पीएम कन्या आशीर्वाद योजना 2022 Form PDF Download | PM Kanya Ashirwad Yojana ऑनलाइन निवेदन |
प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना Online Apply | कन्या आशीर्वाद योजना आवेदन फॉर्म
Kanya Ashirwad Yojana
हम समस्त नागरिक जानते है की हमारे भारत में बेटियो को लेकर समस्त माता-पिता कितने चिंतित रहते है, उनकी शादी को लेकर या फिर उनकी पढ़ाई को लेकर, इसी को ध्यान में रखते हुए हमारे भारत की सेंट्रल गवर्नमेंट एवं प्रदेश गवर्नमेंट अनेक प्रकार की सरकारी योजनाएं शुरू करती है इसी प्रकार सोशल मीडिया द्वारा पता चला है की हमारे भारत के पीएम ने भारत की गरीब बेटियों को मदद प्रदान के लिए एक नवीन योजना आरंभ की है जिसका नाम PM Kanya Ashirwad Yojana है |
यह भी सुनने में आ रहा है की इस योजना को आरंभ करने का प्रमुख उद्देश्य यह है की भारत की गरीब एवं वित्तीय रूप से कमज़ोर बेटियों को फायदा देंगे । दोस्तों अगर तुमने भी पीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना 2022 के बारे में सुना है एवं जानने के इच्छुक है की यह जानकारी सही है या फिर फेक है तो आप सभी को हमारे इस आर्टिकल को पूर्ण पढ़ना पड़ेगा क्योकि हमने अपने इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना से जुड़ी समस्त सूचना दी है ।
(झूठी) प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना 2022
PM Kanya Ashirwad Yojana 2022 जो सुनने में आ रहा है की हमारे भारत के पीएम जी ने भारत की गरीब बेटियो को 2000 रूपये वित्तीय मदद देने के लिए आरंभ कर दिया है, एवं इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि सीधे उन सभी समस्त गरीब लड़कियों के खाते में स्थानांतरण की जाएगी एवं जिसके लिए उन सभी समस्त बेटियों को प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूर्ण करना होगा । उसके पश्चात इस योजना के अंतर्गत जो भी लोग निवेदन करना चाहते है वह समस्त हमसे संपर्क करके पीएम कन्या आशीर्वाद योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में पूछ रहे हैं ।
इस वजह से हमने इस PM Kanya Ashirwad Yojana 2022 के बारे में सूचना इकट्ठा करने का निर्णय किया, एवं हमें पता चला कि केंद्र गवर्नमेंट या फिर प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से आरंभ कर गई प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना नाम की कोई योजना नहीं है, परन्तु सोशल मीडिया साइट्स पर अनेक फर्जी जानकारी मुहैया हैं । इस योजना के बारे में इन फर्जी जानकारियों से सावधान रहें, एवं ज्यादा सूचना के लिए हमारे आर्टिकल को पढ़े ।
Overview of पीएम कन्या आशीर्वाद योजना
परियोजना का नाम | PM Kanya Ashirwad Yojana |
साल | 2022 |
शुरू कर दी गई | पीएम के माध्यम से (Fake) |
लाभार्थी | लड़कियां |
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस | ऑनलाइन (भ्रामक) |
मकसद | गरीब लोगों की बेटियों के लिए वित्तीय मदद देना |
फायदा | 2000 रूपये की वित्तीय सहायता |
केटेगरी | केंद्र गवर्नमेंट योजनाएं |
ऑफिसियल वेबसाइट | तुरंत ही |
PM Kanya Ashirwad Yojana का उदेश्य
हमारे देश के माध्यम से कन्या आशीर्वाद योजना को आरंभ करने का उद्देश्य यह बताया गया है की भारत में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक समुदाय की गरीब लोगों की बेटियों के विवाह में वित्तीय मदद मुहैया कराने के लिए PM Kanya Ashirwad Yojana 2022 की शुरुआत की है । जिसके अंतर्गत केंद्र गवर्नमेंट द्वारा उन सभी लड़कियों को लाभान्वित कर दिया जाएगा जिनका विवाह 18 साल से ज्यादा उम्र में हो रहा है । वही वर के लिए विवाह की उम्र सीमा को 21 साल तय की गई है, परन्तु हम आप सभी को बता दे की केंद्र गवर्नमेंट ने अभी तक इसके बारे कोई उद्घोषणा नहीं की है यह समस्त सूचना फेक (झूठी) है ।
प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना के फायदा
- Yojanaका फायदा उन सभी लोगों की बेटियों को देंगे जो बीपीएल परिवार से संबंध रखते हैं ।
- भारत के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली परिवार की बेटियों के सामूहिक विवाह के मामले में गवर्नमेंट के माध्यम से वित्तीय मदद दे दी जाएगी ।
- केंद्र गवर्नमेंट बालिका की शादी के लिए विवाह उपकरण की खरीद के लिए राशि की एकमुश्त धनराशि देती है,
- जो लड़की के सीधे खाते में भेजी जाएगी ।
- PM Kanya Ashirwad Yojana के अंतर्गत प्रतियेक लाभार्थी लड़की को दी जाने वाली धनराशि सीधे बैंक अकाउंट में स्थानांतरण की जाती है । इस वजह से निवेदक के लिए अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक्ड कराना ज़रूरी है ।
- आप सभी को बता दें किपीएम कन्या आशीर्वाद योजना के अंतर्गत गरीब बेघर, गरीब, जरूरतमंद लोगों की बेटियों/विधवा औरतों/तलाकशुदा औरतों की शादी के लिए केंद्र गवर्नमेंट वित्तीय मदद दे रही है.
(झूठ) प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना योग्यता मानदंड
अगर यह योजना शुरू की जाती है तो केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से पीएम कन्या आशीर्वाद योजना का फायदा लेने के लिए कुछ योग्यता मानदंड निश्चित किए है । आपके माध्यम से इस योग्यता मानदंडों को पूर्ण किये जाने की इस्तिथि में आप निवेदन के लिए योग्य हैं ।
- सिर्फ भारत देश के स्थायी निवासियों को इस योजना का फायदा दिया जायेगा ।
- PM Kanya Ashirwad Yojana में निवेदन के लिए अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति ,अल्पसंख्यक ,पिछड़ा वर्ग ,वित्तीय रूप से कमज़ोर सामान्य इत्यादि वर्ग के नागरिक योग्य हैं ।
- योजना में शादी के वक्त लड़की की उम्र 18 साल एवं लड़के की उम्र 21 साल होनी चाहिए |
पीएम कन्या आशीर्वाद योजना के लिए कागजात
- इनकम प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट आकार फोटो
- कन्या का जन्म प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक खाते पासबुक
(फेक) PM Kanya Ashirwad Yojana 2022 में निवेदन किस प्रकार करें ?
PM Kanya Ashirwad Yojana 2022 द्वारा गरीब लोगों की लड़कियों को अच्छी शिक्षा एवं शादी के लिए मदद प्रदान करने के लिए इस योजना में रजिस्ट्रेशन आरंभ हो गया है । ऐसी कोई सूचना अभी तक किसी ऑफिसियल माध्यम से नहीं भेजी गई है एवं न ही निवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट भी मुहैया है, इस वजह से इस वक्त कोई भी प्रदेश गवर्नमेंट या फिर केंद्र गवर्नमेंट ने PM Kanya Ashirwad Yojana नाम कोई भी योजना का शुरू नहीं की है । इस योजना के अंतर्गत जो भी इच्छुक लाभार्थी अपनी बेटियों को फायदा हासिल करने के लिए निवेदन करना चाहते हैं, उनको प्रतीक्षा करनी होगी । इस योजना के ताल्लुक में किसी भी तरह की सूचना मिलने पर हम आप सभी लोगों को अपनी वेबसाइट पर जानकारी मुहैया कराएंगे, एवं अभी तक इस योजना को लेकर समस्त जानकारी फेक (झूठी) है ।
Note – बताते चले की फेसबुक एवं व्हाट्सप्प द्वारा कन्या आशीर्वाद योजना के सम्बन्ध में फैलाई जा रही सूचना झूठी एवं भ्रामक है । केंद्र और कोई भी प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से इस प्रकार की किसी योजना की शुरुआत नहीं की गयी है । आप लोगों से विनती है की आप ऐसे किसी भी सन्देश में दी गयी योजना से जुड़ी योग्यता, जरुरी कागज़ात एवं पंजीकरण सम्बन्धी सूचना पर भरोसा न करिए । इस योजना के सम्बन्ध में किसी भी तरह की ऑफिसियल जानकारी के साँझा नहीं की गई है और अगर कोई भी जानकारी आती है तो हम आपको इसके बारे में सभी जानकारी उपलब्ध कराएँगे ।