UP Beej Anudan Yojana Online Apply | यूपी बीज अनुदान योजना

UP Beej Anudan Yojana 2022-23: – कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से  UP Beej Anudan Yojana की शुभारंभ   की गई है। इस योजना के तहत कृषकों को धान और गेहूं के बीज खरीदने पर 50 % या ज्यादा से ज्यादा 2000 रूपये प्रति क्विंटल सब्सिडी दी जाएगी। इस परियोजना का फायदा उत्तर प्रदेश के सभी कृषक उठा सकते है। इस परियोजना का फायदा लेने के लिए इच्छुक एवं उम्मीदवार कृषकों को आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस उल्लेख में हम आपको बताएंगे कि

यूपी बीज अनुदान क्या है ?

Beej Anudan Yojana UP का निवेदन कौन कर सकते है

उत्तर प्रदेश बीज अनुदान योजना  योग्येता क्या है ?

निवेदन करने हेतु किन कागजातों की जरूरत होगी ?

उत्तर प्रदेश बीज अनुदान योजना के क्या उद्देश्य है ?

यूपी बीज अनुदान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

Uttar Pradesh Beej Anudan Yojana  लाभार्थी सूची कैसे देखें ?

यूपी बीज अनुदान योजना भुगतान की स्थिति कैसे देखें ?

इन सभी के विषय में हम आपको पूर्ण विस्तार से सुचना  प्रदान करेंगे, उत्तर प्रदेश बीज अनुदान योजना से जुड़ी अधिक सुचना  ग्रहण करने के लिए इस उल्लेख को अच्छे से पूर्ण आखिरी तक पढ़िए।

UP Beej Anudan Yojana क्या है?

जैसे कि आप सभी जानते ही होंगे कि यूपी प्रदेश धान और गेहूं का प्रमुख उत्पादक प्रदेश है। उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से  कृषकों के लिए UP Beej Anudan Yojana की शुभारंभ  की गयी है। इस परियोजना के अंतर्गत कृषकों के माध्यम से  धान और गेहूं के बीज क्रय करने पर 50 % या प्रति क्विंटल 2000 रूपये (अधिकतम) की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य कृषकों को वित्तीय लाभ प्रदान करना है, जिससे उन्हें वित्तीय रूप से मदद मिल सके। बीज अनुदान योजना का फायदा प्रदेश के सभी कृषक लोग उठा सकते है। इस परियोजना का आवेदन करने के लिए कृषकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसकी पूरी प्रक्रिया आगे दी गयी सुचना में आपको उपलब्ध कराई जाएगी।

यूपी बीज अनुदान योजना Highlights

यहाँ हम आपको Uttar Pradesh Beej Anudan Yojana  से जुडी कुछ खास सुचना देने जा रहे है। इन जानकारियों के प्रसंग में आप निम्न दी गयी तालिका द्वारा जानकारी ले सकते है। ये तालिका निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नाम UP Beej Anudan Yojana
साल 2022-23
योजना का नाम यूपी बीज अनुदान योजना
विभाग नाम कृषि विभाग, यूपी सरकार
आरंभ की गई उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से
उद्देश्य बीज पर सब्सिड़ी प्रदान कराना
लाभार्थी प्रदेश के समस्त किसान
लाभ 50 % या ज्यादा से ज्यादा 2000 रूपये
आवेदन मोड़ ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com

यह भी पढ़े

UP Dhan Kharid Online Registration

UP Ganna Parchi Calendar Online

 

Uttar Pradesh Beej Anudan Yojana  आवेदन हेतु पात्रता

वे इच्छुक कृषक जो यूपी बीज अनुदान के लिए निवेदक करना चाहते है उन्हें कुछ जरूरी योग्यता को पूर्ण करना होगा। सभी योग्यता को पूर्ण करने के पश्चात ही आप बीज अनुदान योजना के लिए निवेदन कर सकते है। योग्यता के बारे में निचे जानकारी दी गई है –

  • उम्मीदवार उत्तर यूपी का स्थायी वासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार कृषक होना चाहिए।

Uttar Pradesh Beej Anudan Yojana  आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

आवेदकों को उत्तर प्रदेश बीज अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होंगी। इन दस्तावेजों के आधार पर ही आप यूपी बीज अनुदान योजना के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है। उत्तर प्रदेश बीज अनुदान योजना आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्न प्रकार है –

  1. आधार कार्ड
  2. मूल निवास प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. राशन कार्ड
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. बैंक खाता पास बुक
  7. मोबाइल नंबर

बीज खरीदने पर दी जाने वाली सब्सिडी

UP Beej Anudan Yojana के तहत कृषकों को धान और गेहूं के बीज खरीदने पर 50 % तक या 2000 रूपये प्रति क्विंटल की दर से (दोनों में से जो कम हों) सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

UP Beej Anudan Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

वे इच्छुक उम्मीदवार कृषक लोग जो उत्तर प्रदेश बीज अनुदान योजना  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है वे हमारे के माध्यम से  बतायी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से अपना पंजीकरण कर सकते है। यहाँ हम आपको उत्तर प्रदेश बीज अनुदान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स द्वारा बताने जा रहें है। ये प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  • उत्तर प्रदेश बीज अनुदान योजना का आवेदनकर्ता सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट को खोले ।
  • उसके पश्चात आपकी आपके सामने पर वेबसाइट का प्रमुख पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर ही आपको पंजीकरण करें का आप्शन दिखाई देगा, उस को क्लिक कर दे ।
  • अगले पेज पर आप कृषि विभाग की परियोजना हेतुके section में जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें के लिंक को क्लिक करें ।
  • क्लिक करते ही आपकी सामने उत्तर प्रदेश बीज अनुदान योजना  हेतु रजिस्ट्रेशन फॉर्मखुलेगा ।
  • अब आपको फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी अच्छे से और सही से सबमिट करनी है
  • अब आप उसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर दे ।
  • सभी सुचना दर्ज करने के पश्चात आपको सबमिट कर दे ।
  • इस प्रकार से आपकी Beej Anudan Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया पूर्ण होगी ।

UP Beej Anudan Yojana लाभार्थी तालिका किस तरह देखें ?

ध्यान दें लाभार्थी यहां हम आपको उत्तर प्रदेश बीज अनुदान लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया चरण दर चरण बताने जा रहे हैं। इन चरणों का पालन करके, आप आसानी से यूपी बीज अनुदान लाभार्थी सूची की जांच कर सकते हैं। यह प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • उत्तर प्रदेश बीज अनुदान योजना का आवेदनकर्ता सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट को खोले ।
  • उसके पश्चात आपकी आपके सामने पर वेबसाइट का प्रमुख पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर ही आपको लाभार्थी सूची का आप्शन दिखाई देगा, उस को क्लिक कर दे ।
  • आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जायेगा ।
  • उसके बाद आप साल, समस्त मौसम एवं समस्त वितरण का चुनाव करे और सूची देखें के विकल्प को क्लिक करे ।
  • उसके पश्चात वस्तुका चुनाव कर ले और साथ साथ जनपद का चुनाव भी कर ले
  • चुनाव के बाद लाभार्थी सूचीखुल जाएगी ।
  • इस तरह आपकी उत्तर प्रदेश बीज अनुदान योजना  लाभार्थी सूचि देख पाएंगे

यूपी बीज अनुदान Login कैसे करें ?

उपभोक्ता  login करने का तरीका हम आपको एक एक चरण से बताएंगे, इन चरणों का पालन करके आप आराम से यूपी Agriculture की ऑफिसियल वेबसाइट पर User Login कर सकते है। User Login कैसे करें आप निचे दी गई जानकारी से जान पाएंगे

  • प्रथम पहले ऑफिसियल वेबसाइट को खोले ।
  • उसके पश्चात आपके सामने पर वेबसाइट का प्रमुख पेज खुलेगा।
  • Home Page पर ही आपको User Login Dashboard  का विकल्प दिखेगा, उस को क्लिक कर दे ।
  • उसमे प्रथम आप जनपद का चुनाव करें ।
  • जनपद का चयन करने के पश्चात् Login ID और password दर्ज करे
  • उसके पश्चात आपको Login के विकल्प को क्लिक कर देना है ।
  • इस तरह आप login कर पाएंगे ।

बीज अनुदान सलाह और शिकायत कैसे करें ?

यहाँ हम आपको Uttar Pradesh Beej Anudan Yojana से जुड़े सुझाव और शिकायत सबमिट करने की तरीका एक एक चरण बताने जा रहें है। इन चरणों का पालन करके आप अपने सुझाव और शिकायत सबमिट कर पाएंगे है। इसका तरीका निचे दिया है ध्यानपूर्वक पड़े

  1. UP Beej Anudan Yojana का आवेदनकर्ता सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट को खोले ।
  2. उसके पश्चात आपके सामने वेबसाइट का प्रमुख पेज खुलेगा।
  3. होम पेज पर ही आपको सुझाव एवं शिकायत  का आप्शन दिखाई देगा, उस को क्लिक कर दे ।
  4. उसके पश्चात आपके सामने न्यू पेज खुल जायेगा , उसमे आपको तीन आप्शन मिलेंगे ।
  5. आप अपनी जरुरत के हिसाब से विकल्प का चुनाव करे ।
  6. चयन करने के पश्चात एक फॉर्म खुलके आपके सामने आयेगा, उसके अन्दर सारी जानकारी भर के दर्ज के बटन पर का दबाके सबमिट करे ।

यूपी बीज अनुदान योजना से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब

UP Beej Anudan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Uttar Pradesh Beej Anudan Yojana  की ऑफिसियल वेबसाइट upagriculture.com है।

Beej Anudan Yojana UP क्या है ?

इस परियोजना के तहत उत्तर प्रदेश के सारे कृषक लोगों को गेहूं तथा धान के बीज खरीदने पर 50 % तक या ज्यादा से ज्यादा 2000 रूपये तक की सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलेगी ।

Uttar Pradesh Beej Anudan Yojana  लाभार्थी तालिका को कैसे देखें ?

UP Beej Anudan Yojana लाभार्थी सूची आप अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करके ऑनलाइन के द्वारा देख सकते है। लाभार्थी तालिका देखने का तरीका हमने अपने इस उल्लेख में दे दिया है | ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को जानने के लिए हमारे उल्लेख को ध्यानपूर्वक पड़े ।

UP Beej Anudan Yojana निवेदन के लिए क्या दस्तावेज चाहिए ?

Uttar Pradesh Beej Anudan Yojana  के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज चाहिए जैसे कि – Adhaar Card, घर का प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आमदनी प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार फोटो, बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नंबर इत्यादि।

Uttar Pradesh Beej Anudan Yojana  से जुडी Helpline Number क्या है ?

Beej Anudan Yojana  यूपी कृषि विभाग से जुडी Helpline Number 7235090578, 7235090583 है।

Uttar Pradesh Beej Anudan Yojana  के लिए योग्यता कैसे चेक करे ?

प्रथम अधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com को खोले होमपर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जाने के विकल्प को क्लिक करे । दुसरे पेज पर आपको यूपी बीज अनुदान के लिए योग्यता जाने के आप्शन को क्लिक करे । उसके पश्चात सामने एक फॉर्म खुल जायेगा । फॉर्म को अच्छे से भरें। उसके पश्चात खोजें के विकल्प को क्लिक करे ले । आपकी सामने बीज के लिए योग्यता से जुडी सुचना खुलेगी ।

यूपी बीज अनुदान Helpline Number

जैसे कि इस उल्लेख में हमने आपसे Uttar Pradesh Beej Anudan Yojana और इससे सम्बंधित अन्य सुचना साझा की है, अगर आपको इन सूचनाओ के अलावा कोई दूसरी सुचना चाहिए तो आप निम्र दिए गए कमेंट बॉक्स में मैसेज करके हमे बता सकते है |  आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे | उम्मीद करते है आपको हमारे लेख के माध्यम से दी गयी सुचना से आपको लाभ मिलेगी।

1 thought on “UP Beej Anudan Yojana Online Apply | यूपी बीज अनुदान योजना”

Leave a Comment