LIC Dhan Varsha Plan 866, निवेश पर मिल पाएगा 10 गुना रिटर्न

एलआईसी धन वर्षा प्लान 866 Details, Benfits & Features | LIC Dhan Varsha Yojana क्या है | धन वर्षा प्लान LIC Premium Chart, Calculator | LIC Dhan Varsha Plan फायदा और खूबियाँ

भारत की बहुत बड़ी Life Insurance Corporation LIC (जीवन बीमा निगम) नये नये प्लान लेकर आती रहती है । इस बार LIC लोगों के लिए मार्केट में शानदार प्लान लेकर आई है । जिसका नाम LIC Dhan Varsha Plan 866 है । जिसको अभी अभी लांच कर दिया गया है । एलआईसी धन वर्षा प्लान 866 में बोनस, 10 गुना इंश्योरेंस सहित अनेक सुविधाओं की पेशकश कर दी गई है । अब हम आपको इस लेख द्वारा  LIC Dhan Varsha Yojana से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना मुहैया कराएंगे । जिससे आप सभी जीवन बीमा कंपनी में निवेश कर 10 गुना रिस्क कवर पा सकें । इस वजह से आप सभी को यह लेख ध्यान लगाकर आखिर तक पढ़ना पड़ेगा ।

LIC Dhan Varsha Plan 866

भारतीय Life Insurance Corporation एलआईसी ने एक न्यू प्लान लांच कर दिया है । इसका नाम LIC Dhan Varsha Plan 866 है । 866 नंबर एलआईसी की सारणी संख्या पर आश्रित LIC Dhan Varsha Plan है । एलआईसी धन वर्षा प्लान एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, निजी, सेविंग, सिंगल प्रीमियम जीवन बीमा पॉलिसी है । जो आप सभी को सुरक्षा के साथ सेविंग की भी सहूलियत देती है । सिंगल प्रीमियम प्लान से आप 10 गुना रिस्क कवर पा पाएंगे । इसके साथ ही अनेक सुविधाओं का फायदा हासिल होगा । LIC की Dhan Varsha प्लान में आप सभी को एक ही बार प्रीमियम सबमिट करना होगा । आप सभी को बार -बार प्रीमियम सबमिट करने की आवशयकता नहीं होगी ।

LIC Dhan Varsha Plan Key Highlights

लेख का नाम एलआईसी धन वर्षा प्लान 866
लांच कर दिया भारतीय Life Insurance Corporation LIC
मकसद ग्राहकों को 10 गुना रिस्क कवर मुहैया कराना
लाभार्थी LIC DHAN VARSHA POLICY खरीदे जाने वाले लोग
वर्ष 2022

एलआईसी धन वर्षा प्लान का मकसद

LIC Dhan Varsha Plan को लांच करने का प्रमुख मकसद सुरक्षा के साथ सेविंग की भी सहूलियत देना है । सिंगल प्रीमियम प्लान से ग्राहकों को 10 गुना रिस्क कवर मुहैया कराना है । इसके साथ ही अन्य सुविधाओं का भी फायदा देना है । LIC की Dhan Varsha प्लान में आप सभी को एक ही बार प्रीमियम सबमिट करना होगा । आप सभी को बार -बार प्रीमियम सबमिट करने की आवशयकता नहीं होगी ।

10 गुना तक पा पाएंगे रिस्क कवर

एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी में ग्राहक सबमिट प्रीमियम की तुलना में 10 गुना रिस्क कवर पा पाएंगे । जिससे आप सभी को प्रीमियम पैसे की 10 गुना तक सम एश्योर्ड दिया जा सकेगा । सम एश्योर्ड वे निश्चित पैसे होती है । जो बीमा कंपनी के माध्यम से  मैच्योरिटी पर ग्राहकों को देने का वादा करती है । यदि 1 लाख रुपए के प्रीमियम में पॉलिसी लेते हैं तो 10 लाख रुपए के सम एश्योर्ड की पॉलिसी ले पाएंगे । एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी एक सिंगल प्रीमियम प्लान है जिससे दो ऑप्शन आया मिलेंगे ।

पहला ऑप्शन– पहला ऑप्शन चुनने पर ग्राहकों सबमिट प्रीमियम की तुलना में 1.2 गुना सम एश्योर्ड मिल पाएगा । जिसका मतलब है कि अगर किसी ने 10 लाख सिंगल प्रीमियम दिया है । एवं उसकी मृत्यु हो जाती है तो ग्राहक के परिवार को 12.5 लाख रुपए गारंटीड एडिशन बोनस के साथ-साथ मिलेंगे ।

दूसरा ऑप्शन– एलआईसी की धन वर्षा पॉलिसी में दूसरा ऑप्शन चुनने पर ग्राहक को सबमिट प्रीमियम का 10 गुना रिस्क कवर मिल पाएगा । जिसका मतलब है मृत्यु की हालात में 10 गुना कैश सपोर्ट मिल पाएगा । यानी कि यदि 10 लाख सिंगल प्रीमियम दे दिया गया था । तो नॉमिनी अर्थात ग्राहक के परिवार को 1 करोड़ रुपए गारंटीड बोनस के साथ-साथ मिल पाएगा । आप सोच रहे होंगे कि पहला ऑप्शन चुनने का क्या लाभ जब दूसरे ऑप्शन में 10 गुना रिस्क कवर का पैसा मिल रहा है । तो आप को बता दे कि पहला ऑप्शन चुनने पर दूसरे की तुलना में आप सभी को ज्यादा बोनस हासिल होगा ।

ऐसे ले पाएंगे एलआईसी धन वर्षा प्लान

आप सभी को बता दें कि LIC Dhan Varsha Plan आप ऑनलाइन नहीं खरीद सकतें । यह प्लान सिर्फ ऑफलाइन ही मुहैया होगा । LIC Dhan Varsha Plan के सिर्फ दो ही टर्म है । पहला टर्म 10 साल का होगा । एवं दूसरा टर्म 15 साल का होगा । आप इनमें से किसी भी एक टर्म को चुन पाएंगे । सिंगल प्रीमियम के साथ-साथ गारंटीड बोनस का ऑप्शन अच्छा माना जाता है । गारंटीड बोनस आप के चुने हुए ऑप्शन एवं टर्म के बेस पर बनेगा ।

पहला बोनस ऑप्शन अगर आप पहले ऑप्शन के साथ-साथ 7 लाख से ज्यादा का बीमा धन 10 साल टर्म के लिए लेते हैं । तो आप सभी को 70 रुपए प्रति हजार का गारंटीड बोनस मिल पाएगा एवं अगर आप 7 लाख या फिर तत्पश्चात उससे ज्यादा का बीमा धन 15 साल के टर्म के साथ-साथ चुनते हैं । तो 75 रुपए प्रति हजार का गारंटीड बोनस मिल पाएगा ।

दूसरा बोनस ऑप्शन अगर आप इस विकल्प को चुनने के साथ-साथ 10 साल टर्म लेते हैं । तो 35 रुपए प्रति साल आप सभी को गारंटीड बोनस मिल पाएगा । इसी के साथ-साथ 15 साल का टर्म चुनने पर 40 रुपए प्रति हजार का गारंटीड बोनस मिल पाएगा । इस विकल्प में आप सभी को कम बोनस मिल रहा है । क्योंकि इस ऑप्शन में 10 गुना रिस्क कवर मिलता है ।

किस आयु तक ले पाएंगे LIC Dhan Varsha Yojana

LIC की धन वर्षा पॉलिसी में दोनों ही ऑप्शन में अगर तुमने 15 साल का टर्म प्लान चुना है । तो पॉलिसी लेने की न्यूनतम आयु 3 साल होगी । यदि आप 10 साल का टर्म चुनते हैं । तो उसके लिए न्यूनतम आयु पॉलिसी लेने की 8 साल होगी । एलआईसी धनवर्षा पॉलिसी में अगर आप पहला ऑप्शन चुनते हैं । तो 60 साल पॉलिसी लेने की ज्यादा आयु होगी एवं अगर आप 10 गुना रिस्क कवर ले रहे हैं । तो 40 की आयु तक आप 10 साल के टर्म के साथ-साथ इस प्लान में सम्मिलित हो पाएंगे । दूसरे ऑप्शन के लिए ज्यादा आयु 35 साल होगी । यदि आप 15 साल का टर्म लेते हैं ।

एलआईसी धन वर्षा प्लान 866 के फायदा और खूबियाँ

  • LIC DHAN VARSHA POLICY में आप सभी को ऋण एवं सरेंडर की सहूलियत मिल पाएगी ।
  • जिसके सिवाय मिलने वाला पैसा नॉमिनी एक साथ-साथ न लेकर इंस्टॉलमेंट में पेंशन की प्रकार भी ले सकेगा ।
  • एलआईसी धन वर्षा प्लान एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, निजी, सेविंग, सिंगल प्रीमियम जीवन बीमा पॉलिसी है । जो आप सभी को सुरक्षा के साथ सेविंग की भी सहूलियत देती है ।
  • पहला ऑप्शन चुनने पर ग्राहकों सबमिट प्रीमियम की तुलना में 2 गुना सम एश्योर्ड मिल पाएगा । जिसका मतलब है कि अगर किसी ने 10 लाख सिंगल प्रीमियम दिया है एवं उसकी मृत्यु हो जाती है । तो ग्राहक के परिवार को 12.5 लाख रुपए गारंटीड एडिशन बोनस के साथ-साथ मिलेंगे ।
  • एलआईसी की धन वर्षा पॉलिसी में दूसरा ऑप्शन चुनने पर ग्राहक को सबमिट प्रीमियम का 10 गुना रिस्क कवर मिल पाएगा ।
  • LIC की Dhan Varsha प्लान में आप सभी को एक ही बार प्रीमियम सबमिट करना होगा । आप सभी को बार -बार प्रीमियम सबमिट करने की आवशयकता नहीं होगी ।

Leave a Comment