Rashtriya Vayoshri Yojana 2022: राष्ट्रीय वयोश्री योजना ऑनलाइन निवेदन

राष्ट्रीय वयोश्री योजना Online | Rashtriya Vayoshri Yojana ऑनलाइन निवेदन | राष्ट्रीय वयोश्री योजना Form | Rashtriya Vayoshri Yojana पंजीकरण

Rashtriya Vayoshri Yojana की शुरुआत हमारे भारत के पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के माध्यम से  साल 2017 में भारत के वृद्धजनों को फायदा पहुंचाने के लिए की गयी है । इस योजना के तहत भारत के वृद्ध लोगों को केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से  जीवन सहायक उपकरण मुहैया कराये जायेगे । इस योजना के तहत वरिष्ठ लोगों के जीवन यापन के लिए जरुरी उपकरणों को शिविरों द्वारा  वितरित कर दिया जायेगा । ये सहायक उपकरण उच्च क्वालिटी से युक्त होंगे एवं इन उपकरणों को भारत देश मानक ब्यूरो के माध्यम से  तय मापदंडों के मुताबिक प्रस्तुत कर दिया जायेगा ।  अब हम आपको अपने इस लेख द्वारा  राष्ट्रीय वयोश्री योजना से जुड़ी समस्त सूचना जैसे निवेदन प्रोसेस ,योग्यता ,कागजात इत्यादि प्रदान करने जा रहे है अतः हमारे इस लेख को आखिर तक पढ़े एवं योजना का फायदा उठाये ।

Rashtriya Vayoshri Yojana 2022

इस योजना का फायदा भारत के उन सभी वृद्धजनों को प्रदान  कर दिया जाएगा जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है । साल 2017 में शुरुआत के पश्चात से उसके पश्चात तक सेकड़ो बुजुर्गो को राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2022 द्वारा  लाभान्वित कर दिया जा चूका है । इस योजना के अंतर्गत केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से  गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वृद्ध आधारहारा लोगों को जीवन सहायक फ्री में व्हीलचेयर एवं अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे । इसका पूर्ण व्यव केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से  कर दिया जाएगा । भारत के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का फायदा उठाना चाहते है तो उनको इस योजना के अंतर्गत निवेदन करना होगा ।  इसके पश्चात केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से  वृद्धजनों को जीवन मदद प्रदान कर दी जाएगी  । इस Rashtriya Vayoshri Yojana 2022 के अंतर्गत पात्र वरिष्ठ लोगों को उनकी विकलांगता/दुर्बलता के अनुकूल निःमूल्य उपकरणों का आबंटन कर दिया जायेगा ।

शिविर द्वारा  सहायक उपकरणों का कर दिया गया आबंटन

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता प्रदेश मंत्री कुमारी प्रतिमा भौमिक के माध्यम से  भरतपुर जनपद में एक सामाजिक अधिकारिता शिविर का प्रबंध कर दिया गया । इस शिविर द्वारा  दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ लोगों को सहायक उपकरण diatribute किए गए । इस शिविर का प्रबंध विकलांग व्यक्ति अधिकारिता महकमा के माध्यम से  भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत देश गवर्नमेंट एवं जनपद प्रशासन भरतपुर के साथ-साथ कर दिया गया । इस शिविर द्वारा  तकरीबन 1741 beneficiaries को सहायक उपकरण वितरित देने के लिए पहचान कर दी गई है । जिससे से 1155 दिव्यांग एवं 586 वरिष्ठ लोग थे । इस शिविर द्वारा  तकरीबन 304 lakh रुपए तक के सहायक उपकरण लाभार्थियों को वितरित कर दिए जाएंगे ।

गवर्नमेंट के माध्यम से  इस योजना लाभार्थियों को सशक्त और स्वयंनिर्भर बनाने के मकसद से launch कर दिया गया है । मंत्रालय के माध्यम से  भी निरंतर दिव्यांगजन और वरिष्ठ लोगों के उद्धार के लिए कार्य करा जा रहा है । इस शिविर द्वारा  प्रदान किए गए उपकरणों में 110 मोटर चालित तिपहिया साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, चलने की छड़ें, रोलेटर, स्मार्ट फोन, स्मार्ट केन, ब्रेल किट, ब्रेल केन, सी. पी. चेयर, एमएसआईईडी किट, एडीएल किट (कुष्ठ रोग के लिए), श्रवण यंत्र, कृत्रिम अंग, कमोड के साथ व्हीलचेयर, स्टूल कमोड, नी ब्रेस, स्पाइनल सपोर्ट, फुट केयर यूनिट, एलएस बेल्ट, सिलिकॉन क्यूशन, टेट्रापोड, वॉकर, चश्मा और डेन्चर के साथ सम्मिलित थे ।

Rashtriya Vayoshri Yojana 2022 का मकसद

जैसे की आप समस्त नागरिक जानते है 60 साल की उम्र पूर्ण हो जाने के पश्चात वृद्ध लोगों सबसे जयादा सहारे की आवश्यकता होती है । कुछ वृद्धजनो को उन सभी के बच्चो के माध्यम से  वृद्धावस्था में सहारा दिया जाता है जबकि कुछ वृद्धजनो को सहारा नहीं मिल जाता । ऐसे ही आधारहारा वृद्धजनो को सहारा देने के लिए केंद्र गवर्नमेंट ने Rashtriya Vayoshri Yojana 2022 को शुरू कर दिया है । इस योजना के द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वृद्धजनों को फ्री में व्हीलचेयर एवं अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध कराना ।  इस राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2022 का मकसद समाज के जिस गरीब वर्ग के बुजुर्गों को फायदा पंहुचाना है जो बढ़ती आयु के साथ-साथ चलने-फिरने में दिक़्क़्कतों को सामना कर रहे हैं ।इस योजना के अंतर्गत आधारहारा वृद्ध लोगों को सहारा मुहैया कराना ।

राष्ट्रीय वयोश्री योजना In Highlights

योजना का  नाम Rashtriya Vayoshri Yojana
इनके माध्यम से  आरंभ कर दिया गया पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के माध्यम से
लॉन्च की तारीक साल 2017
लाभार्थी गरीब वृद्धजन
मकसद वरिष्ठ लोगों को सहायक उपकरण देना
निवेदन  प्रोसेस ऑनलाइन
आधिकारिक वेबपेज़ https://www.alimco.in/index.aspx

राष्ट्रीय व्योश्री योजना के तहत कवर किए गए जनपद

  • राष्ट्रीय वयोश्री योजना केकार्यान्वित के लिए केवल 325 जिलों का चयन कर दिया गया है ।
  • लाभार्थियों की पहचान के लिए मूल्यांकन शिविर 135 जिलों में पूरे किए जा चुके हैं ।
  • उसके पश्चात तक 77 आबंटन शिविर आयोजित कर दिए गए है जिससे बीपीएल केटेगरी के 70939 वरिष्ठ लोग लाभवंती हुए हैं ।

राष्ट्रीय व्योश्री योजना के तहत लाभार्थी होने वाले लोगों की राज्यवार और साल वार केवल संख्या

सीरियल नंबर प्रदेश/केंद्र शासित प्रदेश लाभार्थियों की संख्या
2017-18 2018-19
1 Arunachal Pradesh 2720 2682
2 अरुणाचल प्रदेश 384
3 Chhattisgarh 1665 261
4 Delhi 31
5 Goa 1480 1384
6 Gujarat 2407
7    Haryana 2760
8 Himachal Pradesh 1611 563
9 Jharkhand 76 118
10 Karnataka 21 96
11 Kerala 1316
12 target lamp 687 275
13 Madhya Pradesh 528
14 Maharashtra 3980 10959
15 Meghalaya 3126 3217
16 Puducherry 1822 5469
17 Punjab 1529
18 Rajasthan 804
19 Sikkim 4210
20 Tamil Nadu 1814
21 संज्ञेय 1152
22 Tripura 1473
23 Arunachal Pradesh 795
24 यूपी 4080 2807
25 उत्तराखंड 1100 1537
केवल लाभार्थियों की संख्या 34069 36870

राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2022 के प्रमुख वास्तविकता

  • इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों एवं निर्धन लोगों को केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से जीवन सहायक उपकरण जैसे फ्री में व्हीलचेयर एवं अन्य सहायक उपकरण केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से   उपलब्ध कराये जायेंगे ।
  • राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2022 के तहत पात्रवरिष्ठ लोगों को उनकी विकलांगता/दुर्बलता के अनुकूल निःमूल्य उपकरणों का आबंटन कर दिया जायेगा । एक ही व्यक्ति में विभिन्न विकलांगता/दुर्बलता पाए जाने की हालात में, प्रतियेक विकलांगता/दुर्बलता के लिए अलग-अलग उपकरण प्रदान किये जाएंगे ।
  • ये उपकरण वरिष्ठ लोगों को उम्र संबंधित शारीरिक परेशानियों से निपटने में सहायता करेंगे एवं परिवार के अन्य सभासद के ऊपर उनकी निर्भरता को कम करते हुए उनको अच्छी जीवन जीने का प्रसंग देंगे ।
  • आप सभी को बता दे साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, भारत देश में वरिष्ठ लोगों की आबादी 38 करोड़ है । वरिष्ठ लोगों की 70 फीसदी से भी ज्यादा आबादी ग्रामीण इलाकों में रहती है । वरिष्ठ लोगों का एक बड़ा % वृद्धावस्था में होने वाली अक्षमताओं से पीड़ित है ।इसRashtriya Vayoshri Yojana 2022 के द्वारा इस समस्त वृद्धजनों की सहायता करना ।

Rashtriya Vyoshri Yojana  की प्रमुख खूबियाँ

  • समस्त लाभार्थियों को उपकरणों का फ्री आबंटन कर दिया जायेगा ।
  • अगर किसी व्यक्ति में एक से अधिक विकलांगताए हैं तो इस हालात में लाभार्थी को एक से अधिक उपकरण मुहैया करवाए जाएंगे ।
  • आर्टिफिशियल लिंब्स मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन के माध्यम से एड्स एवं सहायक जीवित उपकरणों पर 1 वर्ष तक फ्री मेंटेनेंस प्रदान कर दी जाएगी  ।
  • प्रतियेक जिलों में लाभार्थियों की पहचान प्रदेश गवर्नमेंट/संघ प्रदेश एरिया प्रशासन के माध्यम से उपायुक्त जनपद कलेक्टर की सदारत में एक कमेटी द्वारा  कर दी जाएगी  ।
  • जहां तक भी संभव होगा प्रतियेक जनपद में 30 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं होंगी ।
  • उपकरणों का आबंटन कैंप द्वारा कर दिया जायेगा ।

राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2022 के फायदा

  • इस योजना का फायदा गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले वृद्धजनो को पहुंचाया जायेगा ।
  • इस योजना का फायदा उठाने के लिए इच्छुक लाभार्थी को निवेदन करना होगा ।
  • Rashtriya Vayoshri Yojana 2022 के अंतर्गत लाभार्थी परिवार को बिलकुल फ्री में उपकरण मुहैया कराये जायेंगे ।
  • भारत के प्रतियेक लाभार्थी परिवार को उपकरणों की संख्या परिवार में लाभार्थी सभासद की संख्या पर निरभर करेगी । प्रतियेक लाभार्थी को डॉक्टर से पड़ताल के पश्चात ही उपकरण मुहैया कराये जायेंगे ।

Rashtriya Vayoshri Yojana के अंतर्गत दी जाने वाले उपकरण

  • वॉकिंग स्टिक
  • एल्बो कक्रचेस
  • ट्राइपॉड्स
  • क्वैडपोड
  • श्रवण यंत्र
  • व्हील चेयर
  • कृत्रि मडेंचर्स
  • स्पेक्टल्स

राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2022 के कागजात (योग्यता )

  • निवेदक भारतीय रहवासी होना चाहिए ।
  • इस योजना के अंतर्गत उन सभी वृद्धजनों को योग्य माना जायेगा जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा होगी ।
  • बीपीएल / एपीएल केटेगरी से आने वाले वित्तीय रूप से कमजोर लोगों को ही इस योजना का फायदा देंगे ।
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • वृत्ति पेंशन के लिए जाने की हालात में जुड़ी कागज़ात
  • शाररिक अक्षमता की हालात में प्रमाण पत्र या फिर मेडिकल प्रतिवेदन
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकार फोटो

Rashtriya Vayoshri Yojana 2022 में निवेदन किस प्रकार करें?

भारत के जो इच्छुक लाभार्थी राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत ऑनलाइन निवेदन करना चाहते तो वह नीचे दिए गए तरीके को पालन करिए  ।

  • सबसे पहले निवेदक को न्याय एवं सामाजिक उद्धार महकमा की आधिकारिक वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।  Official Website पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।

  • इस वेबपेज पर आप सभी कोVayoshri Registration का विकल्प दिखाई देगा ।  आप सभी को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा । विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलेगा ।

  • इस पेज पर आप सभी को Registration Form दिखाई देगा आप सभी को इस पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी समस्त जैसे नाम , पता , प्रदेश ,शहर , मोबाइल नंबर , डेट ऑफ़ बर्थ, उम्र इत्यादि भरनी होगी ।
  • समस्त सूचना भरने के पश्चात अपने समस्त आवश्यक दस्तावेज़ों को Upload करना होगाएवं कैप्चा कोड को भरना होगा । जिसके पश्चात आप सभी को Submit के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आपका निम्न चरणों का अनुसरण कर दिया जाने की हालात में आप Rashtriya Vayoshri Yojana (राष्ट्रीय योजना) के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस को पूर्ण कर पाएंगे ।

राष्ट्रीय वयोश्री योजना निवेदन की हालात किस प्रकार देखे ?

प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी अपने के माध्यम से  किये गए निवेदन की हालात देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को पालन करिए ।

  • प्रथम आप सभी को योजना की आधिकारिक वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा । आधिकारिक वेबपेज़ पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • इस वेबपेज पर आप सभी कोTrack & View का विकल्प दिखाई देगा आप सभी को इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलेगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को अपना पंजीकरण नंबर इत्यादि भरना होगा । जिसके पश्चात आप सभी को सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा । जिसके पश्चात आपके सामने निवेदन की हालात आ जाएगी ।

Contact Us

  • Artificial Limbs Manufacturing Corporation of India
  • T. Road, Kanpur – 209217
  • : 91-512-2770873, 2770687, 2770817
  • Fax: 91-512-2770617, 2770051, 2770123
  • Toll-Free No. 1800-180-5129
  • Web: http://www.alimco.in
  • E-mail: alimco@alimco.in

Leave a Comment