PM Kisan Samman Nidhi Yojana ki 12 kist

PM Kisan Samman Nidhi Yojana ki 12 kist ki jankari

PM Kisan Yojana 2022: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के लाखो करोड़ों कृषको के बैंक खाते में 31 May 2022 को 2,000 रुपये की रक्म ट्रान्सफर की गई है. इस परियोजना के अंतर्गत वर्ष में 3 बार 4 माह के पश्चात कृषको के अकाउंट  में 2000, 2000 करके कुल 6,000 की रकम ट्रान्सफर की जाती है. अभी तक किसानों के बैंक अकाउंट में इस परियोजना के अंतर्गत 11वीं किश्त भेजी गई है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: किसानों की वित्तीय हालत में सुधार लाने हेतु केंद्र एवं प्रदेश  दोनों सरकारों की ओर से से कई प्रकार की परियोजना आरंभ और चलाई जा रही है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 2022 भी कुछ इसी प्रकार की योजना है. इसके अंतर्गत किसान भाइयो को हर वर्ष ना 6,000 रुपये की धन राशी की मदद की जाती है.

PM Kisan Samman Nidhi के अंतर्गत देश के लाखो करोड़ों कृषको के बैंक अकाउंट में 31 May 2022 को 2,000 रुपये की धन राशी  ट्रान्सफर गई है. इस परियोजना के अंतर्गत वर्ष में 3 बार 4 माह के पश्चात किसानों के बैंक अकाउंट में 2000-2000 करके कुल 6000 की धन राशी ट्रान्सफर की जाती रही है. अभी तक किसानों के बैंक अकाउंट में इस परियोजना के अंतर्गत 11वीं किस्त भेज चुके है.बस कुछ माह में ही ट्रान्सफर होगी 12वीं किस्त

किसानों के बैंक अकाउंट में September के किसी भी तिथि में 12वीं किस्त ट्रान्सफर जा नी है. जबकि,12वीं किस्त मिलने के लिए किसानों को e-KYC की प्रक्रिया को पूर्ण करना पड़ेगा. जिसके लिए सरकार ने आखिरी तिथि 31 July रखी हुई है. यदि बताये गए वक्त के पश्चात कोई भी किसान e-KYC नहीं कर पता है तो वह 11वीं किस्त से महरूम रह जायेगा. पीएम किसान योजना के ऑफिसियल वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में खोलकर ई-केवा ईसी कर सकते हैं. इसके सिवा किसान CSC सेंटर पर भी इस प्रकिया को पूर्ण कर पाएंगे.

ये हैं e-KYC करवा ने के 5 तरीके

1- प्रथम PM Kisan Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में खोले

2- अब वेबसाइट पर आपको Farmer Corner मिलेगा, जहां पर e-KYC टैब को खोले .

3-उसके पश्चात एक नया पेज आपकी स्क्रीन पर खुलेगा, जहां पर आप अपने Adhaar No. को डालें एवं सर्च बटन को दबाये.

4-इसके बाद आप सभी को Registered Mobile Number OTP प्राप्त होगा.

5- OTP दर्ज करे. आधार Registered Mobile Number डालें एवं आपका e-KYC complete हो जायेगा.

2 thoughts on “PM Kisan Samman Nidhi Yojana ki 12 kist”

Leave a Comment