Mission Karmayogi Yojana 2023(NPCSCB): उद्देश्य, मकसद व फायदा

“Mission Karmayogi Yojana” 2023 क्या है एवं मिशन कर्मयोगी योजना (NPCSCB) 2022 Benefits और उद्देश्य, मकसद व खूबियाँ जाने

2 September 2020 को गवर्नमेंट के माध्यम से  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में Mission Karmayogi Yojana को मंजूरी दे दी गई है । यह योजना सिविल अफसरों की योग्यता बढ़ाने के लिए शुरू कर दी गई है । अब हम आपको इस आर्टिकल द्वारा  मिशन कर्म योगी योजना से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना देने जा रहे है । जैसे कि मिशन कर्मियों की योजना क्या है?, इस योजना का मकसद, फायदा, खूबियाँ, संस्थागत ढांचा, iGOT कर्मयोगी मंच । तो दोस्तों अगर आप मिशन कर्मयोगी योजना से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना हासिल करना चाहते हैं तो तुमसे आवेदन है कि आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े ।

Mission Karmayogi Yojana

मिशन कर्मयोगी योजना द्वारा  गवर्नमेंट मुलाज़िमों का स्किल डेवलपमेंट कर दिया जायेगा । यह स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण प्रदान करके, ऑनलाइन कंटेंट प्रदान करके कर दिया जायेगा । इस योजना के तहत ऑन द साइड प्रशिक्षण पर ज्यादा ध्यान देंगे । यह योजना एक कौशल निर्माण कार्यक्रम है । इस योजना द्वारा  गवर्नमेंट अफसरों की कार्य करने की शैली में भी संशोधन आएगा । इस योजना के तहत भर्ती के पश्चात सिविल अधिकारी की योग्यता बढ़ाने के लिए उनको प्रशिक्षण प्रदान कर दी जाएगी  । जिसमें कि अफसरों का प्रदर्शन अच्छी हो सकेगा । मिशन कर्मयोगी योजना 2022 के दो मार्ग होंगे सव चलित और निर्देशित । यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सदारत में चलाई जाएगी । जिससे नवीन एचआर परिषद, चयन कृत केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री सम्मिलित होंगे ।

मिशन कर्मयोगी योजना स्पेशल परपज व्हीकल का रोल

Mission Karmayogi Yojana के तहत एक स्पेशल पर्पस व्हीकल, कंपनी कानून 2013 के अनुछेद 8 के तहत प्रस्थापित कर दिया जायेगा । यह स्पेशल परपज व्हीकल एक नॉनप्रॉफिट कंपनी होगी । जो कि iGOT कर्मयोगी प्लेटफार्म को मैनेज करेगी । स्पेशल परपज व्हीकल के तहत नीचे लिखे काम कर दिए जाएंगे ।

  • मेड इन इंडिया प्लेटफार्म को बढ़ावा देंगे ।
  • डिजिटल प्लेटफॉर्म को डिजाइन, इंप्लीमेंट और मैनेज कर दिया जायेगा ।
  • टेलिमेटरी डेटाबेस स्कोरिंग, मॉनिटरिंग और एवल्यूशन ।
  • फीडबैक एसेसमेंट ।

Key Highlights Of  Mission Karmayogi Yojana

लेख किसके बारे में है Mission Karmayogi Yojana
किस ने लांच कर दिया भारत देश गवर्नमेंट
लाभार्थी गवर्नमेंट स्टाफ
मकसद मुलाज़िमों का कौशल विकास करना ।
वर्ष 2022-23
ऑफिसियल वेबसाइट igotkarmayogi.gov.in

Skill India Portal 

मिशन कर्मयोगी सिविल सेवा में किये गए परिवर्तन

सिविल सेवा से जुड़े समस्त गवर्नमेंट अधिकारी और स्टाफ कोई भी वक्त इस योजना के तहत प्रदान की जा रही प्रशिक्षण से जुड़ सकते है । इस योजना के अंतर्गत गवर्नमेंट अधिकारियो एवं मुलाज़िमों की योग्यता को बढ़ाने के लिए मोबाइल ,लैपटॉप इत्यादि द्वारा  प्रशिक्षण की सहूलियत मुहैया कराई जाएगी । इस प्रशिक्षण में अलग अलग महकमा के टॉप सलाहकारों को भी सम्मिलित कर दिया जाएगा । इसमें ऑफ साइट सीखने के कॉन्सेप्ट को अच्छी बनाते हुए ऑन द साइट सीखने के सिस्टम पर भी बल दे दिया गया है | Mission Krmayogi yojana के लिए गवर्नमेंट के माध्यम से  5 वर्ष का बजट बना दे दिया गया है इसमें केवल 510.86 करोड़ निश्चित कर दिया गया है ।

Mission Karmayogi Yojana का मकसद

Mission Karmayogi Yojana का प्रमुख मकसद गवर्नमेंट मुलाज़िमों की क्षमताओं को विकसित करना है । जिसके लिए गवर्नमेंट के माध्यम से  अनेक सारे सुधार कर दिए जाएंगे । जैसे कि मुलाज़िमों को प्रशिक्षण प्रदान कर दी जाएगी , ई लर्निंग कंटेंट प्रदान कर दिया जायेगा । इस योजना द्वारा  गवर्नमेंट मुलाज़िमों की काम योग्यता को विस्तृत किया जाएगा । केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बोला कि मिशन कर्मयोगी का उद्देश्य भविष्य के लिए भारतीय सिविल सेवक को ज्यादा रचनात्मक, कल्पनाशील, सक्रिय, पेशेवर, प्रगतिशील, ऊर्जावान, सक्षम, पारदर्शी एवं प्रौद्योगिकी-सक्षम बनाकर प्रस्तुत करना है ।

मिशन कर्मयोगी योजना 2022 संस्थागत ढांचा

Mission Karmayogi Yojana को हमारे भारत के पीएम नरेंद्र मोदी जी की सदारत में चलाया जाएगा । जिससे केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री भी सम्मिलित कर दिए जाएंगे । इसी के साथ-साथ पीएम के सार्वजनिक मानव रिसोर्स परिषद, योग्यता निर्माण आयोग, ऑनलाइन जाँच के लिए iGOT तकनीकी मंच, स्पेशल परपज व्हीकल और कैबिनेट सचिव की सदारत वाली सामान्य परिमाण भी सम्मिलित कर दी गई है ।

#MissionKarmayogi-National Civil Service Program The Cabinet’s approval of community empowerment will significantly enhance government methods for managing human resources. Scale and cutting-edge infrastructures will be used to increase the capabilities of Civil Servants.

: PM pic.twitter.com/DQq9syc4F5

— ANI (@ANI) सितंबर 2, 2020

iGOT कर्मयोगी प्लेटफार्म क्या है?

iGOT कर्मयोगी प्लेटफॉर्म द्वारा  डिजिटल लर्निंग उपकरण मुहैया कराई जाएगी । iGOT कर्मयोगी प्लेटफार्म को एक ई लर्निंग उपकरण के लिए विश्व स्तरीय बाजार बनाने का भी प्रयास करा जा रहा है । iGOT कर्मयोगी द्वारा  मुलाज़िमों का योग्यता निर्माण ई लर्निंग संपर्क द्वारा  कर दिया जायेगा । इसी के साथ-साथ उनको अनेक अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी । जैसे कि परिवीक्षा समय के पश्चात की पुष्टि, तैनाती, काम निर्धारण, रिक्तियों की जानकारी इत्यादि ।

Mission Karmayogi Yojana बजट

Mission Karmayogi Yojana के लिए गवर्नमेंट के माध्यम से  5 सालों की समय के लिए 510.86 करोड रुपए का बजट निश्चित कर दिया गया है । जो कि तकरीबन 46 लाख केंद्रीय मुलाज़िमों के लिए है । इस योजना के तहत एक स्वामित्व वाली खास प्रयोजन वाहन (special purpose vehicle) कंपनी का निर्माण कर दिया जायेगा । जो कि कंपनी कानून 2013 की धारा 8 के तहत कर दिया जायेगा । यह एक non-profit ऑर्गेनाइजेशन होगी जो iGOT कर्मयोगी प्लेटफार्म का स्वामित्व एवं मैनेजमेंट करेगी ।

कर्मयोगी योजना मिशन के तहत किन कौशल को विकसित कर दिया जायेगा

मिशन कर्मयोगी योजना 2022 के तहत गवर्नमेंट मुलाज़िमों के कौशल विकास करने पर ध्यान देंगे । इस योजना द्वारा  मुलाज़िमों के अनेक सारे कौशलों को विकसित कर दिया जायेगा । जिससे से कुछ इस तरह है ।

  • रचनात्मकता
  • कल्पनाशीलता
  • अभिनव
  • सक्रिय
  • प्रगतिशील
  • ऊर्जावान
  • सक्षम
  • पारदर्शी
  • तकनीकी तौर पर दक्ष इत्यादि ।

ऑनलाइन ट्रेनिंग के लिए iGOT कर्मयोगी प्लेटफार्म

  • परिवीक्षा समय के पश्चात की पुष्टि
  • तैनाती
  • काम निर्धारण
  • रिक्तियों की जानकारी
  • अन्य सेवा मायने रखती है

Mission Karmayogi Yojana के फायदा और खूबियाँ

  • Mission Karmayogi Yojana का शुरू 2 September 2020 को कर दिया गया है ।
  • इस योजना का परिचालन पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कर दिया जायेगा ।
  • Mission Karmayogi Yojana द्वारा सिविल अफसरों की योग्यता बढ़ाने का प्रशिक्षण द्वारा  प्रयास कर दिया जायेगा ।
  • इस योजना के तहत ऑन द साइड प्रशिक्षण पर ज्यादा ध्यान देंगे ।
  • इस योजना द्वारा पद्धति में ट्रांसपेरेंसी आएगी और अफसरों के कार्य करने की शैली में भी संशोधन आएगा ।
  • मिशन कर्मयोगी योजना 2022 के दो मार्ग होंगे सर्व चलित और निर्देशित ।
  • इस योजना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ एक नवीन एचआर परिषद, चयन कृत केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री सम्मिलित होंगे ।
  • योजना के सफलतापूर्वक परिचालन के लिए iGOT कर्मयोगी प्लेटफार्म का भी निर्माण कर दिया गया है ल । जिसके द्वारा ऑनलाइन संपर्क मुहैया करवाया जाएगा ।
  • Mission Karmayogi Yojana के तहत गवर्नमेंट के माध्यम से 5 सालों के लिए 86 करोड़ रुपए का बजट आवंटित कर दिया गया है ।
  • यह योजना तकरीबन 46 लाख केंद्रीय मुलाज़िमों के लिए हैं ।
  • इस योजना के तहत एक स्वामित्व वाली खास परियोजना वाहन कंपनी का निर्माण कर दिया जायेगा । जो iGOT कर्मयोगी की प्लेटफार्म का स्वामित्व एवं प्रावधान करेगी ।
  • मिशन कर्मियों की योजना के तहत अनेक सारी स्किल डेवलप कर दी जाएगी जैसे कि क्रिएटिविटी, कल्पनाशीलता, इनोवेटिव,  प्रगतिशील, ऊर्जावान, ट्रांसपेरेंसी इत्यादि

Conclusion

हमने अपने इस आर्टिकल द्वारा  आप सभी को Mission Karmayogi Yojana से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना दे दी है । अगर आप अभी भी किसी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ पाएंगे । आप का कमेंट हमारे लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है । हम तुम्हारी पूर्ण मदद करने का प्रयास करेंगे । धन्यवाद ।

Leave a Comment