Pradhanmantri Shramik Setu Portal 2022: ऑनलाइन डाउनलोड

पीएम श्रमिक सेतु पोर्टल Apply | PM Shramik Setu Portal | श्रमिक सेतु ऐप्प Online Download | PM Shramik Setu Portal पंजीकरण

PM Shramik Setu Portal 2022 को हमारे  भारत के पीएम मान्य श्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से  प्रवासी श्रमिकों की रोजगार को लेकर समस्या को दूरस्थ देने के लिए लॉन्च करने की उद्घोषणा की गयी है कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन के चलते  जो मजदूर दूसरे प्रदेशों के लोट कर अपने घर वापस आये है वह पीएम श्रमिक सेतु पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन सकेंगे । एवं इस पोर्टल द्वारा  प्रवासी श्रमिकों को रोजगार के प्रसंग प्रदान किये जायेगे । जिसमें वह अपने एवं अपने परिवार का पालन पोषण सकेंगे । यह न्यू पोर्टल श्रमिकों को केंद्र एवं जुड़ी प्रदेश सरकारों के माध्यम से  संचालित अनेक कल्याणकारी परियोजनाओं का विवरण हासिल करने में सहायता करेगा । प्यारे दोस्तों अब हम आपको अपने इस लेख द्वारा  बतायेगे की आप किस तरह PM Shramik Setu Portal 2022 पर अपना रजिस्ट्रेशन सकेंगे अतः हमारे इस लेख को आखिर तक पढ़े ।

Pradhanmantri Shramik Setu Portal 2022

इस ऑनलाइन पोर्टल द्वारा  प्रवासी श्रमिकों  को भारत के कोई भी प्रदेश में आराम से कार्य मिल जाएगा । भारत के जो इच्छुक लाभार्थी रोजगार के प्रसंग हासिल करना चाहते है तो वह इस ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण सकेंगे । इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा चुके मजदूरों को कोई भी प्रदेश में रोजगार की मुहैयाता सुनिश्चित कर दी जाएगी  ।इस ऑनलाइन पोर्टल द्वारा  केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से  संचालित परियोजनाओं पर ही मज़दूरों को रोज़गार देंगे । केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से  इस ऑनलाइन पोर्टल के साथ-साथ साथ-साथ श्रमिक सेतु ऐप्प को भी लॉन्च कर दिया है । आप इस ऍप को ऑनलाइन डाउनलोड सकेंगे । एवं इस Pradhanmantri श्रमिक सेतु ऐप्प 2022 के द्वारा भारत के प्रवासी मजदूर इन दोनों सहूलियत द्वारा  अपना रजिस्ट्रेशन सकेंगे । रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से  रोजगार के प्रसंग प्रदान किये जायेगे ।

PM Shramik Setu Portal 2022 का मकसद

जैसे की आप समस्त नागरिक जानते है कि पूर्ण भारत कोरोना वायरस के कारण से झूझ रहा है इस कोरोना वायरस की घटाने के लिए पीएम जी के माध्यम से  पूरे भारत में लॉक डाउन किया है । भारत के श्रमिकों के आसपास इस कोरोना वायरस के कारण कोई कार्य नहीं है जिसके कारण से अनेक प्रदेशों में प्रवासी श्रमिकों को खाने-पीने की परेशानीओ का सामना करना पड़ रहा हैं  । इस समस्या को नज़र में रखते हुए केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से  PM Shramik Setu Portal / Shramik Setu App को आरंभ कर दिया गया है ।  इस ऑनलाइन पोर्टल द्वारा  भारत के प्रवासी श्रमिकों को अपना जीवन यापन देने के लिए रोजगार उपलब्ध कराना । इस ऑनलाइन पोर्टल द्वारा  प्रवासी  मजदूर भारत के कोई भी प्रदेश में हो उनको रोजगार मिल पाएंगे ।

पीएम श्रमिक सेतु पोर्टल In Highlights

पोर्टल का नाम PM Shramik Setu Portal
इनके माध्यम से  उद्घोषणा की गयी पीएम श्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से
ऍप का नाम Shramik Setu App
लाभार्थी  प्रवासी मजदूर
मकसद रोजगार के प्रसंग देना

Pradhanmantri Shramik Setu Portal एवं ऍप 2022 के फायदा

  • इस ऑनलाइन पोर्टल का फायदा भारत के प्रवासी श्रमिकों को प्रदान कर दिया जाएगा ।
  • Pradhanmantri Shramik Setu Portalएवं ऍप पर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात प्रवासी श्रमिकों को रोजगार के प्रसंग प्रदान किये जायेगे ।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात प्रवासी मजदूर अनेक मोदी गवर्नमेंट के लाभों का फायदा उठा पाएंगे ।
  • यह Shramik Setu Portal / ऐप केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की एक पहल है ।
  • असंगठित एरिया के मजदूरों को अपने नाम, उम्र, मूल स्थान, जैसे कि वे एक जीवित एवं जिस प्रदेश के लिए क्या करते हैं, जैसे विवरणों को भरना होगा ।
  • इस पोर्टल द्वारा मजदूर को भारत के कोई भी प्रदेश में आराम से कार्य मिल जाएगा ।
  • Pradhanmantri Shramik Setu Portal द्वारा रजिस्ट्रेशन मजदूरो को मनरेगा और अन्य योजनाओ के माध्यम से  कार्य के प्रसंग दिए जायेंगे ।
  • Pradhanmantri Shramik Setu Portal2022 के माध्यम से  बेरोजगारी की दर में गिरावट आएगी और पलायन को रोका जा पाएगा ।
  • जिसके इसके साथ ही केंद गवर्नमेंट के माध्यम से रजिस्टर्ड मजदूर को पीएम जीवन ज्योति बीमा एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना का फायदा दिया जा सकेगा ।
  • नवीन श्रमिक सेतु योजना में समस्त प्रवासी / असंगठित एरिया के मजदूरों का डेटा सम्मिलित होगा ।
  • इस पोर्टल पर एक बार जब ये मजदूर रजिस्टर्ड हो जाते हैं, तो वे प्रदेशों के माध्यम से  संचालित अनेक कल्याणकारी परियोजनाओं को देख सकेंगे ।

पीएम श्रमिक सेतु पोर्टल के कागजात (योग्यता )

  • निवेदक भारतीय रहवासी होना चाहिए ।
  • इस योजना के तहत सिर्फ प्रवासी श्रमिकों ,मजदूरों को योग्य माना जायेगा ।
  • निवेदक को उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए ।
  • निवेदक का बैंक खाते होना चाहिए एवं बैंक खाते आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए ।
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाते पासबुक
  • आवसीय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकार फोटो

PM Shramik Setu Portal 2022 पर पंजीकरण किस प्रकार करें ?

भारत के जो इच्छुक लभर इस ऑनलाइन पोर्टल पर ऑनलाइन निवेदन करना चाहते है तो उनको अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा ।  क्योकि अभी इस पोर्टल को लॉन्च करने की उद्घोषणा की गयी है I जैसे ही इस ऑनलाइन पोर्टल को पूर्ण प्रकार से आरंभ कर दिया जाएगा एवं प्रधानमंत्री श्रमिक सेतु पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस को शुरू किया जाएगा । हम आप सभी को अपने इस लेख द्वारा  बता देंगे । रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होने के पश्चात समस्त प्रवासी मजदूर इस पोर्टल एवं ऑनलाइन ऍप द्वारा  अपना रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे । एवं गवर्नमेंट की योजनाओ का फायदा उठा पाएंगे । अभी तक हासिल सूचना के मुताबिक केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से  इस Shramik Setu Portal एवं ऐप को July तक लॉन्च करने की संभावना है ।

Leave a Comment