Free Mobile Yojana Rajasthan 2022: पंजीकरण फार्म, योग्यता

Free Mobile Yojana Rajasthan Online Registration 2022 | फ्री मोबाइल योजना राजस्थान ऑनलाइन निवेदन, योग्यता | Free Mobile Yojana Rajasthan डिस्टिक वाइज लाभार्थी लिस्ट‌, Pdf डाउनलोड | फ्री मोबाइल योजना राजस्थान Online Apply

फ्री मोबाइल योजना राजस्थान

हम सभी का भारत ‌डिजिटल इंडिया बनने की राह पर अग्रसर है । इसके लिए केंद्र गवर्नमेंट और प्रदेश सरकारों ने मिलकर तकरीबन समस्त गवर्नमेंट कार्यो और सेवाओं‌ को डिजिटल किया है । इस वजह से उसके पश्चात उसके पश्चात हाल हीं राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से  अपने प्रदेश की औरतों को डिजिटल इंडिया से जुड़ने के लिए  राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2022 को आरंभ कर दिया गया है ।

इस योजना द्वारा  प्रदेश की चिरंजीवी लोगों की स्त्री मुखिया को मुफ्त में मोबाइल दिए जाएंगे । क्योंकि डिजिटल इंडिया से जुड़ने के लिए  मोबाइल (Smart Phone) का होना अत्यधिक जरुरी है । यदि आप राजस्थान की रहवासी है एवं चिरंजीवी परिवार से ताल्लुक रखती हैं तो हम सभी का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होने वाला है । क्योंकि अब हम आपको अपने इस आर्टिकल में Rajasthan Free Mobile Yojana 2022 के अंतर्गत निवेदन प्रोसेस से लेकर मोबाइल हासिल करने की प्रोसेस तक की सूचना बहुत ही आसान वाणी में बता रहे हैं ।

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने बजट भाषण 2022-23 के समय राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2022 को आरंभ करने की उद्घोषणा की है । इस योजना द्वारा  प्रदेश की 1 करोड़ 33 लाख चिरंजीवी लोगों की स्त्री मुखियाओं को मुफ्त में मोबाइल दिए जाएंगे । परन्तु उसके पश्चात सुनने में आ रहा है कि यह मोबाइल  प्रदेश की समस्त जनाधार कार्ड होल्डर औरतों को दिए जाएंगे । इस वजह से उसके पश्चात इस योजना के अंतर्गत लाभांवित औरतों की संख्या 1.35 करोड़ हो गई है । इन मोबाइलों में 3 वर्ष तक का डाटा भी बिल्कुल मुफ्त में देंगे । 

Rajasthan Free Mobile Yojana द्वारा  चिरंजीवी लोगों की औरतों को मोबाइल फोन देकर डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा । जिसमें वह घर पर बैठे-बेठे  ही ‌अपने हित में संचालित की जाने वाली परियोजनाओं की सूचना सही वक्त पर हासिल करके उसका फायदा खुद उठाने में सक्षम हो सकें ।

  • गवर्नमेंट के माध्यम से फ्री मोबाइल योजना राजस्थान 2022 के तहत1200 करोड़ रुपए का व्यव कर दिया जायेगा ।
  • लाभार्थी औरतों को मोबाइल का आबंटन जनपद और ब्लॉक लेवल परई मित्र द्वारा  कर दिया जायेगा । मोबाइल हासिल देने के लिए लाभार्थी स्त्री को अपना e-KYC करवाना होगा ।
  • Rajasthan Free Mobile Yojana कोMukhyemantri Digital Seva Yojana के नाम से भी जाना जाता है

15 नवम्बर 2022 से ग्राम पंचायतो में वितरित कर दिए जाएंगे फोन

प्रदेश गवर्नमेंट Rajasthan Free Mobile Yojana की 1.35 करोड़ लाभार्थी औरतों को फोन वितरित करने का शुभारंभ करने जा रही हैं । इसके लिए 15 नवम्बर 2022 के पश्चात हर ग्राम पंचायत में कैंप लगाकर फोन वितरित कर दिए जाएंगे । हर ग्राम में दरमियानीन 750 से 1200 लाभार्थी महिलाएं हैं । राजकॉम्प के महाप्रबंधक सीपी सिंह ने बताया है कि यह फोन नोकिया, सैमसंग एवं जिओ कंपनी के हैं । जो 3 वर्ष डेट बेकअप के साथ-साथ एवं 3 वर्ष तक प्रतिमाह 20GB डाटा के साथ-साथ दिए जाएंगे । फोन में तब तक डाटा रिचार्ज नहीं होगा जब तक लाभार्थी फोन का उपयोग आरंभ नहीं कर देती है । ।

लाभार्थी औरतों को सखियां देंगी भुगतान करने  सब्सक्राइबर फ्रॉड से बचने की प्रशिक्षण

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना की लाभार्थी औरतों को भुगतान करने व सब्सक्राइब फ्रॉड से बचाने के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप की 70000 औरतों को मास्टर प्रशिक्षण दे दी जाएगी । इन औरतों को डिजिटल सखियों का नाम देंगे । डिपार्टमेंट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने राजीविका द्वारा  डिजिटल सखियों की प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को प्रस्तुत कर दिया है । प्रदेश के हर ग्राम में 4-4 डिजिटल सखियों का समूह प्रस्तुत कर दिया जायेगा । जो लाभार्थी औरतों को फोन के आबंटन एवं उपयोग की सूचना देंगी एवं उनको होने वाले भुगतान व सब्सक्राइबर फ्रॉड से बचाएंगी । जिसके सिवाय यह सखिया योग्य औरतों को स्मार्टफोन हासिल देने के लिए कैंप तक लाएंगी ।

Key Highlights Of राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2022

परियोजना का नाम Rajasthan Free Mobile Yojana
आरंभ कर दी गई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के माध्यम से
लाभार्थी प्रदेश की चिरंजीवी लोगों की स्त्री मुखिया एवं जनाधार कार्ड होल्डर महिलाएं
लाभार्थियों की संख्या 1 करोड़ 35 लाख
मकसद कल्याणकारी योजनाओं की सूचना वक्त पर उन सभी तक पहुंच पाएं ।
निश्चित बजट 1200 करोड़ रुपए
प्रदेश राजस्थान
निवेदन प्रोसेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह
अधिकृत वेबपेज़ rajasthan.gov.in

Rajasthan Free Mobile Yojana List 2022

दिवाली से पहले मिल सकती है गवर्नमेंट को मोबाइल की प्रथम खेप

इस योजना के अंतर्गत चार कंपनियों के माध्यम से  तकनीकी बोली पेश कर दी गई है । इन कंपनियों में से तीन कंपनियों को गवर्नमेंट के माध्यम से  राजस्थान मुफ्त लैपटॉप योजना 2022 के अंतर्गत सम्मिलित कर दिया गया है । यह कंपनियां सार्वजनिक एरिया की BSNL, Airtel एवं Reliance Jio है । गवर्नमेंट ने निविदा पेश करने वाली निजी कंपनी Vodafone को इसमें सम्मिलित नहीं कर दिया है ।  अफसरों का कहना है कि दिवाली से पहले मोबाइलों की प्रथम खेप हासिल हो जाएगी । इसके पश्चात लाभार्थी औरतों को मोबाइल फोन वितरित करने का कार्य कर दिया जायेगा । इस योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन सप्लाई करने वाली कंपनियों को डिलीवरी के वक्त मोबाइल की कीमत का सिर्फ 30 प्रतिशत ही देंगे । डिलीवरी के 1 वर्ष पश्चात 30 प्रतिशत एवं दूसरे वर्ष पश्चात बची हुई 35 प्रतिशत राशि दे दी जाएगी ।

राजस्थान मुफ्त लैपटॉप योजना में वितरित किए जाने वाले मोबाइल की खासियत

  • राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2022के अंतर्गत वितरित किए जाने वाले मोबाइल फोन डिस्प्ले टच वाले यानी स्मार्टफोन होंगे ।
  • यह फोन Made in India होगा जो 5 इंच की स्क्रीन के साथ-साथ आएगा । इसके साथ ही यह Quad Core के प्रोसेसर पर कार्य करेगा एवं इनमें 2GB रैम और 32GB मेमोरी स्टोरेज होगा ।
  • मोबाइल फोन में 3 वर्ष तक के लिए प्रतिमाह 5 से 10 जीबी डाटा बिल्कुल निमूल्य प्रदान कर दिया जायेगा ।
  • लाभार्थी स्त्री मोबाइल में 2 सिम का इस्तेमाल कर सकेंगी । जिसके प्राइमरी स्लॉट में सिम पहले से ही एक्टिवेट करके देंगे जिसको बदला नहीं जाएगा ।
  • यह स्मार्ट फोन 5500 से 6000 रुपए की कीमत के हो पाएंगे ।
  • बीएसएनएल, एयरटेल एवं रिलायंस जियो जैसी प्रसिद्ध कंपनियों की इंटरनेट सेवा इन मोबाइल से कनेक्ट होगी ।

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2022 का मकसद

प्रदेश गवर्नमेंट का Free Mobile Yojana Rajasthan 2022 को आरंभ करने का प्रमुख मकसद प्रदेश की चिरंजीवी लोगों की स्त्री मुखिया को निमूल्य स्मार्टफोन देना है । जिसमें गवर्नमेंट के माध्यम से  चलाई जाने वाली समस्त कल्याणकारी परियोजनाओं की सूचना उन सभी तक आराम से पहुंचाई जा पाए । क्योंकि अनेक बार ऐसा किया जाता है कि प्रदेश के योग्य लोगों के आसपास मोबाइल फोन एवं इंटरनेट सेवा ना होने की वजह से गवर्नमेंट के माध्यम से  चलाई जाने वाली परियोजनाओं और सेवाओं की सूचना उन सभी तक नहीं पहुंच पाती है ।

इसके कारण वह योजना और सेवाओं का फायदा लेने से वंचित रह जाते हैं । परन्तु उसके पश्चात राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2022 द्वारा  औरतों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे । जिसमें योग्य परिवार को सही वक्त पर सही योजना और सेवाओ की सूचना मिल सकेगी । जिसके सिवाय यह योजना प्रदेश की औरतों को इस डिजिटल काल में डिजिटल सेवाओं का फायदा उठाने में सक्षम बनाएगी ।

Free Mobile Yojana Rajasthan 2022 के फायदा और खूबियाँ

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के माध्यम से वित्त साल 2022-23 बजट उद्घोषणा के समय राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2022 को आरंभ करने का ऐलान कर दिया गया था ।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की औरतों को बिल्कुल निमूल्य स्मार्ट मोबाइल फोन वितरित कर दिए जाएंगे ।
    यह स्मार्टफोन तकरीबन 35 लाख औरतों को दिए जाएंगे । यह महिलाएं चिरंजीवी परिवार की स्त्री मुखिया एवं प्रदेश की जन आधार कार्ड होल्डर महिलाएं होंगी ।
  • इस योजना के अंतर्गत स्मार्ट मोबाइल फोन हासिल देने के लिए लाभार्थी औरतों को कोई भी प्रकार का कोई मूल्य अदा करने की आवश्यकता नहीं है ।
  • Free Mobile Yojana Rajasthanप्रदेश की औरतों को डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ेगी । जिसमें वह भी अन्य औरतों की प्रकार डिजिटल सेवाओं का फायदा उठाने में सक्षम हो सकेंगी ।
  • गवर्नमेंट के माध्यम से इस योजना को आरंभ करने का प्रमुख उद्देश्य योग्य औरतों को स्मार्टफोन देकर उन सभी तक गवर्नमेंट के माध्यम से  संचालित की जाने वाली परियोजनाओं और सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है ।
  • योग्य औरतों को मोबाइल फोन हासिल देने के लिए अपना ईकेवाईसी करवाना होगा । इसके लिए उन सभी के आसपास जन आधार कार्ड होना चाहिए ।

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2022 के अंतर्गत योग्यता

  • निवेदक स्त्री को राजस्थान की नियमित रहवासी होना अनिवार्य है ।
  • सिर्फ चिरंजीवी परिवार की स्त्री मुखिया एवं जन आधार कार्ड होल्डर महिलाएं ही इस योजना का फायदा लेने की योग्य हैं ।

जरुरी कागज़ात

  • जनाधार कार्ड
  • चिरंजीवी कार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र
  • इनकम प्रमाण पत्र
  • उम्र प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट आकार फोटोग्राफ

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2022 के अंतर्गत पंजीकरण प्रोसेस

इस योजना का फायदा आप सभी को मिल पाएगा या फिर नहीं यह देखने के लिए आप सभी को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना 2022 में अपना नाम जांचना होगा । यदि आपका नाम इस योजना में सम्मिलित होगा तो राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2022 का फायदा आप सभी को देंगे । हम आप सभी को नीचे मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत नाम चेक करने की बहुत ही आसान प्रोसेस बता रहे हैं । जो नीचे लिखे इस तरह है ।

  • प्रथम आप सभी को सरकार ऑफ राजस्थान कीअधिकारिक वेबपेज़ पर जाना है ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का होमपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज़ के होमपेज पर आप सभी को पंजीकरण की हालात जाने के ऑप्शन को दबा दे ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा उस पर आप सभी को जन आधार नंबर सबमिट करना है ।
  • जिसके पश्चात आप सभी कोसर्च के ऑप्शन को दबा दे ।
  • उसके पश्चात आप सभी को आपके पिता का नाम, आपका नाम, एलिजिबिलिटी स्टेटस इत्यादि डिस्प्ले पर दिखाई देगा ।
  • यदि आपके एलिजिबिलिटी स्टेटस के तहतYes लिखा है तो आप सभी को इस योजना का फायदा मिल पाएगा ।

Leave a Comment