Atma Nirbhar Krishak Samanvit Yojana Uttar Pradesh

UP Atma Nirbhar Krishak Samanvit Yojana

उत्तर प्रदेश सरकार ने कृषकों की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए कृषको कीआमदनी दुगनी करने के हर कोशिश की हैं। प्रदेश सरकार हो या केंद्र सरकार उन्होंने हमेशा ही कृषको की आवश्यकताओं एवं उनके अधिकारों का मद्दे नज़र रखते हुए कई परियोजनाए शुरू की है। इसी तरह उत्तर प्रदेश सरकार ने आने वाले वर्ष 2022 तक कृषको की आमदनी दोगुनी करने हेतु Atmanirbhar Krishak Samanvit Vikas Yojana 2021-22 की शुरुआत की है । इस परियोजना का प्रमुख लक्ष्य यही रहेगा कि उत्तर प्रदेश के सभी कृषको की आय को आने वाले वर्ष 2022 तक दुगनी कर दिया जाए। इस परियोजना की शुरुआत की गई है इससे जुड़े साड़ी जरुरी जानकारी आपको हमारे हमारे इस लेख में मिल जाएगी ।

Uttar Pradesh Atma Nirbhar Krishak Samanvit Yojana

नाम UP Atmanirbhar Krishak Samanvit Vikas Yojana
घोषित  उत्तर प्रदेश 
लाभार्थियों उत्तर प्रदेश के सारे कृषक 
पंजीकरण की प्रारंभ तिथि  जल्द होगी 
पंजीकरण की अंतिम तिथि जल्द पता चलेगा 
लाभ  किसानों की आमदनी दोगुनी करना 
लक्ष्य  किसानों की आमदनी दोगुनी करना 
ऑफिसियल वेबसाइट  research.mines.gov.in

UP Beej Anudan Yojana

आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार ने सदन में अब तक का सबसे बड़ा बजट कृषको हेतु पेश किया है। जिसमें उन नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने की नई परियोजना का विकास किया गया है। आने वाला वक्त कृषको के लिए बेहतरीन हो सकते इस परियोजना में इन सारी बातों का ख्याल रखा गया है। यूपी प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में नए बजट को पेश करते वक्त आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना का घोषणा किया है जिसे जल्द शुरू करने की तैयारी की जा रही है । प्रमुख रूप से इस परियोजना के अंतर्गत प्रदेश में सबसे अधिक उत्पादन होने वाली फसलों को चिनहित करके उसके आधार पर ही कृषकों हेतु न्यू बाजारों का निर्माण होगा ।

उन्होंने यह भी बताया है कि कृषकों को नए उपकरण एवं निवेश के लिए प्रोत्साहन साथ ही ब्लॉक सर पर किसान उत्पादन संगठन स्थापित करके कृषकों को बेहतरीन एवं वित्तीय रूप से संपन्न बनाया जाएगा। विधानसभा में Atmanirbhar Krishak Samanvit Vikas Yojana के कार्यान्वयन के लिए प्रदेश सरकार ने 100 करोड रुपए की धनराशी का प्रावधान किया है।

Uttar Pradesh Atma Nirbhar Krishak Samanvit Yojana का लक्ष्य

यूपी सरकार का इस परियोजना को आरंभ करने का प्रमुख लक्ष्य कृषको की आमदनी को बढ़ाकर उन्हें एक समृद्ध और संपन्न जीवन देना है। हालांकि वक्त कितना भी बदल गया हो लेकिन हमारे देश के कृषक कम पढ़े लिखे होते हैं। जिसके कारण से उन्हें खेती से जुड़े नए तकनीक और उपकरणों हेतु में ज्यादा मालूमात नहीं होती है। इन सारी बातों का ख्याल रखते हुए यूपी प्रदेश सरकार ने परियोजना के तहत ज्यादा उत्पाद देने वाली फसलें साथ ही खेती के नवीनतम उपकरणों और शुल्क संवर्धन और मार्केटिंग से संबंधित हर तरह की सहायता करने का कार्य इस परियोजना के तहत सरकार के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही कृषको हेतु चलाई जाने वाली अनेक परियोजनाओं के क्रियान्वयन के बीच सामंजस्य को बैठाने का कार्य भी इस परियोजना के तहत किया जाएगा ताकि कृषको की आमदनी को बढ़ाने में मदद मिले।

Atmanir bhar Krishak Samanvit Vikas Yojana के फायदे

इस परियोजना के कुछ प्रमुख फायदे हमने निचे लेख में दे दिए है:-

  • UP Atmanir bhar Krishak Samanvit Vikas Yojana के तहत प्रदेश में ब्लॉक लेवल पर कृषक उत्पादक संस्था बने जाएँगी ।
  • कृषको के लिए जितनी भी परियोजनाए यूपी में चलाई जा रही हैं उन सारी परियोजनाओं के बीच में संतुलन बैठाने का कार्य किया जाएगा और जो भी क्रियान्वयन के आप उन परियोजनाओं के बीच है उन सब को समाप्त कर दिया जाएगा जिससे की परियोजनाओ का फायदा आराम से हर एक किसान को मिल पाए ।
  • इस परियोजना के तहत प्रमुख रूप से उन फसलों का चुनाव किया जाएगा जो ज्यादा उत्पादक फसलें हैं।
  • इनके अलावा कृषकों तक कृषि करने के सारे नवीनतम उपकरण शुल्क संवर्धन और मार्केटिंग से संबंधित सहायता पहुंचाने का कार्य भी किया जा सकेगा ।

आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना में निवेदन करना का तरीका

इस परियोजना के तहत प्रदेश में रहने वाला जो भी कृषक फायदा प्राप्त करना चाहता है तथा निवेदन सबमिट करना चाहता है उसे इन सभी तरीको के लिए थोड़े वक्त की प्रतीक्षा करनी होगी । क्योंकि अभी तक इस परियोजना का एलान किया गया है इससे संबंधित किसी भी तरह की ऑफिसियल वेबसाइट या अन्य सुचना नहीं मिली है। प्रदेश सरकार की तरफ से जैसे ही Atmanir bhar Krishak Samanvit Vikas Yojana की शुरुआत की जाएगी तो उसी समय सरकार की तरफ से इसकी ऑफिसियल वेबसाइट भी आरंभ की जाएगी जिसकी सुचना हम आपको अपने लेख द्वारा जरुर देंगे ।

आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना 2021-2020 योग्यता का नियम 

योजना में न्विएदन हेतु कुछ पात्रता भी निश्चित की जाएंगी जो निचे दी गई है।

  • इस योजना में सिर्फ उत्तर प्रदेश के कृषक ही न्विएदन कर सकते हैं इसलिए उनके पास उत्तर प्रदेश में रहना का प्रूफ होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ सिर्फ यूपी के किसान को मिलेगा

आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना जरुरी कागजात

Atmanir bhar Krishak Samanvit Vikas Yojana  के तहत निवेदन के लिए कागजात की भी जरुरत होगी जिसका अभ्यास आप प्रथम से ही कर लें तो अच्छा होगा।

  • निवेदक किसान का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • किसान प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • कृषक के पास जमीन का प्रमाण पत्र

उत्तर प्रदेश सरकार ने कृषक की कल्याण के लिए और उनकी आमदनी को दुगनी करने के लिए यह बहुत उत्तम कदम उठाया है। आशा  है आने वाला वर्ष कृषको के लिए सुख भरा होगा और उन्हें इस परियोजना से बहुत अधिक लाभ मिल सकेगा । इस परियोजना के क्रियान्वयन से उनकी वित्तीय परिस्थिति में भी उन्नति होगी और देश के विकास में भी सहायता होगी ।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q – Atmanir bhar Krishak Samanvit Vikas Yojana  किस प्रदेश  में शुरू की गई है?

Ans. उत्तर प्रदेश

Q – Atmanir bhar Krishak Samanvit Vikas Yojana  की शुभारंभ किसके माध्यम से की गई है?

A – यूपी के वित्तीय मंत्री सुरेश खन्ना के माध्यम से

Q – इस परियोजना से कृषकों को क्या फायदा मिलेगा?

A – किसानों से जुडी साडी परियोजना की सुचना , नई तकनीक और नवीनतम उपकरणों की सुचना, कृषको को ब्लॉक लेवल पर किसान उत्पाद संगठन स्थापित करके कृषि और परियोजना से जुडी सारी सुचना दी जाएगी.

Q – इस परियोजना के लिए यूपी प्रदेश सरकार ने कितना बजट निश्चित किया है?

A – 100 करोड़ रुपए

Q – Atmanir bhar Krishak Samanvit Vikas Yojana  में कैसे करे निवेदन ?

A- अभी तक निवेदन से जुडी कोई भी सुचना के बारे में घोषणा नहीं की है.

Leave a Comment