Bihar Birth Certificate के लिए घर बैठे Online आवेदन करने के इच्छुक है तो आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप किस तरह से बिहार जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कर सकते है
Bihar Birth Certificate Online Registration
अगर आप बिहार के वासी है और Bihar Birth Certificate के लिए Online आवेदन करने के इच्छुक है तो आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप बिहार जनमा प्रमाण पत्र हेतु Online आवेदन कर पाएंगे । इसके साथ साथ आपको इस बात की भी पूर्ण सुचना देंगे की आपको बिहार जन्म प्रमाण पत्र के लिए Online अनुरोध करते वक्त आपको किन-किन कागजातों की आवश्कता होगी ।
Bihar Janam Praman Patra Form
जन्म प्रमाण पत्र एक ऐसे आवश्यक कागजात है जिस किसी भी नागरिक को अपने ज्यादातर काम में जरूरत पड़ती है। क्योंकि जन्म प्रमाण पत्र हमारे आयु के प्रमाण के रूप में काम आता है। अगर हमें किसी सरकारी योजना या फिर दूसरी किसी सरकारी नौकरी के लिए अनुरोध करना होता है तो उस वक्त हमकों जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है। इसलिए अगर आपने आज तक बिहार जन्म प्रमाण पत्र के लिए Online अनुरोध नही किया है तो आज ही इसके लिए Online अनुरोध करें।
Bihar Birth Certificate Required Documents
- बिहार जन्म प्रमाण पत्र के लिए Online अनुरोध करना चाहता है तो उसके पास माता – पिता का आधार कार्ड होना जरुरी है।
- इसके साथ ही आवेदक को इस बात की सुचना भी होनी चाहिए। की जिसके लिए वह बिहार जन्म प्रमाण पत्र फार्म भरने के इच्छुक है उसका जन्म घर पर हुआ है या फिर चिकित्सालय में।
- अगर जन्म चिकित्सालय में हुआ है तो आपके पास चिकित्सालय से प्राप्त महत्वपूर्ण दस्तावेज़ होना जरुरी है।
- साथ ही साथ आवेदक के माता – पिता का घर प्रमाण पत्र जरुरी है अगर वह बिहार जन्म प्रमाण पत्र के लिए Online अनुरोध करने के इच्छुक है ।
क्या है फायेदा ?
बिहार जन्म प्रमाण पत्र की मदद से आप निम्नलिखित कागजातों के लिए अनुरोध कर सकते है जैसे –
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- बिहार सरकारी योजना
- बिहार राशन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
कैसे करें अनुरोध ?
अगर आप जनम प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन अनुरोध करना चाहते है तो बताई गयी प्रक्रिया का पालन करे।
- बिहार जन्म प्रमाण पत्र के लिए Online अनुरोध करने हेतु
- सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट nagarseva.bihar.gov.in पर जाना पड़ेगा
- आपको Online Citizen Service Center में जाकर Patna Municipal Corporation के आप्शन का चयन करके Submit के बटन पर क्लिक करना पड़ेगा
- इसके अतिरिक्त आपको Citizen Service Login के लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा
- आपके सामने एक पॉपअप विंडो खुलेगी जिसमें आपको Register Me के लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा
- फिर आपके सामने एक विकल्प खुल जायेगा जिसमें आपको OK के बटन पर क्लिक करना पड़ेगा
- इसके अतिरिक्त आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसको आपको ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना पड़ेगा
- आपके सामने बिहार जन्म प्रमाण पत्र Online एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसे आप आसानी से भर सकते है
Bihar Birth Certificate PDF Download | Bihar Birth Certificate Form Download
- बिहार जन्म प्रमाण पत्र Form Download करने हेतु
- सबसे प्रथम nagarseva.bihar.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा
- आपको Online Citizen Service Center में जाकर Patna Municipal Corporation के आप्शन का चयन करना पड़ेगा जिसके पश्चात् Submit के बटन पर क्लिक करना पड़ेगा
- आपको Forms के लिंक के ऊपर क्लिक करना पड़ेगा जिसे आप निम्न दिए गए चित्र के द्वारा समझ सकते है
- क्लिक करने के पश्चात् बिहार जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म 2021-2022 PDF Format में खुलेगा
- जिसे आप आराम से Download या printout भी कर पाएंगे
ऑफिसियल वेबसाइट – यहाँ क्लिक करें
1 thought on “Bihar Birth Certificate | Bihar Birth Certificate Online Registration”