SSA School Hajri Direct Link Gujarat | Gujarat SSA Online Hajri, Teacher Login @ ssagujarat.org, App Download
Online Hajari के लिए प्रदेश सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान पोर्टल को लॉन्च किया है हम आपको बता दे कि Sarv Shikhsha Abhiyan के अंतर्गत गुजरात सरकार ने अध्यापकों की उपस्थिति लेना आरंभ कर दिया है उसके पश्चात इस Sarv Shikhsha Abhiyan Online portal द्वारा अध्यापकों को अपनीं उपस्थिति की Hajari प्रदान करनी होगी | यह Online Attandance पद्धति एक बहुत अच्छा तरीका है जो पूरे सिस्टम को पारदर्शी बनाएगा | प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा इस Gujarat Online Hajri Portal के बारे में पूर्ण सूचना देंगे | हमारे इस लेख को ध्यान लगाकर पढ़े |
SSA Gujarat Online Hajri
Gujarat SSA बच्चो की शिक्षा के लिए पेशेवर अध्यापकों की नियुक्ति पर भी ध्यान देता है ।मौजूदा अध्यापकों को ट्रेनिंग की सुविधा भी प्रदेश सरकार के माध्यम से प्रदान(शिक्षकों को प्रशिक्षण की सुविधा भी राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।) की जा रही है | बहुत से अध्यापक ऑनलाइन उपस्थिति पद्धति के अंतर्गत SSA Online Portal पर सक्रिय है Gujarat Online Hajari Sarv Shikhsha Abhiyan Portal पर अध्यापक अपनीं उपस्थिति ऑनलाइन चिह्नित कर पाएंगे । यह पद्धति उपर्युक्त वक्त के मुताबिक उपस्थिति दाखिल करना स्वीकार करती है ।
Hajri Portal ssa gujarat.org
Sarv Shikhsha Abhiyan के अंतर्गत भारत देश सरकार के सविधान के 86 वे सुधार के मुताबिक 6 से 14 साल के बच्चों को फ्री शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग गुजरात सरकार के माध्यम से primary education council की एक पहल की है | जिसके अंतर्गत फ्री शिक्षा हासिल करना 6 से 14 वर्ष के बच्चो को मौलिक अधिकार है | यह निर्माण अनेक विद्यालयों के माध्यम से किया जा रहा है जो बच्चों को सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं |एवं उनके भविष्य को उज्जवल बना रहे है | प्रदेश के समस्त अध्यापकों को इस ssagujarat.org उपस्थिति पोर्टल के अंतर्गत वक्त पर अपनीं उपस्थिति को तैयार करना होगा |
एसएसए गुजरात ऑनलाइन हजारी हाइलाइट्स
नाम | SSA Gujarat Online Hajari Portal |
कहाँ आरंभ किया | गुजरात |
के माध्यम से आरंभ किया | गुजरात सरकार के माध्यम से |
आधिकारिक वेबसाइट | http://www.ssagujarat.org/ |
Gujarat SSA पोर्टल पर चिह्नित करने के लिए उपस्थिति का वक्त
- इसSSA Gujarat Portal पर अध्यापकों की ऑनलाइन उपस्थिति सोमवार, शुक्रवार से सुबह 11:30 बजे तक ही भरी जा सकती है ।
- सोमवार से शुक्रवार तक दूसरी पाली में विद्यालयों की ऑनलाइन उपस्थिति सिर्फ 02:00 बजे तक भरी जा सकती है ।
- शनिवार को समस्त विद्यालयों के अध्यापकों की उपस्थिति 12:30 बजे तक भरी जाएगी |
गुजरात शिक्षक उपस्थिति पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं
इस एसएसए गुजरात ऑनलाइन हजारी पोर्टल पर जो सुविधाएं दी जा रही है वो हमने नीचे दी हुई है आप इन सुविधाओं को विस्तारपूर्वक पढ़े |
- अध्यापकों की उपस्थिति
- विद्यार्थियों की उपस्थिति
- अध्यापकों की प्रतिवेदन
- विद्यार्थियों की प्रतिवेदन
- टीचर प्रशिक्षण
- शिक्षक अनुरक्षण
- परिवहन सुविधा
- मॉनिटरिंग सिस्टम
- ऑनलाइन सर्कुलर
- जीआईएस नौकरशाही
- छात्र ध्यान दें
- स्टूडेंट प्रतिवेदन
- विद्यालय मॉनिटरिंग ऐप
एसएसए गुजरात पोर्टल पर उपस्थिति को चिह्नित करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आपको Sarv Shikhsha Abhiyan कीअधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपकें सामने होम आगे खुल जाएगा |
- इस होम पर आपको “ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली” का विकल्प दिखाई देगा | इस विकल्प कर आपको क्लिक करना होगा |
- इस विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपकें सामने विद्यालय उपस्थिति गुजरात की एक नवीन वेबसाइट खुलेगा । जिसके पश्चात आपको लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा |
- फिर आपको डिस्प्ले पर दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा एवं फिर लॉग इन के विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा |
- जिसके पश्चात् आपकें सामने एक न्यू पेज खुलेगा उस पर आपको अपनीं उपस्थिति को चिह्नित करना होगा |
- इस तरह आपगुजरात ऑनलाइन उपस्थिति पोर्टल पर अपनीं उपस्तिथि को आराम से सबमिट कर सकते है |
Home Contents से Study Downloads करने की प्रक्रिया
COVID-19 के विस्तार की वजह से, विद्यालय अभी तक नहीं खुला है । विद्यार्थी की पढ़ाई प्रचलित रखने के लिए, ऑनलाइन कक्षाएं आरंभ की गयी हैं । यहां अध्ययन उपकरण हासिल करने की विधि दी गयी है
- अध्ययन उपकरण हासिल करने के लिएएसएसए गुजरात ऑफिसियल पोर्टल पर जाएं |
- उसके पश्चात महत्त्वपूर्ण लिंक अनुछेद से “स्टडी फ्रॉम होम मटेरियल” लिंक बटन दबाएँ या फिर होम लर्निंग ऑप्शन बटन दबाएँ
- Intelligent Video & Standard Text Links के साथ-साथ एक न्यू पृष्ठ दिखाई देगा
पीडीएफ या फिर वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करिए - पीडीएफ या फिर वीडियो डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड लिंक बटन दबाएँ
एसएसए गुजरात ऑनलाइन हजारी ऐप डाउनलोड करें
- सबसे पहले आपको अपने mobile phone में google play store खोलना पढ़ेगा।
- उसके पश्चात आपको search box में एसएसए ऑनलाइन अटेंडेंस गुजरात टाइप करना होगा ।
- जिसके बाद आपको सर्च के विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपकें सामने एक लिस्ट खुलकर आएगी जिसमे से आपको सबसे ऊपर वाले विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपको इंस्टॉल के विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा ।
- इस तरह आपकें मोबाइल फोन में ssa online attendance gujarat app download हो जायेगा ।
हेल्पलाइन नंबर
हमने अपने इस आर्टिकल द्वारा आपको SSA Gujarat Online Attendance Portal से सम्बन्धित समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना दे दी है । हम उम्मीद करते है कि आपको अपने सारे प्रश्न का उत्तर मिल गए होंगे । अगर आप किसी तरह की परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है तो कमेंट बॉक्स में पूछ हमसे पूछ सकते है । आप सभी का कमेंट बहुत महत्त्वपूर्ण है । हम आपकी परेशानी का निवारण करने की पूर्ण प्रयत्न करेंगे । अगर आप वेबसाइट पर crc internet problem का सामना करना पढ़ रहा है तो आप टोल फ्री Helpline पर कांटेक्ट कर सकते है। टोल फ्री नंबर 18002331026 है ।