एलआईसी कन्यादान पॉलिसी Apply, LIC Kanyadan Policy क्या है एवं LIC Kanyadan Policy योजना एप्लीकेशन फॉर्म, योग्यता, फायदा, खूबियाँ और एलआईसी कन्यादान पॉलिसी Maturtiy Calculator & Benefits
LIC Kanyadan Policy योजना को भारत की जीवन बीमा कंपनी ने पुत्रियों की शादी एवं शिक्षा हेतु निवेश करने के लिए शुरू की है | LIC Kanyadan योजना के तहत किसी भी व्यक्ति अपनी बेटी की शादी के लिए इन्वेस्ट कर सकते है | यह प्लान 25 वर्ष के लिए है | इस योजना के अंतर्गत लोगों को 121 रूपये हर दिन बचा कर माह के 3600 रूपये के प्रीमियम की पेमेंट करना होगा परन्तु लोगों को प्रीमियम केवल 22 वर्ष तक ही प्रदान करना होगा | इस एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के 25 वर्ष पूरे होने के पश्चात आपको 27 लाख रूपये दिए जायेगे |
LIC Kanyadan Policy
आप इस इंसोरेंस प्लान को 13 से 25 वर्ष के लिए ले सकते है | इस एलआईसी कन्यादान पॉलिसी Scheme के अंतर्गत आप अपने चुनी गई टर्म के 3 वर्ष कम तक ही प्रीमियम की पेमेंट करना होगा | किसी भी व्यक्ति कम से कम Rs. 1 लाख तक का बीमा ले सकेंगे | प्यारे भाइयों आज हम अपने इस लेख द्वारा इस योजना से जुड़ी समस्त सूचना जैसें आवेदन प्रोसेस ,कागजात ,योग्यता इत्यादि आपके साथ-साथ शेयर करने जा रहे है | अतः हमारे इस लेख को ध्यान लगाकर पढ़े |
Jeevan Bima Nigam Kanyadan Policy Scheme
LIC Kanyadan Policy Scheme के तहत पॉलिसी लेने हेतु पिता की न्यूनतम उम्र 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए एवं बेटी की न्यूनतम उम्र 1 साल होनी चाहिए | यह प्लान 25 वर्ष के लिए मिल पाएगा | यह एलआईसी कन्यादान पॉलिसी आपकी एवं आपकी बेटी की अलग अलग उम्र के अभिकलन से भी मिल सकती है | बेटी की उम्र के अभिकलन से इस पॉलिसी की वक्त सीमा घटा दे दी जाएगी | यदि कोई व्यक्ति कम या फिर अधिक प्रीमियम की पेमेंट करने के इच्छुक है तो वह इस पॉलिसी प्लान में सम्मिलित हो सकता है एवं इस योजना का फायदा उठा सकता है |
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी 2022 का मकसद
इस योजना का प्रमुख मकसद जैसें की आप नागरिक जानते है कि बेटी की शादी के लिए बचत करना बहुत कठिन है इस वजह से लाइफ इंसोरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया कम्पनी ने बेटी की शादी के लिए इन्वेस्ट करने की पॉलिसी आरंभ की है जिससे नागरिक इस योजना में इन्वेस्ट करके अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए राशि जोड़ सकें | इस एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के द्वारा पिता अपनी बेटी के भविष्य की सारी आवश्यकताओ को पूर्ण करने में सक्षम होंगे एवं आप अपनी बेटी के समस्त सपनो को पूर्ण कर पाएंगे एवं अपनी बेटी की शादी में पैसो को लेकर दिक्कतों से मुक्त हो सकेंगे |
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी का अतिरिक्त विवरण
- एक्सक्लूजंस:अगर पॉलिसी होल्डर पॉलिसी शुरू होने के 12 माह के भीतर आत्महत्या कर लेता है तो उसे इस पॉलिसी का कोई फायदा नहीं प्रदान किया जायेगा ।
- मुफ्त लुक पीरियड:पॉलिसी होल्डर को 15 दिन का मुफ्त लुक पीरियड पॉलिसी आरंभ होने की तिथि से प्रदान होता है । अगर वह पॉलिसीधारक पॉलिसी की कोई भी उसूल व शर्तों से संतुष्ट नहीं है तो वह पॉलिसी से बाहर निकल सकता है ।
- ग्रेस पीरियड:इस पॉलिसी के तहत 30 दिन का ग्रेस पीरियड सालाना, तिमाही पेमेंट की स्थिति में प्रदान होता है । प्रतिमाह पेमेंट की स्थिति में 15 दिन का ग्रेस पीरियड प्रदान होता है । ग्रेस पीरियड के समय पॉलिसी होल्डर से किसी भी लेट फीस की वसूली नहीं की जाती है । अगर पॉलिसी होल्डर ग्रेस पीरियड की एक्सपायरी डेट से पहले प्रीमियम की पेमेंट नहीं करता है तो उसकी पॉलिसी टर्मिनेट कर दे दी जाएगी ।
- सरेंडर वैल्यू: सहमति:पॉलिसी होल्डर को 3 सालों के प्रीमियम की पेमेंट करने के पश्चात इस योजना के तहत पॉलिसी सरेंडर करने की सहमति दी जाती है ।
LIC Kanyadan Policy और सुकन्या समृद्धि योजना में अंतर – Table 1
सीरियल नंबर | आधार | Sukanya Samridhi Yojana | LIC Kanyadan Policy |
1. | नागरिकता | सिर्फ भारतीय लोगों के माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है । | इस योजना का फायदा हासिल करने के लिए निवेदक को भारतीय लोग होना अनिवार्य नहीं है । |
2. | उम्र | इस योजना को बेटी की 10 साल की उम्र पूर्ण होने से पहले खरीदा जा सकता है । | बेटी की उम्र कम से कम 1 साल पिता की उम्र 18 साल से लेकर 50 साल |
3. | अकाउंटधारक | सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंटधारक पुत्री होगी । | LIC Kanyadan Policy के तहत अकाउंटधारक बेटी का पिता होगा । |
4. | सम एश्योर्ड लिमिट | किए हुए पेमेंट के मुताबिक सीमित | कम से कम एक लाख, अधिकतम की कोई सीमा नही। |
5. | सीमा | Rs 1.5 लाख | कोई भी सीमा नही । |
Table 1
6. | अकाउंट परिपक्वता समय | बालिका के माध्यम से अपने अकाउंट को 21 साल की उम्र होने तक या फिर 18 साल के पश्चात उसकी शादी होने तक संचालित किया जा सकता है । | 13 से 25 साल |
7. | लोन सुविधा | उपलब्ध नहीं है । | पॉलिसी खरीदने के 3 साल के पश्चात ऋण हासिल किया जा सकता है । |
8. | पेमेंट की शर्तें | इस योजना के तहत प्रति साल अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है । | पॉलिसी की समय के तहत 3 साल । |
9. | योजना का तरह | यह बालिकाओं की शिक्षा और विवाह के लिए शुरू की गई एक बचत योजना है । | इस योजना में जीवन उद्देश्य योजना की खूबियाँ संयुक्त है । |
10. | मृत्यु की स्थिति में | अगर अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो अकाउंटधारक के माता-पिता को स्थाई ब्याज पर पैसे की पेमेंट होता है । | पिता की मौत होने की परिस्थिति में प्रीमियम माफ कर दिया जायेगा । |
11. | मुआवजा | कोई मुअफजा नहीं प्रदान किया जाता । | अगर प्राकृतिक कारण के कारण से मृत्यु होती है तो ₹500000, अगर किसी दुर्घटना में मृत्यु होती है तो ₹ 1000000 रुपए । |
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी Tax Benefits
LIC Kanyadan के तहत आय टैक्स कानून 1961 के अनुछेद 80C में प्रीमियम पर छूट दी जाती है । यह छूट ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए तक की राशि हासिल की जा सकेगी। इसी के साथ-साथ अनुछेद 10(10D) के तहत मैच्योरिटी या फिर मृत्यु क्लेम की पैसे पर भी छूट दी जाती है ।
LIC Kanyadan Policy किस आयु तक मिल पायेगी?
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी लेने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 30 साल होनी चाहिए और आपकी बेटी की न्यूनतम उम्र 1 साल होनी चाहिए । यह पॉलिसी आपको 25 साल की समय के लिए मिलती है । इसके तहत आपको सिर्फ 22 वर्ष ही प्रीमियम की पेमेंट करना पड़ेगा। भाइयों हम आपको जानकारी दे कि यह जरूरी नहीं है कि आप यह पॉलिसी जब आपकी बेटी 1 साल की हो तभी लें या कराएं । आप कोई भी वक्त यह पॉलिसी ले पाएंगे । आपकी बेटी की आयु के अभिकलन से इस पॉलिसी की वक्त सीमा को घटाया या फिर बढ़ाया जा सकता है ।
LIC Kanyadan Policy प्रीमियम की पैसे
LIC Kanyadan पॉलिसी के तहत निवेदक अपनी इनकम के अभिकलन से प्रीमियम की पैसे घटा या फिर बढ़ा सकता है । जरूरी नहीं है कि निवेदक हर दिन ₹121 ही सबमिट करें । अगर वह इससे ज्यादा सबमिट कर सकता है तो वह ज्यादा सबमिट करें । अगर वह ₹121 नहीं सबमिट कर सकता तो इससे कम प्रीमियम वाला प्लान ले सकता है । दोस्तों अगर आप अन्य सूचना LIC Kanyadan Policy से सम्बन्धित हासिल करना चाहते हैं तो आप एलआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा पाएंगे या फिर फिर एलआईसी एजेंट से भी मिल पाएंगे ।
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी प्रीमियम की पेमेंट कब करना होगा?
आप इस योजना के तहत प्रीमियम की पेमेंट अपनी सहूलियत के अभिकलन से कर पाएंगे । आप चाहे तो प्रीमियम की पेमेंट रोज कर पाएंगे या फिर फिर 6 माह में य 4 माह में य 1 माह में । जैसें भी आपको ठीक लगे आप वैसे प्रीमियम की पेमेंट कर पाएंगे ।
LIC Kanyadan Policy के प्रमुख वास्तविकता
- LIC Kanyadan Policy द्वारा आप अपनी बेटी का भविष्य वित्तीय रूप से आजाद बना पाएंगे ।
- यह पॉलिसी परिपक्वता तारीख के 3 वर्ष पहले तक की समय हेतु लाइफ रिस्क कवर देगी।
- इस पॉलिसी के तहत बीमित लोग को मीचुयोर के वक्त एकमुश्त पैसे प्रदान कर दी जाएगी ।
- एलआईसी कन्यादान पॉलिसीके तहत यादी पिता की मौत हो जाती है तो प्रीमियम की पेमेंट नहीं करना होगा ।
- अगर एक्सीडेंट की वजह से लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 1000000 रुपए प्रदान कर दिए जाएंगे ।
- अगर लाभार्थी की मृत्यु प्राकृतिक कारण के कारण से होती है तो इस स्थिति में ₹500000 प्रदान कर दिए जाएंगे ।
- परिपक्वता तारीख तक प्रति साल ₹50000 का प्रीमियम भरा जायेगा ।
- LIC Kanyadan Policy का फायदा भारत देश से बाहर रहने वाले भारतीय लोग भी उठा पाएंगे ।
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी की खूबियाँ
- इस पॉलिसी के तहत यदि किसी व्यक्ति के हिस्सा लेने के पश्चात उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को इस पॉलिसी में प्रीमियम की पेमेंट नहीं करना होगा |
- और उसके परिवार को हर वर्ष एलआई सी कम्पनी के माध्यम से 1 लाख रूपये दिए जायेगे एवं पॉलिसी के 25 वर्ष पूरे होने के पश्चात पॉलिसी के नॉमिनी को अतिरिक्त से 27 लाख रूपये की राशि दी जाएगी|
- व्यक्ति बेटी की शादी हेतु इस योजना के अंतर्गत निवेश कर सकते हैं
- यह एक अनोखी योजना है जो आपकी पुत्री के विवाह एवं शिक्षा के लिए एक फंड बनती है |
LIC Kanyadan Policy 2022 के फायदा
- इस पॉलिसी के तहत बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को तुरंत 5 लाख रूपये दिए जायेगे |
- योजना के समय पालिसी होल्डर को मिलनेवाला मृत्यु फायदा सालाना इंस्टालमेंट में दिया जाता है, जो पालिसी होल्डर की मृत्यु के पश्चात उसके परिवार की वित्तीय जरूरतों को पूर्ण करता है ।
- इस योजना में आपको हर वर्ष एलआईसी के माध्यम से घोषित किए गए बोनस का फायदा भी मिलता है ।
- अगर बीमाधारक की मृत्यु की एक्सीडेंट में होती है तो उसके परिवार को 10 लाख रूपये दिए जायेगे |
- अगर कोई व्यक्ति 75 रूपये रोज़ के सबमिट करता है तो उसे प्रतिमाह प्रीमियम देने के 25 वर्ष पश्चात बेटी के विवाह के वक्त 14 लाख रूपये प्रदान किये जायेगे |
- यदि कोई व्यक्ति 251 रूपये रोज बचाता है तो उसे प्रतिमाह प्रीमियम देने के 25 वर्ष पश्चात 51 लाख रूपये दिए जायेगे |
- यहएलआईसी कन्यादान पॉलिसी हर वर्ष अपने पूरे जीवन युग तक शादी करने के पश्चात भी पेमेंट करती रहती है|
- अगर बीमाधारक की मृत्यु 25 साल की समय के बीच होती है तो मूल बीमा पैसे का 10 प्रतिशत मृत्यु के बर्ष से हर वर्ष परिपक्वता की तारिक तक दिए जायेगे |
- किसी भी व्यक्ति रोज के 75 रूपये बचा कर 11 लाख रूपये अपनी बेटी की शादी के लिए पा सकते है
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के दुसरे फायदा
- LIC Kanyadan Policy के तहत प्रीमियम पेमेंट की समय सीमित है ।
- यह पॉलिसी प्रॉफिट एंडोवमेंट इंश्योरेंस प्लान है जो बीमा एवं बचत के साथ-साथ आता है ।
- पॉलिसी समय की तुलना में प्रीमियम पेमेंट की समय 3 साल कम है ।
- LIC Kanyadan Policy के तहत अनेक तरह के प्रीमियम पेमेंट मोड है जो कि प्रतिमाह, तिमाही, अर्धवार्षिक एवं सालाना है ।
- अगर इस योजना के लाभार्थी की मृत्यु पॉलिसी की समय के भीतर हो जाती है तो परिपक्वता तारीख से 1 साल पहले तक हर साल बीमित पैसे का 10 प्रतिशत देय किया जाता है ।
- LIC Kanyadan Policy की समय 13 से 25 साल के बीच है ।
- पॉलिसी होल्डर अपनी आवशयकता मुताबिक पेमेंट करने का ऑप्शन चुन सकता है । जोकि 6,10,15 या फिर 20 साल है ।
- इस योजना के तहत विकलांगता राइडर का फायदा भी हासिल किया जा सकता है । यह फायदा सिर्फ तभी हासिल किया जा सकता है जब प्रीमियम के पेमेंट का कार्यकाल कम से कम 5 साल है ।
- LIC Kanyadan Policy का प्रीमियम चार्ट बहुत आसान है जिसको आराम से समझा जा सकता है ।
- इस योजना के तहत अगर पॉलिसी सक्रिय है और पॉलिसी होल्डर 3 सालों तक प्रीमियम की पेमेंट किया है तो इस पॉलिसी द्वारा लोन भी हासिल किया जा सकता है ।
- यह पॉलिसी पूर्ण प्रकार से कर मुक्त है ।
LIC Kanyadan Policy की योग्यता
- इस पॉलिसी को सिर्फ बेटी के पिता के माध्यम से ही खरीदा जा सकता है ।
- इस योजना के तहत उम्र सीमा 18 से 50 साल है ।
- LIC Kanyadan Policy खरीदने के लिए बेटी की उम्र कम से कम 1 साल होनी चाहिए ।
- परिपक्वता के वक्त न्यूनतम बीमित पैसे ₹100000 होनी चाहिए ।
- परिपक्वता के वक्त अधिकतम बीमित पैसे की कोई सीमा नहीं है ।
- इस योजना के तहत 13 से लेकर 25 साल की पॉलिसी समय है ।
- LIC Kanyadan Policy के तहत पॉलिसी की समय प्रीमियम पेमेंट की समय से 3 साल ज्यादा है ।
- अगर पॉलिसी की समय 15 साल है तो पॉलिसी होल्डर को 12 साल ही प्रीमियम की पेमेंट करना होगा ।
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी Scheme 2022 के कागजात
- आधार कार्ड
- इनकम प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- पते का सबूत
- पासपोर्ट आकार फोटो
- योजना के प्रस्ताव का विधिवत भरा हुआ एवं हस्ताक्षर किया हुआ फॉर्म
- पहला प्रीमियम भरने के लिए चेक या फिर केश
- जन्म प्रमाण पत्र
LIC Kanyadan Policy 2022 के लिए आवेदन कैसें करें?
- लाभार्थी इस पॉलिसी को लेना चाहता है वो आवदेन कर सकते है
- उसके लिए आपको अपने नज़दीकी LIC ऑफिस /LIC एजेंट से कांटेक्ट करें
- फिर आपको वहाँ पर पहुंचकर बताना पड़ेगा कि आप LIC Kanyadan Policy में इन्वेस्ट करने के इच्छुक है|
- उसके पश्वचात आपको LIC Kanyadan Policy के शर्तें बताएँगे की आपको आय के मुताबिक उसे चुनना होगा
- फिर आप LIC Agent को आपको समस्त सूचना एवं अपने कागजात देने होंगे
- जिसके पश्चात वह आपका फॉर्म भर देंगे |
- इस प्रकार आप एलआईसी कन्यादान पॉलिसी से जुड़ सकते है| |
- योजना से सम्बंधित एवं अधिक सूचना पाने के लिए आप LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है |