ORS Patient Portal | Online Registration System | Aiims OPD Appointment

ORS Patient Portal सरकारी अस्पतालों में OPD Appointment लेने के लिए एक ऑनलाइन पंजीकरण फ्रेमवर्क पोर्टल है। आप इस पोर्टल के जरिये घर बैठे बैठे किसी भी सरकारी हॉस्पिटल में अपॉइंटमेंट ले सकते है। अगर आप भी अपनी अपॉइंटमेंट लेना चाहते है तो लेख को पूरा पढ़े। 

ORS Patient Portal

Online Registration System यह एक डिजिटल इंडिया पहल है जिसका उद्देश्य आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाते के साथ एकीकृत रोगी के लिए अस्पताल सेवाओं तक ऑनलाइन पहुंच प्रदान करना है। Online Registration System (ORS Patient Portal) आधार आधारित एक ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली है जो देश भर के विभिन्न अस्पतालों को जोड़ने का काम करती है, जहां Hospital Management Information System (HMIS) के माध्यम से काउंटर आधारित OPD Registration और Appointment प्रणाली को डिजिटल किया गया है।

एप्लिकेशन को एनआईसी की क्लाउड सेवाओं पर होस्ट किया गया है। यदि रोगी का मोबाइल नंबर UIDAI (Unique Identification Authority of India) के साथ पंजीकृत है तो पोर्टल आधार कार्ड नंबर के E-KYC डेटा का प्रयोग करके विभिन्न अस्पतालों के विभागों के साथ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट की सुविधा प्रदान करता है, और अगर मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है तो यह मरीज के नाम का उपयोग करता है।

नए मरीजों को अपॉइंटमेंट के साथ-साथ विशिष्ट स्वास्थ्य पहचान (UHID-Unique Health Identification) नंबर भी मिलेगा। अगर आधार नंबर पहले से ही यूएचआईडी नंबर से लिंक है तो अपॉइंटमेंट नंबर दिया जाएगा और यूएचआईडी वही रहेगा।

Ayushman Bharat Health Card (Ayushman Bharat Health Account)

Ayushman Bharat Health Account – ABHA (जिसे पहले हेल्थ आईडी के नाम से जाना जाता था), ABHA (HEALTH ID) का उपयोग करना आपके और आपके परिवार के लिए सुरक्षित और कुशल डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड बनाने की दिशा में पहला कदम है। यह भाग लेने वाले स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ आपकी बातचीत को सक्षम बनाता है, और आपको सत्यापित स्वास्थ्य कर्मी और स्वास्थ्य सुविधा प्रदाताओं से अपनी डिजिटल लैब रिपोर्ट, नुस्खे और निदान को मूल रूप से प्राप्त करने की अनुमति देता है।

List of Hospital Nodal Officer

किसी भी अस्पताल के लिए अपॉइंटमेंट बुकिंग या स्लॉट उपलब्धता से संबंधित किसी भी समस्या के लिए, कृपया संबंधित अस्पताल के नोडल अधिकारी से सीधे संपर्क करें। अस्पतालों के नोडल अधिकारियों की सूची नीचे दी गई है:

Nodal Officer in Hospital Andhra Pradesh

SLNO. STATE NAME OF HOSPITAL NODAL OFFICER EMAIL ID LANDLINE NO.
1 Andhra Pradesh All India Institute of Medical Sciences Mangalagiri Dr Rajeev Aravindakshan rajeev.a@aiimsmangalagiri.edu.in 0866- 2454500
2 Andhra Pradesh Government General Hospital Nellore Dr. Y NIRMALA DEVI nimmy.yekula23@gmail.com 0861-2326833

Nodal officer in hospital arunachal pradesh

SLNO. STATE NAME OF HOSPITAL NODAL OFFICER EMAIL ID LANDLINE NO.
1 Arunachal Pradesh CHC ITAFORT Dr. KABAK TAMAR kabaktamar@yahoo.com

Assam

SLNO. STATE HOSPITAL NODAL OFFICER EMAIL ID LANDLINE NO.
1 Assam LGB Regional Institute Of Mental Health Dr. Joydeep Admin joydeep.das@nic.in
2 Assam Silchar Medical College Hospital Dr. Anindya Sundar Baisya as.baisya@gmail.com

Bihar

SLNO. STATE HOSPITAL NODAL OFFICER EMAIL ID LANDLINE NO.
1 Bihar AIIMS, Patna, Bihar Syed Navaz Alam Abdi it@aiimspatna.org 0612-2451109
2 Bihar Divisional Railway Hospital, Danapur Dr. R.K.Verma cmsdnr@gmail.com 0611-5232334
3 Bihar Indira Gandhi Institute of Medical Sciences,Patna Mr. Shailendra Kumar Singh bme@igims.org 0612-229-7099
4 Bihar Joy Poly Clinic Ashok Kumar Prasad cbdanapur@dgest.org 0611-5227414

Nodal Officer in Hospital Delhi

SLNO. STATE NAME OF HOSPITAL NODAL OFFICER EMAIL ID LANDLINE NO.
1 Delhi AIIMS director@aiims.ac.in 011-26588500
2 Delhi Base Hospital  Col. Ranjeet Kumar ranjeetkumar.514f@gov.in 011-25693425
3 Delhi Cantonment General Hospital Dr. Gurdev Singh cghosp_2008@hotmail.com 011-25693772
4 Delhi DCB Dispensary Dr. Gurdev Singh cghosp_2008@hotmail.com 011- 25693772
5 Delhi Delhi State Cancer Institutes, Dilshad Garden Mr. Vinu S Pillai vspillai.41@gov.in 011-22110303
6 Delhi Delhi State Cancer Institutes, Janakpuri Mr. Vinu S Pillai vspillai.41@gov.in 011-22110303
7 Delhi Demo Ors G
8 Delhi Dr. RML Hospital Dr. S Bhattacharya chairmanegov@rmlh.nic.in 011-23404476
9 Delhi Institute of Human Behaviour and Allied Sciences Dr Amit Khanna amik1981@gmail.com 011-2114021
10 Delhi Kalawati Saran Childrens Hospital Dr. KAMAL drkksinghal@gmail.com
11 Delhi LHMC SMT.SUCHETA KRIPLANI HOSPITAL Dr. Preeti Chauhan preeti.chauhan74@nic.in 011-23741570
12 Delhi Mini Dispensary, Naraina Dr. Gurdev Singh cghosp_2008@hotmail.com 011- 25693772
13 Delhi National Institute of Tuberculosis and Respiratory Diseases Dr Lokender Kumar l.kumar@nitrd.nic.in
14 Delhi NDMC Ayush Polyclinic, Mandir Marg Santosh Kumar santosh.kumar@ndmc.gov.in 011-41501353
15 Delhi NDMC Babar Road Medical Center and Dispensary
16 Delhi NDMC Bapu Dham Dispensary
17 Delhi NDMC Charak Palika Hospital, Moti Bagh
18 Delhi NDMC Golf Link Dispensary
19 Delhi NDMC Harish Chandra Mathur Lane Dispensary
20 Delhi NDMC Lodhi Road Dispensary
21 Delhi NDMC Netaji Nagar Dispensary
22 Delhi NDMC Palika Health Complex, Chanakya Puri
23 Delhi NDMC Palika Maternity Hospital, Lodhi Colony
24 Delhi NDMC Polyclinic, Shaheed Bahgat Singh marg
25 Delhi NDMC Rohini Dispensary
26 Delhi NDMC Sarojini Nagar Dispensary
27 Delhi Rajiv Gandhi Super Speciality Hospital, Tahirpur Dr. Namrata Makkar dmsoffice2018@gmail.com
28 Delhi Safdarjung Hospital Dr. D Bhattacharya ic.it@vmmc-sjh.nic.in  011-26176990
29 Delhi SAFDARJUNG SUPER SPECIALITY BLOCK SSB DR. SANAJY SOOD CMOSSB.OPD@vmmc-sjh.nic.in
30 Delhi VALLABHBHAI PATEL CHEST INSTITUTE Dr. Vishal Bansal drvishalbansal@hotmail.com 011-27402406

Ayushman Bharat Digital Mission

 

Feel Free To Contact Us

 Email: helpdesk-ors@gov.in

AIIMS Online Appointment लेने के लिए लोगो को लम्बी कतारों में लगना पड़ता है जिस वजह से लोग AIIMS आने से झिझकते है, अगर आप घर बैठे AIIMS में अपनी Appointment लेना चाहते हैं तो इसका ONLINE तरीका भी है, जिससे आप कुछ ही मिनट में AIIMS में Appointment Book कर सकते हैं।

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कैसे बिना लाइन में लगे ORS Patient Portal के द्वारा AIIMS में Appointment Book कर सकते हैं। Appointment के लिए आपको Online Registration System (ORS) का इस्तेमाल करना होगा।

ORS Full form

ORSOnline Registration System

Delhi AIIMS OPD Registration  

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार पेशेंट अपना Appointment Online Registration System (ORS Patient Portal) या फिर Interactive Voice Response System (IVRS) के माध्यम से ले सकते है । उन्ही मरीजों को अस्पताल में आने की अनुमति है जिन मरीजो के पास Appointment उपलब्ध है, उन्हें भी आने से पहले फिजिकल स्क्रीनिंग से भी गुजरना होगा ।

इससे अतिरिक्त ओपीडी फैसिलिटी केवल उन मरीजो के लिए ओपन की गई थी जिनके ट्रीटमेंट अधूरी छोड़ दी गयी हैं। पहले सिर्फ 15 मरीज 1 दिन में देखे जाते थे लेकिन अब वह सीमा 15 से बड़कर 30 मरीज कर दी है।

AIIMS Online OPD Appointment 

  • आप लिंक पर क्लिक करके ors.gov.in AIIMS की वेबसाइट को खोले।AIIMS Online Appointment
  • अब Book Appointment Now पर क्लिक करे।
  • AIIMS के Option पर क्लिक करे।

AIIMS

  • अब उस AIIMS का चयन करे जहां आपको Appointment लेनी है।

AIIMS

  • अब Appointment पर क्लिक करे।

ORS AIIMS

  • उसके बाद New Appointment पर क्लिक करे।

ORS AIIMS

 

  • अपना मोबाइल नंबर और नीचे दिए CAPTCHA Code को भी भर कर Submit करे।

AIIMS

  • अब आपके Phone पर जो OTP आएगा उसे भर कर Proceed करे।

AIIMS

 

  • आप ‘I have Aadhar’ पर क्लिक करें।

AIIMS

  • अब Center व Department चयन कर Proceed करे।

AIIMS

  • जिस दिनांक की Appointment चाहिए वो दिनांक चयन कर Proceed पर क्लिक करे।

AIIMS DELHI

  • आप अपने आधार कार्ड को वेरिफाई कराएं।

DELHI AIIMS

  • आपको Appointment के Confirmation का मैसेज मिलेगा।

AIIMS Followup Patient Online Appointment किस प्रकार बुक करे?

  1. प्रथम आप लिंक पे क्लिक करके वेबसाइट ORS Patient Portal खोले ors.gov.in/followup
  2. लिंक खोने के बाद आप आपको Right Side दो बॉक्स दिखेंगे
  3. आप उपर की साइड वाले बॉक्स पर क्लिक करके टेलीकंसल्टेशन अपॉइंटमेंट ले पाएंगे टेलीकंसल्टेशन अपॉइंटमेंट का मतलब है की आप डॉक्टर से मोबाइल या फ़ोन पर बात करके अपनी बीमारी बताके सलाह ले सकते है |
  4. अगर आपको फिजिकल अपॉइंटमेंट लेनी है तो सेकंड बॉक्स जो निचे की तरफ है उस पर क्लिक करने के बाद अपना राज्य और हॉस्पिटल का नाम UDID नंबर जैसी जानकारी देकर Proceed करे।

कॉल के द्वारा Delhi AIIMS OPD appointment लेनें की जानकारी।

आप OPD appointment Telephonic द्वारा ले सकते है

AIIMS Appointment Number

  • 011-2658 9142 – लैंडलाइन नंबर प्रभात 9:30 बजे से सांझ 5:00 बजे तक ओपीडी अपॉइंटमेंट ले सकते है । इसके सिवा संडे को भी आप प्रभात 9:30 बजे एवं दोपहर 1:15 बजे तक OPD appointment ले सकते है
  • 91154 44155 – नंबर पर आप Monday से Saturday तक प्रभात 8:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।

नोट : कुछ तकनीकी वजहों AIIMS एंड्राइड एप प्ले स्टोर से हटा दी है। जिन लोगो ने एंड्राइड आप को पहले से इनस्टॉल किया हुआ है उन्हें भी ये अप्प uninstall करनी होगी बाद में नयी अपडेट आने के बाद उन्हें इनस्टॉल करना होगा

Old follow-up मरीजों के लिए Dedicated Helpline Number और WhatsApp Number किये गए है।

99996 35940 और 99996 35425

What is AIIMS Full Form?

AIIMS – All India Institute of Medical Science

पूछे जाने वाले प्रश्न

UDID नंबर क्या होता है? – What is UDID Number?

डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव के अंतर्ग्रत यह Health Identification Number है

जो कि हर मरीज को प्राप्त होगा है और मरीज का आधार कार्ड UHID Number से लिंक हो जाता है

फॉलो अप पेशेंट का क्या मतलब है? – What is meant by follow up patient?

Old मरीज जो पहले से ही डॉक्टर को दिखा रहे है और फिर से उस मरीज को डॉक्टर को दिखाना है

हमारे इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि और लोग भी आपकी मदद से इसका फायेदा उठा सके और इस के बारे में कोई भी सुचना मिलती है तो हम आप लोगो को अपनी वेबसाइट www.yojanasamachar.com के द्वारा से जल्द से जल्द बताएँगे |

1 thought on “ORS Patient Portal | Online Registration System | Aiims OPD Appointment”

Leave a Comment