Delhi Labour Card ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करिए एवं दिल्ली लेबर कार्ड योजना लॉग इन प्रोसेस, एप्लीकेशन स्टेटस व हेल्पलाइन नंबर देखे | मजदूरों को अनेक तरह की सामाजिक और वित्तीय सुविधाएं प्रदान देने के लिए गवर्नमेंट के माध्यम से निरंतर प्रयास होता है । इसके लिए गवर्नमेंट अनेक तरह की परियोजनाओं का परिचालन करती है ।
अभी अभी दिल्ली गवर्नमेंट के माध्यम से Delhi Labour Card Yojana launch करने का निर्णय दिया गया है । इस योजना द्वारा दिल्ली के मजदूरों का labour card बनवाया जाएगा । इस कार्ड द्वारा उन्हें अनेक गवर्नमेंट परियोजनाओं का फायदा प्रदान कर दिया जायेगा । इस आर्टिकल में आप सभी को दिल्ली लेबर कार्ड योजना 2022-23 का पूर्ण ब्यौरा हासिल होगा । आप इस आर्टिकल को पढ़कर इस योजना के तहत online रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस से अवगत हो पाएंगे । जिसके सिवाय आप सभी को इस योजना की योग्यता से भी अवगत करवा दिया जायेगा |
Delhi Labour Card
दिल्ली गवर्नमेंट के माध्यम से Delhi Labour Card Yojana launch करने का निर्णय दिया है । इस योजना के तहत 18 साल से ज्यादा उम्र के मजदूरों का labour कार्ड बनवाया जाएगा । यह कार्ड प्रतियेक श्रमिक के पहचान पत्र के रूप में कार्य करेगा । जिसमें कि श्रमिक का निजी data गवर्नमेंट को पहुंच सकता है । इस डाटा द्वारा गवर्नमेंट मजदूरों के हित के लिए अनेक तरह की योजनाएं शुरू कर पाएंगे ।
इस card द्वारा दिल्ली गवर्नमेंट श्रमिकों के लिए शुरू कर दी गई अनेक परियोजनाओं का फायदा लाभार्थियों तक पहुंचाएगी । यह दिल्ली लेबर कार्ड दिल्ली के मजदूरों की वित्तीय हालात को सुधारने में प्रभावशाली सिद्ध होगा । जिसके सिवाय इस योजना के परिचालन से श्रमिक सशक्त और स्वयंनिर्भर बनेंगे । कार्ड धारी को अनेक गवर्नमेंट योजनाएं जैसे कि चिकित्सा सहूलियत योजना, साईकिल मदद योजना, मजदूर आवास मदद योजना इत्यादि जैसी परियोजनाओं का फायदा प्रदान कर दिया जायेगा ।
Delhi Labour Card Yojana का मकसद
इस योजना का प्रमुख मकसद दिल्ली के अनेक मजदूरों तक गवर्नमेंट परियोजनाओं का फायदा देना है । Delhi Labour Card द्वारा मजदूरों का एक डाटाबेस प्रस्तुत कर दिया जायेगा । जिसके द्वारा गवर्नमेंट अनेक परियोजनाओं को संचालित कर सकेगी । समस्त कार्ड धारियों को विद्यार्थी पुरस्कार प्रोत्साहन योजना, गंभीर बीमारी मदद योजना, पेंशन योजना, विकलांगता मदद योजना इत्यादि जैसी परियोजनाओं का फायदा प्रदान कर दिया जायेगा । यह कार्ड दिल्ली के मजदूरों की वित्तीय हालात को सुधारने में प्रभावशाली सिद्ध होगा । जिसके सिवाय इस कार्ड द्वारा लाभार्थियों के जीवन में भी संशोधन आएगा । श्रमिक इस योजना के परिचालन से सशक्त और स्वयंनिर्भर भी बन पाएंगे ।
Key Highlights of Delhi Labour Card Yojana
परियोजना का नाम | Delhi Labour Card Yojana |
किसने शुरू की | दिल्ली गवर्नमेंट |
लाभार्थी | दिल्ली के श्रमिक |
मकसद | अनेक गवर्नमेंट परियोजनाओं का फायदा देना |
ऑफिसियल वेबपेज़ | labourcis.nic.in |
प्रदेश | 2022 |
वर्ष/केंद्र शासित प्रदेश | दिल्ली |
निवेदन का तरह | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
Delhi Labour Card के हितग्राही
- लुहार
- Electrician
- Carpenter
- बढई
- बाँध बनाने वाले
- पोलिश करने वाले
- Tailor
- भवन निर्माण करने वाले
- सड़क बनाने वाले
- चट्टानों पर कार्य करने वाले वर्कर
- हतोड़ा चलाने वाले
- चुना बनाने वाले
- कुआ खोदने वाले
- छपर छाने वाले
- welder
- plumber
- Painters
- Raj Mistri
- Cement workers इत्यादि
दिल्ली लेबर कार्ड द्वारा प्रदान कर दिया जायेगा इन परियोजनाओं का फायदा
- चिकित्सा सहूलियत योजना
- साइकिल मदद योजना
- मजदूर आवास मदद योजना
- मजदूर कन्या विवाह योजना
- विकलांगता मदद योजना
- पेंशन योजना
- बिमा पॉलिसी प्रीमियम मदद योजना
- गंभीर बिमारी मदद योजना
- विद्यार्थी पुरूस्कार प्रोत्साहन योजना
- मातृत्व हित फायदा मदद योजना
- मजदूर मकान मरम्मत योजना इत्यादि
दिल्ली लेबर कार्ड के फायदा और खूबियाँ
- दिल्ली गवर्नमेंट के माध्यम से Delhi Labour Card Yojana launch करने का निर्णय दिया है ।
- इस योजना के तहत 18 साल से ज्यादा उम्र के मजदूरों का labour कार्ड बनवाया जाएगा ।
- यह कार्ड प्रतियेक श्रमिक के पहचान पत्र के रूप में कार्य करेगा ।
- जिसमें कि श्रमिक का निजी data गवर्नमेंट को पहुंच सकता है ।
- इस डाटा द्वारा गवर्नमेंट मजदूरों के हित के लिए अनेक तरह की योजनाएं शुरू कर पाएंगे ।
- इस card द्वारा दिल्ली गवर्नमेंट श्रमिकों के लिए शुरू कर दी गई अनेक परियोजनाओं का फायदा लाभार्थियों तक पहुंचाएगी ।
- यह card दिल्ली के मजदूरों की वित्तीय हालात को सुधारने में प्रभावशाली सिद्ध होगा ।
- जिसके सिवाय इस योजना के परिचालन से श्रमिक सशक्त और स्वयंनिर्भर बनेंगे ।
- दिल्ली लेबर कार्डधारी को अनेक गवर्नमेंट योजनाएं जैसे कि चिकित्सा सहूलियत योजना, साईकिल मदद योजना, मजदूर आवास मदद योजना इत्यादि जैसी परियोजनाओं का फायदा प्रदान कर दिया जायेगा ।
- अगर श्रमिक की पत्नी गंभीर है तो श्रमिक को ₹15000 की वित्तीय मदद प्रदान कर दी जाएगी ।
- श्रमिक को दिल्ली गवर्नमेंट की तरफ से फ्री साइकिल प्रदान कर दी जाएगी ।
- श्रमिकों के बच्चों को प्रोत्साहन पैसे प्रदान कर दी जाएगी ।
- अगर श्रमिक के माध्यम से कोई भी तरह की पॉलिसी खरीदी जाती है तो जिस हालात में उसका प्रीमियम गवर्नमेंट की तरफ से भरा जाएगा ।
- मजदूर अपनी बेटी की शादी के लिए ₹50000 तक की मदद पैसे की प्राप्ति कर सकेगा ।
- मजदूरों को अगर कोई बीमारी हो जाती है तो दिल्ली गवर्नमेंट की तरफ से उनका इलाज करवा दिया जायेगा ।
Delhi Labour Card Yojana योग्यता और महत्त्वपूर्ण कागज़ात
- श्रमिक दिल्ली का नियमित रहवासी होना चाहिए ।
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट आकार फोटो
- राशन कार्ड
- बैंक आसपास बुक
- बुनियादी आवास proof अगर हो तो
- जाती प्रमाण पत्र
- कोई भी ठेकेदार के कार्य करता हो उसका प्रमाण
- मनरेगा के अंतर्गत 90 दिन के कार्य का प्रमाण
दिल्ली लेबर कार्ड ऑफलाइन निवेदन करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को Delhi Labour Card की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने home page खुलेगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को forms के ऑप्शन पर click करना होगा ।
- जिसके बाद तुम्हारी screen पर एक न्यू पेज खोलकर आएगा ।
- इस पेज पर आप सभी को registration of construction worker वाले फॉर्म के ऑप्शन पर click करना होगा ।
- उसके पश्चात तुम्हारी screen पर एक PDF फ़ाइल खोलकर आएगी ।
- आप सभी को इस file का print निकालना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को पूछ गए समस्त सूचना सबमिट करनी होगी ।
- उसके पश्चात आप सभी को समस्त महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को attach करना ।
- जिसके बाद आप सभी को यह फॉर्म श्रम महकमा में सबमिट करना होगा ।
- इस तरह आप Delhi Labour Card Yojana के तहत निवेदन कर पाएंगे ।
Delhi Labour Card Yojana के तहत ऑनलाइन निवेदन करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को Delhi Labour Card Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने home page खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को Register on e-sgram के ऑप्शन पर click करना होगा ।
- उसके पश्चात तुम्हारी screen पर एक न्यू पेज खुल कर आएगा ।
- इस पेज पर आप सभी को अपना बेस linked मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसमें आप सभी को OTP box में सबमिट करना होगा।
- उसके पश्चात आप सभी को confirm to enter the details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को पूछी गई समस्त सूचना सबमिट करनी होगी ।
- उसके पश्चात आप सभी को समस्त महत्त्वपूर्ण कागज़ात upload करने होंगे ।
- जिसके बाद आप सभी को submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात तुम्हारी डिस्प्ले पर आपका श्रम कार्ड खोलकर आ जाएगा ।
- आप इसे download कर पाएंगे ।
1 thought on “Delhi Labour Card Online Apply 2022-23: [https://labourcis.nic.in]”