Khet Talab Yojana UP 2022: खेत तालाब योजना ऑनलाइन निवेदन

Khet Talab Yojana UP 2022 | उत्तर प्रदेश Khet Talab Yojana क्या है | यूपी Khet Talab Yojana ऑनलाइन निवेदन | उत्तर प्रदेश तालाब योजना एप्लीकेशन फॉर्म | खेतीं का सबसे महत्त्वपूर्ण हिस्सा सिंचाई है इसके लिए किसान भाइयों को जल की आवशयकता होती है ।

Khet Talab Yojana UP

हमारे भारत में ज्यादातर फार्मर विद्युत से चलने वाले ट्यूबवेल या फिर अन्य स्रोतों से जल की प्राप्ति करते हैं । इसके कारण दिन-हर दिन भूजल का लेवल नीचा होता जा रहा है एवं इसके साथ ही किसान भाइयों को ट्यूबवेल से सिंचाई करने से उनकी उपज लागत में भी बढोतरी हो रही है । इन समस्त चीजों को मददेनज़र रखते हुए यूपी गवर्नमेंट ने अपने प्रदेश में Khet Talab Yojana को नियोजित कर दिया है । इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसान भाइयों को उन सभी के खेत के एक भाग को तालाब में रूपांतरित देने के लिए वित्तीय मदद प्रदान की जाएगा । इन तालाबों में बारिश की पानी को सम्मिलित कर दिया जायेगा । जिसका इस्तेमाल पश्चात में फार्मर खेतीं की सिंचाई करने में कर पाएंगे । तो आइए एवं हमारे साथ-साथ जानिए  क्या है खेत तालाब योजना यूपी 2022?

खेत तालाब योजना यूपी

यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से  सन् 2013 में खेत तालाब योजना को आरंभ कर दिया गया था । जिसको गवर्नमेंट ने पश्चात में किसी कारणवश बीच में ही रोकथाम दिया था । परन्तु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस योजना के महत्व को नज़र में रखते हुए इसे दोबारा से प्रदेश में लागू किया है । यूपी Khet Talab Yojana  द्वारा  किसान भाइयों को उन सभी के खेत के एक हिस्से को तालाब में बदलने पर अनुदान प्रदान होता है । यह अनुदान आने वाले खर्चे का 50 प्रतिशत किया जाता है ।

यह योजना एक प्रकार से जल संरक्षण पर आश्रित है जो तालाबों में बारिश के पानी को संरक्षित करेंगी । जिससे फार्मर इस संरक्षित पानी का इस्तेमाल अपने खेत की सिंचाई करने में कर पाएं । जिसके सिवाय इन तालाबों में फार्मर मछली पालन भी कर पाएंगे जिसमें उनको इनकम का एक तरफ स्रोत हासिल होगा । उत्तर प्रदेश Khet Talab Yojana 2022 प्रदेश के भूजल लेवल को नियंत्रित करेगी एवं ट्यूबवेल की वजह से किसान भाइयों की बढ़ती हुई खेतीं लागत को भी कम करेंगी । 

Khet Talab Yojana Uttar Pradesh हाईलाइट

परियोजना का नाम यूपी Khet Talab Yojana
आरंभ कर दी गई यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से
लाभार्थी यूपी के फार्मर
मकसद सिंचाई हेतु तालाब निर्माण पर अनुदान देना
अनुदान की पैसे निर्माण व्यव का 50 प्रतिशत
वर्ष 2022
प्रदेश यूपी
निवेदन प्रोसेस ऑनलाइन
अधिकृत वेबपेज़ upagripardarshi.gov.in

NREGA UP Job Card List 2022-23

खेत तालाब योजना 2022 के अंतर्गत अनुदान पैसे

Khet Talab Yojana Uttar Pradesh 2022 के अंतर्गत प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से  किसान भाइयों को खेत में तालाब का निर्माण करने पर आने वाले खर्चे का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है । छोटे तालाब के निर्माण करने पर तकरीबन ₹105000 का खर्चा आता है इस खर्चे का गवर्नमेंट के माध्यम से  50 प्रतिशत यानी 52500 रुपए गवर्नमेंट के माध्यम से  वहन किए जाते हैं एवं बड़े तालाब के निर्माण पर तकरीबन 228400 रुपए का व्यव आता है । जिसका 50 प्रतिशत यानी ज्यादा 114200 रुपए का व्यव प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से  खुद वहन होता है जिसके सिवाय प्लास्टिक लाइनिंग के कार्य में आने वाले व्यव पर ₹75000 की अतिरिक्त पैसे तरफ दी जाती है ।

उसके पश्चात तक प्रदेश में UP खेत तालाब योजना द्वारा  2000 से भी ज्यादा तालाबों का निर्माण कर दिया जा चुका है । बुंदेलखंड के चित्रकूट, हमीरपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर और महोबा में यह तालाब बनाए जा चुके हैं । उसके पश्चात प्रदेश में 3300 नये तालाब तरफ बनाने का काम करा जा रहा है । यह योजना प्रदेश के किसान भाइयों के सामने पानी की आने वाली परेशानियों को दूरस्थ करेगी एवं उनको सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी मुहैया करवाएगी ।

उत्तर प्रदेश गन्ना परची कलैंडर

खेत तालाब योजना तालिकानुसार अनुदान पैसे विवरण

तालाब का आकार केवल निर्माण व्यव गवर्नमेंट के माध्यम से  अनुदान पैसे (50 प्रतिशत) अतिरिक्त पैसे प्लास्टिक लाइनिंग हेतु
छोटा तालाब ₹1050000 ₹52500 ₹75000
बड़ा तालाब ₹228400 ₹114200 ₹75000

UP खेत तालाब योजना 2022 के अंतर्गत तालाब का आकार

प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से  इस योजना के अंतर्गत नीचे लिखे आकार के तालाबों पर 50 प्रतिशत का अनुदान प्रदान कर दिया जायेगा

  • छोटे तालाब का आकार-22x20x3 मीटर
  • बड़े तालाब का आकार-35x30x3 मीटर

Khet Talab Yojana Uttar Pradesh के फेज

UP खेत तालाब योजना को गवर्नमेंट के माध्यम से  दो फेज में विभाजित कर दिया गया था जो नीचे लिखे इस तरह है ।

पहला फेज यूपी के बुंदेलखंड जनपद में इस योजना को प्रथम आरंभ कर दिया गया था । जहां पर तकरीबन 2000 तालाबों का निर्माण कर दिया गया था । इन तालाबों के निर्माण में 12.20 करोड़ रुपए का व्यव कर दिया गया था ।

दूसरा फेज-  उत्तर प्रदेश खेत तलाब योजना के दूसरा फेज में बुंदेलखंड एरिया के 44 जनस्थानों और 167 अतिदोहित व क्रिटिकल केटेगरी का चयन कर दिया गया हैं । उनमें 3084 तालाबों का निर्माण काम पूर्ण हो चुका है । जिन सभी पर गवर्नमेंट के माध्यम से  27.88 करोड़ रुपए का व्यव कर दिया गया है ।

खेत तालाब योजना जल मुहैयाता सुनिश्चित कराने के साथ-साथसाथ-साथ किसान भाइयों की इनकम में भी करेगी बढोतरी

प्रदेश में इस योजना द्वारा  संरक्षण महकमा के माध्यम से  किसान भाइयों को समृद्ध और सशक्त बनाने का निर्णय दिया गया है । Khet Talab Yojana 2022 द्वारा  फार्मर निर्मित हुए तालाबों द्वारा  खेत की सिंचाई आराम से करने के साथ मत्स्य पालन और सिंघाड़े की खेतीं भी कर पाएंगे । यदि हम कहे, तो यह योजना किसान भाइयों को सिंचाई में पानी मुहैया करवाने के साथ मत्स्य पालन और सिंघाड़ा की खेतीं द्वारा  उनकी इनकम में भी बढोतरी करेगी । यूपी गवर्नमेंट का इस योजना को दोबारा आरंभ करने का निर्णय बहुत ही सराहनीय है क्योंकि इसके द्वारा  तत्पश्चात से हजारों किसान भाइयों को फायदा की प्राप्ति होगी । जिसमें प्रदेश का कृषि एरिया विकसित होगा एवं इसके साथ ही प्रदेश प्रसार की तरफ बढ़ेगा ।

UP खेत तालाब योजना 2022 का मकसद

इस योजना को आरंभ करने का प्रमुख मकसद यूपी के किसान भाइयों को उन सभी के खेत में तालाब निर्माण करवाकर सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी मुहैया करवाना है । क्योंकि यूपी में प्रति साल सबसे ज्यादा धान की उपज बोई जाती हैं जिससे बहुत ज्यादा मात्रा में पानी का इस्तेमाल किया जाता है । परन्तु मौजूदा वक्त में गिरते हुए भूजल लेवल की वजह से किसान भाइयों को पर्याप्त मात्रा में पानी हासिल करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।

इसी परेशानी को नज़र में रखते हुए यूपी गवर्नमेंट ने अपने प्रदेश में उत्तर प्रदेश Khet Talab Yojana को आरंभ कर दिया गया है । इस योजना द्वारा  किसान भाइयों को खेतीं की सिंचाई करने हेतु तालाब निर्माण करवाने पर 50 प्रतिशत का अनुदान प्रदान कर दिया जायेगा । उसके पश्चात प्रदेश के फार्मर खेत तालाब योजना यूपी 2022 के माध्यम से  निर्मित हुए तालाबों में बारिश के पानी को इकट्ठा कर पाएंगे जिसका उपयोग वह अपनी खेतीं कार्यों में कर सकेंगे ।

Khet Talab Yojana के फायदा और खूबियाँ

  • यूपी गवर्नमेंट अपने प्रदेश के किसान भाइयों के हित में खेत तालाब योजना को नियोजित कर दिया गया है ।
  • इस योजना के अंतर्गत किसान भाइयों को उन सभी के खेत में कृषि कार्यों के लिए तालाब निर्माण करवाने पर आने वाले खर्चे का 50 प्रतिशत वित्तीय मदद के रूप में प्रदान होता है ।
  • गवर्नमेंट का इस योजना को आरंभ करने का प्रमुख उद्देश्य जल संरक्षण को बढ़ावा देना है ।
  • इस योजना द्वारा निर्मित हुए तालाबों में बारिश के पानी को इकट्ठा कर दिया जायेगा । फार्मर इकट्ठे हुए पानी का उपयोग अपनी खेतीं कार्यों में कर पाएंगे ।
  • यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से इस योजना को सन् 2013 में आरंभ कर दिया गया था । जिसको किसी कारणवश बीच में रोकथाम दे दिया गया था ।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सन् 2016 में इस योजना को दोबारा से 5 सालों के लिए प्रदेश में लागू किया था । इन 5 सालों के लिए ₹500000 का बजट भी निश्चित कर दिया गया था ।
  • Uttar Pradesh खेत तालाब योजना 2022 के अंतर्गत इच्छुक किसान भाइयों को निवेदन देने के लिए गवर्नमेंट दफ्तरों के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे । क्योंकि जिसके अंतर्गत निवेदन ऑनलाइन प्रोसेस से होता है ।
  • यह योजना प्रदेश में किसान भाइयों के सामने आने वाली पानी की गिरावट की परेशानी को दूरस्थ करेगी एवं इसके साथ ही उनकी इनकम में बढोतरी करेगी ।
  • आज के दौर में समस्त किसान भाइयों के माध्यम से अपने खेत में सिंचाई के लिए पानी ट्यूबवेल द्वारा  हासिल होता है । इसके कारण भूमि के भीतर पानी का लेवल नीचा होता जा रहा है । किसी परेशानी का निवारण देने के लिए Khet Talab Yojana को आरंभ कर दिया गया है ।

यूपी Khet Talab Yojana के अंतर्गत योग्यता

  • निवेदक एक पंजीकृत फार्मर होना चाहिए ।
  • फार्मर को यूपी का नियमित रहवासी होना अनिवार्य है ।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक और लघु सीमांत फार्मर ही इस योजना का फायदा हासिल करने के योग्य हैं ।
  • फार्मर किसी अन्य तालाब योजना का फायदा ना ले रहा हो ।

जरुरी कागज़ात

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • भूमि के कागजात
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकार फोटोग्राफ
  • बैंक अकाउंट विवरण

Khet Talab Yojana Uttar Pradesh 2022 के अंतर्गत निवेदन किस प्रकार करें?

  • प्रथम निवेदक को कृषि महकमा यूपी गवर्नमेंट की ऑफिसियल वेबपेज़ upagripardarshi.gov.in पर जाना है ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का होमपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज़ के होमपेज पर आप सभी को योजनांये के अनुछेद के अंतर्गत मुद्रा और जल संरक्षण की योजनाये के ऑप्शन को दबा दे ।
  • उसके पश्चात आप सभी को प्रदेश प्रायोजित के ऑप्शन पर दबाना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को खेत तालाब योजना का चयन करना है ।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन बटन दबाएँगे आपके सामने एक तरफ न्यू पेज खुलेगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को ऑनलाइन निवेदन के ऑप्शन पर दबाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलेगा ।
  • इस फॉर्म में आप सभी को पूछी गई समस्त सूचनाओं को सबमिट करके दर्ज के बटन को दबा दे ।
  • इस तरह आप यूपी के तालाब योजना के अंतर्गत निवेदन कर पाएंगे ।

खेत तालाब योजना कृषि अधिकारी लॉगइन करने की प्रोसेस

  • प्रथम निवेदक को कृषि महकमा यूपी गवर्नमेंट की Official Website पर जाना है ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का होमपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज़ के होमपेज पर आप सभी को कृषि अधिकारि लॉग इन के ऑप्शन पर दबाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को पूछी गई समस्त सूचना जैसे- यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट कर देना है ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को लॉग इन के ऑप्शन को दबा दे ।
  • इस तरह से आप कृषि अधिकारी लॉग इन कर पाएंगे ।

योजना हेतु बिल अपलोड किस प्रकार करें?

  • प्रथम आप सभी को पारदर्शी फार्मर सेवा योजना की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना है ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का होमपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज़ के होमपेज पर आप सभी को महत्त्वपूर्ण जानकारियों के अनुछेद में जाना है ।
  • उसके पश्चात आप सभी को खेत तलाब हेतु बिल अपलोड करिए के ऑप्शन पर दबाना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को पूछी गई समस्त सूचना जैसे- फार्मर रजिस्ट्रेशन संख्या और टोकन संख्या सबमिट कर देनी है ।
  • उसके पश्चात आप सभी को आगे बढ़े के ऑप्शन पर दबाना होगा ।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन बटन दबाएँगे आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा ।
  • इस पेज पर आप बिल अपलोड कर पाएंगे ।

खेत तालाब योजना: यंत्र हेतु टोकन जनरेट किस प्रकार करें?

  • प्रथम आप सभी को पारदर्शी फार्मर सेवा योजना की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना है ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का होमपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज़ के होमपेज पर आप सभी को महत्त्वपूर्ण जानकारियों के अनुछेद के अंतर्गत यंत्र हेतु टोकन जनरेट करिए के ऑप्शन पर दबाना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को पूछी गई समस्त सूचनाओं को सबमिट करके टोकन जनरेट करिए के ऑप्शन को दबा दे ।
  • इस तरह से आप यंत्र हेतु टोकन जनरेट कर पाएंगे ।

उसके पश्चात तक प्रचलित किए गए टोकन का विवरण किस प्रकार देखें?

  • प्रथम आप सभी को पारदर्शी फार्मर सेवा योजना की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना है ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का होमपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज़ के होमपेज पर आप सभी को महत्त्वपूर्ण जानकारियों के अनुछेद के अंतर्गत अबतक प्रचलित किए गए टोकन का विवरण के ऑप्शन को दबा दे ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को पूछी गई समस्त जानकारियां जैसे- वित्तीय साल, योजना, जिले और यंत्र इत्यादि सबमिट कर देना है ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को देखें के बटन पर दबाना होगा ।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन बटन दबाएँगे उसके पश्चात आपके सामने उसके पश्चात तक प्रचलित किए गए टोकन का विवरण खुलेगा ।

खेत तालाब योजनाराज्यवार योजनावार टोकन प्रतिवेदन देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को पारदर्शी फार्मर सेवा योजना की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना है ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का होमपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज़ के होमपेज पर आप सभी को महत्त्वपूर्ण जानकारियों के अनुछेद में जाना है ।
  • उसके पश्चात आप सभी को राज्यवार योजनावार टोकन रिपोर्ट के ऑप्शन को दबा दे ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा उस पर आप सभी को जुड़ी प्रतिवेदन हासिल हो जाएगी ।
  • अगर आप इस प्रतिवेदन को प्रिंट करना चाहते हैं तो प्रतिवेदन प्रिंट करिए के ऑप्शन पर क्लिक करके प्रिंट कर पाएंगे ।

खेत तालाब योजनायोजनावार यंत्रवार टोकन प्रतिवेदन देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को पारदर्शी फार्मर सेवा योजना की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना है ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का होमपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज़ के होमपेज पर आप सभी को महत्त्वपूर्ण जानकारियों के अनुछेद में जाना है ।
  • उसके पश्चात आप सभी को योजनावार यंत्रवार टोकन रिपोर्ट के ऑप्शन को दबा दे ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने एक पेज खुलेगा उस पर आप सभी को वित्तीय साल सबमिट करना है ।
  • उसके पश्चात आपके सामने योजनावार यंत्रवार टोकन प्रतिवेदन खुलेगी ।
  • इस प्रतिवेदन को आपप्रिंट करिए के ऑप्शन पर क्लिक करके प्रिंट भी कर पाएंगे

निर्माता कंपनियां एंपैनलमेंट की लिस्ट‌ किस प्रकार देखें?

  • प्रथम आप सभी को पारदर्शी फार्मर सेवा योजना की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना है ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का होमपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज़ के होमपेज पर आप सभी को महत्त्वपूर्ण जानकारियों के अनुछेद के अंतर्गत निर्माता कंपनियां एंपैनलमेंट की लिस्ट‌ के ऑप्शन को दबा दे ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक पीडीएफ फ़ाइल खुलेगी ।
  • इस फ़ाइल में आप सम्बंधित सूचना देख पाएंगे ।

अपनी कंप्लेंट सबमिट करने की प्रोसेस

  • प्रथम निवेदक को कृषि महकमा यूपी गवर्नमेंट की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना है ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का होमपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज़ के होमपेज पर आप सभी को कांटेक्ट करिए के टैब के अंतर्गत कंप्लेंट सबमिट करिए के ऑप्शन को दबा दे ।
  • उसके पश्चात आपके सामने ग्रीवेंस फॉर्म खुलेगा ।
  • इस फॉर्म में आप सभी को पूछी गई समस्त जानकारियां जैसे- नाम, पता, जिले, विषय, कंप्लेंट, फोन नंबर, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड को सबमिट कर देना है ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को सुरक्षित करिए के ऑप्शन को दबा दे ।
  • इस तरह से आप अपनी कंप्लेंट सबमिट कर पाएंगे ।

कंप्लेंट की हालात देखने की प्रोसेस

  • प्रथम निवेदक को कृषि महकमा यूपी गवर्नमेंट कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना है ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का होमपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज़ के होमपेज पर आप सभी को कांटेक्ट करिए के अनुछेद में जाना है ।
  • उसके पश्चात आप सभी को कंप्लेंट की हालात के ऑप्शन पर दबाना होगा ।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन बटन दबाएँगे आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को कंप्लेंट संख्या सबमिट करनी है ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को खोजें के बटन को दबा दे ।
  • उसके पश्चात सम्बंधित सूचना आप सभी को अपनी कंप्यूटर डिस्प्ले पर हासिल हो जाएगी ।

खेत तालाब योजना Helpline Number

  • प्रदेश कृषि निदेशालय, यूपी
  • कृषि भवन मदन मोहन मालवीय मार्ग
  • लखनऊ- 226001

Leave a Comment