Bhu Naksha Jharkhand: अपना अकाउंट Jharbhoomi Jamabandi

Bhu Naksha Jharkhand ऑनलाइन चेक करे एवं अपना अकाउंट झारखण्ड भु नक्शा जमाबंदी नक़लjharbhunaksha.jharkhand.gov.in, ई म्यूटेशन स्टेटस, और पेमेंट की हालात देखें | Bhu Naksha Jharkhand के तहत लोगों को ऑनलाइन सुविधा प्रदेश सरकार के माध्यम से  प्रदान की जा रही है | झारखण्ड सरकार ने अपना अकाउंट नाम की Online  Portal की शुरुआत कर दी है | इस ऑनलाइन सुविधा (Online facility ) द्वारा  प्रदेश के नागरिक अपनीं ज़मीन का पूर्ण विवरण जैसें अपना अकाउंट Jamabandi Nakal, Jharkhand Bhu नक्शा इत्यादि आराम से ऑनलाइन देख सकते है आज हम आपकों बतायेगे की आप किस तरह झारखण्ड भु नक्शा पोर्टल से अपनीं ज़मीन से जुड़ी पूर्ण सूचना हासिल कर सकते है | हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े एवं सुविधा का फायदा उठाये |

Bhu Naksha Jharkhand 2022 

प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी अपनीं ज़मीन का पूर्ण रिकार्ड हासिल करना चाहते है तो वह झारखण्ड भु नक्शा की Official Website पर जाकर ऑनलाइन देख सकते है | उसके पश्चात झारखण्ड के लोगों को पटवारखाने या फिर सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे एवं न ही कोई भी कठिनाइयों का सामना करना होगा | क्योकि प्रदेश सरकार प्रदेश के लोगों को बहुत ही आसान तरीका प्रदान कर रही है | इस Online Portal के द्वारा झारखण्ड के नागरिक घर पर बैठे-बेठे  इंटरनेट के माधयम से अपनीं ज़मीन का पूर्ण विवरण आराम से देख सकते है | ऑनलाइन पोर्टल पर अपनीं ज़मीन का पूर्ण विवरण देखकर नागरिक अपनीं ज़मीन पर मालिकाना हक़ सबमिट सकते है  । झारखंड अपना अकाउंट (झारखण्ड भु नक्शा) वेबसाइट में नागरिक अपना अकाउंट नंबर डालकर ज़मीन का सारा रिकार्ड देख पाएंगे | इसमें ज़मीन के सारे कार्य ऑनलाइन किए जाते हैं | 

 

झारखण्ड भु नक्शा का मकसद

Bhu Naksha Jharkhand का प्रमुख मकसद  झारखण्ड के लोगों को उनकी ज़मीन से जुड़ी हर सूचना को सरल तरीके से उन तक पहुँचाना जिससे लोगों को कोई परेशानिया न हो | इस वजह से प्रदेश सरकार ने झारखण्ड के निवासियों को अपनीं ज़मीन से जुड़ी समस्त सूचना जैसें ,भू नक्शा ,ज़मीन का ब्यौरा ,जमाबंदी ,land Record इत्यादि प्रदान देने के लिए भू नक्शा झारखण्ड अपना अकाउंट नाम की ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया है | जिससे समस्त नागरिक कही से भी कभी भी अपनीं ज़मीन की पूर्ण सूचना देख सकते है |

Key Highlights Of भु नक्शा झारखण्ड

पोर्टल का नाम भू नक्शा झारखंड
किसने आरंभ की झारखंड सरकार
लाभार्थी झारखंड के लोग
मकसद भूमि से जुड़ी सूचना ऑनलाइन माध्यम से देना ।
ऑफिसियल वेबसाइट https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/
वर्ष 2022

Bhu Naksha Jharkhand की खूबियाँ

  • झारखंड अपना अकाउंट Portal पर नागरिक अपनीं जमाबंदी नकल खसरा नंबर सब कुछ ऑनलाइन देख पाएंगे |
  • इस ऑनलाइन पोर्टल द्वारा झारखण्ड भु नक्शा , भूमि रजिस्टर एवं खसरे की सारी सूचना ऑनलाइन ही हासिल कर सकते है |
  • इस ऑनलाइन सुविधा के ज़रिये प्रदेश के समस्त नागरिकों को ज़मीन का सारा ब्योरा सरलतापूर्वक देना है |
  • ऑनलाइन पोर्टल पर अपनीं ज़मीन का पूर्ण विवरण देखकर नागरिक अपनीं ज़मीन पर मालिकाना हक़ सबमिट सकते है ।

झारखण्ड भु नक्शा के फायदा

  • इसअपना अकाउंट पोर्टल द्वारा  झारखण्ड के समस्त लोग अपनीं ज़मीन का पूर्ण विवरण अपना अकाउंट संख्या सबमिट करके देख सकते है |
  • उसके पश्चात प्रदेश के नागरिक घर पर बैठे-बेठे इंटरनेट द्वारा  भूमि से जुड़ी समस्त सूचना (All information related to land ) बड़ी ही आसनाई से हासिल कर सकते है |
  • Jharkhand के लोगों को उसके पश्चात पटवारखाने के चक्कर नहीं लगाने होंगे एवं न ही किसी परेशानी का सामना नहीं करना होगा |
  • इसभु नक्शा झारखण्ड ऑनलाइन सुविधा के द्वारा झारखण्ड के लोगों के वक्त के भी बचत होगी |

Bhu Naksha Jharkhand स्टैटिसटिक्स म्यूटेशन स्टेटस

टोटल म्यूटेशन केसेस 790568
टोटल केसेस डिसपोज्ड 358375
टोटल केसेस पेंडिंग 54191
टोटल केसेस रिजेक्टेड 378002

झारखण्ड अपना अकाउंट , Jamabandi Nakal ऑनलाइन कैसे देखें?

प्रदेश के इच्छुक लाभार्थी अपनीं ज़मीन का विवरण जैसें जमाबंदी नक़ल ,अपना अकाउंट ,खसरा इत्यादि देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को follow करे |

  • सबसे पहले निवेदक को झारखण्ड ज़मीन की Official Website पर जाना होगा | Official Website पर जाने के पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल जाएगा |
  • इस होम पेज़ पर आपकों अपना अकाउंट देखना है तोअपना अकाउंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा | जिसके पश्चात डिस्प्ले पर दिखाई गए नक़्शे में से अपने जनपद पर क्लिक करना होगा |
  • जनपद पर क्लिक करने के पश्चात आपकें सामने जनपद का नक्शा खुलने के पश्चात आपकों ब्लॉक में से अपना ब्लॉक को चुनना होगा |
  • जिसके पश्चात आपकें सामने अगला पेज़ खुल जाएगा इस पेज़ पर आप अपनीं ज़मीन का हल्का चुनेफिर आपकों फॉर्म में पूछी गयी समस्त सूचना जैसें खसरा नंबर ,अकाउंट नंबर इत्यादि भरना होगा |
  • समस्त सूचना भरने के पश्चात आपकों ‘अकाउंट खोजे ‘ के विकल्प पर क्लिक करना होगा | जिसके पश्चात् आपकों अपनीं ज़मीन से जुड़ी समस्त जानकरी हासिल हो जाएगी |
  • फिर आप अपना अकाउंट विवरण का प्रिंट आउट निकल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले |

Bhu Naksha Jharkhand (Bhu Naksha, Map) ऑनलाइन कैसे देखें?

प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी अपनीं ज़मीन का Bhu Naksha Jharkhand देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरिके को पालन करे

  • सबसे पहले लाभार्थी को झारखण्ड भू नक्शा कीOfficial Website  पर जाना होगा | Official Website पर जाने के पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुल जाएगा |
  • इस होम पेज़ पर आपकों भू नक्शा फॉर्म दिखाई देगा जिसको आपकों भरना होगा | इस फॉर्म में आपकों पूछी गयी समस्त सूचना जैसें District ,Halka ,Circle ,Mauza ,Sheet No एवं Plot /Survey No इत्यादि भरना होगा |
  • समस्त विवरण भरने के आपकें सामने भू नक्शा झारखण्ड खुल जाएगा |
  • जिसके पश्चात आप भू नक्शा का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित कर ले |

झारखण्ड भु नक्शा पोर्टल पर आवेदन करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपकों भू नक्शा झारखंड कीऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुलेगा ।
  • होम पेज़ पर आपकोंऑनलाइन एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकोंपंजीकरण के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपकें सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा ।
  • आपकों इस फॉर्म में पूछी गई समस्त सूचना जैसें कि नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, पासवर्ड, एड्रेस इत्यादि सबमिट करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपकों रजिस्टर नाव के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप सभी पोर्टल पर लॉग इन कर सकेंगे ।

म्यूटेशन स्टेटस देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपकों राजसव निबंधन और ज़मीन संशोधन विभाग झारखंड कीऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुलेगा ।
  • होम पेज़ पर आपकों म्यूटेशन स्टेटस के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसें ही आप इस लिंक बटन दबाएँ आपकें सामने म्यूटेशन केस की पूर्ण सूचना खुलेगी ।
  • आप मोर इन्फो पर क्लिक करके म्यूटेशन केसेस से सम्बन्धित सूचना हासिल कर पाएंगे ।

पंजी । । खेसरा वार विवरण देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपकों राजसव निबंधन और ज़मीन संशोधन विभाग झारखंड कीऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुलेगा ।
  • होम पेज़ पर आपकोंपंजी । । खेसरा वार विवरण के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने एक न्यू फॉर्म खुल कर आएगा ।
  • इस फॉर्म में पूछी गई समस्त सूचना जैसें कि जनपद का नाम, आंचल का नाम, मैंजा का नाम इत्यादि भर कर रजिस्टर टू के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह पंजी- । । टू खेसरा वार विवरण आप देख पायेंगे ।

झारखण्ड भु नक्शा खसरा का पूर्ण विवरण देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपकों भू नक्शा झारखंड कीऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुलेगा ।
  • होम पेज़ पर आपकोंखेसरा का पूर्ण विवरण देखें के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकों अपने जनपद का चयन करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपकों अपने ब्लॉक का चयन करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपकें सामने एक पेज़ खुल कर आएगा जिसमें पूछ गई सूचना जैसें कि आपकें हल्के का नाम, मेजा का नाम, अकाउंट नंबर, प्लॉट नंबर इत्यादि सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकों सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • सम्बन्धित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

झारखण्ड भु नक्शा अकाउंट और रजिस्टर टू देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आपकों भू नक्शा झारखंड कीऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुलेगा ।
  • होम पेज़ पर आपकोंअकाउंट और रजिस्टर टू देखे के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा जिसमें आपकों अपनीं सर्च कैटेगरी का चयन करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपकों पूछी गई सूचना जैसें कि जनपद, आंचल, हल्का, मैंजा, अकाउंट इत्यादि का चयन करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपकों सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • सम्बन्धित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

ऑनलाइन लगान देखने की प्रोसेस

रजिस्टर टू देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपकों राजसव निबंधन और ज़मीन संशोधन विभाग झारखंड कीऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुलेगा ।
  • होम पेज़ पर आपकोंऑनलाइन लगान विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा । इस पेज़ पर आपकोंरजिस्टर टू के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपकें सामने एक फॉर्म खुल कर आएगा जिसमें पूछी गई सूचना आपकों भरकर सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने रजिस्टर टू से सम्बन्धित सूचना खुलेगी ।

बाकी; शेष देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपकों राजसव निबंधन और ज़मीन संशोधन विभाग झारखंड कीऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुलेगा ।
  • होम पेज़ पर आपकोंऑनलाइन लगान विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा । इस पेज़ पर आपकोंबाकी; शेष देखे लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपकें सामने एक फॉर्म खुल कर आएगा जिसमें पूछी गई सूचना आपकों भरकर सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने बाकी; शेष से सम्बन्धित सूचना खुलेगी ।

झारखण्ड भु नक्शा आखिरी पेमेंट देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपकों राजसव निबंधन और ज़मीन संशोधन विभाग झारखंड कीऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुलेगा ।
  • होम पेज़ पर आपकोंऑनलाइन लगान विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा । इस पेज़ पर आपकोंआखिरी पेमेंट देखे लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपकें सामने एक फॉर्म खुल कर आएगा जिसमें पूछी गई सूचना आपकों भरकर सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने पूर्व पेमेंट से सम्बन्धित सूचना खुलेगी ।

झारखण्ड भु नक्शा ऑनलाइन पेमेंट करें

  • सबसे पहले आपकों राजसव निबंधन और ज़मीन संशोधन विभाग झारखंड कीऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुलेगा ।
  • होम पेज़ पर आपकोंऑनलाइन लगान विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा । इस पेज़ पर आपकोंऑनलाइन पेमेंट करें लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपकें सामने एक फॉर्म खुल कर आएगा जिसमें पूछी गई सूचना आपकों भरकर सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने ऑनलाइन पेमेंट से सम्बन्धित सूचना खुलेगी ।

पेमेंट की हालात देखे

  • सबसे पहले आपकों राजसव निबंधन और ज़मीन संशोधन विभाग झारखंड कीऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुलेगा ।
  • होम पेज़ पर आपकोंऑनलाइन लगान विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा । इस पेज़ पर आपकोंपेमेंट की हालात देखे लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकों ट्रांजैक्शन आईडी भरकर वेरीफाई के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • पेमेंट की हालात तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

झारखण्ड भु नक्शा दाखिल खारिज लॉगिन करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपकों भू नक्शा झारखंड कीऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुलेगा ।
  • जिसके बाद आपकों लॉग इन के टैब पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपकोंदाखिल खारिज के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा जिसमें आपकों अपने जनपद का नाम और आंचल के नाम का चयन करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपकों उपयोक्ता नाम, शब्द कूट और सुरक्षा को सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकों प्रवेश करे के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप लॉग इन कर सकेंगे ।

झारखण्ड भु नक्शा डाटा एंट्री/अपलोड इवेंट लोगिन करने की प्रोसेस

  • प्रथम आपकों भू नक्शा झारखंड कीऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुलेगा ।
  • उसके पश्चात आपकों लॉग इन के टैब पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपकोंडाटा एंट्री/अपलोड इवेंट के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा जिसमें आपकों अपने जनपद और एक्शन का चयन करना होगा ।
  • जिसके बाद आपकों लॉगइन आईडी और पासवर्ड सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकों लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप लॉग इन कर सकेंगे ।

प्रतिवेदन लॉगिन करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपकों भू नक्शा झारखंड कीऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुलेगा ।
  • जिसके बाद आपकों लॉग इन के टैब पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकोंप्रतिवेदन के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपकें सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा जिसमें आपकों अपने जनपद और एक्शन का चयन करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकों अपना आंचल नाम, उपयोक्ता नाम, शब्दकूट और सुरक्षा कोड सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकों प्रवेश करें के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप प्रतिवेदन लोगिन कर सकेंगे ।

रजिस्टर टू अद्यतन लॉगिन करने की प्रोसेस

  • प्रथम आपकों भू नक्शा झारखंड कीऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुलेगा ।
  • उसके पश्चात आपकों लॉग इन के टैब पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपकोंरजिस्टर टू अद्यतन के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा जिसमें आपकों उपयोक्ता नाम, शब्दकूट, जनपद का नाम, आंचल नाम, सुरक्षा कोड सबमिट करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपकों प्रवेश करें के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप लॉग इन कर सकेंगे ।

झारभूमि एंड्राइड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपकों राजसव निबंधन और ज़मीन संशोधन विभाग झारखंड कीऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुलेगा ।
  • होम पेज़ पर आपकों डाउनलोड झारभूमि एंड्राइड मोबाइल ऐप लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसें आप इस लिंक बटन दबाएँगे झारभूमि एंड्राइड मोबाइल ऐप आपकें फोन में डाउनलोड हो जायेगा ।

झारखण्ड भु नक्शा ग्रीवेंस रजिस्टर करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपकों राजसव निबंधन और ज़मीन संशोधन विभाग झारखंड कीऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुलेगा ।
  • उसके पश्चात आपकोंशिकायत मॉनिटरिंग सिस्टम के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपकें सामने फॉर्म खुल कर आएगा |
  • इस फॉर्म में पूछे गयी समस्त सूचना आपकों भरकर सबमिट करनी होगी ।
  • इस तरह आपका ग्रीवेंस रजिस्टर हो जायेगा ।

झारखण्ड भु नक्शा शिकायत स्टेटस देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपकों राजसव निबंधन और ज़मीन संशोधन विभाग झारखंड कीऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकें सामने होम पेज़ खुलेगा ।
  • उसके पश्चात आपकोंशिकायत मॉनिटरिंग सिस्टम के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपकोंव्यू शिकायत स्टेटस के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपकों अपनीं शिकायत आईडी भरकर सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप अपना शिकायत स्टेटस देख पायेंगे ।

कुछ महत्त्वपूर्ण लिंक्स

एसओपी- पंजीकरण Click Here
एसओपी- लैंडरिकॉर्ड Click Here
एसओपी-आरटीआई/सीपीग्राम Click Here
एसओपी – सेवा का अधिकार गारंटी Click Here
सभी लेवी घोषणा except जीएसटी Click Here

Helpline Number

हमनें अपनीं इस आर्टिकल द्वारा  आपकों भू नक्शा झारखंड से सम्बन्धित समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना दे दी है । अगर आप अभी भी किसी परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आप नीचे दिए गए कांटेक्ट नंबर पर कांटेक्ट कर अपनीं परेशानी का निवारण कर पाएंगे ।

  • श्री के सोन (भा.प्र.से.)

सचिव (राजस्व और भूमि सुधार)

संपर्क नंबर- 06512446066

ईमेल आईडी- Revenue_prinsec@yahoo.co.on

  • श्री के श्रीनिवासन (भा.प्र.से.)

निदेशक, एलआर एंड एम

संपर्क नंबर- 06512446066

ईमेल आईडी- spmi.ranchi@gmail.com

Leave a Comment