउज़र में खोले
- अब आप कॉन्ट्रैक्ट के विकल्प को क्लिक करे ।
- क्लिक करने के पश्चात आप कॉन्ट्रैक्ट देख पाएंगे ।
Helpline Number
- संस्था का पता: –गुरु गोविन्द सिंह मार्ग, लखनऊ, यूपी, भारत
- टेलीफोन नंबर: –(0522) 2638-995 (10:00 AM to 6:00 PM)
- मोबाइल नंबर: –(+91) 78394-54211
- ऑफिसियल ईमेल आईडी: –sewayojan-up@gov.in
- ऑफिसियल वेबसाइट: –http://sewayojan.up.nic.in
4 thoughts on “UP Berojgari Bhatta Registration [https://sewayojan.up.nic.in]”