Shramik Kalyan Portal 2022-23 | Shramik Card | E-Shramik Portal

Shramik Kalyan Portal 2022-23 : के द्वारा से 38 करोड विभाजित क्षेत्र के मजदूरों का नेशनल डेटाबेस प्रस्तुत किया जा रहा है, जिससे श्रमिकों, रेहड़ी पटरी वालों और घरेलू कामगारों को एक साथ जोड़ा जाएगा।

श्रमिक कल्याण पोर्टल

देश के संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों हेतु सरकार द्वारा अनेक तरह की योजनाएं आरंभ  की जा रही है । जिससे कि सारे मजदूरों को सशक्त और आत्मनिर्भर बन सके। मगर बहुत सारे मजदूर  ऐसे भी है जो इस योजना का फायदा लेने हेतु पात्र तो है मगर किसी कारण वह योजना का फायदा लेने से महरूम रह जाते हैं। ऐसे सारे श्रमिकों हेतु भारत सरकार के माध्यम से E-Shram Portal की शुरुआत की गई है । इस पोर्टल पर सारे श्रमिकों से संबंधी सुचना इकट्ठा की जा रही है । इस उल्लेख को पढ़कर आपको E Shram Card से जुडी पुरी सुचना मिलेगी । जैसे कि Shramik Kalyan Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे, लॉगइन, लक्ष्य , फायदा , खुबिया, पात्रता, जरुरी दस्तावेज इत्यादि तो दोस्तों अगर आप E-Shram Portal पर रजिस्ट्रेशन करने के इच्छुक है  तो आपसे गुजारिश है कि आप हमारे इस लेख को आखिरी तक जरूर पढ़िए ।

Shramik Kalyan Portal 2022

केंद्रीय रोजगार मंत्री श्री भूपेंद्र यादव के माध्यम से Shramik Kalyan Portal लांच किया है। Shramik Kalyan Portal के द्वारा से 38 करोड विभाजित क्षेत्र के मजदूरों का नेशनल डेटाबेस प्रस्तुत किया जा रहा है जो कि सहारे  से लिंक किया जाता है । जिससे श्रमिकों, रेहड़ी पटरी वालों और घरेलू कामगारों को एक साथ जोड़ा जाएगा। पोर्टल पर मजदूर का नाम, पता, शैक्षिक क्षमता, कौशल का विभेद, परिवार से संबंधी सुचना इत्यादि  दर्ज की जाएगी। मजदूरों को एक साथ जोड़ने के साथ-साथ इस पोर्टल के माध्यम से उनको कई तरह की सहूलियत भी दी  जाएंगी। सभी पंजीकृत श्रमिकों को एक 12 संख्याएँ का ई कार्ड वितरण किया जाएगा जो कि संपूर्ण देश में माननीय होगा। इस कार्ड के माध्यम से मजदूरों को कई प्रकार  की योजनाओं का फायदा भी पहुंचाया जाएगा।

E Shram Portal कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को उनके काम के अनुसार दिया जाएगा। जिससे कि उन को आजीविका वितरण करने में भी मदद मिल सके इसके पश्चात डेटाबेस के माध्यम से सरकार को श्रमिकों के लिए अनेक तरह की योजनाएं लांच करने और उनका अच्छा नेतृत्व करने में भी मदद होगी। ई-श्रम पोर्टल का नेतृत्व लेबर एंड एंप्लॉयमेंट मिनिस्ट्री के माद्यम से किया जायेगा

27 लाख से ज्यादा मजदूरों ने करवाया ई-श्रम पोर्टल में नामांकन

जैसे कि हम सभी लोगो को पता हैं पिछले महीने में सरकार के माध्यम से ई श्रम पोर्टल शुरू किया गया था। इस पोर्टल पर अभी तक तक 27 लाख से ज्यादा विभाजित क्षेत्र के मजदूरो  ने अपना नामांकन करवा लिया है। इस बात की सुचना श्रम और रोजगार मंत्रालय के माध्यम से प्रस्तुति की गई है। श्रम और रोजगार मंत्रालय विभाजित क्षेत्र के कामगारों का रजिस्ट्रीकरण करवाने के लिए अनेक शिविरों का भी समारोह कर रही है। ऐसे ही एक शिविर का प्रबंध 9 सितंबर 2021 को नई दिल्ली के श्रम शक्ति भवन में किया गया था

  • इस शिविर के द्वारा से अनेक मंत्रालयों में कार्यरत विभाजित क्षेत्र के श्रमिकों का रजिस्ट्रीकरण किया गया। लगभग 80 मजदूरों का रजिस्ट्रीकरण शिविर में किया गया।
  • इस शिविर का समारंभ श्रम और रोजगार राज्यमंत्री और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस प्रदेश मंत्री रामेश्वर तेली के माध्यम से किया गया। उन्होंने सभी मजदूरों से इस पोर्टल पर रजिस्ट्रीकरण करवाने का निवेदन किया।

E Shram Portal पर पंजीकृत मजदूरों को वितरण किया जाएगा बीमा कवर

श्रम और रोजगार मंत्री के माध्यम से रजिस्ट्रेशन से होने वाले फायदों के बारे में भी सूचना प्रस्तुत की गई। E Shram Portal विभाजित श्रमिकों का राष्ट्रीय डेटाबेस प्रस्तुत करेगा जिससे कि सरकार को श्रमिकों हेतु  अनेक तरह की लाभकारी योजनाओं को लॉन्च करने और हर एक  पात्र नागरिक तक योजना का फायदा पहुंचाने में मदद  होगी। भारत सरकार सारे प्रदेश की सरकारों और अन्य हितग्राहियों के साथ पोर्टल पर मजदूरों का रजिस्ट्रीकरण करने में गतिशील रुप से सहायता करती है

  • पोर्टल पर रजिस्टर्ड मजदूर कि अगर किसी कारण दुर्घटना में निधन हो जाता है तो उसे Rs 2 Lakh  का बीमा कवर वितरण किया जाता है । इसके सिवा दुर्घटना वश स्थाई विकलांगता होने पर Rs 2 Lakh  और अपूर्ण विकलांगता होने पर Rs 1 Lakh  वितरण करने का भी प्रावधान इस पोर्टल पर नामांकित मजदूर के लिए निश्चित किया गया है।

श्रम और रोजगार मंत्रालय

भारत सरकार के सबसे पुराने अहम मंत्रालयों में से एक है श्रम तथा रोजगार मंत्रालय। इस मंत्रालय की प्रमुख कर्तव्य श्रमिकों तथा जनसमुदाय के धनहीन महरूम वर्गों के कल्याण की सामान्य रूप से सुरक्षा करना है। यह मंत्रालय उच्च उत्पादन और उत्पादकता के लिए एक स्वस्थ काम वातावरण भी बनाता है। इसके सिवा मंत्रालय के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाता है। जिससे कि मजदूरो को काम प्राप्त हो जाये । श्रम और रोजगार मंत्रालय के माध्यम से संगठित और  असंगठित क्षेत्र उद्धार को बढ़ावा दिया जाता है । इसके सिवा श्रम बल को सामाजिक सुरक्षा भी दी जाती है। यह मंत्रालय अनेक तरह के श्रम नियमों के अधिनियम के द्वारा से अनेक तरह की योजनाओं का कार्यान्वयन भी करता है। जिससे कि मजदूरों को आजीविका प्रदान किया जा सके। मंत्रालय द्वारा मजदूरों को अनेक तरह की योजनाओं का फायदा भी दिया जाता है।

ई-श्रम पोर्टल के स्टेक होल्डर

  • मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट
  • मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
  • नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर
  • स्टेट/यूटी गवर्नमेंट
  • लाइन मिनिस्ट्रीज/डिपार्टमेंट ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट
  • वर्कर्स फैसिलिटेशन सेंटर एंड फील्ड ऑपरेटर
  • अनोर्गनाइज्ड वर्कर्स एंड देयर फैमिली
  • यूआईडीएआई
  • एनपीसीआई
  • ईएसआईसी
  • ईपीएफओ
  • सीएससी – एसपीवी
  • डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट थ्रू पोस्ट ऑफिस
  • प्राइवेट सेक्टर पार्टनर

Highlights Of Shramik Kalyan E Portal

पोर्टल का नाम ई श्रम पोर्टल
किस ने लांच किया भारत सरकार
लाभार्थी देश के श्रमिक
उद्देश्य सभी श्रमिकों का डाटा एकत्रित करना
आधिकारिक वेबसाइट Eshram.gov.in
साल 2022-23

श्रमिक कल्याण पोर्टल का उद्देश्य

E-Shram Portal का प्रमुख उद्देश्य निर्माण मजदूर, प्रवासी मजदूर गिग और प्लेटफार्म मजदूर, स्ट्रीट वेंडर, घरेलू मजदूर, कृषि मजदूर इत्यादि सहित सभी विभाजित स्थान के मजदूरों का केंद्रीकृत डेटाबेस का निर्माण करना है। ई-श्रम पोर्टल सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के कार्यान्वयन में बदलाव करने के उद्देश्य से भी शुरू कर दिया है ई-श्रम पोर्टल के द्वारा से सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का सम्मिलन भी किया जाएगा। E Shram Portal के द्वारा मजदूरो को उनके योग्यता के हिसाब से काम देने में भी मदद होगी। इसके अतिरिक्त यह पोर्टल भविष्यकाल में कोविड-19 जैसे किसी भी राष्ट्रीयमुसीबत से निपटने के लिए व्यापक डाटाबेस भी तैयार करेगा।

Shramik Kalyan Portal के फायेदे और खूबियाँ Shramik Kalyan Portal

  • सेंट्रल कारोबार मिनिस्टर भूपेंद्र यादव के माध्यम से E Shram Portal Launch किया है।
  • E-Shram Portal 2022 के द्वारा 38 करोड़ असंगठित भूमि के मजदूरों का नेशनल डाटाबेस प्रस्तुत किया गया है ।
  • यह डेटाबेस आधार से लिंक किया जाएगा।
  • इस पोर्टल के द्वारा से मजदुर तथा रेहड़ी पटरी वालों और घरेलू कारोबारी को एक साथ जोड़ेंगे ।
  • पोर्टल पर मजदुर का नाम, पता, शैक्षिक योग्यता, कौशल का प्रकार, परिवार से संबंधी सुचना इत्यादि पंजीकृत की जाएगी।
  • ई-श्रम पोर्टल के द्वारा से मजदूरो को कई प्रकार की सहूलियतें दी जाएगी।
  • सभी नामांकित मजदूरों को 12 अंकों का रिकार्ड दिया जाएगा जो कि सम्पूर्ण देश में valid होगा।
  • इस कार्ड के द्वारा से मजदूरों को कई प्रकार की योजनाओं का फायेदा भी पहुचेगा ।
  • ई-श्रम पोर्टल कार्ड के द्वारा से मजदूरों को उनके काम के हिसाब से बांटा जाएगा जिससे उन्हें कारोबार देने में मदद होगी।
  • डेटाबेस के द्वारा से सरकार को मजदूरो हेतु अनेक तरह की योजना लांच करने और उनका नेतृत्व करने में भी मदद होगी।

मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट

श्रम और रोजगार मंत्रालय इस योजना की नोडल एजेंसी और राष्ट्रीय श्रेणी पर योजना नीति निर्माण और कार्यान्वयन हेतु जिम्मेवार है। इस मंत्रालय के माध्यम से गतिविधियों और प्रमाण की राष्ट्रीय निगरानी बनाई रखी जाएगी और योजनाओं का संचालन किया जाएगा।

मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी

सचिव की अध्यक्षता में गठित प्रोजेक्ट संचालन समिति नामक एक अधिकार प्राप्त समिति का निर्माण  किया जाएगा। जो की योजना सामंजस्य हेतु जिम्मेवार होगी। इस मंडल के माध्यम से अनेक तरह के मुद्दों को समाधान करने पर विचार करने में सहायता भी होगी। और एनडीयूडब्ल्यू के कार्यान्वयन की देखभाल भी की जाएगी।

नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर

एनआईसी, एमडीयूडब्ल्यू योजना के लिए परियोजना निष्पादन एजेंसी है। एनआईसी परियोजना का कार्यान्वयन करने गेटी  डिजाइन और विकास में भी मदद करेगी। समग्र आईसीटी हल भी एनआईसी के माध्यम से इस परियोजना से किया जाएगा।

स्टेट/यूटी गवर्नमेंट

राज्य और केंद्र शासित राज्यों की सरकार एन डी यू डब्ल्यू प्लेटफार्म के प्राथमिक फीडर और उपयोगकर्ता होते है । राज्य और संघ प्रदेश सरकारें अपने-अपने प्रदेश में कार्यान्वयन की जिम्मेवारी  लेंगे। सरकारों के माध्यम से सभी लाभार्थियों का नामांकन किया जाएगा और नागरिकों को फायदे से संबंधी जागरूकता फैलाई जाएगी

लाइन मिनिस्ट्रीज/डिपार्टमेंट ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट

केंद्र सरकार के मंत्रालय और विभाग भी उनके माध्यम से मॉनिटर किए जाने वाले असंगठित इलाके के कामगारों हेतु हितधारक होगा। सभी सरकार और उनके विभाग के तहत कार्यरत असंगठित इलाके के मजदूरो का डाटा पोर्टल पे अपलोड किया जायेगा

वर्कर्स फैसिलिटेशन सेंटर एंड फील्ड ऑपरेटर

राज्य और संघ राज्य क्षेत्र सरकारों के अधीन कार्यरत श्रमको के लिए मजदूर सहूलियत केंद्र भी असंगठित मजदूरो  के पंजीकरण के लिए हितधारक होगा।

अनोर्गनाइज्ड वर्कर्स एंड देयर फैमिली

एन डी यू डब्ल्यू असंगठित कामगारों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं देने और भविष्य में सामाजिक सुरक्षा संहिता के मुताबिक फायदा देने के लिए एक राष्ट्रीय मंच होगा।

यूआईडीएआई

यूआईडीएआई परियोजना का एक आवश्यक भागीदार है। यूआईडीएआई के द्वारा प्रमाणीकरण किया जाता है और आधार आधारित नामांकन प्रक्रिया को समय समय पर पूरा किया जाता है। यूआईडीएआई सभी आवश्यक सुचना पोर्टल के साथ साझा करता है।

एनपीसीआई

एनपीसीआई द्वारा एन डी यू डब्ल्यू पोर्टल के द्वारा यू डब्ल्यू के बैंक खाते के प्रमाणीकरण और बैंक खाते के साथ आधार को जोड़ने के लिए एपीआई दिया जायेगा

ईएसआईसी\ईपीएफओ

ईएसआईसी और ईपीएफओ भी इस पोर्टल के हितधारक होंगे। सीएससी और ईपीएफओ को यूएएन के द्वारा पोर्टल से जोड़ा जाएगा। इन के द्वारा असंगठित और संगठित क्षेत्र के कामगारों से संबंधित सुचना देने में मदद  प्राप्त होगी। इसके सिवाय  असंगठित क्षेत्र से संगठित क्षेत्र में कार्यरत होने वाले काम एवं गारों का डाटा भी उपलब्ध होगा।

सीएससी

सीएससी के द्वारा 3.5 लाख से ज्यादा  केंद्रों पर देश की सभी नेटवर्क के द्वारा देश भर में डिजिटल इंडिया मिशन की अनेक  सेवाएं दी  जा रहे हैं। सीएससी के द्वारा आप अनेक तरह की योजनाओं के तहत नामांकन कर सकते हैं। यह एक नामांकन एजेंसी के रूप में कार्यरत है।

डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट थ्रू पोस्ट ऑफिस

डाक विभाग के तहत लगभग 1.55 लाख डाकघर संचालित किए जाते हैं। यह डाकघर पूरे भारत में आधार आधारित सेवाएं देती हैं। डाकघर सीएससी एसपीवी की तर्ज पर नामांकन एजेंसी के रूप में काम करेंगे।

प्राइवेट सेक्टर पार्टनर

मंत्रालय द्वारा निजी क्षेत्र की भागीदारी जैसे कि असंगठित मजदूरो  के नियोक्ता, गिग और प्लेटफार्म एग्रीगेटर, दुग्ध संघ, सहकारी समितियों के साथ काम करने वाले असंगठित मजदूरो  का नामांकन किया जाएगा। इसके सिवाय  निजी क्षेत्रों के व्यापक उपयोग के लिए ओपन एपीआई को भी प्रकाशित किया जाएगा।

ई श्रम कार्ड से जुड़े  कुछ प्रमुख सुचना

  • E Sharam Card को बनाने का काम 26 August 2021 से गवर्नमेंट के माध्यम से प्रारंभ किया गया है
  • देश के किसी भी प्रदेश के लोगो  को यह कार्ड ले सकते हैं।
  • इस कार्ड के द्वारा आप अनेक गवर्नमेंट स्कीम का फायदा प्राप्त कर पाएंगे ।
  • असंगठित क्षेत्र के सारे मजदूर ई श्रम कार्ड का फायेदा ले सकते हैं।
  • यह कार्ड मिलने से सभी मजदूरो का डेटाबेस गवर्नमेंट के पास ,मौजूद होयेगा
  • यह डाटाबेस श्रम और रोजगार मंत्रालय के माध्यम से बनवा सकते है
  • सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक यह कार्ड बनवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नामांकन करवा पाएंगे ।
  • हर एक मजदूर को एक आईडेंटिटी कार्ड दिया जायेगा जिसमें यूनीक आईडेंटिफिकेशन नंबर होगा।
  • इस योजना के द्वारा प्राप्त हुए डेटाबेस के हिसाब-किताब से सरकार के माध्यम से अनेक तरह की योजनाओं का नेतृत्व किया जाएगा।
  • इस कार्ड के द्वारा सरकार के पास असंगठित क्षेत्र से संगठित क्षेत्र में जाने वाले कामगारों का डेटाबेस भी प्राप्य हो जाएगा।
  • इसके सिवाय यह डेटाबेस मजदूरो को कारोबार मुहैया करवाने में भी कारगर साबित होगा।
  • यह कार्ड बनवाने पर आपको पीएम सुरक्षा बीमा योजना का भी फायदा दिया जायेगा । जिसके तहत आपको ₹200000 तक का दुर्घटना बीमा दिया जायेगा । यदि आपके पास ई श्रम कार्ड है तो इस योजना का फायदा लेने के लिए प्रीमियम की धनराशी सरकार के माध्यम से वहन की जाएगी।

Shramik Kalyan Portal E Shram कार्ड के लाभार्थी

  • स्मॉल एंड मार्जिनल फार्मर
  •  एग्रीकल्चरल लेबरर्स
  • शेयर क्रॉपर
  • फिशरमैन
  • लेबलिंग एंड पैकेजिंग
  • बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्क 
  • लेदर वर्कर
  • कारपेंटर
  • मिडवाइफ
  • घरेलू कामगार
  • नाई
  • सब्जी और फल विक्रेता
  • अखबार विक्रेता
  • रिक्शा चालक
  • सीएससी केंद्र चालक
  • मनरेगा कामगार
  • आशा वर्कर इत्यादि

श्रमिक कल्याण पोर्टल एक्ट्स तथा रूल्स

द अनोर्गनाइज्ड वर्कर्स सोशल सिक्योरिटी एक्ट 2008

लगभग 88% श्रमिक असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। लेकिन उनको सामाजिक सुरक्षा फायदा नहीं प्राप्त होता। केंद्र सरकार के माध्यम से  असंगठित मजदूरो  के विशिष्ट समूह जैसे कि बीड़ी श्रमिक, भवन और निर्माण श्रमिक इत्यादि  के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचारित की जाती हैं। इन सभी मजदूरो  को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह योजनाएं संचारित की जाती है। जिसके लिए द ऑर्गेनाइज वर्कर सोशल सिक्योरिटी एक्ट भी निष्पादित किया गया है।

द कांट्रैक्ट लेबर एक्ट 1970

कॉन्ट्रैक्ट श्रमिक एक ऐसे शख्स को कहा जाता है जिसे एक विशिष्ट काम और अवधि के लिए कांट्रेक्टर के द्वारा एक कंपनी में काम करने के लिए रखा जाता है। कंपनियों के माध्यम से  कांट्रेक्टर को नियुक्त किया जाता है जो कि मजदूरो  को नियुक्त करते हैं। प्रतिष्ठान के मजदूरो  के साथ दुर्व्यवहार को रोकने के लिए और उनके लिए एक स्वस्थ काम पर्यावरण निश्चित करने हेतु Contract Labour Act 1970 संचारित किया जा रहा है

इंटर स्टेट माइग्रेंट वर्कमेन एक्ट 1979

इस एक्ट के द्वारा काम करने की स्थिति में व्यवसायिक सुरक्षा दी  जाती है। यह एक्ट पिछले 12 महीने में किसी भी दिन के दौरान पांच या ज्यादा  अंतरराष्ट्रीय कामगारों को नियुक्त करने वाले प्रतिष्ठान और कांट्रेक्टर पर निष्पादित होता है। इस एक्ट के तहत प्रतिष्ठान के नामांकन और ठेकेदार के लिए लाइसेंस का भी प्रावधान है।

द मिनिमम वेजेस एक्ट 1948

इस एक्ट को मजदूरी मानकों में सुधार करने के लिए प्रारंभ किया गया है। इस एक्ट के द्वारा एक न्यूनतम मजदूरी निश्चित की गई है जिससे कि मजदूरो  को कम वेतन से बचाया जा सके।

बोंडेड लेबर सिस्टम एक्ट 1976

अपने ऋण को पूरा करने के लिए देनदार के माध्यम से  या फिर उसके वंशज या आश्रित को बंधुआ मजदूरी अपने ऋण को पूरा करने के लिए करवाई जाती थी। इस एक्ट के द्वारा इस तरह की बंधुआ मजदूरी को अपराध माना गया है। बंधुआ मजदूरी की प्रणाली को समाप्त कर दिया गया है जिसके लिए राष्ट्रपति के माध्यम से  एक अध्यादेश भी जारी किया गया था।

द कोड ऑन सोशल सिक्योरिटी 2020

सामाजिक सुरक्षा अधिनियम पर सहित का उद्देश्य संगठित या असंगठित या अन्य क्षेत्र के सभी कर्मचारियों और मजदूरो  को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। इस संहिता के द्वारा सामाजिक सुरक्षा से संबंधित कानून को संशोधित और समेकित किया गया है।

द कोड ऑन वेजेस 2019

यह कोड सभी कारोबार में मजदूरी और बोनस भुगतान को विनियमित करने का प्रयास करता है जहां कोई उद्योग, व्यापार, व्यवसाय या निर्माण का काम किया जाता है। यह कोड सभी कर्मचारियों पर निष्पादित होता है। केंद्रीय क्षेत्र में कार्यरत मजदूरो  के लिए केंद्र सरकार के माध्यम से  निश्चित मजदूरी दी  जाती है और राज्य सरकार के क्षेत्र में कार्यरत मजदूरो  के लिए राज्य सरकार के माध्यम से  निश्चित मजदूरी दी  जाती है।

Occupational Safety, Health and Working Conditions Code, 2022 के बारे में जानकारी

इस कोड के द्वारा कार्यरत मजदूरो  की व्यवसाइक सुरक्षा और स्वास्थ्य और काम करने की स्थिति को विनियमित किया जाता है। यह कोड 13 पुराने केंद्रीय श्रम कानूनों की जगह प्रारंभ किया गया है।

इंडस्ट्रियल रिलेशन कोड 2020

इस कोड के द्वारा कारोबार की शर्तें, औद्योगिक विवादों की जांच और निपटान से संबंधित कानूनों को समेकित और संशोधित किया जाता है। इस कोड को दूसरे राष्ट्रीय श्रम आयोग की रिपोर्ट और सिफारिशों के मुताबिक तैयार किया गया है।

E Shram Portal के तहत अनेक  योजनाएं

सोशल सिक्योरिटी वेलफेयर स्कीम

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

इस योजना के द्वारा 60 साल की उम्र पूर्ण होने के पश्चात लाभार्थी को ₹3000 की न्यूनतम पेंशन मुहैया करवाई जाती है। यदि लाभार्थी की निधन हो जाती है तो लाभार्थी के पति या पत्नी को 50% पेंशन का हिस्सा प्रदान किया जाता है। इस योजना का फायदा लेने के लिए लाभार्थी को प्रति महीना प्रीमियम का भुगतान करना होगा जो कि ₹55 से ₹200 के बीच होगा। प्रीमियम की धनराशी  का 50% हिस्सा लाभार्थी के माध्यम से  जमा किया जाएगा और 50% हिस्सा केंद्र सरकार के माध्यम से  जमा किया जाएगा।

National Pension Scheme for Shopkeeper, Traders and Self Emoployed Person

इस योजना के तहत लाभार्थी को ₹3000 की न्यूनतम पेंशन 60 साल की उम्र के पश्चात दी  जाती है। इस योजना का फायदा लेने के लिए लाभार्थी को ₹55 से लेकर ₹200 के प्रीमियम का भुगतान करना होता है। प्रीमियम की धनराशी  का 50% हिस्सा लाभार्थी के माध्यम से  जमा किया जाता है और 50% हिस्सा केंद्र सरकार के माध्यम से  वहन किया जाता है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना – Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana

यह योजना डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विस के माध्यम से  कार्यान्वित की जाती है। इस योजना का फायदा बैंक के माध्यम से  प्रदान किया जाता है। लाभार्थी की किसी भी कारणवश निधन होने पर ₹200000 लाभार्थी के नॉमिनी को इस योजना के तहत प्रदान किए जाते हैं।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना – PM Suraksha Bima Yojana

इस योजना के तहत यदि लाभार्थी की किसी एक्सीडेंट के कारण निधन हो जाती है या लाभार्थी पूरी तरह से विकलांग हो जाता है तो ₹200000 की धनराशी दी  जाती है लाभार्थी यदि पूरी तरह विकलांग नहीं होता है तो ₹100000 की आर्थिक मदद  दी  जाती है।

अटल पेंशन योजना – Atal Pension Yojana

इस योजना के तहत लाभार्थी को ₹1000 से लेकर ₹5000 तक की पेंशन दी  जाती है। लाभार्थी के पति या पत्नी को लाभार्थी की निधन के पश्चात इस योजना के तहत पेंशन की एकमुश्त धनराशी  भी दी  जाती है।

PDS

इस योजना के द्वारा लाभार्थी को 35 किलो चावल या गेहूं प्रति महीना प्रदान किया जाता है। गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवार को 15 किलो खाद्य पदार्थ प्रदान किए जाते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण

इस योजना के द्वारा घर के निर्माण के लिए प्लेन एरिया में 1.2 लाख रुपए की आर्थिक मदद  दी  जाती है और हिली एरिया में 1.3 लाख रुपया की आर्थिक मदद  दी  जाती है।

नेशनल सोशल असिस्टेंट प्रोग्राम

यह एक पेंशन योजना है। इस योजना के द्वारा 300 से लेकर ₹500 के प्रीमियम का भुगतान प्रति महीना करना होता है। इस योजना के तहत ₹1000 से लेकर ₹3000 की पेंशन दी  जाती है।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

इस योजना के द्वारा ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा हर एक  परिवार को बिना किसी प्रीमियम का भुगतान करें प्रदान किया जाता है।

हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम फॉर वीवर्स

स्वास्थ्य बीमा E Shram योजना के तहत वीवर को दे रहे है

नेशनल सफाई करमचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन

इस योजना के द्वारा सफाई कर्मचारियों को आर्थिक मदद  दी  जाती है।

Self-Employment Scheme for Rehabilitation of Manual Scavengers के बारे में जानकारी

इस योजना के द्वारा मैनुअल स्कैवेंजर और उनके आश्रित लोगों को मुफ्त में कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा इसके सिवाय  सरकार के माध्यम से  ₹3000 का स्टाइपेंड भी दिया जायेगा

Employement Scheme

  • मनरेगा- इस योजना के द्वारा मजदूरो को 100 दिन का गारंटी कारोबार प्रदान किया जाता है।
  • दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना- यह योजना ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से विकसित की गई है। इस योजना के द्वारा कौशल प्रशिक्षण के पश्चात युवाओं को नौकरी भी दी जाती है।
  • दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना- इस योजना के द्वारा देश के गरीब मजदूरो को कौशल प्रशिक्षण और व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए आर्थिक मदद दी  जाती है।
  • पीएम स्वनिधि- इस योजना के द्वारा देश के रेहड़ी पटरी वालों को ₹10000 की आर्थिक मदद लोन के तौर पर मुहैया कराई जाती है।
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना- इस योजना के द्वारा देश के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है जिससे कि वह कारोबार उपलब्द कर सकें।
  • प्रधानमंत्री एंप्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम- इस योजना के द्वारा नई एंटरप्राइज स्थापित करने के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है।

उपलब्ध योजनाओं की योग्यता (Shramik Kalyan Portal)

योजना का प्रकार योजना का नाम योग्यता
सोशल सिक्योरिटी वेलफेयर स्कीम प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना निवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए। निवेदक असंगठित क्षेत्र से होना चाहिए। इस योजना का फायदा लेने के लिए निवेदक की उम्र 18 से 40 साल के अन्दर होनी चाहिए ।आवेदक की महीने की इनकम Rs. 15000 से कम होनी चाहिए। निवेदक ईपीएफओ, ईएसआईसी, एनपीएस का मेंबर नहीं होना चाहिए।
  नेशनल पेंशन स्कीम फॉर शॉपकीपर, ट्रेडर एंड सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।आवेदक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।इस योजना का फायदा लेने के लिए आवेदक का एनुअल टर्नओवर 1.5 करोड़ से ज्यादा नहीं होना चाहिए।वह लोग जो ई पी एफ ओ, ई एस आई सी, पीएमएसवाईएम के तहत कवर्ड नहीं है वह इस योजना का फायदा लेने के लिए पात्र हैं।वह लोग जिनकी छोटी दुकानें, रेस्टुरेंट, होटल इत्यादि है वह भी इस योजना का फायदा प्राप्त कर सकते हैं।
  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना निवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए। निवेदक की उम्र 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए। इस योजना का फायदा लेने के लिए आवेदक के पास जनधन या फिर Saving Bank Account  होना जरुरी है।
  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना निवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए। निवेदक की उम्र 18 से 70 साल के अन्दर होनी चाहिए। इस योजना का फायदा लेने हेतु निवेदक के पास जनधन या फिर Saving Bank Account होना जरुरी है।
  अटल पेंशन योजना 2021 निवेदक भारत का स्थाई रहवासी होना चाहिए। निवेदक की उम्र 18 से 40 साल के अन्दर  ही होनी चाहिए।
  PDS आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा होना चाहिए।वह परिवार इस योजना का फायदा लेने के योग्य है जिसमें किसी भी सदस्य की उम्र 15 से 59 साल के बीच नहीं है।वह परिवार जिसमें कोई दिव्यांग शख्स है वह भी इस योजना का फायदा लेने के योग्य है। वह लोग जिसके पास कोई भी स्थाई नोकरी चाकरी नहीं है वह भी इस योजना का फायदा ले सकता है।
  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।वह नागरिक इस योजना का फायदा उठा सकता है जिसके पास कोई भी स्थाई नौकरी नहीं है।वह परिवार इस योजना का फायदा प्राप्त कर सकता है जिसमें कोई दिव्यांग नागरिक है।वह परिवार भी इस योजना का फायदा लेने के योग्य है जिस परिवार में कोई भी 15 से 59 साल का सदस्य नहीं है।
  नेशनल सोशल एसिस्टेंस प्रोग्राम आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।वह व्यक्ति इस योजना का फायदा प्राप्त कर सकता है जिसके पास आय का साधन बहुत कम है या फिर नहीं है।
  आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना वह परिवार जो कच्चे घर में रह रहे हैं वह इस योजना का फायदा प्राप्त कर सकते हैं।यदि परिवार में 16 से 59 साल के बीच कोई भी सदस्य नहीं है तो वह परिवार इस योजना का फायदा प्राप्त कर सकता है।यदि परिवार में कोई भी शख्स सेहतमंद नहीं है और एक शख्स दिव्यांग है तो वह परिवार भी इस योजना का फायदा प्राप्त कर सकता है।मैन्युअल स्कैवेंजर्स फैमिली।वह परिवार जिनके पास कोई भी जमीन नहीं है और परिवार की प्रमुख आय का साधन मैनुअल लेबर है।वह परिवार इस योजना का फायदा लेने के पात्र हैं जिस परिवार में कोई भी आय अर्जित करने वाला नागरिक जिसकी उम्र 16 से 59 साल के बीच है उपस्थित नहीं है। 
  हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम फॉर वीवर्स आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।विवर के माध्यम से  कम से कम 50% आमदनी म हैंडलूम वीविंग से उपलब्द होनी चाहिए।  
  नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस और डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।आवेदक सफाई कर्मचारी या फिर मैन्युअल स्कैवेंजर होना चाहिए।
  सेल्फ एंप्लॉयमेंट स्कीम फॉर रिहैबिलिटेशन आफ मैन्युअल स्कैवेंजर्स आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।आवेदक आईडेंटिफाइड मानो स्कैवेंजर होना चाहिए।इस योजना का फायदा लेने के लिए केवल परिवार का एक ही सदस्य आवेदन कर सकता है।  

एंप्लॉयमेंट स्कीम

मनरेगा आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।आवेदक की उम्र 18 साल या फिर उससे ज्यादा होनी चाहिए और वह ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए।
  दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।इस योजना का फायदा लेने के लिए आवेदक की उम्र 15 से 35 साल के बीच होनी चाहिए।महिलाओं और वल्नरेबल ग्रुप के लिए उम्र 45 साल निश्चित की गई है।
  दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना इस योजना का फायदा लेने के लिए आवेदन भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  पीएम स्वनीधि आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।आवेदक सर्वे में आईडेंटिफाई होना चाहिए।आवेदक के पास सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग या फिर आईडेंटिटी कार्ड होना चाहिए जो कि अर्बन लोकल बॉडी के माध्यम से  दिया गया हो।
  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।इस योजना का फायदा लेने के लिए दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।आवेदक की उम्र 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए।
  प्रधानमंत्री एंप्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।इस योजना का फायदा लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल या फिर उससे ज्यादा होनी चाहिए।आवेदक के माध्यम से  कम से कम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज | Important Documents for Shramik Kalyan

आधार नंबर Aadhaar Number
आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर Aadhaar Link Mobile Number
सेविंग बैंक अकाउंट नंबर Saving Bank Account Number
आईएफएससी कोड IFSC Code
राशन कार्ड Ration Card
आय प्रमाण पत्र Income Proof
निवास प्रमाण पत्र Residance Proof
उम्र का प्रमाण Age Proof
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ Passport Size Photo
मोबाइल नंबर Mobile Number

ई-श्रम पोर्टल पर नामांकन करने की प्रक्रिया (Shramik Kalyan Portal)

  • सबसे पहले आप E Shram Portal की official Website को खोले
  • उसके पश्चात् आपके सामने होम पेज खुलेगा
  • होम पेज पर आप Register on E Shram के आप्शन को क्लिक करे
  • उसके पश्चात सामने एक न्यू पेज प्रदर्शित होगा
  • इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक है ,
  • कैप्चा कोड के साथ अस्त ईपीएफओ और ईएसआईसी मेंबर स्टेटस डाले
  • अब आप Send OTP के आप्शन पर क्लिक करे
  • इसके पश्चात आपके मोबाइल पे मिला ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में डाल के सबमिट कर दे
  • अब आप Register के आप्शन को क्लिक करे
  • इस तरह आप E Shram Portal पर Register कर सकेंगे

ई श्रम कार्ड बनवाने की प्रक्रिया (Shramik Kalyan Portal)

श्रम कार्ड बनवाने की प्रक्रिया का पहला चरण

  • सबसे पहले आप E Shram Portal की official Website को खोले
  • उसके पश्चात्  आपके सामने होम पेज खुलेगा
  • होम पेज पर आप Register on E Shram के आप्शन को क्लिक करे
  • इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक है
  • कैप्चा कोड के साथ अस्त EPFO और ESIC मेंबर स्टेटस डाले।
  • अब आप Send OTP के आप्शन पर क्लिक करे
  • उसके बाद मोबाइल फोन पर एक OTP प्राप्त होगा जिसको आप OTP Box में डाले
  • सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे
  • उसके बाद आप आधार नंबर दर्ज करे
  • इसके पश्चात् सबमिट के आप्शन पर क्लिक करे
  • इसके पश्चात आपके मोबाइल फोन पर एक और OTP भेजा जाएगा जो आपको OTP Box में डाले और वैलिडेट के आप्शन को क्लिक करे
  • अब आपके सामने आपके आधार कार्ड की डेटाबेस से आप की फोटोग्राफ और अन्य सुचना आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।

कार्ड बनवाने की प्रक्रिया का दूसरा चरण

  • इसके बाद आपको कंफर्म टू एंटर अदर डिटेल्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको निम्नलिखित सुचना दर्ज करनी होगी:-
  • पर्सनल इंफॉर्मेशन
  • एजुकेशन क्वालीफिकेशन
  • ऑक्यूपेशन एंड स्किल
  • बैंक डिटेल
  • अब आवश्यक प्रपत्र को ऑफिसियल वेबसाइट पे अपलोड करे
  • आपको preview self declaration के आप्शन  को क्लिक करना है
  • अब आपके के माध्यम से दर्ज की गई सभी सुचना आपके सामने खुलकर आ जाएगी।
  • आपको इस सुचना को चेक करना होगा।
  • इसके बाद आप डिक्लेरेशन को मार्क करके सबमिट के आप्शन  को क्लिक करे
  • उसके बाद  मोबाइल फोन पर एक OTP प्राप्त होगा जिसको आप OTP Box में डाले और वेरीफाई के आप्शन को क्लिक करे
  • अब confirm के विकल्प को क्लिक करे
  • उसके बाद ई श्रम कार्ड खुलेगा
  • Download UAN कार्ड के आप्शन को क्लिक करे
  • इस तरह E-Shram Card Download होगा

सीएससी लोकेट करने की प्रक्रिया (Shramik Kalyan Portal)

  • सबसे पहले आप E Shram Portal की official Website को खोले ।
  • उसके पश्चात् आपके सामने होम पेज खुलेगा ।
  • होम पेज खुलने के बाद सीएससी लोकेटर के आप्शन को क्लिक करे ।
  • सामने एक न्यू पेज प्रदर्शित होगा ।
  • आपको इस पेज पर अपने राज्य और जिले का चयन करना होगा।
  • सीएससी से संबंधित सुचना आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।

ई-श्रम पोर्टल एडमिन लॉगइन करने की प्रक्रिया (Shramik Kalyan Portal)

  • सबसे पहले आप E Shram Portal की official Website को खोले
  • उसके पश्चात्  आपके सामने होम पेज खुलेगा
  • उसके बाद होम पेज पर आपको ADMIN Login के आप्शन को क्लिक करना पड़ेगा
  • सामने एक न्यू पेज प्रदर्शित होगा ।
  • अगला पेज खुलने के बाद आप अपनी EMAIL ID, PASSWORD और कैप्चा कोड डालके सबमिट कर दे
  • EMAIL ID, PASSWORD सबमिट करने के बाद साइन इन के आप्शन को क्लिक करे
  • साइन इन करने के बाद एडमिन लॉगइन कर सकेंगे

ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रक्रिया (Shramik Kalyan Portal)

  • सबसे पहले आप E Shram Portal की official Website को खोले ।
  • उसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा ।
  • होम पेज खुलने के बाद आप Contact Us के आप्शन पर क्लिक करे
  • उसके बाद Grievance के आप्शन पर क्लिक करे
  • Grievance के आप्शन पर क्लिक  के बाद  ग्रीवेंस फॉर्म खुलेगा
  • उसके बाद फॉर्म में मांगी गई साड़ी आवश्यक सुचना सबमिट करे
  • अब आपको Lodge Grievance के आप्शन को क्लिक करे
  • इस तरह आप Grievance सबमिट कर सकेंगे

ग्रीवेंस स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया (Shramik Kalyan Portal)

  • सबसे पहले आप E Shram Portal की official Website को खोले
  • उसके पश्चात्  आपके सामने होम पेज खुलेगा
  • होम पेज खुलने के बाद आप Contact Us के आप्शन पर क्लिक करे
  • कांटेक्ट अस पे क्लिक करने के बाद Grievance के आप्शन पे क्लिक करे
  • ग्रीवेंस के आप्शन पे क्लिक पश्चात View Status of your Grievance के आप्शन को क्लिक करे
  • अब आपको Reference Number Submit करे
  • इसके बाद आपको व्यू स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • व्यू स्टेटस पे क्लिक करने के बाद Grievance Status आप देख सकेंगे

स्कीम से संबंधित सुचना लेने की प्रक्रिया (Shramik Kalyan Portal)

  • सबसे पहले आप E Shram Portal की official Website को खोले ।
  • पश्चात्  आपके सामने होम पेज खुलेगा ।
  • होम पेज पर आपको Schemes के आप्शन को क्लिक करे ।
  • Schemes पे क्लिक करने पश्चात सामने निचे लिखे विकल्प खुलेंगे ।

Social Security Welfare Sachmes

Employment Schemes

  • आप जरुरत के हिसाब से आप्शन पे क्लिक करे
  • संबंधित सुचना आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

कांटेक्ट डिटेल देखने की प्रक्रिया (Shramik Kalyan Portal)

  • सबसे पहले आप E Shram Portal की official Website को खोले
  • उसके पश्चात्  आपके सामने होम पेज खुलेगा
  • होम पेज खुलने के बाद कांटेक्ट अस के आप्शन को क्लिक करे
  • कांटेक्ट अस पे क्लिक करने के पश्चात आप दोबारा Contact Us के आप्शन को क्लिक करे
  • Contact-us पे क्लिक करने पश्चात एक न्यू पेज खुलेगाऔर आप कांटेक्ट डिटेल देख पाएंगे

श्रमिक कल्याण पोर्टल यूजर गाइड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप E Shram Portal की official Website को खोले ।
  • आपके सामने होम पेज खुलेगा ।
  • होम पेज पर जाने के बाद सर्विसेस के आप्शन को क्लिक करे ।
  • होम पेज जाने बाद आप USER Guide के आप्शन को क्लिक करे ।
  • उसके पश्चात्  आपके सामने न्यू  पेज खुलेगा ।।
  • उसके पश्चात Download के आप्शन को क्लिक करे ।
  • आप डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करे और यूजर गाइड आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी।

E-Shram Portal Helpline Number

हमने अपने इस लेख के द्वारा आपको ई-श्रम पोर्टल से संबंधित सभी आवश्यक सुचना प्रदान कर दी है। किसी तरह की की परेशानी आने पे आप E-Shram Portal Number पर संपर्क सादकर कर या इसके अतिरिक्त ईमेल लिखकर अपनी परेशानी का निवारण भी कर सकेंगे Helpline Number and Email ID कुछ इस तरह है।

  • Helpline Number- 14434
  • Email Id- eshram-care@gov.in
  • Address- Ministry of Labour & Employment
  • Govt. of India,  Jaisalmer House,
  • Mansingh Road,  New Delhi-110011, India
  • Phone number: 011-23389928

 

 

1 thought on “Shramik Kalyan Portal 2022-23 | Shramik Card | E-Shramik Portal”

Leave a Comment