भूमि का केवाला कैसे निकालें Online | बिहार में भूमि के पुराने कागज़ात किस प्रकार देखें और केवाला किस प्रकार निकालें, Bihar भूमि का केवाला Download
अक्सर ऐसा किया जाता है कि दादा परदादा के वक्त से चल रहे भूमि के कागज़ात नागरिक संभाल के नहीं रख पाते हैं । सामान्यतय या फिर तो वह फट जाते हैं या फिर अधिक वक्त से रखे रहने की वजह से दस्तावेजों की लिखावट मिट जाती है । परन्तु उसके पश्चात ऐसी कोई परेशानी नहीं होगी । क्योंकि बिहार गवर्नमेंट के माध्यम से ज़मीन सूचना बिहार ऑनलाइन पोर्टल आरंभ कर दिया गया है । बिहार के लोग कोई भी भूमि का केवाला 1940 से मौजूदा तक का केवला निकाल पाएंगे । इस पोर्टल द्वारा प्रदेश के लोग घर पर बैठे-बेठे बिहार भूमि का केवला ऑनलाइन देख और निकाल पाएंगे । यदि आप सभी बिहार के लोग हैं एवं अपनी Jamin Ka Kewala ऑनलाइन देखना चाहते हैं या फिर डाउनलोड करना चाहते हैं । तो आप सभी को यह लेख ध्यान लगाकर पढ़ना पड़ेगा । क्योंकि अब हम आपको इस लेख द्वारा बिहार भूमि का केवला से सम्बंधित सूचना मुहैया कराएंगे । जिससे आप सभी अपनी पुरानी से पुरानी भूमि के कागज़ात आराम से देख पाएं ।
Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar
भूमि से जुड़ी सूचना एवं पुराने से पुराने कागज़ात निकालने के लिए बिहार गवर्नमेंट के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल की शुरूआत कर दी गई है । जिसका नाम ज़मीन सूचना बिहार है । ऑनलाइन पोर्टल द्वारा प्रदेश के लोग (केवला) कोई भी पुरानी से पुरानी भूमि के कागज़ात और सूचना को आराम से हासिल कर पाएंगे । केवला का अर्थ है, वह कागज़ात जो हम कोई भी भूमि को खरीदने एवं बेचने से पहले उपयोग करते हैं उसे केवला बोला जाता है । 1940 से अभी तक बिहार की कोई भी Jamin Ka Kewala निकाल पाएंगे । पुराने से पुराने कागज़ात खोजने के लिए बिहार के लोगों को कोई भी परिश्रम और समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा । 25 वर्ष से भी अधिक पुराने दस्तावेजों को आप आराम से ऑनलाइन द्वारा निकाल पाएंगे । जिसके सिवाय कहीं से भी कोई भी प्रदेश में बैठे बिहार ज़मीन सूचना पोर्टल द्वारा अपनी पुरानी से पुरानी ज़मीन के दस्तावेजों को हासिल कर पाएंगे ।
बिहार Jamin Ka Kewala Key Highlights
लेख का नाम | Bihar भूमि का केवाला |
आरंभ कर दी गई | बिहार गवर्नमेंट के माध्यम से |
लाभार्थी | प्रदेश के लोग |
मकसद | ऑनलाइन पुराने कागजात मुहैया कराना |
वर्ष | 2022 |
प्रदेश | बिहार |
निवेदन प्रोसेस | ऑनलाइन |
अधिकृत वेबपेज़ | http://bhumijankari.bihar.gov.in/ |
Bihar भूमि का केवाला का मकसद
बिहार गवर्नमेंट के माध्यम से ज़मीन सूचना बिहार ऑनलाइन पोर्टल आरंभ करने का प्रमुख मकसद प्रदेश के लोगों को कोई भी भूमि का केवला ऑनलाइन द्वारा मुहैया कराना है । उसके पश्चात किसी भी लोग आराम से घर पर बैठे-बेठे ऑनलाइन भूमि के पुराने से पुराने कागजात हासिल कर पाएंगे । उसके पश्चात लोगों को कोई भी भूमि के कागजात को देखने और सूचना हासिल देने के लिए कार्यालय तहसील के चक्कर काटने की आवशयकता नहीं होगी । बिहार के लोग 1940 से मौजूदा वक्त का केवला ऑनलाइन देख और निकाल निकाल पाएंगे ।
केवाला निकालने हेतु दी जाने वाली सूचना
- पंजीकरण ऑफिस
- प्रॉपर्टी लोकेशन
- मौजा
- तारीख
- सर्किल
- प्रॉपर्टी नंबर
- पार्टी का नाम
- एरिया
- पिता/पति का नाम
- प्लाट नंबर
- सीरियल नंबर
- लैंड टाइप
- लैंड वैल्यू ऑनलाइन पुराने
बिहार भूमि का केवाला ऑनलाइन कैसे निकालें
- प्रथम आप सभी को ज़मीन सूचना बिहार कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का वेबपेज खुलेगा ।
- वेबपेज़ के वेबपेज पर आप सभी को काफी सारे विकल्प दिखाई देंगे ।
- आप सभी को View Registered Document के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- क्लिक करने के पश्चात आप सभी के स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा ।
- इस फॉर्म में आप सभी को समस्त पूछी गई समस्त जरुरी सूचना सबमिट करनी होगी ।
- परन्तु आप सभी को पहले ऊपर दिए गए तीन विकल्प Online Registration (2016 To Till Date), Post Computerisation (2006 To 2015), एवं Pre (Before 2005) मे से आप उस साल के कागज़ात निकालना चाहते हैं आप सभी को जिस पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को Registration Office, Property Location, Circle, Mauja का चयन करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को सीरियल नंबर, डीड नंबर, पार्टी नाम, फादर/हसबैंड नाम, अकाउंट नंबर, प्लॉट नंबर, लैंड वैल्यू और लैंड टाइप का चुनाव करके सबमिट करना होगा ।
- समस्त सूचना सबमिट करने के पश्चात आप सभी को Search के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- क्लिक करने के पश्चात तुम्हारी डिस्प्ले पर आप की भूमि संबंधित विवरण आ जाएगा ।
- आप अपनी भूमि संबंधित विवरण का प्रिंट निकालकर इसे अपने आसपास सुरक्षित रख पाएंगे ।
- इस तरह आप की भूमि का केवला ऑनलाइन देखने की प्रोसेस पूर्ण हो जाएगी ।
Web कॉपी किस प्रकार निकाले
- प्रथम आप सभी को ज़मीन सूचना बिहार की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का वेबपेज खुलेगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को View Web Copy (WC) के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- क्लिक करने के पश्चात आप सभी के सामने स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा ।
- इस फॉर्म में पहले आप सभी को Serial No. सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को ड्रॉप बॉक्स में Registration Office एवं Registration Year का चयन करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को Search Web Copy के विकल्प पर करना होगा ।
- क्लिक करने के पश्चात आपके सामने आप की प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट की कॉपी आ जाएगी ।
- आप चाहे तो इसे डाउनलोड भी कर पाएंगे एवं इसका प्रिंट लेकर अपने आसपास सुरक्षित रख पाएंगे ।