ग्राम दर्शन पोर्टल हरियाणा 6197 पंचायत डिजिटल रिकार्ड एवं Haryana Gram Darshan Portal ऑनलाइन निवेदन व लॉग इन करिए
जैसे कि आप समस्त नागरिक जानते हैं कि हमारे भारत में समस्त प्रदेश सरकारों के माध्यम से डिजिटलीकरण करा जा रहा है ।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए हरियाणा गवर्नमेंट ने Haryana Gram Darshan Portal का शुरू कर दिया है । अब हम आपको इस आर्टिकल द्वारा इस पोर्टल से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना देने जा रहे है । जैसे कि हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल क्या है? , इसका मकसद, फायदा, खूबियाँ इत्यादि । तो दोस्तों अगर आप इस पोर्टल से जुड़ी समस्त सूचना हासिल करना चाहते हैं तो तुमसे आवेदन है कि आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े ।
Haryana Gram Darshan Portal
2 October 2020 को हरियाणा गवर्नमेंट के माध्यम से Haryana Gram Darshan Portal का शुरू कर दिया गया है । इस पोर्टल पर हरियाणा के 6197 ग्राम पंचायतों का पूर्ण डिजिटल रिकार्ड स्टोर कर दिया जायेगा । Haryana Gram Darshan Portal पर प्रतियेक गांव की पूर्ण हो चुकी प्रसार परियोजनाओं की सूचना मुहैया होगी । समस्त ग्राम पंचायतों में करवाए जाने वाले जरुरी कार्यों की सूचना भी इस पोर्टल पर मुहैया होगी । उसके पश्चात दुनिया में कहीं भी बैठकर हरियाणा ग्राम पंचायत से सम्बंधित सूचना हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल द्वारा हासिल की जा पाएगी ।
Gram Darshan Portal का शुभारंभ
23 July 2021 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के माध्यम से Gram Darshan Online Portal शुरू कर दिया गया है । जिसके द्वारा हरियाणा के गांवों में रहने वाले लोग अपनी शिकायतें सबमिट कर पाएंगे । जिसके सिवाय वह प्रदेश गवर्नमेंट को सुझाव भी प्रदान कर पाएंगे । इस पोर्टल द्वारा प्रसार कार्यों में ग्रामीण लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कर दी जाएगी । इस पोर्टल द्वारा प्रदेश के ग्रामीण लोग अपनी मांग, सुझाव और शिकायतों को सबमिट कर पाएंगे ।
इस पोर्टल द्वारा हासिल हुए सुझाव के बेस पर भविष्य की प्रसार नीतियों को विकसित कर दिया जायेगा । जिसके सिवाय इस प्रसंग पर मुख्यमंत्री जी के माध्यम से समस्त विभागों के अफसरों से अपने-अपने महकमा के 5 कार्यों की प्राथमिकता तय करने के आदेश दिए । जिसमें कि ग्रामीण लोगों को के माध्यम से सबमिट कर दी गई शिकायतों और सुझाव का प्राथमिक बेस पर निराकरण कर दिया जा पाए ।
गवर्नमेंट सेवाएं नागरिकों तक पहुंचाना
Haryana Gram Darshan Portal द्वारा प्रदेश गवर्नमेंट यह सुनिश्चित करेगी की समस्त गवर्नमेंट सेवाएं आम आदमी तक पहुंच रही है । इस पोर्टल को लांच करने से उसके पश्चात गांव के नागरिक गांव में करवाए जाने वाले अनेक प्रसार कार्यों, योजनाओं एवं परियोजनाओं की सूचना हासिल कर सकेंगे एवं अपनी आवशयकता के मुताबिक अपनी मांगों को प्रदेश गवर्नमेंट तक पहुंचा सकेंगे । इस पोर्टल पर अन्य विभागों की प्रसार योजना से सम्बंधित सूचना एवं गाइडलाइन भी अपलोड कर दिए जाएंगे ।
Key Highlights Of हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल
परियोजना का नाम | Haryana Gram Darshan Portal |
किस ने लांच कर दिया | हरियाणा गवर्नमेंट |
मकसद | हरियाणा के ग्रामीण जिलों की पूर्ण सूचना स्टोर करना । |
लाभार्थी | हरियाणा के लोग |
ऑफिसियल वेबपेज़ | यहां क्लिक करिए |
Gram Darshan Portal का इस्तेमाल देने के लिए परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य
Gram Darshan Portal पर हासिल शिकायतों को सीएम विंडो से भी जोड़ा जाएगा । इस पोर्टल को जनसहायक ऐप से भी जुड़े जाने के आदेश दिए गए हैं । प्रदेश के ग्रामीण लोग सिर्फ अपने परिवार पहचान पत्र में नियमित आवास के गांव से जुड़ी ही कंप्लेंट और सुझाव सबमिट कर पाएंगे । हासिल हुए सुझाव और मांग सरपंच, पंचायत कमेटी सदस्य, जनपद परिषद सदस्य, विधायक और सांसदों को दिखाए जाएंगे । ग्रामीण लोग के माध्यम से प्रदान कर दिया गया सुझाव और मांग से सम्बंधित सूचना वक्त-वक्त पर टेक्स्ट मैसेज द्वारा ग्रामीण लोग तक पहुंचाई जाएगी ।
इस पोर्टल पर निवेदक को तकरीबन 50 अक्षरों का सुझाव या फिर कंप्लेंट तैयार करनी होगी । वह समस्त लोग जिनके आसपास परिवार पहचान पत्र है वह इस पोर्टल पर अपनी कंप्लेंट या फिर सुझाव सबमिट करवा पाएंगे ।
ग्रामीण लोगों तक समस्त सूचना पहुंचाना
Gram Darshan Portal द्वारा ग्रामीण लोगों तक समस्त तरह की सूचना पहुंचाई जाएगी । यह सूचना उनको सिंगल क्लिक द्वारा प्रदान कर दी जाएगी । इस पोर्टल पर समस्त गवर्नमेंट परियोजनाओं की प्रसार पूर्वक सूचना होगी । प्रतियेक ग्राम पंचायत की वेबपेज़ पर सरपंच, ग्राम सचिव इत्यादि से सम्बंधित सूचना भी होगी । जिसके सिवाय संपत्ति का विवरण भी इस वेबपेज़ पर अपलोड कर दिया जायेगा ।
हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल का मकसद
Gram Darshan Portal का प्रमुख मकसद हरियाणा के ग्रामीण जिलों की समस्त सूचना स्टोर करना है । जिसमें कि ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों को अपने गांव से जुड़ी समस्त सूचना सिंगल क्लिक द्वारा मिल जाए । इस पोर्टल द्वारा गवर्नमेंट यह भी सुनिश्चित करेगी कि गवर्नमेंट योजनाएं आम लोगों तक पहुंच रही है या फिर नहीं ।
Haryana Gram Darshan Portal के फायदा और खूबियाँ
- Haryana Gram Darshan Portal पर हरियाणा के समस्त ग्राम पंचायतों की पूर्ण डिजिटल रिकॉर्ड्स स्टोर कर दिया जायेगा ।
- इस पोर्टल की उद्घोषणा हरियाणा गवर्नमेंट के माध्यम से 2 October 2020 को कर दी गई थी ।
- इस पोर्टल पर प्रतियेक गांव की पूर्ण हो चुकी प्रसार परियोजनाओं की सूचना भी होगी ।
- गांव में जो भी काम करवाए जाएंगे उससे सम्बंधित सूचना भी इस पोर्टल पर मुहैया होगी ।
- हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टलद्वारा यह भी सुनिश्चित कर दिया जायेगा कि समस्त गवर्नमेंट योजनाएं आम आदमी तक पहुंच रही हैं या फिर नहीं ।
- इस पोर्टल पर सरपंच, ग्राम सचिव इत्यादि से सम्बंधित सूचना भी होगी एवं जिसके सिवाय संपत्ति का विवरण भी इस वेबपेज़ पर अपलोड कर दिया जायेगा ।
- ग्राम पंचायत में करवाए जाने वाले समस्त जरुरी कार्यों की लिस्ट भी पोर्टल पर मुहैया होगी ।
- उसके पश्चात दुनिया में बैठा किसी भी व्यक्ति ग्राम पंचायतों का विवरण इस वेबपेज़ द्वारा देख सकेगा ।
- इस पोर्टल द्वारा समस्त गवर्नमेंट सेवाएं आम लोगों के लिए आसान बनेंगी ।
- समस्त गवर्नमेंट योजना से सम्बंधित सूचना भी इस पोर्टल पर मुहैया होगी ।
अपने गांव के हित में मांग/सुझाव/कंप्लेंट सबमिट करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को Haryana Gram Darshan Portal की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- वेबपेज पर आप सभी कोअपने गांव के हित में मांग/सुझाव/कंप्लेंट देने के लिए यहां क्लिक करिए के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इस पेज पर आप सभी को अपना जनपद, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का चयन करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को आगे बढ़े के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को परिवार पहचान पत्र आईडी सबमिट करनी होगी ।
- उसके पश्चात आप सभी को आगे बढ़े के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को नाम का चयन करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सबमिट करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को ओटीपी भेजें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर हासिल हुआ ओटीपी आप सभी को ओटीपी बॉक्स में सबमिट करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को आगे बढ़े के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को मांग/सुझाव देने के लिए ऑप्शन का चयन करना होगा ।
- प्रसार काम से जुड़ी मांग के मामले में विशिष्ट महकमा, केटेगरी, विवरण इत्यादि सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को समस्त सहायक कागज़ात अपलोड करने होंगे ।
- सुझाव की हालात में आप को विशिष्ट महकमा, योजना और विवरण सबमिट करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को सहायक कागज़ात अपलोड करने होंगे ।
- कंप्लेंट के मामले में आप सभी को महकमा और विवरण सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को समस्त महत्त्वपूर्ण कागज़ात अपलोड करने होंगे ।
- जिसके बाद आप सभी को सबमिट करिए कि ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप अपने गांव के हित में मांग/सुझाव/कंप्लेंट सबमिट कर पाएंगे ।
हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल जनप्रवक्ता लॉग इन करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को Gram Darshan Portal कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- जिसके बाद आप सभी को जनप्रवक्ता लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने नीचे लिखे विकल्प खुल कर आएंगे ।
- सांसद (प्रदेशसभा)
- सांसद (लोकसभा)
- विधायक
- जनपद परिषद मेंबर
- पंचायत कमेटी मेंबर
- सरपंच
- आप सभी को अपनी जरुरत के हिसाब से ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी के सामने स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुलकर आयेगा ।
- आप सभी को इस पेज पर अपना मोबाइल नंबर सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप जनप्रवक्ता लॉग इन कर सकेंगे ।
महकमा लोगिन करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को ग्राम दर्शन पोर्टल कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी कोमहकमा लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को महकमा का चयन करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप महकमा लॉग इन कर सकेंगे ।
Conclusion
हमने अपने इस आर्टिकल द्वारा हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना दे दी है । अगर आप अभी भी किसी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आप कमेंट बॉक्स में हम से पूछ पाएंगे । आपका कमेंट हमारे लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण हैं । हम तुम्हारी मदद करने की पूर्ण कोशिश करेंगे ।