DEEN DAYAL UPADHYAYA GRAM JYOTI YOJANA 2022-23

DEEN DAYAL UPADHYAYA GRAM JYOTI YOJANA का उद्देश्य है सभी ग्रामीण क्षेत्रो तक निरंतर बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित करना है।

दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना 2022

“Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana” :- आज हम आपको दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना in Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी बताने जा रहे है | जैसे की,

  • दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना क्या है?
  • दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना 2021 (DDUGJY)
  • Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana Objectives 
  • दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना Benefits
  • DDUGJY Contact

अगर आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी चहिये तो आपको हमारी इस पोस्ट को यानि की दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना को अंतिम तक पढ़ना होगा |

Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana in Hindi 

“Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana in Hindi” के तहत भारत के सभी ग्रामीण क्षेत्रो में बीजली प्रदान की जाएगी |

दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की वजह से गाँव में सभी सुविधाए उपलब्ध की जाएगी | दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के बारे में अधिक जानकारी नीचे दी गई है|

Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana क्या है?

दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना प्रोजेक्ट पहेले एक साल के लिए ऑपरेशन के तौर पर बिहार में शुरू किया गया था | दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का मुख्य हेतु भारत के हर गांव में बिजली पहुँचाना था|

इस योजना का मुख्य कार्य फीडर अलग करना ,ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन को मजबूत बनाना ,गावों में बिजलीकरण ,Micro & Off डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क आदि |

DDUGJY के लिए हमारी गवर्नमेंट ने 736 रूपये का फंड घोषित किया है और बहुत किलोमीटर नए सबस्टेशन बनाने वाले है |

दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना 2022 (DDUGJY)

दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है | ग्रामीण भारत की बिजली की कमी को पूरा करने का इस योजना का मुख्य हेतु था | इस पहल का नाम भारत के फिलोसोफर पंडित दीन दयाल के नाम पर रखा गया था | हमारी सरकार ने ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए 756 रुपये दिए है | दींन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से देश के सभी ग्रामीण इलाकों में काफी सुधार आएगा |

योजना की वजह से गांव में जो बीजली के फीडर होंगे वो अलग किये जायेगे जिसमे एक फीडर एग्रीकल्चर और दूसरी गांव के बिजली के लिए होगी जिससे दोनों क्षेत्रों में बिजली बिना रूकावट के अच्छे से प्राप्त हो सके | इस योजना की सबसे ज्यादा कार्यक्षमता के लिए राजीव गाँधी विद्युतीकरण योजना को सम्मेलित की है | इस योजना के तहत सरकार ने GVR -|| नाम की एक ऍप Launch की है जिसके जरिये 6 लाख गावों की जानकारी प्रदान की जाएगी | इस ऍप के जरीये इस योजना का प्रक्षेपित होना भी पारदर्शक होगा और इस ऍप के जरिये नागरिक भी डेवेलपमेंट के बारे में सभी जानकारी दे सकता है |

Pradhanmantri Gramin Ujala Yojana

Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana Objectives

दींन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के मुख्य 4 हेतु है |

1>  देश के सभी गावों में बिजली देने का

2>  किसानों को जरुरी बिजली और रोजबरोज उपयोग के लिए फीडर Seperation रेग्युलर supply हो सके |

3>  सब -ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन गुणवत्ता में भी सुधार लाये जाएगे जिससे ग्राहकों को भी गुणवत्तासभर बिजली प्रदान हो सके |

4>  इस योजना के तहत loss कम करके अच्छी गुणवत्ता प्रदान की जाती है |

Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana Benefits

हमारे देश के सभी गावों में किसानो की उत्पादकता बढ़ाने के लिये गुणवत्तासभर बिजली भी प्रदान की जाएगी|

दींन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत गृह उद्योगों में व्यापार बढ़ेगा जिससे एम्प्लॉयमेंट भी बढ़ेगा | इस विद्युतीकरन के वजह से लोगो के स्वास्थ्य ,शिक्षा और बैंकिंग क्षेत्र की जो सेवाएँ है उसमे सुधार आएगा|

रेडिओ ,टेलीफोन ,टीवी ,मोबाइल ,इंटरनेट सभी का उपयोग भी कर सकते है |

जिससे सामाजिक सुरक्षा में भी सुधार लाना आसान हो जायेगा|

ग्रामीण क्षेत्रो के व्यापर में भी विकास होगा और स्कूल ,पंचायत और अस्पताल जैसी जगहों बिजली प्राप्त हो सके और वो 24 घंटो तक चालू रहने की वजह से इस सुविधाओं में भी काफी सुधार आएगा |

Components Of Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana

Feeder Seperation

इस Scheme के तहत गुणवत्तावाली बिजली प्रदान करने के लिए गांव में खेती और बिन खेती क्षेत्रो के फीडर को अलग किये जायेगे |

Bolster & Ehancement Of Transmission

इस योजना के तहत Sub -Transmission और डिस्ट्रीब्यूशन सुविधा को बढ़ाया जायेगा जिससे अच्छी बिजली प्राप्त हो सके |

Electricity In The Village

योजना की वजह से गांव में बिजली आ जाएगी जिससे गांव का विकास भी होगा और गांव भी बढ़ेगा |

DDUGJY Contact 

  • Address :- Core-4, SCOPE Complex, 7, Lodhi Road, New Delhi 110003
  • Contact No: 011-24362215
  • Fax No: 011-24360227
  • Email: boshcoordination@gmail.com

हमने आपको यहाँ पर हमारी इस पोस्ट में  DEEN DAYAL UPADHYAYA GRAM JYOTI YOJANA के बारें में सारी जानकारी दे दी है | अगर आपको यह अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिए और अगर कोई समस्या है तो आप Comment करके बता सकते है |

Leave a Comment