Lakshmi Bhandar Scheme
पश्चिम बंगाल गवर्नमेंट ने लोगों की स्त्री मुखिया के लिए एक नवीन डब्ल्यूबी लक्ष्मी भंडार योजना की उद्घोषणा की है । यह लक्ष्मी भंडार (लक्ष्मी का खजाना) पश्चिम बंगाल के 1.6 करोड़ लोगों की स्त्री प्रमुखों को प्रतिमाह मूल इनकम मदद सुनिश्चित देने के लिए एक नवीन योजना है । इस योजना में, गवर्नमेंट सामान्य वर्ग के लोगों को प्रतिमाह 500 रुपये (वार्षिक 6,000 रुपये) एवं एससी / एसटी के लोगों को 1,000 रुपये (वार्षिक 12,000 रुपये) प्रदान करेगी ।
पश्चीम बंगाल लक्ष्मी भंडार योजना रजिस्ट्रेशन
प्रदेश का एक परिवार का प्रतिमाह दरमियानी उपभोग लागत 5,249 रुपये है । सामान्य केटेगरी के लोगों को 500 रुपये (सालाना ६,००० रुपये) की प्रतिमाह इनकम मदद एवं एससी/एसटी केटेगरी के लोगों को 1,000 रुपये (सालाना 12,000 रुपये) देना, उन सभी के प्रतिमाह व्यव का क्रमशः 10 प्रतिशत एवं 20 प्रतिशत होगा । यह पैसे पश्चिम बंगाल में लोगों की 1.6 करोड़ स्त्री मुखियाओं के बैंक खातों में सीधे-सीधे सबमिट कर दी जाएगी । इसमें एससी/एसटी समुदाय का हर घर सम्मिलित होगा ।
सामान्य केटेगरी के लिए, यह इनकम मदद कम से कम एक कर देने वाले सदस्य (42.30 लाख नागरिक) एवं 2 हेक्टेयर (2.8 लाख नागरिकों) से ज्यादा ज़मीन वाले नागरिकों को छोड़कर समस्त लोगों को प्रदान कर दी जाएगी । इस योजना का बजट परिव्यय हर वर्ष तकरीबन 12,900 करोड़ रुपये होगा ।
लक्ष्मी भंडार योजना की हालात / लॉग इन किस प्रकार जांचें
- लक्ष्मीर भंडार पोर्टल तक पहुंचने, लॉग इन करने एवं हालात की पड़ताल करने का सीधा लिंक [socialsecurity.wb.gov.in] है ।
- लक्ष्मीर भंडार योजना का होमपेज दिखाई देगा: –
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके लॉग इन करिए, आपके मोबाइल नंबर पर हासिल ओटीपी एवं ऑनलाइन मोड द्वारा लक्ष्मी भंडार की हालात की पड़ताल देने के लिए “Login” बटन बटन दबाएँ ।
Lakshmi Bhandar Scheme Portal Password Reset
- Lakshmi Bhandar Yojana Portal तक पहुंचने का सीधा लिंक https://socialsecurity.wb.gov.in/login है ।
- Lakshmi Bhandar Yojana का होमपेज खुलेगा । लॉग इन पेज पर Password Reset देने के लिए पेज खोलने के लिए “Generate OTP” बटन बटन दबाएँ:-
- खुले हुए पृष्ठ पर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सबमिट करिए एवं ओटीपी हासिल देने के लिए “Send OTP” बटन बटन दबाएँ एवं WB Lakshmi Bhandar Yojana के लिए अपना पासवर्ड रीसेट करिए ।
Lakshmi Bhandar Yojana को बंगाल कैबिनेट की मंजूरी
पश्चिम बंगाल की मुख्येमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश गवर्नमेंट का संचालन कर दिया । आकलन है कि 1.6 करोड़ लाभार्थियों को “लक्ष्मी भंडार (लक्ष्मी का खजाना) योजना” में सम्मिलित कर दिया जायेगा । लक्ष्मी भंडार योजना अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) लोगों की स्त्री प्रमुखों को 1,000 रुपये एवं सामान्य वर्ग की औरतों को प्रति महीने 500 रुपये देने का वादा करती है । हाल के विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लक्ष्मी भंडार योजना का वादा कर दिया था ।
West Bengal Lakshmi Bhandar Scheme Registration
शीर्ष गवर्नमेंट अफसरों ने अभी अभी डोले के तौर-तरीकों पर कार्य देने के लिए एक सभा की । लक्ष्मी भंडार योजना को लागू करने का कार्य 1 July 2021 से धरातल पर आरंभ होगा । प्रथम बात गवर्नमेंट । लक्ष्मी भंडार योजना के लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन करना है । यह अनुमान कर दिया गया है कि इस योजना में केवल 1.6 करोड़ लाभार्थी होंगे । गवर्नमेंट ने प्रमुख रूप से आकलन लगाया है कि लक्ष्मी भंडार योजना को चलाने के लिए प्रदेश के खजाने से वार्षिक 11,000 रुपये व्यव करने होंगे ।
Lakshmi Bhandar Scheme PDF
जैसा कि आप समस्त जानते हैं कि लक्ष्मीर भंडार योजना का फायदा उठाने के लिए, आप सभी को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन मोड द्वारा निवेदन करना होगा । लिंक द्वारा लक्ष्मी भंडार निवेदन पत्र / लक्ष्मी भंडार फॉर्म बंगाली का पीडीएफ डाउनलोड करिए –
लक्ष्मीर भंडार योजना निवेदन पत्र पीडीएफ दिखाई देगा: –
पश्चिम बंगाल लक्ष्मी भंडार योजना की योग्यता
डब्ल्यूबी लक्ष्मीर भंडार योजना कोविद -19 महामारी के समय प्रदेश भर में 1.6 करोड़ लोगों की सहायता करेगी, जब आजीविका कमाने के प्रसंग कम हो गए हैं, विशेषकर ग्रामीण इलाकों में । परन्तु यह निश्चित रूप से जिस वक्त राजकोष पर भारी बोझ छोड़ेगा जब पश्चिम बंगाल प्रदेश की अपनी राजस्व पीढ़ी को नुकसान हुआ है । लाभार्थियों की संख्या को नियंत्रण में रखने के लिए प्रदेश गवर्नमेंट एक योग्यता मानदंड तय करने की योजना बना रही थी, जो किसी व्यक्ति की पारिवारिक इनकम पर आश्रित होने की संभावना है ।
WB Lakshmi Bhandar Scheme भंडार योजना का कार्यान्वित
वित्तीय हालात पश्चिम बंगाल प्रदेश गवर्नमेंट को लक्ष्मीर भंडार योजना को साबुज साथी या फिर वृद्धावस्था पेंशन की प्रकार सार्वभौमिक बनाने की सहमति नहीं देती है । पश्चिम बंगाल प्रदेश गवर्नमेंट प्रदेश के समस्त 2.5 करोड़ लोगों को लक्ष्मी भंडार योजना के अंतर्गत नहीं ला सकती क्योंकि इससे वित्तीय बोझ वार्षिक 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाएगा । लक्ष्मी भंडार योजना के सुचारू कार्यान्वित को सुनिश्चित देने के लिए, गवर्नमेंट प्रतिमाह डोल का फायदा उठाने के लिए औरतों के लिए योग्यता मानदंड एकत्रित करने पर विचार कर रही थी ।
प्रदेश गवर्नमेंट को लक्ष्मी भंडार योजना के लिए धन जुटाने के लिए कुछ विभागों के आवंटन में कटौती देने के लिए मजबूर होना पड़ सकेगा । विभागीय आवंटन में भारी कटौती करना संभव नहीं है । इस वजह से, प्रदेश कुछ अन्य स्रोतों से भी योजना के लिए धन की प्रबंध करने के इच्छुक है ।
West Bengal Lakshmi Bhandar Yojana में लाभार्थियों का डाटाबेस
पश्चिम बंगाल गवर्नमेंट के आसपास पहले से ही कुछ योग्य लाभार्थियों का एक डाटाबेस है, जिसका इस्तेमाल लक्ष्मीर भंडार योजना आरंभ देने के लिए आराम से कर दिया जा सकेगा । उदाहरण के लिए, प्रदेश के आसपास सामाजिक सुरक्षा योजना (सामाजिक सुरक्षा योजना) की 33 लाख स्त्री लाभार्थियों का विस्तृत डेटा है । इन लाभार्थियों को तत्काल प्रत्यक्ष फायदा अंतरण योजना के अंतर्गत लाया जा सकेगा । शेष लोगों के लिए गवर्नमेंट निवेदन मांग सकती है ।
डब्ल्यूबी लक्ष्मी भंडार योजना निश्चित रूप से ग्रामीण इकॉनमी को बढ़ावा देगी क्योंकि 11,000 करोड़ रुपये का एक बड़ा हिस्सा हर वर्ष लाभार्थियों से जुड़ी इलाकों में डाला जाएगा ।
TMC घोषणापत्र के दीदिर 10 ओंगिकार में Lakshmi Bhandar
ओजोसरो सुजोग, सोम्रिधो बांग्ला
- जीडीपी आकार 5 लाख करोड़ रुपये एवं सालाना प्रति व्यक्ति इनकम 2.5 लाख रुपये से ज्यादा के साथ-साथ पांचवीं बहुत बड़ी इकॉनमी
- गरीबी रेखा से नीचे के नागरिकों को 2011 में 20 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत देने के लिए 35 लाख नागरिकों का उत्थान कर दिया गया
- बेरोजगारी दर को आधा देने के लिए हर वर्ष 5 लाख नये रोजगार सृजित होंगे
प्रोटी पोरिबार्के, न्युनोतोमो माशिक मौजूद
बंगाल के 1.6 करोड़ लोगों की स्त्री प्रमुखों को प्रतिमाह मूल इनकम मदद सुनिश्चित देने के लिए लक्ष्मी भंडार नामक एक नवीन योजना- सामान्य केटेगरी के लोगों को प्रतिमाह 500 रुपये (वार्षिक 6,000 रुपये) एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लोगों को 1,000 रुपये (वार्षिक 12,000 रुपये)
अर्थिक सुजोग, शोबोल जुबो
बंगाल के युवाओं को स्वयंनिर्भर बनाने के लिए, समस्त योग्य विद्यार्थियों के लिए एक नवीन योजना – 4 प्रतिशत की ब्याज दर पर 10 लाख रुपये तक की क्रेडिट सीमा वाले विद्यार्थी क्रेडिट कार्ड
बांग्ले शोबार, निश्चित अहरो
- खाद्य साथी के अंतर्गत नवीन सहूलियत- उसके पश्चात राशन की दुकान पर जाने की जरूरत नहीं । 5 करोड़ लोगों को प्रतिमाह राशन की फ्री डोरस्टेप डिलीवरी
- 50 शहरों में 2,500 ‘माँ’ कैंटीन द्वारा 75 करोड़ रुपये प्रति भोजन पर सब्सिडी वाला भोजन
बोरधितो उत्पाद, सुखी कृषिोकी
- कृषक भाई योजना के अंतर्गत हर वर्ष 68 लाख छोटे एवं सीमांत किसान भाइयों को 10,000 रुपये प्रति एकड़ की मदद प्रदान कर दी जाएगी
- 3 लाख हेक्टेयर कृषि पात्र ज़मीन मिलाकर एवं 5 लाख हेक्टेयर को दोहरी उपज पद्धति में रूपांतरित करके शुद्ध बुवाई एरिया एवं उपज गहनता में नंबर 1 प्रदेश बनें ।
- खाद्यान्न एवं चार नकदी फसलों – चाय, जूट, आलू एवं तंबाकू की उत्पादिता में शीर्ष 5 प्रदेशों में होना
शिल्पोनोतो बांग्ला
- कार्यात्मक एमएसएमई इकाइयों की केवल संख्या को 5 करोड़ तक बढ़ाने के लिए हर वर्ष अतिरिक्त 10 लाख MSME जोड़े जाएंगे
- अगले 5 सालों में 10,000 इकाइयों के वर्तमान बेस में 2,000 बड़ी औद्योगिक इकाइयों को जोड़ा जाएगा
- अगले 5 वर्ष में 5 लाख करोड़ रुपये का न्यू निवेश
उन्नोतोरो स्वास्थ्य ब्यबोस्थ, सुष्ठो बांग्ला
- स्वास्थ्य पर व्यव को प्रदेश के सकल घरेलू उत्पादन के 83 प्रतिशत से 1.5 प्रतिशत तक दोगुना करना
- समस्त 23 जनपद मुख्यालयों में मेडिकल कालेज -सह-सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल
- – डॉक्टरों, नर्सों एवं पैरामेडिक्स के लिए सीटों की संख्या दोगुनी करिए
एगिये रखते, शिखितो बांग्ला
- शिक्षा पर व्यव प्रदेश के सकल घरेलू उत्पादन का 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 4 प्रतिशत करिए
- प्रतियेक ब्लॉक में कम से कम एक आदर्श आवासीय स्कूल होना चाहिए
- अध्यापकों के ट्रेनिंग के लिए सीटों की संख्या दोगुनी करिए
शोबाई पाई, मठ गोंजर थाई
- झुग्गी बस्तियों की आबादी को 7 प्रतिशत से घटाकर 65 प्रतिशत देने के लिए शहरी बस्तियों में बांग्लार बाड़ी योजना के अंतर्गत 5 लाख अतिरिक्त कम लागत वाले घर बनाए जाएंगे
- ग्रामीण इलाकों में बांग्ला आवास योजना के अंतर्गत 25 लाख अतिरिक्त कम लागत के घर बनाए जाएंगे एवं कच्चे घरों को 1 प्रतिशत से कम किया जाएगा ।
प्रोति घोरे बिद्युत, सोदोक, जोली
- अतिरिक्त 47 लाख लोगों को 100 प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित देने के लिए पाइप से पेयजल सहूलियत प्रदान कर दी जाएगी ; 26 प्रतिशत से ऊपर
- समस्त घरों में सस्ती दरों पर 24×7 विद्युत
- हर ग्रामीण परिवार को हर मौसम में चलने वाली सड़कों, एक कार्यात्मक जल निकासी प्रबंध एवं पाइप से पीने के पानी से जोड़ा जाएगा
एक नवीन योजना, ‘मातृ बंदना’ आरंभ कर दी जाएगी , इसके अंतर्गत समाज के निम्न-इनकम वर्ग की औरतों के साथ-साथ 10 लाख नये SHG बनाए जाएंगे । इन स्वयं मदद समूहों को अगले 5 सालों में सरल पुनर्भुगतान विकल्पों के साथ-साथ बैंकों से 25,000 करोड़ रुपये का वहनीय लोन प्रदान कर दिया जायेगा । जिसके सिवाय महामारी से प्रतिकूल रूप से प्रभावित स्वयं मदद समूहों, कारीगरों, लोक कलाकारों के लिए वित्तीय प्रसंग पैदा देने के लिए प्रतियेक जनपद में बांग्ला मोडर गोर्बो नाम का तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर दिया जायेगा ।
यदि आप सभी को पश्चीम बंगाल लक्ष्मी भंडार योजना से जुड़ी किसी भी प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है , हमारी टीम तुम्हारी सहायता करने की पूर्ण कोशिश करेगी । यदि आप सभी को हमारी ये सूचना बेहतर लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों को भी शेयर सकेंगे जिससे वो भी इस योजना का फायदा उठा पाएं ।