दिल्ली ड्राइवर सहायता योजना Apply Online | Driver Sahayata Yojana पंजीकरण | दिल्ली ड्राईवर कोरोना सहायता योजना ऑनलाइन निवेदन | Delhi Driver Corona Help Yojana Online Form |
दिल्ली गवर्नमेंट के माध्यम से भारत में चल रहे कोरोना वायरस (COVID-19) लॉक डाउन कर्फ्यू की हालात को नज़र में रखते हुए ऑटो चालकों, रिक्शा चालकों, ई-रिक्शा, टैक्सी ड्राइवर (समस्त पब्लिक सर्विस वाहन चलाने वाले नागरिक) के लिए गवर्नमेंट के माध्यम से ₹5000 की वित्तीय मदद देने का ऐलान कर दिया है Delhi Driver Sahayata Yojana के तहत 13 अप्रैल से दिल्ली गवर्नमेंट के माध्यम से ऑनलाइन निवेदन स्वीकृत गए थे | आदरणीय मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल के माध्यम से दोबारा इस योजना को 4 May को आरंभ कर दिया गया है यह निर्णय गवर्नमेंट के माध्यम से प्रदेश में 19 अप्रैल लगाए गए लॉक डाउन के पश्चात दिया गया है अगर आप सभी दिल्ली प्रदेश के रहवासी है एवं इस योजना के तहत निवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप सभी को Delhi Driver Sahayata Yojana की की योग्यता प्रमुख खूबियाँ ऑनलाइन निवेदन प्रोसेस फायदा व समस्त गाइडलाइन जानने होंगे |
Driver Sahayata Yojana
4 May दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल के माध्यम से एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर दी गई थी । इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा मुख्यमंत्री जी के माध्यम से Delhi Driver Sahayata Yojana के तहत दिल्ली के ऑटो चालक टैक्सी चालकों को वित्तीय मदद देने का निर्णय दिया गया है । यह निर्णय कोरोना वायरस संक्रमण दूसरी लहर की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण से दिया गया है । क्योंकि ऑटो टैक्सी चालकों को इस वक्त वित्तीय तंगी का सामना करना पड़ रहा है । यह वित्तीय मदद ₹5000 की होगी । यह ₹5000 की पैसे सीधा लाभार्थियों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर द्वारा भेजी जाएगी ।
- मुख्यमंत्री जी के माध्यम से यह भी बताया गया कि पूर्व साल भी कोरोना वायरस लॉकडाउन के समय दिल्ली के ऑटो चालक टैक्सी चालकों को ₹5000 की वित्तीय मदद प्रदान कर दी गई थी ।
- जिसमें की तकरीबन 156000 ड्राइवर की सहायता हुई थी । इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा मुख्यमंत्री जी के माध्यम से समस्त लोगों से यह आवेदन कर दिया गया है कि इन मुश्किल परिहालातयों में समस्त नागरिक एक दूसरे की सहायता करिए एवं कोरोनावायरस संक्रमण से एकजुट होकर लड़ें ।
ड्राईवर कोरोना सहायता योजना
Delhi Corona Sahayta Yojana के तहत समस्त पब्लिक सेवा व्हीकल चलाने वाले ड्राइवरों (PSV Bedge) को पिछले वर्ष 13 अप्रैल से लेकर 27 अप्रैल के बीच दिल्ली परिवहन महकमा की ऑफिसियल वेबपेज़ पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया गया था उत्तीर्ण रजिस्ट्रेशन के बाद ही लाभार्थियों का चयन कर उन सभी के खातों में वित्तीय मदद के रूप में ₹5000 की एकमुश्त राशि वितरित की गयी थी | उसके पश्चात दिल्ली गवर्नमेंट के माध्यम से इसी कर्म में भारत एवं राज्ये में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से लॉक डाउन लगाया गया है एवं पुनः Driver Sahayata Yojana के माध्यम से लाभार्थियों के लाभाविन्त करा जा रहा है यह योजना दिल्ली की गवर्नमेंट के माध्यम से पुनः शुरू कर दी गयी है
प्रमुख खूबियाँ Delhi Driver Sahayata Yojana
परियोजना का नाम योजना | दिल्ली ड्राइवर सहायता योजना |
योजना का तरह | प्रदेश गवर्नमेंट |
प्रचलित तारीख | 12 अप्रैल |
ऑनलाइन निवेदन फाइनल तारीख | 27 अप्रैल |
लाभार्थी | समस्त पब्लिक सर्विस वाहन चलाने ड्राइवर (PSV Bedge) |
मकसद | मदद देना |
फायदा | वित्तीय 5000 रुपए |
ऑफिसियल वेबपेज़ | http://transport.delhi.gov.in/home/transport-department |
Delhi Driver Sahayata Scheme New Update
आप सभी को बता दे कि दिल्ली परिवहन निगम की आधिकारिक वेबपेज़ पर बहुत अधिक ट्रैफिक आने के कारण से वेबपेज़ सही से ओपन नही हो रही है । समस्त लोगों से दिल्ली गवर्नमेंट ने विनती कर दिया है कि वो थोड़ा प्रतीक्षा करिए क्योकि आवेदन फॉर्म भरने के लिए पूरे 15 दिनों का वक्त है ।दिल्ली के ऑटो चालकों, रिक्शा चालकों, ई-रिक्शा, टैक्सी ड्राइवर Delhi Driver Sahayata Yojana के तहत इन 15 दिनों के भीतर अपना दिल्ली परिवहन निगम की वेबपेज़ पर ऑनलाइन निवेदन सकेंगे ।
दिल्ली ड्राइवर सहायता योजना मकसद
प्रदेश गवर्नमेंट ने यह निर्णय सार्वजनिक वाहन चालकों की हालात को मददेनज़र रखते हुए दिया है दिल्ली गवर्नमेंट प्रदेश के रहवासी सार्वजनिक वाहन चालकों के माध्यम से लगातार आदरणीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल से आग्रह कर दिया जा रहा था कि वह उन सभी के लिए भी किसी तरह की योजना को शुरू करिए जिससे कोरोना वायरस की आपदा के चलते उनको अपना भरण-पोषण | मुख्यमंत्री के माध्यम से वित्तीय मदद प्रदान देने के लिए मुख्यमंत्री Driver Sahayata Yojana को शुरू कर दिया गया है |
Driver Sahayata Scheme Second Phase
इस योजना के अंतर्गत पूर्व महीने की प्रकार इस महीने भी दिल्ली के ड्राइवर , ऑटो चालक , टैक्सी चालकों को दिल्ली गवर्नमेंट के माध्यम से 5000 रूपये की वित्तीय मदद प्रदान कर दी जाएगी | इस योजना के अंतर्गत सेकंड फेज आरंभ होने जा रहा है इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण आरंभ होने जा रहे है | प्रदेश के नये श्रमिक पंजीकरण करा पाएंगे| वहीं पुराने मजदूरों का रीन्यू हो पाएगा | जो इस योजना का फायदा उठाना चाहते है वह वक्त से इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन निवेदन करिए |गवर्नमेंट लॉकडाउन के समय एक बार पहले भी निर्माण मजदूरों को 5,000 रुपये की वित्तीय मदद उपलब्ध करा चुकी है |
दिल्ली ड्राइवर सहायता योजना की योग्यता
- इस योजना का फायदा दिल्ली के ऑटो चालकों, रिक्शा चालकों, ई-रिक्शा, टैक्सी ड्राइवर को प्रदान कर दिया जाएगा ।
- प्रदेश के वे ड्राइवर जिनके आसपास वैध ड्राइविंग लाइसेंस है ।इस योजना के अंतर्गत योग्य होंगे ।
- पीएसवी बैज धारण करना जो 23 March से पहले प्रचलित कर दिया जाना चाहिए ।
- लाभार्थी जो सार्वजनिक परिवहन यात्रि वाहनों के मालिक हैं जैसे
- ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ग्रामीण सेवा, फाट-फाट सेवा, मैक्सी कैब, इको-फ्रेंडली सेवा, ई-रिक्शा, एवं विद्यालय कैब आदि ।
- अगर 1 February को या फिर उसके पश्चात कोई भी ड्राइवर का लाइसेंस ख़त्म हो गया है, तो भी इस योजना के लिए योग्य हैं ।
- दिल्ली ड्राइवर सहायता योजनाके अंतर्गत दिल्ली गवर्नमेंट के माध्यम से 5000 रूपये की वित्तीय मदद सीधे-सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में DBT द्वारा ट्रांसफर किये जायेगे ।इसलिए निवेदक का बैंक खाते होना चाहिए एवं बैंक खाते आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए ।
योग्यता व जरूरी कागज़ात
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पीएसपी बैच नंबर
- मोबाइल नंबर
- जन्मतिथि
- लिंग
- आधार कार्ड नंबर
ड्राइवर सहायता योजना महत्त्वपूर्ण बिंदु
- योजना के तहत सिर्फ उसी सार्वजनिक वाहन चालकों को फायदा प्रदान कर दिया जायेगा जिनका 23 March तक पब्लिक सर्विस व्हीकल का बैच (PSV Bedge) मिल चुका होगा |
- योजना का फायदा पाने के लिए लाभार्थी का बैंक अकाउंट उसके आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी है |
- इस योजना के तहत वित्तीय मदद की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर द्वारा लाभार्थी के अकाउंट में वितरित कर दी जाएगी |
- सिर्फ ऑनलाइन निवेदन द्वारा ही योजना का फायदा दिया जा सकेगा
Delhi Driver Sahayata Yojana ऑनलाइन निवेदन
- प्रदेश के जो रहवासी जिन सभी जो बताई गई समस्त योग्यता को पूरा करते हैं योजना के तहत ऑनलाइन निवेदन करना चाहते हैं वे सबसे पहले समस्त दस्तावेजों को इकट्ठा करिए और उसके बादऑफिसियल वेबपेज़ पर जाएं |
- उसके पश्चात ऑफिसियल वेबपेज़ के वेबपेज पर आप सभी कोAPPLICATIONS FOR FINANCIAL ASSISTANCE नामक ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन बटन दबाएँ एवं न्यू पेज खोलें
- जैसे ही आप इस ऑप्शन बटन दबाएँगे आपके सामने दिल्ली ड्राइवर सहायता रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में मांगी गई समस्त सूचना जैसे ड्राइविंग लाइसेंस नंबर जन्मतिथि आधार कार्ड नंबर बैंक खाते नंबर आदि को सावधानीपूर्वक भरे |
- समस्त सूचना सावधानीपूर्वक भरके उसे फाइनल रूप से दर्ज कर दें जिसके पश्चात दिल्ली गवर्नमेंट के माध्यम से आपके निवेदन फॉर्म का सत्यापन कर आपके बैंक अकाउंट में डायरेक्टबेनिफिट ट्रांसफर द्वारा रु 5000 की राशि वितरित की जाएगी
हेल्पलाइन नंबर
- अगर आप योजना के तहत ऑनलाइन निवेदन करते वक्त किसी तरह की कठिनाई का सामना कर रहे हैं तो आप प्रदेश गवर्नमेंट की हेल्पलाइन नंबर 011-23930763 एवं 011-23970290 पर कांटेक्ट कर पाएंगे
CONCLUSION
प्रिय पाठको हमें आशा है कि हमारे के माध्यम से दी गई समस्त सूचनाओं से आप पूर्ति संतुष्ट होंगे अगर तत्पश्चात भी आप इस योजना के बारे में कोई भी तरह की सूचना हासिल करना चाहते हैं तो हमारे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे कांटेक्ट कर पाएंगे हम तुम्हारी समस्त परेशानियों