E Shram Card Registration Online 2022 | ई श्रमिक कार्ड क्या है @ eshram.gov.in करिए और डाउनलोड व फायदा व खूबियाँ.
केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से ई श्रमिक पोर्टल की शुरूआत कर दी गई इसके तहत भारत के तमाम असंगठित एरिया में कार्य करने वाले लोगों को अनेक तरह की सहूलियत प्रदान की जाती हैं इन लोगों को श्रम पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करना होगा इसके बाद इन्हें E Shram Card प्रदान कर दिया जायेगा जिसमें वह आराम से eShram Card योजना कल आप हासिल कर पाएंगे अगर आप सभी अपना eShram Card बनवाना चाहते हैं या फिर यदि तुमने पहले ही बनवा दिया है एवं डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल द्वारा आप सभी को समस्त जरूरी सूचना आराम से हासिल हो जाएगी तो आइए जानते हैं ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण से जुड़ी ज्यादा सूचना
E Shram Card Registration
केंद्रीय रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव के माध्यम से E Shram Portal लांच कर दिया गया है । ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण द्वारा 38 करोड असंगठित एरिया के मजदूरों का नेशनल डाटाबेस प्रस्तुत कर दिया जायेगा जो कि बेस से सीड कर दिया जायेगा । जिसमें श्रमिकों, रेहड़ी पटरी वालों और घरेलू कामगारों को एक साथ-साथ जोड़ा जाएगा । पोर्टल पर श्रमिक का नाम, पता, शैक्षिक पात्रता, कौशल का तरह, परिवार से सम्बंधित सूचना इत्यादि सबमिट कर दी जाएगी । मजदूरों को एक साथ-साथ जोड़ने के साथ ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण द्वारा उन्हें अनेक प्रकार की सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी । समस्त रजिस्टर्ड मजदूरों को एक 12 अंकों का ई कार्ड प्रदान कर दिया जायेगा जो कि पूरे भारत में मान्य होगा । इस कार्ड द्वारा मजदूरों को अनेक प्रकार की परियोजनाओं का फायदा भी पहुंचाया जाएगा ।
ई श्रमिक पोर्टल कार्ड द्वारा मजदूरों को उन सभी के कार्य के बेस पर बांटा जाएगा । जिसमें कि उन सभी को रोजगार प्रदान करने में भी मदद हासिल होगी । जिसके सिवाय डाटाबेस द्वारा गवर्नमेंट को मजदूरों के लिए अनेक तरह की योजनाएं लांच करने और उनका अच्छी परिचालन करने में भी मदद हासिल होगी । E Shram Portal का परिचालन लेबर और एंप्लॉयमेंट मिनिस्ट्री के माध्यम से कर दिया जायेगा ।
ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण:
E Shram Card को जोड़ा जाएगा वन नेशन वन राशन कार्ड से
श्रम और रोजगार मंत्रालय के माध्यम से ई श्रम पोर्टल असंगठित एरिया के मजदूरों को रजिस्टर्ड करने के मकसद से शुरू कर दिया गया था । उसके पश्चात गवर्नमेंट के माध्यम से वन नेशन वन राशन कार्ड को ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण से जोड़ने का निर्णय दिया गया है । यह प्रोसेस अभी चल रही है । राशन कार्ड के डेटा से प्रवासी मजदूरों की पहचान करने में सहायता हासिल होगी । जिसके सिवाय इस योजना के परिचालन से मजदूरों तक समस्त गवर्नमेंट परियोजनाओं का फायदा पहुंचाया जाएगा । ई श्रम पद्धति द्वारा असंगठित एरिया के मजदूरों का सामाजिक प्रसार किया जाता है । यह योजना मजदूरों के जीवन लेवल में संशोधन करने के मकसद से शुरू कर दी गई है । eShram Card को वन नेशन वन राशन कार्ड कार्ड से जोड़ने से मजदूरों को खाद्य सुरक्षा भी प्रदान कर दी जाएगी और यह सुनिश्चित कर दिया जायेगा कि प्रतियेक श्रमिक तक रियायती दर पर राशन मुहैया हो पाए ।
27.02 करोड़ असंगठित एरिया के श्रमिक पोर्टल के तहत रजिस्टर्ड
राजस्थान में तकरीबन 1.18 करोड असंगठित एरिया के कामगार ई श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड है । इस बात की सूचना यूनियन मिनिस्टर ऑफ लेबर और एंप्लॉयमेंट भूपेंद्र यादव के माध्यम से 4 अप्रैल 2022 को प्रदान कर दी गई । इस पोर्टल द्वारा समस्त असंगठित एरिया के कामगारों का डेटाबेस बनाया जाता है । 30 March 2022 तक इस पोर्टल पर 27.02 करोड़ असंगठित एरिया के श्रमिक रजिस्टर्ड हैं । जिससे से सबसे ज्यादा रजिस्टर्ड मजदूरों की संख्या यूपी में है । जो कि 8.26 करोड़ है । बिहार में 2.80 करोड़ श्रमिक रजिस्टर्ड है ।
पश्चिम बंगाल में 2.53 करोड़ श्रमिक रजिस्टर्ड है । मध्य प्रदेश में 1.55 करोड श्रमिक रजिस्टर्ड है और उड़ीसा में 1.32 करोड़ श्रमिक रजिस्टर्ड हैं । मिनिस्ट्री ऑफ लेबर और एंप्लॉयमेंट के माध्यम से August 2021 में इस पोर्टल को लांच कर दिया गया था । जिसके सिवाय गवर्नमेंट के माध्यम से 45.49 करोड़ रुपए 2020-21 में और 255.86 करोड़ रुपए 2021- 22 में इस पोर्टल के तहत अनेक प्रोजेक्ट के परिचालन के लिए व्यव किये गए है।
E Shram Card Registration Key Highlights
पोर्टल का नाम | ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण |
किस ने लांच कर दिया | भारत देश गवर्नमेंट |
लाभार्थी | भारत के श्रमिक |
मकसद | समस्त मजदूरों का डाटा सम्मिलित करना |
ऑफिसियल वेबपेज़ | eshram.gov.in |
वर्ष | 2022 |
3.9 करोड़ मजदूरों का अकाउंट नहीं है बेस से लिंक
29 October 2021 तक ई श्रम पोर्टल पर 5.29 करोड़ असंगठित एरिया के मजदूरों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा दिया गया है । इन समस्त रजिस्टर्ड मजदूरों के माध्यम से प्रदान कर दी गई सूचना के मुताबिक 74.78 प्रतिशत या फिर 3.9 करोड़ मजदूरों के बैंक अकाउंट बेस से लिंक नहीं है । इन समस्त मजदूरों के आसपास आधार कार्ड मुहैया है । कोई भी गवर्नमेंट योजना के अंतर्गत फायदा या फिर सब्सिडी हासिल देने के लिए लाभार्थी का अकाउंट बेस से लिंक होना अनिवार्य है । अगर लाभार्थी का बैंक अकाउंट बेस से लिंक नहीं है तो उन्हें अकाउंट में सब्सिडी नहीं दी जाती है । ई श्रम पोर्टल को संभालने वाले महानिदेशालय श्रम उद्धार ने उसके पश्चात अलग-अलग बैंकों को यह आदेश देने शुरू कर दिए हैं कि वे यह सुनिश्चित करिए कि उन सभी के बैंक में अकाउंट बेस से लिंक हो । समस्त मजदूरों के अकाउंट बेस से लिंक होते ही रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में तेजी आएगी ।
e Shram Card के लिए March 2022 तक 38 करोड़ से ज्यादा अनौपचारिक एरिया के मजदूरों को रजिस्टर्ड करने का उद्देश्य निश्चित कर दिया गया है । इस पोर्टल पर असंगठित एरिया के मजदूरों को अपना विवरण जैसे कि उनका मौजूदा रोजगार हालात, कौशल तरह, परिवार का विवरण, पता, स्थान इत्यादि भी सबमिट करना अनिवार्य है । ई श्रम पोर्टल द्वारा समस्त रजिस्टर्ड मजदूरों का डाटाबेस गवर्नमेंट तक पहुंच जाएगा । जिसमें कि गवर्नमेंट के माध्यम से मजदूरों तक अनेक कल्याणकारी परियोजनाओं का फायदा पहुंचाया जाएगा ।
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण: परेशानी आने पर करिए हेल्पडेस्क नंबर पर कांटेक्ट
जैसे कि आप समस्त नागरिक जानते हैं ई श्रम पोर्टल को गवर्नमेंट के माध्यम से असंगठित एरिया के कामगारों का डाटाबेस प्रस्तुत करने के उद्देश्य से शुरू कर दिया गया है । ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण का शुभारंभ 26 August 2021 को कर दिया गया था । इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाकर श्रमिक गवर्नमेंट के माध्यम से प्रदान की जाने परियोजनाओं का फायदा हासिल कर पाएंगे । इस पोर्टल को केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव के माध्यम से लांच कर दिया गया था । अगर तुमने उसके पश्चात तक ई श्रमिक पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आप शीघ्र ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले ।
- अगर आप सभी को रजिस्ट्रेशन करते वक्त किसी भी परेशानी आती है तो आप हेलडेक्स नंबर पर कांटेक्ट कर पाएंगे । इस बात की सूचना श्रम और रोजगार मंत्रालय के माध्यम से ट्वीट द्वारा मुहैया करवाई गई है ।
- इस पोर्टल पर असंगठित एरिया के श्रमिक खुद, सामान्य सेवा केंद्र या फिर तत्पश्चात प्रदेश गवर्नमेंट के केंद्रीय कार्यालय द्वारा रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे । रजिस्ट्रेशन के समय किसी भी परेशानी आती है तो हेल्पडेस्क नंबर 14434 पर कांटेक्ट कर दिया जा सकेगा ।
3 करोड़ से ज्यादा मजदूरों ने कराया ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण
भारत देश गवर्नमेंट के माध्यम से समस्त असंगठित एरिया के मजदूरों का डेटाबेस प्रस्तुत देने के लिए 26 August 2021 को ई श्रम पोर्टल लांच कर दिया गया था ।ई श्रमिक पोर्टल पर प्रवासी श्रमिक, निर्माण श्रमिक एवं प्लेटफार्म श्रमिक सहित असंगठित मजदूरों का नेशनल डेटाबेस प्रस्तुत कर दिया जायेगा । जिसमें कि इन समस्त मजदूरों तक गवर्नमेंट के माध्यम से शुरू कर दी गई अनेक परियोजनाओं का फायदा पहुंचाया जा पाए । उसके पश्चात तक इस पोर्टल पर भारत भर के 3 करोड़ से ज्यादा असंगठित एरिया के मजदूरों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है ।
इस बात की सूचना श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव के माध्यम से ट्वीट द्वारा प्रदान कर दी गई है । इस पोर्टल द्वारा भारत के तक़रीबन 38 करोड़ से ज्यादा असंगठित एरिया के कामगारों को फायदा पहुंचेगा । इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद मजदूरों को ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण उपलब्ध करवाया जाएगा । जिसके द्वारा मजदूरों के माध्यम से अनेक तरह की परियोजनाओं का फायदा हासिल कर दिया जायेगा ।
ई श्रमिक पोर्टल पर रजिस्टर्ड मजदूरों को प्रदान कर दिया जायेगा बीमा कवर
श्रम और रोजगार मंत्री के माध्यम से रजिस्ट्रेशन से होने वाले लाभों के बारे में भी सूचना प्रदान कर दी गई । ई श्रमिक पोर्टल असंगठित मजदूरों का राष्ट्रीय डाटाबेस प्रस्तुत करेगा जिसमें कि गवर्नमेंट को मजदूरों के लिए अनेक तरह की कल्याणकारी परियोजनाओं को लॉन्च करने और प्रतियेक योग्य लोग तक योजना का फायदा पहुंचाने में मदद हासिल होगी । भारत देश गवर्नमेंट समस्त प्रदेश सरकारों और अन्य हितग्राहियों के साथ-साथ पोर्टल पर मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करने में सक्रिय रुप से सहयोग कर रही है ।
- पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिक कि अगर किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसे ₹200000 का बीमा कवर प्रदान कर दिया जायेगा । जिसके सिवाय दुर्घटनावश नियमित विकलांगता होने पर ₹200000 और आंशिक विकलांगता होने पर ₹100000 देने का भी प्रावधान इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिक के लिए निश्चित कर दिया गया है ।
श्रम और रोजगार मंत्रालय
श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत देश गवर्नमेंट के सबसे पुराने महत्त्वपूर्ण मंत्रालयों में से एक है । इस मंत्रालय की प्रमुख जिम्मेदारी मजदूरों और समाज के गरीब वंचित वर्गों के हित की सामान्य रूप से रक्षा करना है । यह मंत्रालय उच्च उत्पाद एवं उत्पादिता के लिए एक स्वस्थ काम वातावरण भी बनाता है । जिसके सिवाय मंत्रालय के माध्यम से कौशल ट्रेनिंग भी प्रदान होता है । जिसमें कि मजदूरों को रोजगार मुहैया हो पाए । श्रम और रोजगार मंत्रालय के माध्यम से संगठित और असंगठित एरिया उद्धार को बढ़ावा भी दिया जाता है । जिसके सिवाय श्रम बल को सामाजिक सुरक्षा भी दी जाती है । यह मंत्रालय अनेक तरह के श्रम कानूनों के कानून द्वारा अनेक तरह की परियोजनाओं का कार्यान्वित करता है । जिसमें कि मजदूरों को रोजगार प्रदान कर दिया जा पाए । मंत्रालय के माध्यम से मजदूरों को अनेक तरह की परियोजनाओं का फायदा भी प्रदान होता है ।
ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण के बाद श्रमिक हासिल कर पाएंगे अनेक परियोजनाओं का फायदा
पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिक भविष्य में गवर्नमेंट की सामाजिक सुरक्षा योजना का फायदा भी हासिल कर पाएंगे । कंस्ट्रक्शन वर्कर प्रवासी मजदूर, रेहड़ी पटरी वाले, असंगठित एरिया के ई श्रमिक पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे । जिसके सिवाय पीएम श्रम मानधन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना इत्यादि का फायदा रजिस्टर्ड मजदूरों को प्रदान कर दिया जायेगा । मजदूरों को इस पोर्टल द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना का भी फायदा हासिल हो पाएगा । पीएम श्रम योगी मानधन योजना के तहत 3000 रुपए प्रति महीने की प्राप्ति इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर हासिल की जा सकती हैं ।
श्रम और रोजगार मंत्री के माध्यम से कर दी गई अपील
श्रम और रोजगार प्रदेश मंत्री रामेश्वर तेली के माध्यम से समस्त असंगठित एरिया के कामगारों को ई श्रमिक पोर्टल पर निवेदन देने के लिए अपील कर दी गई है । जिसके सिवाय उनके माध्यम से मजदूरों के तहत जागरूकता फैलाने के लिए समर्थन देने का भी आग्रह कर दिया गया है । उसके पश्चात तक इस पोर्टल पर तकरीबन एक करोड़ श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं । रजिस्टर्ड मजदूरों को eShram Card, कोविड-19 राहत योजना, अटल बीमित व्यक्ति उद्धार योजना और बीड़ी श्रमिक कार्ड भी प्रदान कर दिए जाएंगे । समस्त मजदूरों को एक 12 अंकों का यूनिवर्सल खाते नंबर और श्रम कार्ड प्रचलित कर दिया जायेगा । जो कि पूरे भारत में मान्य होगा । यह कार्ड मजदूरों की पहचान के रूप में भी कार्य करेगा ।
ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण के स्टेक धारक
- मिनिस्ट्री ऑफ लेबर और एंप्लॉयमेंट
- मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
- नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर
- स्टेट/यूटी सरकार
- लाइन मिनिस्ट्रीज/डिपार्टमेंट ऑफ सेंट्रल सरकार
- वर्कर्स फैसिलिटेशन सेंटर और फील्ड ऑपरेटर
- अनोर्गनाइज्ड वर्कर्स और देयर फैमिली
- Stabilization
- NPCI
- ASIC
- EPFO
- CSC – SPV
- Department of Post through Post Office
- Private Sector Partners
E Shram Portal का शुभारंभ- ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण
गवर्नमेंट के माध्यम से असंगठित एरिया के कामगारों का डाटाबेस प्रस्तुत देने के लिए ई श्रम पोर्टल का शुभारंभ कर दिया गया है । इस पोर्टल को रोजगार और श्रम मंत्रालय के माध्यम से लांच कर दिया गया है । इस पोर्टल के तहत असंगठित एरिया के मजदूरों का रजिस्ट्रेशन देने के लिए गवर्नमेंट के माध्यम से 404 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी प्रदान कर दी है । मजदूरों को पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाने के लिए कोई भी तरह की फीस की पेमेंट करने की आवशयकता नहीं है । मजदूरों के माध्यम से इस पोर्टल द्वारा या फिर तत्पश्चात ऐप द्वारा सीधे-सीधे रजिस्ट्रेशन कर दिया जा सकेगा । जिसके सिवाय श्रमिक सीएससी केंद्र से भी मदद हासिल कर पाएंगे । भारत देश गवर्नमेंट के माध्यम से सीएससी केंद्रों को ₹20 प्रति पंजीकरण प्रदान कर दिया जायेगा ।
ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण: 38 करोड़ असंगठित एरिया के मजदूरों को कर दिया जायेगा कवर
ई श्रम पोर्टल पर समस्त रजिस्टर्ड मजदूरों को भारत देश गवर्नमेंट के माध्यम से शुरू कर दी गई सोशल सिक्योरिटी स्कीम का फायदा हासिल देने के लिए बार-बार पंजीकरण करने की आवशयकता नहीं पड़ेगी । इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात मजदूरों को eShram Card प्रदान कर दिया जायेगा । जिससे एक 12 अंकों का विशिष्ट यूएएन नंबर होगा । यह नंबर पूरे भारत में वैलिड होगा ।
- मजदूरों के माध्यम से अपनी जन्मतिथि, होमटाउन, मोबाइल नंबर, सामाजिक केटेगरी जैसे अन्य जरुरी डिटेल प्रदान करने के सिवाय बेस नंबर, बैंक अकाउंट की डिटेल भी सबमिट करनी होगी ।
- इस पोर्टल द्वारा समस्त सामाजिक सुरक्षा परियोजनाओं का एकीकरण कर दिया जायेगा । गवर्नमेंट ने इस पोर्टल द्वारा 38 करोड़ असंगठित एरिया के मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करने का उद्देश्य निश्चित कर दिया है ।
E Shram Card Registration Benefits
- केंद्रीय रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव के माध्यम से ई श्रम पोर्टल लांच कर दिया गया है ।
- E Shram Portal द्वारा 38 करोड असंगठित एरिया के मजदूरों का नेशनल डेटाबेस प्रस्तुत कर दिया जायेगा ।
- यह डाटाबेस बेस से सीड कर दिया जायेगा ।
- इस पोर्टल द्वारा श्रमिकों जेड रेहड़ी पटरी वालों और घरेलू कामगारों को एक साथ-साथ जोड़ा जाएगा ।
- पोर्टल पर श्रमिक का नाम, पता, शैक्षिक पात्रता, कौशल का तरह, परिवार से सम्बंधित सूचना इत्यादि सबमिट कर दी जाएगी ।
- E Shram Portal द्वारा मजदूरों को अनेक प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर दी जाएगी ।
- समस्त रजिस्टर्ड मजदूरों को 12 अंकों का रिकार्ड प्रदान कर दिया जायेगा जो कि पूरे भारत में मान्य होगा ।
- इस कार्ड द्वारा मजदूरों को अनेक प्रकार की परियोजनाओं का फायदा भी पहुंचाया जाएगा ।
- E Shram Portal कार्ड द्वारा मजदूरों को उन सभी के कार्य के बेस पर बांटा जाएगा जिसमें कि उन सभी को रोजगार प्रदान करने में मदद हासिल होगी ।
- डाटाबेस द्वारा गवर्नमेंट को मजदूरों के लिए अनेक तरह की योजना लांच करने और उनका परिचालन करने में भी मदद हासिल होगी ।
- इस पोर्टल का परिचालन लेबर और एंप्लॉयमेंट मिनिस्ट्री के माध्यम से कर दिया जायेगा ।
ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण का मकसद
e Shram Card का प्रमुख मकसद निर्माण श्रमिक, प्रवासी श्रमिक गिग एवं प्लेटफार्म श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, घरेलू श्रमिक, कृषि श्रमिक इत्यादि सहित समस्त असंगठित एरिया के मजदूरों का केंद्रीकृत डाटाबेस का निर्माण करना है । E Shram Portal सामाजिक सुरक्षा परियोजनाओं के कार्यान्वित में संशोधन करने के मकसद से भी शुरू कर दिया गया है । E Shram Portal द्वारा सामाजिक सुरक्षा परियोजनाओं का एकीकरण भी कर दिया जायेगा । ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण द्वारा मजदूरों को उन सभी के कौशल के मुताबिक रोजगार प्रदान करने में भी मदद हासिल होगी । जिसके सिवाय यह पोर्टल भविष्य में कोविड-19 जैसे कोई भी राष्ट्रीयसंकट से निपटने के लिए व्यापक डेटाबेस भी प्रदान करेगा ।
ई श्रम में हितधारक
मिनिस्ट्री ऑफ लेबर और एंप्लॉयमेंट
श्रम और रोजगार मंत्रालय इस योजना की नोडल एजेंसी और राष्ट्रीय लेवल पर योजना नीति निर्माण एवं कार्यान्वित के लिए जिम्मेदार है । इस मंत्रालय के माध्यम से गतिविधियों एवं प्रमाण की राष्ट्रीय निगरानी बनाई रखी जाएगी और परियोजनाओं का नेतृत्व कर दिया जायेगा ।
मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
सचिव की सदारत में गठित प्रोजेक्ट परिचालन कमेटी नामक एक अधिकार हासिल कमेटी का निर्माण कर दिया जायेगा । जो की योजना समन्वय के लिए जिम्मेदार होगी । इस कमेटी के माध्यम से अनेक मुद्दों को हल करने पर विचार करने में सहायता भी हासिल होगी । और एनडीयूडब्ल्यू के कार्यान्वित की निगरानी भी कर दी जाएगी ।
National Informatics Center
एनआईसी, एमडीयूडब्ल्यू योजना के लिए योजना निष्पादन एजेंसी है । एनआईसी योजना का कार्यान्वित देने के लिए डिजाइन एवं प्रसार में भी मदद प्रदान करेगी । समग्र आईसीटी निवारण भी एनआईसी के माध्यम से इस योजना के प्रदान कर दिया जायेगा ।
स्टेट/यूटी सरकार
प्रदेश और केंद्र शासित राज्यों की गवर्नमेंट एन डी यू डब्ल्यू प्लेटफार्म के प्राथमिक फीडर एवं उपयोगकर्ता होंगे । प्रदेश और संघ प्रदेश एरिया सरकारें अपने-अपने प्रदेश में कार्यान्वित की जिम्मेदारी लेंगे । सरकारों के माध्यम से समस्त लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कर दिया जायेगा और लोगों को फायदा से जुड़ी जागरूकता प्रदान कर दी जाएगी ।
Line Ministries/Department of Central Government
केंद्र गवर्नमेंट के मंत्रालय और महकमा भी उनके माध्यम से मानिटर किए जाने वाले असंगठित एरिया के कामगारों के लिए हितधारक होगा । समस्त गवर्नमेंट और उन सभी के महकमा के तहत कार्यरत असंगठित एरिया के श्रमिक का डाटा पोर्टल को प्रदान कर दिया जायेगा ।
Workers Facilitation Center and Field Operator
प्रदेश और संघ प्रदेश एरिया सरकारों के अधीन कार्यरत श्रमको के लिए श्रमिक सहूलियत केंद्र भी असंगठित मजदूरों के रजिस्ट्रेशन के लिए हितधारक होगा ।
Unorganized workers and their families
एन डी यू डब्ल्यू असंगठित कामगारों को सामाजिक सुरक्षा परियोजनाओं हासिल करने एवं भविष्य में सामाजिक सुरक्षा संहिता के मुताबिक फायदा हासिल देने के लिए एक राष्ट्रीय मंच होगा ।
यूआईडीएआई
यूआईडीएआई योजना का एक महत्त्वपूर्ण भागीदार है । यूआईडीएआई द्वारा सत्यापन होता है और बेस आश्रित रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को वक्त वक्त पर पूर्ण होता है । यूआईडीएआई समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना पोर्टल के साथ-साथ शेयर करता है ।
एनपीसीआई
एनपीसीआई के माध्यम से एन डी यू डब्ल्यू पोर्टल द्वारा यू डब्ल्यू के बैंक अकाउंट के सत्यापन एवं बैंक अकाउंट के साथ-साथ बेस को जोड़ने के लिए एपीआई प्रदान कर दिया जायेगा ।
ईएसआईसी\ईपीएफओ
ईएसआईसी और ईपीएफओ भी इस पोर्टल के हितधारक होंगे । सीएससी और ईपीएफओ को यूएएन द्वारा पोर्टल से जोड़ा जाएगा । इन द्वारा असंगठित और संगठित एरिया के कामगारों से सम्बंधित सूचना हासिल करने में मदद हासिल होगी । जिसके सिवाय असंगठित एरिया से संगठित एरिया में कार्यरत होने वाले कामगारों का डाटा भी मुहैया होगा ।
सीएससी
सीएससी के माध्यम से 3.5 लाख से ज्यादा केंद्रों पर भारत की समस्त नेटवर्क द्वारा भारत भर में डिजिटल इंडिया मिशन की अनेक सेवाएं प्रदान की जा रहे हैं । सीएससी द्वारा आप अनेक तरह की परियोजनाओं के तहत नामांकन कर पाएंगे । यह एक नामांकन एजेंसी के रूप में कार्यरत है ।
डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट थ्रू पोस्ट ऑफिस
डाक महकमा के तहत तकरीबन 1.55 लाख डाकघर संचालित किए जाते हैं । यह डाकघर पूरे भारत देश में बेस आश्रित सेवाएं प्रदान करते हैं । Post Office CSC SPV की तर्ज पर Enrollment Agency के रूप में कार्य करेंगे ।
निजी सेक्टर पार्टनर
मंत्रालय के माध्यम से प्राइवेट एरिया की भागीदारी जैसे कि असंगठित मजदूरों के नियोक्ता, गिग एवं प्लेटफार्म एग्रीगेटर, दुग्ध संघ, सहयोगी कमेटियों के साथ-साथ कार्य करने वाले असंगठित मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कर दिया जायेगा । जिसके सिवाय प्राइवेट इलाकों के व्यापक इस्तेमाल के लिए ओपन एपीआई को भी आलोकित कर दिया जायेगा ।
ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण से जुड़ी कुछ प्रमुख सूचना
- eShram Card को बनाने का काम 26 August 2021 से गवर्नमेंट के माध्यम से शुरू कर दिया गया है ।
- भारत के कोई भी प्रदेश के लोग यह कार्ड बनवा पाएंगे ।
- इस कार्ड द्वारा आप अनेक सरकार स्कीम का फायदा हासिल कर पाएंगे ।
- इस योजना का फायदा हासिल देने के लिए गवर्नमेंट के माध्यम से किसी भी न्यूनतम इनकम की योग्यता निश्चित नहीं कर दी गई है । परंतु इस योजना का फायदा हासिल देने के लिए निवेदक आय टैक्स पेयर नहीं होना चाहिए ।
- असंगठित एरिया के समस्त कामगार eShram Card बनवा पाएंगे ।
- यह कार्ड बनने से समस्त मजदूरों का डाटाबेस गवर्नमेंट के आसपास मुहैया हो जाएगा ।
- वह समस्त श्रमिक जो असंगठित एरिया में कार्यरत हैं और जिनकी उम्र 16 से 59 साल के बीच है वह ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे ।
- यह डेटाबेस श्रम और रोजगार मंत्रालय के माध्यम से बनाया जाएगा ।
- समस्त असंगठित एरिया के कामगार यह कार्ड बनवाने के लिए ऑफिसियल वेबपेज़ पर रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे ।
- प्रतियेक कामगार को एक आईडेंटिटी कार्ड प्रदान कर दिया जायेगा जिससेयूनीक आईडेंटिफिकेशन नंबर होगा ।
- इस योजना द्वारा हासिल हुए डाटाबेस के अभिकलन से गवर्नमेंट के माध्यम से अनेक तरह की परियोजनाओं का परिचालन कर दिया जायेगा ।
- इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना पूर्ण प्रकार से निमूल्य है ।
- ई श्रम पोर्टल पर रजिस्टर करने के पश्चात एक eShram Card प्रदान कर दिया जायेगा जिसकी वैधता जीवन भर होगी ।
- लाभार्थियों को इस कार्ड को रिन्यू कराने की आवशयकता नहीं होगी ।
- परंतु लाभार्थियों को अपने खाते को साल में एक बार अपडेट कराना अनिवार्य है ।
- इस योजना का फायदा हासिल देने के लिए किसी भी न्यूनतम अकादमिक पात्रता निश्चित नहीं कर दी गई है ।
- कृषि एरिया से जुड़ी श्रमिक और लैंडलेस किसान इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे ।
- इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने की किसी भी फाइनल तारीख निश्चित नहीं कर दी गई है । श्रमिक के माध्यम से कभी भी इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा ।
- इस कार्ड द्वारा गवर्नमेंट के आसपास असंगठित एरिया से संगठित एरिया में जाने वाले कामगारों का डाटाबेस भी मुहैया हो जाएगा ।
- जिसके सिवाय यह डाटाबेस मजदूरों को रोजगार मुहैया करवाने में भी प्रभावशाली सिद्ध होगा ।
- यह कार्ड बनवाने पर आप सभी को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का भी फायदा प्रदान कर दिया जायेगा । इसके तहत आप सभी को ₹200000 तक का दुर्घटना बीमा प्रदान कर दिया जायेगा । अगर आपके आसपास eShram Card है तो इस योजना का फायदा हासिल देने के लिए प्रीमियम की पैसे गवर्नमेंट के माध्यम से वहन कर दी जाएगी ।
ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण के लाभार्थी
- Small and Marginal Farmers
- Agricultural Laborers
- Share Cropper
- Fisherman
- Labeling and Packaging
- Building and construction workers
- Leather Worker
- Carpenter
- midwife
- Domestic Workers
- Barber
- Vegetable and fruit vendors
- Newspaper vendor
- Rickshaw puller
- CSC Center Driver
- MNREGA workers
- Asha Workers इत्यादि
ई श्रम पोर्टल एक्ट्स और रूल्स
The Unorganized Workers Social Security Act 2008
तकरीबन 88 प्रतिशत श्रमिक असंगठित एरिया में काम करते हैं । परन्तु उन्हें सामाजिक सुरक्षा फायदा नहीं हासिल होता । केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से असंगठित मजदूरों के विशिष्ट समूह जैसे कि बीड़ी श्रमिक, भवन एवं निर्माण श्रमिक इत्यादि के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जाती हैं । इन समस्त मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान देने के लिए यह योजनाएं संचालित की जाती है । इसके लिए द ऑर्गेनाइज वर्कर सोशल सिक्योरिटी एक्ट भी लागू कर दिया गया है ।
The Contract Labor Act 1970
कॉन्ट्रैक्ट श्रमिक एक ऐसे व्यक्ति को बोला जाता है जिसको एक विशिष्ट काम एवं समय के लिए कांट्रेक्टर द्वारा एक कंपनी में कार्य देने के लिए रखा जाता है । कंपनियों के माध्यम से कांट्रेक्टर को नियोजित होता है जो कि मजदूरों को नियोजित करते हैं । संस्थान के मजदूरों के साथ-साथ दुर्व्यवहार को रोकने के लिए एवं उन सभी के लिए एक स्वस्थ काम वातावरण सुनिश्चित देने के लिए कॉन्ट्रैक्ट लेबर एक्ट 1970 संचालित होता है ।
Inter State Migrant Workmen Act 1979
इस एक्ट द्वारा कार्य करने की हालात में व्यवसायिक सुरक्षा दी जाती है । यह एक्ट पूर्व 12 महीने में कोई भी दिन के समय पांच या फिर ज्यादा अंतरराष्ट्रीय कामगारों को नियोजित करने वाले संस्थान और कांट्रेक्टर पर लागू किया जाता है । इस एक्ट के तहत संस्थान के रजिस्ट्रेशन और ठेकेदार के लिए लाइसेंस का भी प्रावधान है ।
The Minimum Wages Act 1948
इस एक्ट को मजदूरी मानकों में संशोधन देने के लिए शुरू कर दिया गया है । इस एक्ट द्वारा एक न्यूनतम मजदूरी निश्चित कर दी गई है जिसमें कि मजदूरों को कम वेतन से बचाया जा पाए ।
The Bonded Labor System Act 1976
अपने लोन को पूर्ण देने के लिए देनदार के माध्यम से या फिर तत्पश्चात उसके वंशज या फिर आधारित को बंधुआ मजदूरी अपने लोन को पूर्ण देने के लिए करवाई जाती थी । इस एक्ट द्वारा इस प्रकार की बंधुआ मजदूरी को अपराध माना गया है । बंधुआ मजदूरी की पद्धति को ख़त्म कर दिया गया है इसके लिए राष्ट्रपति के माध्यम से एक अध्यादेश भी प्रचलित कर दिया गया था ।
The Code on Social Security
सामाजिक सुरक्षा कानून पर सहित का मकसद संगठित या फिर असंगठित या फिर अन्य एरिया के समस्त मुलाज़िमों एवं मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा देना है । इस संहिता द्वारा सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी अधिनियम को परिशोधित एवं समेकित कर दिया गया है ।
The Code on Wedges
यह कोड समस्त रोजगार में मजदूरी एवं बोनस पेमेंट को विनियमित करने का प्रयास करता है जहां कोई व्यवसाय, व्यापार, उद्योग या फिर निर्माण का काम होता है । यह कोड समस्त मुलाज़िमों पर लागू किया जाता है । केंद्रीय एरिया में कार्यरत मजदूरों के लिए केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से निश्चित मजदूरी दी जाती है और प्रदेश गवर्नमेंट के एरिया में कार्यरत मजदूरों के लिए प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से निश्चित मजदूरी दी जाती है ।
The occupational safety, health and working condition code
इस कोड द्वारा कार्यरत मजदूरों की व्यवसाइक सुरक्षा और स्वास्थ्य एवं कार्य करने की हालात को विनियमित होता है । यह कोड 13 पुराने केंद्रीय श्रम कानूनों की जगह शुरू कर दिया गया है ।
Industrial Relation Code
इस कोड द्वारा रोजगार की शर्तें, औद्योगिक विवादों की पड़ताल एवं निपटान से जुड़ी कानूनों को समेकित एवं परिशोधित होता है । इस कोड को दूसरे राष्ट्रीय श्रम आयोग की प्रतिवेदन एवं सिफारिशों के मुताबिक प्रस्तुत कर दिया गया है ।
ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण के तहत अनेक योजनाएं
सोशल सिक्योरिटी वेलफेयर स्कीम
पीएम श्रम योगी मानधन योजना
इस योजना द्वारा 60 साल की उम्र पूरा होने के पश्चात लाभार्थी को ₹3000 की न्यूनतम पेंशन मुहैया करवाई जाती है । अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो लाभार्थी के पति या फिर पत्नी को 50 प्रतिशत पेंशन का हिस्सा प्रदान होता है । पीएम श्रम योगी मानधन योजना का फायदा हासिल देने के लिए लाभार्थी को हर महीने प्रीमियम की पेमेंट करना होगा जो कि ₹55 से ₹200 के बीच होगा । प्रीमियम की पैसे का 50 प्रतिशत हिस्सा लाभार्थी के माध्यम से सबमिट कर दिया जायेगा और 50 प्रतिशत हिस्सा केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से सबमिट कर दिया जायेगा ।
नेशनल पेंशन स्कीम फॉर शॉपकीपर, ट्रेडर्स और सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन
इस योजना के तहत लाभार्थी को ₹3000 की न्यूनतम पेंशन 60 साल की उम्र के पश्चात दी जाती है । इस योजना का फायदा हासिल देने के लिए लाभार्थी को ₹55 से लेकर ₹200 के प्रीमियम की पेमेंट करना किया जाता है । प्रीमियम की पैसे का 50 प्रतिशत हिस्सा लाभार्थी के माध्यम से सबमिट होता है और 50 प्रतिशत हिस्सा केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से वहन होता है ।
PM Jeevan Jyoti Bima Yojana
पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विस के माध्यम से कार्यान्वित की जाती है । इस योजना का फायदा बैंक के माध्यम से प्रदान होता है । लाभार्थी की कोई भी कारणवश मृत्यु होने पर ₹200000 लाभार्थी के नॉमिनी को इस योजना के तहत दिए जाते हैं ।
पीएम सुरक्षा बीमा योजना
PM Suraksha Bima Yojana के तहत अगर लाभार्थी की किसी एक्सीडेंट की वजह से मृत्यु हो जाती है या फिर लाभार्थी पूर्ण प्रकार से विकलांग हो जाता है तो ₹200000 की पैसे दी जाती है लाभार्थी अगर पूर्ण प्रकार विकलांग नहीं किया जाता है तो ₹100000 की वित्तीय मदद दी जाती है ।
Atal Pension Yojana
अटल पेंशन योजना के तहत लाभार्थी को ₹1000 से लेकर ₹5000 तक की पेंशन दी जाती है । लाभार्थी के पति या फिर पत्नी को लाभार्थी की मृत्यु के पश्चात इस योजना के तहत पेंशन की एकमुश्त पैसे भी दी जाती है ।
PDS
इस योजना द्वारा लाभार्थी को 35 किलों चावल या फिर गेहुं हर महीने प्रदान होता है । गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवार को 15 किलों खाद्य पदार्थ दिए जाते हैं ।
PM Awas Yojana – Rural
पीएम आवास योजना -ग्रामीण द्वारा घर के निर्माण के लिए प्लेन क्षेत्र में 1.2 लाख रुपए की वित्तीय मदद दी जाती है और हिली क्षेत्र में 1.3 लाख रुपया की वित्तीय मदद दी जाती है ।
National Social Assistant Program
यह एक पेंशन योजना है । इस योजना द्वारा 300 से लेकर ₹500 के प्रीमियम की पेमेंट हर महीने करना किया जाता है । इस योजना के तहत ₹1000 से ₹3000 लेकर Pension दी जाती है ।
Ayushman Bharat Desh PM Jan Arogya Yojana
आयुष्मान भारत देश पीएम जन आरोग्य योजना द्वारा ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा प्रतियेक परिवार को बिना किसी प्रीमियम की पेमेंट करिए प्रदान होता है ।
Health Insurance Scheme for Weavers
इस योजना द्वारा वीवर को स्वास्थ्य बीमा प्रदान होता है ।
National Safai Karamcharis Finance and Development Corporation
इस योजना द्वारा सफाई मुलाज़िमों को वित्तीय मदद दी जाती है ।
मैला ढोने वालों के पुनर्वास हेतु Self Employment Scheme
इस योजना द्वारा मैनुअल स्कैवेंजर और उन सभी के आधारित नागरिकों को फ्री में कौशल ट्रेनिंग प्रदान कर दिया जायेगा । जिसके सिवाय गवर्नमेंट के माध्यम से ₹3000 का स्टाइपेंड भी प्रदान कर दिया जायेगा ।
ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण: एंप्लॉयमेंट स्कीम
- मनरेगा-इस योजना द्वारा मजदूरों को 100 दिन का गारंटी रोजगार प्रदान होता है ।
- दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना-यह योजना ग्रामीण युवाओं को कौशल ट्रेनिंग प्रदान करने के मकसद से विकसित कर दी गई है । इस योजना द्वारा कौशल ट्रेनिंग के पश्चात नौजवानों को नौकरी भी दी जाती है ।
- दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना-इस योजना द्वारा भारत के गरीब मजदूरों को कौशल ट्रेनिंग और उद्योग शुरू देने के लिए वित्तीय मदद दी जाती है ।
- प्रधानमंत्री स्वनिधि-इस योजना द्वारा भारत के रेहड़ी पटरी वालों को ₹10000 की वित्तीय मदद ऋण के तौर पर उपलब्ध कराई जाती है ।
- पीएम कौशल प्रसार योजना-इस योजना द्वारा भारत के युवाओं को कौशल ट्रेनिंग प्रदान होता है जिसमें कि वह रोजगार हासिल कर सकें ।
- पीएम एंप्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम-इस योजना द्वारा नवीन एंटरप्राइज प्रस्थापित देने के लिए वित्तीय मदद उपलब्ध कराई जाती है ।
ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण: मुहैया योजनाओं की योग्यता
योजना का तरह | परियोजना का नाम | योग्यता |
Social Security Welfare Scheme | पीएम श्रम योगी मानधन योजना | निवेदक भारत देश का नियमित रहवासी होना चाहिए ।आवेदक असंगठित एरिया से होना चाहिए ।इस योजना का फायदा हासिल देने के लिए निवेदक की उम्र 18 से 40 साल के भीतर होनी चाहिए ।आवेदक की प्रतिमाह इनकम ₹15000 से कम होनी चाहिए ।आवेदक ईपीएफओ, ईएसआईसी, एनपीएस का मेंबर नहीं होना चाहिए । |
National Pension Scheme for Shopkeepers, Traders and Self Employed Persons | निवेदक भारत देश का नियमित रहवासी होना चाहिए ।आवेदक की उम्र 18 से 40 साल के भीतर होनी चाहिए ।इस योजना का फायदा हासिल देने के लिए निवेदक का एनुअल टर्नओवर 1.5 करोड़ से अधिक नहीं होना चाहिए ।वह नागरिक जो ई पी एफ ओ, ई एस आई सी, पीएमएसवाईएम के तहत कवर्ड नहीं है वह इस योजना का फायदा हासिल देने के लिए योग्य हैं ।वह नागरिक जिनकी छोटी दुकानें, रेस्टुरेंट, होटल इत्यादि है वह भी इस योजना का फायदा हासिल कर पाएंगे । | |
PM Jeevan Jyoti Bima Yojana | निवेदक भारत देश का नियमित रहवासी होना चाहिए ।आवेदक की उम्र 18 से 50 साल के भीतर होनी चाहिए ।इस योजना का फायदा हासिल देने के लिए निवेदक के आसपास जनधन या फिर तत्पश्चात सेविंग बैंक खाते होना अनिवार्य है । | |
PM Suraksha Bima Yojana | निवेदक भारत देश का नियमित रहवासी होना चाहिए ।आवेदक की उम्र 18 से 70 साल के भीतर होनी चाहिए ।इस योजना का फायदा हासिल देने के लिए निवेदक के आसपास जनधन या फिर तत्पश्चात सेविंग बैंक खाते होना अनिवार्य है । | |
Atal Pension Yojana | निवेदक भारत देश का नियमित रहवासी होना चाहिए ।आवेदक की उम्र 18 से 40 साल के भीतर होनी चाहिए । | |
PDS | निवेदक भारत देश का नियमित रहवासी होना चाहिए ।आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा होना चाहिए ।वह परिवार इस योजना का फायदा हासिल करने के पात्र है जिससे कोई भी सदस्य की उम्र 15 से 59 साल के बीच नहीं है ।वह परिवार जिससे कोई दिव्यांग व्यक्ति है वह भी इस योजना का फायदा हासिल करने के पात्र है ।वह लोग इसके आसपास किसी भी नियमित नौकरी नहीं है वह भी इस योजना का फायदा हासिल कर सकेगा । | |
PM Awas Yojana Rural | निवेदक भारत देश का नियमित रहवासी होना चाहिए ।वह लोग इस योजना का फायदा उठा सकेगा इसके आसपास किसी भी नियमित नौकरी नहीं है ।वह परिवार इस योजना का फायदा हासिल कर सकेगा जिससे कोई दिव्यांग लोग है ।वह परिवार भी इस योजना का फायदा हासिल करने के पात्र है उस परिवार में किसी भी 15 से 59 साल का सदस्य नहीं है । | |
National Social Assistance Program | निवेदक भारत देश का नियमित रहवासी होना चाहिए ।वह व्यक्ति इस योजना का फायदा हासिल कर सकेगा इसके आसपास इनकम का साधन काफी कम है या फिर तत्पश्चात नहीं है । | |
Ayushman Bharat Desh PM Jan Arogya Yojana | वह परिवार जो कच्चे घर में रह रहे हैं वह इस योजना का फायदा हासिल कर पाएंगे ।यदि परिवार में 16 से 59 साल के बीच किसी भी सदस्य नहीं है तो वह परिवार इस योजना का फायदा हासिल कर सकेगा ।यदि परिवार में किसी भी व्यक्ति सेहतमंद नहीं है और एक व्यक्ति दिव्यांग है तो वह परिवार भी इस योजना का फायदा हासिल कर सकेगा ।मैन्युअल स्कैवेंजर्स फैमिली ।वह परिवार जिनके आसपास किसी भी भूमि नहीं है और परिवार की प्रमुख इनकम का साधन मैनुअल लेबर है ।वह परिवार इस योजना का फायदा हासिल करने के योग्य हैं उस परिवार में किसी भी इनकम अर्जित करने वाला लोग जिसकी उम्र 16 से 59 साल के भीतर है मौजूद नहीं है । | |
Health Insurance Scheme for Weavers | निवेदक भारत देश का नियमित रहवासी होना चाहिए ।विवर के माध्यम से कम से कम 50 प्रतिशत आय हैंडलूम वीविंग से हासिल होनी चाहिए । | |
National Safai Karamcharis Finance and Development Corporation | निवेदक भारत देश का नियमित रहवासी होना चाहिए ।आवेदक सफाई स्टाफ या फिर तत्पश्चात मैन्युअल स्कैवेंजर होना चाहिए । | |
सेल्फ एंप्लॉयमेंट स्कीम फॉर रिहैबिलिटेशन आफ मैन्युअल स्कैवेंजर्स | निवेदक भारत देश का नियमित रहवासी होना चाहिए ।आवेदक आईडेंटिफाइड मानो स्कैवेंजर होना चाहिए ।इस योजना का फायदा हासिल देने के लिए सिर्फ परिवार का एक ही सदस्य निवेदन कर सकेगा । | |
एंप्लॉयमेंट स्कीम | MGNREGA | निवेदक भारत देश का नियमित रहवासी होना चाहिए ।आवेदक की उम्र 18 साल या फिर तत्पश्चात उससे अधिक होनी चाहिए और वह ग्रामीण एरिया का रहवासी होना चाहिए । |
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना | निवेदक भारत देश का नियमित रहवासी होना चाहिए ।इस योजना का फायदा हासिल देने के लिए निवेदक की उम्र 15 से 35 साल के भीतर होनी चाहिए ।महिलाओं और वल्नरेबल ग्रुप के लिए ज्यादा उम्र 45 साल निश्चित कर दी गई है । | |
Deendayal Upadhyaya Antyodaya Yojana | इस योजना का फायदा हासिल देने के लिए निवेदन भारत देश का नियमित रहवासी होना चाहिए । | |
प्रधानमंत्री स्वनीधि | निवेदक भारत देश का नियमित रहवासी होना चाहिए ।आवेदक सर्वेक्षण में आईडेंटिफाई होना चाहिए ।आवेदक के आसपास सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग या फिर तत्पश्चात आईडेंटिटी कार्ड होना चाहिए जो कि अर्बन लोकल बॉडी के माध्यम से दे दिया गया हो । | |
पीएम कौशल प्रसार योजना | निवेदक भारत देश का नियमित रहवासी होना चाहिए ।इस योजना का फायदा हासिल देने के लिए दसवीं क्लास सफल होनी चाहिए ।आवेदक की उम्र 18 से 45 साल के भीतर होनी चाहिए । | |
पीएम एंप्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम | निवेदक भारत देश का नियमित रहवासी होना चाहिए ।इस योजना का फायदा हासिल देने के लिए निवेदक की उम्र 18 साल या फिर तत्पश्चात उससे अधिक होनी चाहिए ।आवेदक के माध्यम से कम से कम आठवीं क्लास सफल की होनी चाहिए । |
श्रमिक कार्ड महत्त्वपूर्ण कागज़ात
- बेस नंबर
- बेस नंबर से लिंक मोबाइल नंबर
- सेविंग बैंक खाते नंबर
- आईएफएससी कोड
- राशन कार्ड
- इनकम प्रमाण पत्र
- आवास प्रमाण पत्र
- उम्र का प्रमाण
- पासपोर्ट आकार फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण आदेश
- दिशानिर्देशों को पढ़िए ध्यान से:निवेदन फॉर्म भरने के लिए दिए गए निर्देशों को निवेदक को ध्यान से पढ़ना अनिवार्य है । दिशानिर्देशों में दी गई समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना ध्यान में रखते हुए निवेदक को निवेदन पत्र भरना होगा । जिसके सिवाय निवेदक को योग्यता और योग्यता से सम्बंधित सूचना भी ध्यान लगाकर पढ़कर निवेदन पत्र भरना होगा ।
- वक्त सीमा का रखें ध्यान:निवेदन पत्र भरते वक्त निवेदन पत्र सबमिट करने की न्यूनतम वक्त सीमा का ध्यान रखें । वक्त से निवेदन पत्र भरें और निवेदन पत्र भरने के लिए फाइनल तारीख की प्रतीक्षा ना करिए ।
- दस्तावेजों को रखें मुहैया:निवेदन पत्र भरने से पहले निवेदक के माध्यम से समस्त दस्तावेजों की मुहैयाता सुनिश्चित करनी होंगी । इन दस्तावेजों में पहचान पत्र, प्रमाण पत्र, इनकम प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट विवरण इत्यादि सम्मिलित किया जाता है । इन दस्तावेजों के बिना निवेदन पूर्ण नहीं माना जाता । निवेदक को कागज़ात की सॉफ्ट कॉपी भी अपने कंप्यूटर में सेव करके रखनी चाहिए । जिसमें कि वक्त से निवेदन पत्र भरते वक्त उसका इस्तेमाल कर दिया जा पाए ।
- निवेदन पत्र को करिए प्रूफ रीड:निवेदक के माध्यम से निवेदन पत्र सबमिट करने से पहले निवेदन पत्र को एक बार पढ़ना जरुरी है एवं इस बात की पड़ताल करना जरुरी है कि निवेदन पत्र में भरी गई समस्त सूचना सही है ।
- दर्ज किए गए निवेदन पत्र की रखे कॉपी:निवेदक के माध्यम से दर्ज किए गए निवेदन की एक हार्ड कॉपी या फिर सॉफ्ट कॉपी अपने आसपास रखना जरुरी है । क्योंकि इसके द्वारा आप अपनी निवेदन की हालात हासिल कर पाएंगे । जिसके सिवाय आप यह भी सुनिश्चित कर पाएंगे कि तुमने निवेदन पत्र में क्या-क्या सूचना भरी है ।
- निवेदन पत्र स्वयम भरे:सदैव यह प्रयास करिए कि निवेदन पत्र में आप सूचना स्वयं भरें । अगर आप सूचना स्वयं भरेंगे तो निवेदन पत्र में होने वाली गलती की संभावना कम हो जाएगी ।
- पूर्ण सूचना भरे:कभी भी निवेदन पत्र में अधूरी सूचना भरकर निवेदन पत्र सबमिट ना करिए । इस हालात में आपका निवेदन अस्वीकार कर दिया जा सकेगा ।
- फाइनल तारीख की इंतजार ना करिए:निवेदन पत्र सबमिट देने के लिए फाइनल तारीख की इंतजार कभी ना करिए । फाइनल तारीख से पहले ही निवेदन पत्र सबमिट कर दें । फाइनल तारीख पर वेबपेज़ पर अधिक ट्रैफिक होने की वजह से अनेक बार फाइनल तारीख पर पोर्टल बंद हो जाता है । इस हालात में आप अपना निवेदन नहीं सबमिट कर सकेंगे ।
- भ्रामक सूचना भरने से बचें:निवेदन पत्र में कोई भी तरह की भ्रामक सूचना भरने से बचें । सदैव स्पष्ट और संक्षिप्त सूचना भरें क्योंकि भ्रमण सूचना की वजह से आपका निवेदन खारिज भी हो सकेगा ।
ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण: कार्ड बनवाने के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण आदेश
- इस योजना को सिर्फ असंगठित एरिया के मजदूरों के लिए शुरू कर दिया गया है । संगठित एरिया से जुड़े लोग इस योजना का फायदा नहीं हासिल कर पाएंगे । अगर आप संगठित एरिया से हैं तो आपका निवेदन कैंसिल किया जाएगा
- संगठित एरिया में ईएसआईसी और ईपीएफओ की मेंबर आते हैं । अगर आपका पीएफ खाते है इसका तात्पर्य यह है कि आप ईएसआईसी से जुड़ी सेवाओं का फायदा हासिल कर रहे हैं । इस हालात में आपका निवेदन अमान्य किया जाएगा ।
- इस योजना का फायदा कंस्ट्रक्शन वर्कर, स्ट्रीट वेंडर, प्रवासी मजदूर, घरेलू कामगार, कृषि, श्रमिक और असंगठित एरिया से जुड़े मुलाज़िमों को प्रदान कर दिया जायेगा ।
- निवेदन के वक्त आप सभी को इस बात को ध्यान में रखना अनिवार्य है कि आपके माध्यम से दी गई सूचना में किसी भी गलती ना हो ।
- आपके निवेदन में आधार कार्ड नंबर और बैंक से जुड़ी डिटेल में भी गलती नहीं होनी चाहिए । अगर ऐसी किसी भी गलती होती है तो आपका निवेदन स्वीकार नहीं कर दिया जायेगा ।
E Shram Card Registration प्रोसेस– ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण
- सबसे पहले आप सभी को ई श्रमिक पोर्टल की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को रजिस्टर ऑन ई श्रम के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा ।
- इस पर आप सभी को अपना बेस लिंक मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड, ईपीएफओ और ईएसआईसी मेंबर स्टेटस सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को हासिल हुआ ओटीपी ओटीपी बॉक्स में सबमिट करना होगा ।
- उसके बाद आप सबको को रजिस्टर के विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा ।
- इस तरह आप ई श्रम पोर्टल पर रजिस्टर कर सकेंगे ।
E Shram Card बनवाने की प्रोसेस
पहला स्टेज
- सबसे पहले आप सभी को ई श्रमिक पोर्टल की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खोलकर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को रजिस्टर ऑन ई श्रम के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी के सामने स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुलकर आयेगा जिससे आप सभी को अपना बेस लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को EPFO और ESIC Member Status सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा जिसको आप सभी को ओटीपी बॉक्स में सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को अपना बेस नंबर सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- आपके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा जो आप सभी को ओटीपी बॉक्स में सबमिट करके Validate के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- आपके सामने आधार कार्ड की डाटाबेस से आप की फोटोग्राफ और अन्य सूचना तुम्हारी डिस्प्ले पर खुलेगी ।
दूसरा स्टेज
- जिसके बाद आप सभी को Confirm To Enter Other Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को नीचे लिखे सूचना सबमिट करनी होगी:-
- पर्सनल इंफॉर्मेशन
- एजुकेशन क्वालीफिकेशन
- ऑक्यूपेशन और स्किल
- बैंक डिटेल
- आप सभी को समस्त महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को Upload करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को Preview Self Declaration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके माध्यम से सबमिट कर दी गई समस्त सूचना आपके सामने खुलेगी ।
- आप सभी को इस सूचना को देखना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को Declaration पर टिक करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा जिसको आप सभी को ओटीपी बॉक्स में सबमिट करके वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को कंफर्म के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आपके सामने आपका E Sharm Card खुलेगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को Download UAN Card के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आपका eShram Card डाउनलोड हो जाएगा ।
ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण: श्रमिक कार्ड का पैसा किस प्रकार चेक करिए
श्रमिक कार्ड के राशि देखने के लिए दो ऑप्शन गवर्नमेंट के माध्यम से मुहैया करवाए गए हैं । पहले ऑप्शन के तहत आप अपने बैंक के टोल मुफ्त नंबर पर कांटेक्ट करके सबमिट कर दी गई पैसे की सूचना हासिल कर पाएंगे । दूसरे ऑप्शन ऑनलाइन माध्यम से देखना है । नीचे दी गई प्रोसेस को पालन करके आप श्रमिक कार्ड के राशि देख पाएंगे ।
- सबसे पहले आप सभी को उमंग की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को लॉगइन/रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को क्रिएट खाते के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को अपना Mobile Numberदर्ज करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को मोबाइल पर हासिल हुआ OTP सबमिट करना होगा ।
- हम आप सभी को Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को Login करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को सर्च बॉक्स में पी एफ एम एस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को लो यार भुगतान के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को अपना बैंक खाते नंबर सबमिट करना होगा और अपने बैंक का चयन करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को दर्ज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही आप दर्ज के ऑप्शन बटन दबाएँगे सम्बंधित सूचना तुम्हारी डिस्प्ले पर खुलेगी ।
ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण: श्रमिक कार्ड एडिट करने की प्रोसेस
अगर आपके eShram Card में कोई भी कारणवश कोई गलती हो जाती है तो इस गलती को ऑनलाइन माध्यम से सुधारा जा सकेगा ।
अपनी सूचना एडिट देने के लिए आप सभी को नीचे लिखे प्रोसेस को पालन करना होगा ।
- सबसे पहले आप सभी को E Shram Card की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने होमपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को ऑलरेडी पंजीकृत अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा ।
- इस पेज पर आप सभी को Update Profile के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने एक एवं न्यू पेज खुल कर आएगा ।
- इस पेज पर आप सभी को पूछे गई समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना सबमिट करनी होगी ।
- उसके पश्चात आप सभी को Update के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप अपना Shram Card Update कर पाएंगे ।
सीएससी लोकेट करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को ई श्रमिक पोर्टल की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- जिसके बाद आप सभी को सीएससी लोकेटर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा ।
- आप सभी को इस पेज पर अपने प्रदेश और जनपद का चयन करना होगा ।
- सीएससी से सम्बंधित सूचना तुम्हारी डिस्प्ले पर खुलेगी ।
ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण: E Shram Portal एडमिन लॉगइन करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को ई श्रमिक पोर्टल की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को एडमिन लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा ।
- इस पेज पर आप सभी को अपनी Email ID, Paasword और क्या Captcha Code सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप एडमिन लॉगइन कर सकेंगे ।
ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण: ई श्रमिक कार्ड के ऑफिसर से सम्बंधित सूचना
- सबसे पहले आप सभी को E Shram Card की आधिकारिक वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को About us के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को who’s who के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात तुम्हारी डिस्प्ले पर एक न्यू पेज खुल कर आएगा ।
- इस पेज पर आप ऑफिसर से सम्बंधित सूचना देख पाएंगे ।
ग्रीवेंस सबमिट करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को E Shram Card की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को Contact Us के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को ग्रीवेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आपके सामने Grievance Form खुल कर आएगा ।
- आप सभी को इस फॉर्म में पूछी गई समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना सबमिट करनी होगी ।
- उसके पश्चात आप सभी को लॉज ग्रीवेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप ग्रीवेंस सबमिट कर सकेंगे ।
ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण: ग्रीवेंस स्टेटस देखने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को E Shram Card की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- जिसके बाद आप सभी को संपर्क अस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को ग्रीवेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को व्यू थे स्टेटस आफ योर ग्रीवेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को रेफरेंस नंबर सबमिट करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को व्यू स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- ग्रीवेंस स्टेटस तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगा ।
ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण: स्कीम से सम्बंधित सूचना हासिल करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को ई श्रमिक पोर्टल की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को स्कीम्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी के सामने नीचे लिखे विकल्प खुल कर आएंगे ।
- सोशल सिक्योरिटी वेलफेयर स्कीम
- एंप्लॉयमेंट स्कीम
- आप सभी को अपनी जरुरत के हिसाब से ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- सम्बंधित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।
श्रमिक कार्ड संपर्क डिटेल देखने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को E Shram Portal की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- जिसके बाद आप सभी को संपर्क अस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को दोबारा कॉन्टैक्ट अस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा ।
- इस पेज पर आप संपर्क डिटेल देख पाएंगे ।
ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण: यूजर गाइड डाउनलोड करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को ई श्रम पोर्टल की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को सर्विसेस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को यूजर गाइड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा ।
- इस पेज पर आप सभी को डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही आप डाउनलोड के ऑप्शन बटन दबाएँगे यूजर गाइड आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी ।
ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण: कांटेक्ट विवरण
हमने अपने इस आर्टिकल द्वारा आप सभी को E Shram Portal से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना दे दी है ।
- Helpline Number- 14434
- Email Id- eshram-care@gov.in
- Address- Ministry of Labour & Employment, Govt. of India, Jaisalmer House, Mansingh Road, New Delhi-110011, India
- Phone number: 011-23389928