MP Shramik Card Online Registration 2022: पंजीकरण कैसे करें

MP Shramik Card Online Registration 2022, Madhya Pradesh Shramik Card Online Registration कैसे करें, MP Shramik Card के फायदे, एमपी श्रमिक कार्ड डाउनलोड

समस्त असंगठित वर्ग के श्रमिकों के लिए मध्य प्रदेश सरकार के माध्यम से  अनेक योजनाएं चलाई जा रही है । इन परियोजनाओं द्वारा  मजदूर वर्ग के प्रसार एवं अच्छी जीवन के लिए सरकार के माध्यम से  काम किए जाते हैं । प्रदेश सरकार के माध्यम से  परियोजनाओं का फायदा देने के लिए समस्त असंगठित वर्ग के मुलाज़िमों को Madhya Pradesh Shramik Card बनवाना अनिवार्य किया गया है । इस श्रमिक कार्ड द्वारा  अनेक फायदा हासिल होते हैं ।

एमपी श्रमिक कार्ड द्वारा श्रमिक लोग प्रदेश सरकार के माध्यम से  चलाई गई समस्त परियोजनाओं का फायदा आराम से हासिल कर पाएंगे । यदि आप सभी मध्यप्रदेश के श्रमिक है तो आप प्रदेश सरकार के माध्यम से  चलाई जा रही समस्त परियोजनाओं का फायदा हासिल कर पाएंगे । जिसके लिए आपकों MP Shramik Card बनवाना होगा । आज हम आपकों इस लेख द्वारा  Madhya Pradesh Shramik Card से सम्बन्धित सूचना उपलब्ध कराएंगे ।

MP Shramik Card Online Registration

मध्य प्रदेश सरकार के माध्यम से  असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को वित्तीय मदद प्रदान करने और स्वयंनिर्भर बनाने के लिए श्रमिक कार्ड उपलब्ध कराए जाते हैं । Labour Card द्वारा  प्रदेश सरकार के माध्यम से  समस्त योग्य श्रमिको तक अनेक परियोजनाओं का फायदा पहुंचाया जाता है । श्रमिक कार्ड द्वारा  मजदूरों को मजदूरी दी जाती है । जिससे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की वित्तीय हालात शक्तिशाली होती है । मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड का फायदा लोगों को देने के लिए प्रदेश सरकार के माध्यम से  श्रम सेवा पोर्टल की शुरूआत की गई है । इस पोर्टल पर प्रदेश के समस्त असंगठित क्षेत्र के श्रमिक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे । एवं श्रमिक कार्ड द्वारा  प्रदेश सरकार के माध्यम से  चलाई जा रही परियोजनाओं का फायदा हासिल कर पाएंगे ।

Madhya Pradesh Shramik Card 2022 Key Highlights

लेख का नाम मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड
आरंभ की मध्य प्रदेश सरकार ने
विभाग श्रम विभाग
लाभार्थी प्रदेश के श्रमिक
मकसद प्रदेश के समस्त मजदूरों को सरकारी परियोजनाओं का फायदा प्रदान कराना
प्रदेश मध्य प्रदेश
आवेदन प्रोसेस ऑनलाइन/ऑफलाइन
अधिकृत वेबसाइट shramsewa.mp.gov.in
वर्ष 2022

MP Majdur Card पर मिल पाएगा अनेक परियोजनाओं का फायदा

समस्त मजदूरों को प्रदेश में चल रही अनेक परियोजनाओं का फायदा श्रमिक कार्ड हेतु रजिस्ट्रेशन करने पर दिया जायेगा । श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात नीचे लिखे परियोजनाओं का फायदा उठा सकेंगे ।

  • चिकित्सा मदद
  • शिक्षा हेतु प्रोत्साहन पैसे
  • विवाह हेतु मदद
  • मेधावी विद्यार्थी-छात्राओं को नगद पुरस्कार
  • प्रसूति मदद
  • उत्तम श्रमिक पुरस्कार योजना
  • अकादमिक छात्रवृत्ति योजना
  • कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना
  • श्रमिक साहित्य पुरस्कार योजना
  • स्टेशनरी अनुदान योजना
  • विवाह मदद योजना
  • फाइनल संस्कार हेतु मदद योजना
  • शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना
  • कल्याणी मदद योजना
  • अनुग्रह मदद योजना इत्यादि

एमपी श्रमिक कार्ड के अंतर्गत आने वाले मजदूर

  • भवन निर्माण में संलग्न कारीगर व मजदूर
  • ईंट गारा ढोने वाले मजदूर
  • राजमिस्त्री व उनके सहायक
  • Electrician
  • सड़क कंस्ट्रक्शन में लगें वर्कर व मजदूर
  • Tiles लगाने वाले मिस्त्री
  • बढ़ई, लोहार व Painter
  • रोड रोलर चलाने वाले मजदूर
  • सेंटरिंग व लोहा बांधने वाले वर्कर
  • कंक्रीट का मिश्रण प्रस्तुत करने वाले वर्कर
  • रोड, पुल इत्यादि बनाने वाले वर्कर और मिस्त्री
  • मनरेगा में कार्य करने वाले वर्कर

Madhya Pradesh Shramik Card के फायदा और खूबियाँ

  • एमपी श्रमिक कार्ड द्वारा सरकार के माध्यम से  चलाई जाने वाली अनेक परियोजनाओं का फायदा हासिल कर पाएंगे ।
  • सरकार के माध्यम से चलाई गई परियोजनाओं का फायदा मजदूर एवं मजदूरों के बच्चों को भी हासिल होगा । जैसें छात्रवृत्ति योजना इत्यादि ।
  • एमपी श्रमिक कार्ड बनवाने वाले लोगों को ई श्रम कार्ड पर मिलने वाले फायदा भी हासिल होगें ।
  • मजदूरों को 60 साल की आयु के पश्चात मिलने वाली पेंशन हेतु योजनाएं भी सरकार के माध्यम से चलाई गई है ।
  • 55 हजार रुपए तक की मदद पैसे बेटियों की शादी के वक्त भी प्रदान कर दी जाएगी ।
  • मध्य प्रदेश सरकार के माध्यम से मजदूरों की दुर्घटना में होने वाली मौत या फिर आकस्मिक मौत या फिर पूरा विकलांगता के चलते मजदूरों को 2 लाख रुपए दिए जाते हैं ।
  • जिसके सिवाय आंशिक विकलांगता की हालात में सरकार के माध्यम से 1 लाख रुपए मजदूरों को प्रदान किए जाते हैं ।
  • श्रमिक कार्ड द्वारा केंद्र सरकार की परियोजनाओं के तहत पक्का मकान बनाने के लिए सरकार के माध्यम से  वित्तीय मदद मजदूरों को प्रदान कर दी जाएगी  ।
  • सार्वजनिक आबंटन पद्धति के अंतर्गत मजदूरों को प्रतिमाह राशन कार्ड पर मिलने वाली खाद्य उपकरण का भी फायदा हासिल होगा ।
  • मध्य प्रदेश सरकार के माध्यम से चलाई जाने वाली समस्त परियोजनाओं का फायदा हासिल देने के लिए मजदूरों को अपना श्रमिक कार्ड बनवाना जरुरी है ।

मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड के लिए योग्यता

  • Madhya Pradesh Shramik Card बनवाने के लिए आवेदनकर्ता को मध्य प्रदेश का मूल रहवासी होना चाहिए ।
  • आवेदन करने वाले Shramik Card बनवाने के लिए श्रमिक श्रेणी से होना चाहिए ।
  • Shramik Card के लिए श्रमिक कम से कम 90 दिनों का काम कर चुका हो ।
  • श्रमिक कार्ड बनाने के लिए स्त्री एवं श्रमिक व्यक्ति दोनो ही आवेदन देने के लिए योग्य है ।
  • श्रमिक व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए एवं अधिकतम उम्र 60 साल होनी चाहिए ।
  • सिर्फ वही श्रमिक लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे जो मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर उद्धार योजना में रजिस्टर्ड होंगे ।

एमपी श्रमिक कार्ड आवेदन हेतु जरुरी कागज़ात

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • 90 दिन काम करने का सर्टिफिकेट
  • आवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट विवरण
  • जॉब कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकार फोटो

एमपी श्रमिक कार्ड बनाने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस

  • श्रमिक कार्ड के लिए प्रथम आपकों श्रम सेवा पोर्टल कीऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपकें सामने वेबसाइट का होम पेज़ खुल जायेगा ।
  • होम पेज़ पर आपकों नीचे की तरफForms के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • क्लिक करने के पश्चात आपकें सामने एक न्यू पेज खुल जायेगा ।
  • इस पेज़ पर आपकों Registration Form Size (1.042MB) के विकल्प पर क्लिक करना होगा । उसके पश्चात आपकें सामने अगला पेज़ खुल जायेगा ।
  • आपकों इस पेज़ कुछ सूचना दिखाई देगी आपकोंView Attachment के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • क्लिक करने के पश्चात आपकें सामने श्रमिक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जायेगा ।
  • आपकों इस फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लेना है ।
  • उसके पश्चात आपकों फॉर्म में पूछी गई समस्त जरुरी सूचना सबमिट करनी होगी ।
  • समस्त सूचना सबमिट करने के पश्चात आपकों हस्ताक्षर के साथ समस्त महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को भी फॉर्म के साथ-साथ संलग्न करना होगा ।
  • श्रमिक रजिस्ट्रेशन फॉर्म को आपकों श्रम विभाग के कार्यालय में जाकर सबमिट करना होगा ।
  • इस तरह तुम्हारी एमपी श्रमिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस पूर्ण हो जाएगी ।
  • कुछ वक्त पश्चात आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म सत्यापित होने के पश्चात Madhya Pradesh Shramik Card बन जायेगा ।

Madhya Pradesh Shramik Card डाउनलोड करने की प्रोसेस

  • प्रथम आपकों श्रम सेवा पोर्टल केअधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपकें सामने वेबसाइट का होम पेज़ खुल जायेगा ।
  • होम पेज़ पर आपकोंलॉगइन करें विकल्प दिखाई देगा । आपकों जिस पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपकें सामने लॉगइन पेज़ खुल जायेगा ।
  • आपकों यूजरनेम और पासवर्ड सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकों कैप्चा कोड सबमिट करकेLogin के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपकें सामने एक न्यू पेज खुल जायेगा ।
  • आपकों श्रमिक कार्ड प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकों श्रमिक कार्ड का विकल्प दिखाई देगा । आपकों जिस पर क्लिक करना होगा ।
  • क्लिक करने के पश्चात आपकों डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप अपना श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे ।

Leave a Comment