एलआईसी धन वर्षा प्लान 866 Details, Benfits & Features | LIC Dhan Varsha Yojana क्या है | धन वर्षा प्लान LIC Premium Chart, Calculator | LIC Dhan Varsha Plan फायदा और खूबियाँ
भारत की बहुत बड़ी Life Insurance Corporation LIC (जीवन बीमा निगम) नये नये प्लान लेकर आती रहती है । इस बार LIC लोगों के लिए मार्केट में शानदार प्लान लेकर आई है । जिसका नाम LIC Dhan Varsha Plan 866 है । जिसको अभी अभी लांच कर दिया गया है । एलआईसी धन वर्षा प्लान 866 में बोनस, 10 गुना इंश्योरेंस सहित अनेक सुविधाओं की पेशकश कर दी गई है । अब हम आपको इस लेख द्वारा LIC Dhan Varsha Yojana से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना मुहैया कराएंगे । जिससे आप सभी जीवन बीमा कंपनी में निवेश कर 10 गुना रिस्क कवर पा सकें । इस वजह से आप सभी को यह लेख ध्यान लगाकर आखिर तक पढ़ना पड़ेगा ।
LIC Dhan Varsha Plan 866
भारतीय Life Insurance Corporation एलआईसी ने एक न्यू प्लान लांच कर दिया है । इसका नाम LIC Dhan Varsha Plan 866 है । 866 नंबर एलआईसी की सारणी संख्या पर आश्रित LIC Dhan Varsha Plan है । एलआईसी धन वर्षा प्लान एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, निजी, सेविंग, सिंगल प्रीमियम जीवन बीमा पॉलिसी है । जो आप सभी को सुरक्षा के साथ सेविंग की भी सहूलियत देती है । सिंगल प्रीमियम प्लान से आप 10 गुना रिस्क कवर पा पाएंगे । इसके साथ ही अनेक सुविधाओं का फायदा हासिल होगा । LIC की Dhan Varsha प्लान में आप सभी को एक ही बार प्रीमियम सबमिट करना होगा । आप सभी को बार -बार प्रीमियम सबमिट करने की आवशयकता नहीं होगी ।
LIC Dhan Varsha Plan Key Highlights
लेख का नाम | एलआईसी धन वर्षा प्लान 866 |
लांच कर दिया | भारतीय Life Insurance Corporation LIC |
मकसद | ग्राहकों को 10 गुना रिस्क कवर मुहैया कराना |
लाभार्थी | LIC DHAN VARSHA POLICY खरीदे जाने वाले लोग |
वर्ष | 2022 |
एलआईसी धन वर्षा प्लान का मकसद
LIC Dhan Varsha Plan को लांच करने का प्रमुख मकसद सुरक्षा के साथ सेविंग की भी सहूलियत देना है । सिंगल प्रीमियम प्लान से ग्राहकों को 10 गुना रिस्क कवर मुहैया कराना है । इसके साथ ही अन्य सुविधाओं का भी फायदा देना है । LIC की Dhan Varsha प्लान में आप सभी को एक ही बार प्रीमियम सबमिट करना होगा । आप सभी को बार -बार प्रीमियम सबमिट करने की आवशयकता नहीं होगी ।
10 गुना तक पा पाएंगे रिस्क कवर
एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी में ग्राहक सबमिट प्रीमियम की तुलना में 10 गुना रिस्क कवर पा पाएंगे । जिससे आप सभी को प्रीमियम पैसे की 10 गुना तक सम एश्योर्ड दिया जा सकेगा । सम एश्योर्ड वे निश्चित पैसे होती है । जो बीमा कंपनी के माध्यम से मैच्योरिटी पर ग्राहकों को देने का वादा करती है । यदि 1 लाख रुपए के प्रीमियम में पॉलिसी लेते हैं तो 10 लाख रुपए के सम एश्योर्ड की पॉलिसी ले पाएंगे । एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी एक सिंगल प्रीमियम प्लान है जिससे दो ऑप्शन आया मिलेंगे ।
पहला ऑप्शन– पहला ऑप्शन चुनने पर ग्राहकों सबमिट प्रीमियम की तुलना में 1.2 गुना सम एश्योर्ड मिल पाएगा । जिसका मतलब है कि अगर किसी ने 10 लाख सिंगल प्रीमियम दिया है । एवं उसकी मृत्यु हो जाती है तो ग्राहक के परिवार को 12.5 लाख रुपए गारंटीड एडिशन बोनस के साथ-साथ मिलेंगे ।
दूसरा ऑप्शन– एलआईसी की धन वर्षा पॉलिसी में दूसरा ऑप्शन चुनने पर ग्राहक को सबमिट प्रीमियम का 10 गुना रिस्क कवर मिल पाएगा । जिसका मतलब है मृत्यु की हालात में 10 गुना कैश सपोर्ट मिल पाएगा । यानी कि यदि 10 लाख सिंगल प्रीमियम दे दिया गया था । तो नॉमिनी अर्थात ग्राहक के परिवार को 1 करोड़ रुपए गारंटीड बोनस के साथ-साथ मिल पाएगा । आप सोच रहे होंगे कि पहला ऑप्शन चुनने का क्या लाभ जब दूसरे ऑप्शन में 10 गुना रिस्क कवर का पैसा मिल रहा है । तो आप को बता दे कि पहला ऑप्शन चुनने पर दूसरे की तुलना में आप सभी को ज्यादा बोनस हासिल होगा ।
ऐसे ले पाएंगे एलआईसी धन वर्षा प्लान
आप सभी को बता दें कि LIC Dhan Varsha Plan आप ऑनलाइन नहीं खरीद सकतें । यह प्लान सिर्फ ऑफलाइन ही मुहैया होगा । LIC Dhan Varsha Plan के सिर्फ दो ही टर्म है । पहला टर्म 10 साल का होगा । एवं दूसरा टर्म 15 साल का होगा । आप इनमें से किसी भी एक टर्म को चुन पाएंगे । सिंगल प्रीमियम के साथ-साथ गारंटीड बोनस का ऑप्शन अच्छा माना जाता है । गारंटीड बोनस आप के चुने हुए ऑप्शन एवं टर्म के बेस पर बनेगा ।
पहला बोनस ऑप्शन– अगर आप पहले ऑप्शन के साथ-साथ 7 लाख से ज्यादा का बीमा धन 10 साल टर्म के लिए लेते हैं । तो आप सभी को 70 रुपए प्रति हजार का गारंटीड बोनस मिल पाएगा एवं अगर आप 7 लाख या फिर तत्पश्चात उससे ज्यादा का बीमा धन 15 साल के टर्म के साथ-साथ चुनते हैं । तो 75 रुपए प्रति हजार का गारंटीड बोनस मिल पाएगा ।
दूसरा बोनस ऑप्शन– अगर आप इस विकल्प को चुनने के साथ-साथ 10 साल टर्म लेते हैं । तो 35 रुपए प्रति साल आप सभी को गारंटीड बोनस मिल पाएगा । इसी के साथ-साथ 15 साल का टर्म चुनने पर 40 रुपए प्रति हजार का गारंटीड बोनस मिल पाएगा । इस विकल्प में आप सभी को कम बोनस मिल रहा है । क्योंकि इस ऑप्शन में 10 गुना रिस्क कवर मिलता है ।
किस आयु तक ले पाएंगे LIC Dhan Varsha Yojana
LIC की धन वर्षा पॉलिसी में दोनों ही ऑप्शन में अगर तुमने 15 साल का टर्म प्लान चुना है । तो पॉलिसी लेने की न्यूनतम आयु 3 साल होगी । यदि आप 10 साल का टर्म चुनते हैं । तो उसके लिए न्यूनतम आयु पॉलिसी लेने की 8 साल होगी । एलआईसी धनवर्षा पॉलिसी में अगर आप पहला ऑप्शन चुनते हैं । तो 60 साल पॉलिसी लेने की ज्यादा आयु होगी एवं अगर आप 10 गुना रिस्क कवर ले रहे हैं । तो 40 की आयु तक आप 10 साल के टर्म के साथ-साथ इस प्लान में सम्मिलित हो पाएंगे । दूसरे ऑप्शन के लिए ज्यादा आयु 35 साल होगी । यदि आप 15 साल का टर्म लेते हैं ।
एलआईसी धन वर्षा प्लान 866 के फायदा और खूबियाँ
- LIC DHAN VARSHA POLICY में आप सभी को ऋण एवं सरेंडर की सहूलियत मिल पाएगी ।
- जिसके सिवाय मिलने वाला पैसा नॉमिनी एक साथ-साथ न लेकर इंस्टॉलमेंट में पेंशन की प्रकार भी ले सकेगा ।
- एलआईसी धन वर्षा प्लान एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, निजी, सेविंग, सिंगल प्रीमियम जीवन बीमा पॉलिसी है । जो आप सभी को सुरक्षा के साथ सेविंग की भी सहूलियत देती है ।
- पहला ऑप्शन चुनने पर ग्राहकों सबमिट प्रीमियम की तुलना में 2 गुना सम एश्योर्ड मिल पाएगा । जिसका मतलब है कि अगर किसी ने 10 लाख सिंगल प्रीमियम दिया है एवं उसकी मृत्यु हो जाती है । तो ग्राहक के परिवार को 12.5 लाख रुपए गारंटीड एडिशन बोनस के साथ-साथ मिलेंगे ।
- एलआईसी की धन वर्षा पॉलिसी में दूसरा ऑप्शन चुनने पर ग्राहक को सबमिट प्रीमियम का 10 गुना रिस्क कवर मिल पाएगा ।
- LIC की Dhan Varsha प्लान में आप सभी को एक ही बार प्रीमियम सबमिट करना होगा । आप सभी को बार -बार प्रीमियम सबमिट करने की आवशयकता नहीं होगी ।