Kisan Suvidha Kendra
(Kisan Suvidha Kendra) कृषको का उन्नति करने हेतु सरकार के माध्यम से अनेक तरह की योजना का परिचालन किया जाता है। इन परियोजनाओ द्वारा किसानों को वित्तीय और सामाजिक मदद उपलब्ध कराई जाती है। हाल ही में सरकार के माध्यम से Kisan Suvidha APP की शुरुआत की है । इस मोबाइल ऐप द्वारा कृषको को खेती से जुडी अनेक तरह की जानकारियां दी जाएगी । इस उल्लेख द्वारा आपको किसान सुविधा एप्लीकेशन की पूर्ण जानकारी दी जाएगी । आप इस उल्लेख को पढ़कर इस परियोजना का फायदा , लक्ष्य, खूबियाँ, योग्यता, जरुरी कागजात, निवेदन करने का तरीका इत्यादि से जुडी जानकारी पा सकेंगे । तो अगर आप Kisan Suvidha Android APP 2022 का इस्तेमाल करने के इच्छुक है आप सभी दोस्तों से निवेदन है कि हमारे उल्लेख को पूर्ण और ध्यान पूर्वक पढ़िए ।
किसान सुविधा 2022
सरकार के माध्यम से Kisan Suvidha APP/Portal लॉन्च कर दिया है । इस ऐप/पोर्टल द्वारा से कृषको को खेती से जुडी अनेक तरह की सूचनाएँ दी जाएंगी। इस ऐप द्वारा बाजार मूल्य, वातावरण, कृषि इनपुट, डीलरों की सभी जानकारी, कीट एवं फसल ख़राब की पहचान एवं प्रबंधन इत्यादि जैसे जानकारियां कृषको को प्राप्त करवाई जाएंगी। जिसके परिणाम स्वरूप फसल की गुणवत्ता में उद्धार हो सकेगा । Kisan Suvidha APP/Portal को हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में प्रयोग कर सकते है ।
किसान सुविधा ऐप/पोर्टल का प्रयोग करने हेतु कृषको को किसी भी तरह की दर का प्रतिदान करने की जरुरत नहीं है। Kisan Suvidha Portal पर डाटा जिला एवं ब्लॉक श्रेणी पर प्रदेश के माद्यम से नियंत्रित किया जाता है । Kisan Suvidha APP/Portal को सेवा दल सीडैक मुंबई के सहायता से खेती सहकार और कृषक कल्याण विभाग की टीम के माध्यम से उन्नत किया जाता है।
Kisan Suvidha Kendra/APP पर मौजूद सुविधाएं
Kisan Suvidha Portal/APP पर अनेक सहूलियतें उपलब्ध हैं जो कि कुछ इस तरह है।
वातावरण
इस आप्शन द्वारा मौसम से जुडी सभी जानकारी पा सकते है । कृषको के माध्यम से वातावरण का आकलन अगले 5 दिनों हेतु लगाया जा सकेगा। जिसे देखकर कृषक खेती को सलामत रखने हेतु जरुरी तैयारी कर पाएंगे ।
डीलर्स
इस आप्शन पर कृषक सारे डीलर से जुडी जानकारी पा सकेंगे । जैसे की डीलर का नाम, फ़ोन नंबर, उसका पता इत्यादि से जुडी सभी जानकारी होगी। अब कृषको को डीलर से जुडी जानकारी के लिए कहीं भी जाने की जरुरत नहीं होगी । क्योंकि अब इस ऐप द्वारा उनको डीलर का पूर्ण ब्यौरा मिल जायेगा ।
मार्केट प्राइस
मार्केट प्राइस विकल्प के तहत कृषको के माध्यम से सारी फसल की कीमत से जुडी जानकारी मिल जाएगी । कृषको के माध्यम से अनेक प्रदेशो की मार्केट प्राइस से जुडी सूचनाये भी इस आप्शन द्वारा मिल सकेंगी ।
प्लांट प्रोटक्शन
कृषको के माध्यम से खेती का संरक्षण करने से जुडी जानकारी को इस पोर्टल द्वारा मिल जाएगी। इसके सिवा हर एक उत्पाद में कीट दूर करने की प्रक्रिया और कीटनाशकों के संचालन करने की कोशिश भी कृषको को प्रदान किया जाएगा।
फोटो अपलोड
अगर कृषको की फसल की स्थिति अच्छी नहीं है तो कृषक अपनी फसल की पिक्चर अपलोड कर दे । जिस के तहत उनको कृषि विशेषज्ञों द्वारा सुझाव दिया जाएगी की वो अपनी फसल को किस तरह से ठीक कर सकते है ।
एग्रो एडवाइजरीज
इस ऐप द्वारा कृषको के मह्द्यम से खेती विशेषज्ञों की जानकारी भी मिल जाएगी । कृषको इन विशेषज्ञों से संपर्क करे और उनका सुझाव ले सकते है ।
किसान कॉल सेंटर
Kisan Suvidha Portal पर कृषको कॉल सेंटर का फ़ोन नंबर भी मौजूद है । कृषको के माध्यम से इस फ़ोन नंबर पर संपर्क करके अपनी सारी परेशानी का हल कर सकते है ।
सॉइल हेल्थ कार्ड
इस आप्शन के द्वारा Soil Health Card से जुडी सभी जानकारी मिल जाएगी । जिससे कि कृषको को अपनी खेती के हिसाब कीटनाशकों का प्रयोग कर सकें।
कोल्ड स्टोरेज एवं गोडाउन
इस आप्शन द्वारा कृषक के माध्यम से अपने-अपने प्रदेश और जिलों का चुनाव करके जिलों में मौजूद गोदाम और कोल्ड स्टोरेज की जानकारी मिल पायेगी ।
Kisan Suvidha Key Highlights 2022
पोर्टल नाम | किसान सुविधा 2022 |
किसने शुरू किया | भारत सरकार |
लाभार्थी कौन होंगे | किसान |
लक्ष्य | कृषको को खेती से जुडी सभी जानकारी उपलब्द करना करना |
आधिकारिक वेबसाइट | kisansuvidha.gov.in |
वर्ष | 2022 |
Kisan Suvidha Kendra का उद्देश्य
किसान सुविधा 2022 का प्रमुख लक्ष्य कृषको को खेती से जुडी जानकारी देना है । फलस्वरूप वह खेती की गुणवत्ता में उद्धार कर पाएंगे । इस पोर्टल द्वारा कृषको को खेती से जुडी अनेक तरह की जानकारी मिलेगी जिसकी वजह से सभी किसान जागरूक हो पाएंगे और खेती करने में भी सुधार होगा । इसके सिवा इस Kisan Suvidha Portal द्वारा कृषको कोई काफी तरह की दूसरी सुविधाएं इस प्रकार है जैसे कोल्ड स्टोरेज, गोडाउन, प्लांट की सुचना , वातावरण की जानकारी भी दी जाएगी। कृषको के माद्यम से Kisan Suvidha Portal प्रयोग करके अपनी परेशानियों का निवारण भी कर सकते है । यह पोर्टल कृषको को बलिष्ठ और स्वयं निर्भर हो सकेंगे । इसके सिवा इस किसान सुविधा पोर्टल द्वारा कृषको के जीवन श्रेणी में भी उदहार करेगा ।
Kisan Suvidha APP के फायदे और खूबियाँ
- सरकार के माध्यम से Kisan Suvidha APP /Portal को शुरू कर दिया ।
- इस APP /Portal द्वारा कृषको को फसल से जुडी अनेक तरह की जानकारियां मिलेगी ।
- इस ऐप द्वारा से बाजार के मूल्य, वातावरण, कृषि इनपुट, डीलरों की सुचना, कीट एवं खेती रोगों की पहचान एवं संचालन इत्यादि जैसे जानकारियां कृषको को प्राप्त कराएगी ।
- जिससे वजह से खेती की गुणवत्ता में उद्धार होगा ।
- इस App/Portal को हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में इसका प्रयोग कर सकते है ।
- Kisan Suvidha APP / Portal का प्रयोग करने हेतु कृषको को किसी भी तरह का मूल्य का भुगतान करने की जरुरत नहीं होगी ।
- इस Portal पर डाटा जिला एवं ब्लॉक लेवल पर प्रदेश के माध्यम से अनुशासित किया जाता है।
- Kisan Suvidha APP / Portal को सेवा दल सीडैक मुंबई के मदद से कृषि सहकारिता और किसान कल्याण विभाग के अधिकारी के माद्यम से प्रगत किया जाता है।
Kisan Suvidha APP डाउनलोड करने का तरीका
- अपने एंड्राइड मोबाइल में प्ले स्टोर खोले और Kisan Suvidha APP सर्च करे ।
- उसके पश्चात आपको काफी सारी एप्लीकेशन दिखाई देंगी तो आप Kisan Suvidha APP पर क्लिक कर दे |
- उसके पश्चात इंस्टाल पर क्लिक कर दे
- इस प्रकार आपके फ़ोन में Kisan Suvidha एप्लीकेशन इनस्टॉल हो जाएगी
Kisan Suvidha APP पर रजिस्टर करने का तरीका
- सबसे पहले आप अपने एंड्राइड मोबाइल में Kisan Suvidha APP खोले ।
- में Kisan Suvidha APP खोलने के बाद रजिस्टर के आप्शन को क्लिक करे ।
- उसके पश्चात रजिस्टर फॉर्म में मांगी गई सारी जरुरी जानकारी सही से भरे और सबमिट करे
- फिर सारे जरुरी कागजात अपलोड करे और सबमिट कर दे
- आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायेगा
Kisan Suvidha Portal पर पंजीकरण करने का तरीका
- सबसे पहले आप सर्वप्रथम आपको Kisan Suvidha Portal को ब्राउज़र में खोले ।
- अब Kisan Suvidha अधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर पर क्लिक करे
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा उसमे मांगी गई सारी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे
- ध्यान पूर्वक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के पश्चात आप सभी जरुरी कागजात अपलोड करे और सबमिट कर दे |
- इस तरह आप Kisan Suvidha Portal पर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे
Kisan Suvidha Portal पर मौजूद कुछ जरुरी लिंक
सहूलियत | लिंक |
पीएम किसान | Click Here |
खाद | Click Here |
किसान रथ | Click Here |
फसल बिमा | Click Here |
कृषि विपणन और खरीद | Click Here |
KVK | Click Here |
भूमि उर्वरता | Click Here |
organic farming | Click Here |
बीज | Click Here |
फार्म मशीनरी | Click Here |
हॉर्टिकल्चर | Click Here |
प्रशिक्षण और विस्तार सेवा | Click Here |
सरकारी योजना | Click Here |
निर्देशिका सेवा | Click Here |
सलाहकार सेवा | Click Here |
डीडी किसान | Click Here |
PMKSY सूक्ष्म सिंचाई | Click Here |
आम बीमारी और इलाज | Click Here |
एआई के लाभ | Click Here |
प्रमुख नस्लों | Click Here |
प्रमुख टीकाकरण | Click Here |
केंद्रीय टीकाकरण योजना | Click Here |