Fasal Rahat Yojana Jharkhand 2022-23 : फसल राहत योजना पंजीकरण

Fasal Rahat Yojana Jharkhand Online Apply | झारखण्ड फसल राहत योजना जिस्ट्रेशन प्रोसेस | Fasal Rahat Yojana Jharkhand Form | केंद्र गवर्नमेंट और समस्त प्रदेश सरकारों के माध्यम से  किसान भाइयों की इनकम में वृद्धि करने का निरंतर प्रयास होता है । अनेक बार किसान भाइयों को प्राकृतिक आपदाओं की वजह से भी नुकसान उठाना पड़ता है ।

Fasal Rahat Yojana Jharkhand

झारखंड गवर्नमेंट के माध्यम से  Jharkhand Fasal Rahat Yojana का शुरू कर दिया गया है । झारखंड गवर्नमेंट ने Jharkhand Fasal Rahat Yojana पीएम उपज बीमा योजना के स्थान पर शुरू की है । अब हम आपको इस आर्टिकल द्वारा  इस योजना से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना देने जा रहे है । जैसे कि Jharkhand Fasal Rahat Yojana क्या है?, जिसके फायदा, मकसद, खूबियाँ, योग्यता, महत्त्वपूर्ण कागज़ात, निवेदन प्रोसेस इत्यादि । तो दोस्तों अगर आप झारखण्ड फसल राहत योजना से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना हासिल करना चाहते हैं तो आप से आवेदन है कि आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े ।

झारखण्ड फसल राहत योजना 2022

इस योजना के तहत अगर किसान भाइयों को कोई भी प्राकृतिक आपदा की वजह से उपज का नुकसान किया जाता है तो इस हालात में बीमा कंपनी के माध्यम से  रजिस्टर्ड फार्मर को नुकसान की पैसे प्रदान कर दी जाएगी  । इस योजना का फायदा उठाने के लिए किसान भाइयों को प्रीमियम की पैसे की पेमेंट करना होगा । Fasal Rahat Yojana के तहत सूखा पड़ना, ओले पड़ना इत्यादि जैसी प्राकृतिक आपदाएं सम्मिलित कर दी गई हैं । अगर प्रदेश के फार्मर योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो उनको इस योजना के तहत निवेदन करवाना होगा ।

Jharkhand Fasal Rahat Yojana के कारण से उसके पश्चात किसान भाइयों को नुकसान नहीं होगा जिसमें कि उनकी इनकम बढ़ेगी एवं वह स्वयंनिर्भर बनेंगे । इस योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वित के लिए झारखंड गवर्नमेंट के माध्यम से  100 करोड़ रुपए का बजट निश्चित कर दिया गया है । ऐसा समझा जा रहा है कि December के आखिर यह योजना तक शुरू की जाएगी । 

उपज राहत योजना के अंतर्गत गोड्डा जनपद के रजिस्टर्ड होंगे 15000 फार्मर

इस योजना के लिए 12 August सन 2022 शुक्रवार के दिन गोड्डा प्रखंड परिसर स्थित सभागार में बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह की सदारत में कृषक मित्र, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, प्रखंड और अंचल कर्मियों के साथ-साथ एक रिव्यू सभा हुई है । इस सभा में बीडीओ ने बोला है कि प्रखंड में 15000 किसान भाइयों को इस योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड करना है ।

इसके लिए समस्त कृषक मित्रों किसान भाइयों का पंजीकरण कराने में अपना सहयोग प्रदान करने करिए । क्योंकि इस योजना के अंतर्गत प्रखंड के 15000 किसान भाइयों के पंजीकरण कराने का उद्देश्य है जिससे से अभी सिर्फ 4000 किसान भाइयों का ही पंजीकरण हुआ है । इस उद्देश्य को हासिल देने के लिए पंचायत लेवल पर खास अभियान चलाने की जरूरत है । जिसके सिवाय सभा में आया प्रज्ञा केंद्र के संचालक जयप्रकाश ठाकुर ने भी यह आदेश दिए हैं कि पंजीकरण का काम स्थाई रूप से कर दिया जाना चाहिए एवं जिसको भी इस योजना से जुड़ी कुछ समस्या आती है वह प्रखंड मुख्यालय में इसकी सूचना दें ।

Jharkhand Fasal Rahat Yojana में किसान भाइयों के निबंधन को लेकर जरूरी गाइडलाइन

योजना को एवं अच्छी बनाने के लिए समन्वय एवं जानकारी के प्रभाव को क्रियान्वयन को सुनिश्चित देने के लिए और अनेक स्तरों पर निगरानी देने के लिए कमेटी का निर्माण करने का निर्णय दिया गया है । झारखंड जनपद के समस्त गांव में अप उत्साह समाज परियोजनाओं का प्रचार कराते हुए किसान भाइयों को योजना के तहत फार्मर निबंधन कराने का निर्णय दिया गया ।

झारखंड जनपद कृषि पदाधिकारियों को बीटीएम, एटीएम, कृषक मित्रों और जन सेवा के माध्यम से  इस योजना का प्रचार विस्तार कराने में किसान भाइयों के निबंधन को लेकर गाइडलाइन दिए गए । और कृषक कांटेक्ट अभियान चलाने को भी बोला गया । इसी के साथ-साथ अपर समाहर्ता ने राजस्व संग्रह की रिव्यू की और समाहर्ता ने विभागवार अर्जित उद्देश्य की रिव्यू की । उन्होंने योजन योजनाबद्ध उद्देश्य के अनुकूल काम करने को बोला अपार समाहर्ता ने राजस्व संग्रह में में तेजी लाने की बात भी कही । सभा में सेंट्रल कोल्ड लिमिटेड, राष्ट्रीय प्रदेश मार्ग प्राधिकरण से जुड़ी मामलों की भी रिव्यू कर दी गई और ज़मीन अधिग्रहण के लिए जुड़ी अफसरों को जरूरी आदेश दिए गए ।

Jharkhand Fasal Rahat Yojana के साथ-साथ कर दिया जायेगा किसान भाइयों का लोन माफ

प्रदेश गवर्नमेंट ने Jharkhand Fasal Rahat Yojana के साथ-साथ किसान भाइयों का लोन माफ करने का भी निर्णय दिया है । इस योजना के तहत किसान भाइयों को दिए गए लोन को माफ कर दिया जायेगा । इसके लिए गवर्नमेंट के माध्यम से  2000 करोड़ रुपए का बजट निश्चित कर दिया गया है । इस योजना को भी December के आखिर तक शुरू किया जाएगा । लोन माफ देने के लिए गवर्नमेंट के माध्यम से  एक पोर्टल भी शुरू कर दिया जायेगा । जिससे समस्त किसान भाइयों का डाटा सम्मिलित कर दिया जायेगा । प्रशासन के माध्यम से  समस्त बैंकों से समस्त कर्ज लिए हुए किसान भाइयों का बेसइ नेबल देने के लिए बोला जा रहा है । उसके पश्चात तक केवल 12 लाख ऋण खाते में से 6 लाख ऋण खाते का बेस इनेबल हो चुका है ।

Key Highlights Of Fasal Rahat Yojana Jharkhand

परियोजना का नाम Jharkhand Fasal Rahat Yojana
किस ने लांच की झारखंड गवर्नमेंट
लाभार्थी झारखंड के लोग
मकसद उपज का नुकसान होने पर वित्तीय मदद देना ।
ऑफिसियल वेबपेज़ तुरंत लॉन्च कर दी जाएगी
वर्ष 2022-23

Jharkhand Ambedkar Awas Yojana

Fasal Rahat Yojana का मकसद

Jharkhand Fasal Rahat Yojana का प्रमुख मकसद प्राकृतिक आपदाओं की वजह से हुए नुकसान में किसान भाइयों की वित्तीय मदद करना है । इस योजना द्वारा  किसान भाइयों की वित्तीय हालात में संशोधन आएगा और वह सशक्त बनेंगे । Fasal Rahat Yojana द्वारा  किसान भाइयों की इनकम में भी वृद्धि होगी । उसके पश्चात फार्मर उपज को होने वाले नुकसान की चिंताओं से मुक्त रहेंगे एवं खेती की ओर उनका ध्यान लग पाएगा ।

PM Kisan Samman Nidhi

Fasal Rahat Yojana Jharkhand के फायदा और खूबियाँ

  • Jharkhand Fasal Rahat Yojana के तहत किसान भाइयों को प्राकृतिक आपदाओं की वजह से उपज पर नुकसान होने पर वित्तीय मदद प्रदान कर दी जाएगी  ।
  • इस योजना को गवर्नमेंट ने पीएम उपज बीमा योजना के स्थान पर शुरू कर दिया है ।
  • इस योजना के तहत नुकसान की पैसे रजिस्टर्ड किसान भाइयों को बीमा कंपनी के माध्यम से प्रदान कर दी जाएगी  ।
  • समस्त फार्मर जो Jharkhand Fasal Rahat Yojana का फायदा उठाना चाहते हैं उनको इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ।
  • Jharkhand  Fasal Rahat Yojana द्वारा किसान भाइयों की इनकम में वृद्धि होगी और वे स्वयंनिर्भर बनेंगे ।
  • Jharkhand Fasal Rahat Yojana के कार्यान्वित के लिए गवर्नमेंट के माध्यम से 100 करोड रुपए का बजट निश्चित कर दिया गया है ।
  • Jharkhand Fasal Rahat Yojana के तहत रजिस्टर्ड किसान भाइयों को प्रीमियम की पैसे की पेमेंट करना होगा ।
  • इस योजना को December के आखिर तक शुरू किया जाएगा ।

Jharkhand Fasal Rahat Yojana के महत्त्वपूर्ण कागज़ात (योग्यता)

  • फार्मर झारखंड का नियमित रहवासी होना अनिवार्य है ।
  • वह समस्त फार्मर इस योजना के योग्य होंगे जो पहले से किसी बीमा योजना का फायदा नहीं ले रहे हैं ।
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • फार्मर का आईडी कार्ड
  • बैंक अकाउंट विवरण
  • आवास प्रमाण पत्र
  • खेत का अकाउंट नंबर/खसरा नंबर के पेपर
  • पासपोर्ट आकार फोटोग्राफ
  • फोन नंबर
  • इनकम प्रमाण पत्र

Jharkhand Fasal Rahat Yojana के तहत निवेदन करने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को योजना की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना है
  • जिसके पश्चात वेबपेज़ का वेबपेज तुम्हारी डिस्प्ले पर खुलेगा
  • उसके पश्चात आप सभी को वेबपेज पर आया फार्मर रजिस्ट्रेशन करिए के विकल्प पर दबाना होगा
  • आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा
  • यहां पर आप सभी को एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में आप सभी को अपनी समस्त अवश्य सूचना प्रदान करनी है
  • जिसके पश्चात आप सभी को रजिस्टर के विकल्प पर दबाना होगा
  • इस तरीके से आप उत्तीर्ण निवेदन कर पाएंगे

फार्मर लोगिन किस प्रकार करें

  • प्रथम आप सभी को Jharkhand Fasal Rahat Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना है
  • जिसके पश्चात वेबपेज़ का वेबपेज तुम्हारी डिस्प्ले पर खुलेगा
  • उसके पश्चात आप सभी को वेबपेज पर आया फार्मर लॉग इन करिए के विकल्प पर दबाना होगा
  • जिसके पश्चात आपके सामने एक लॉगइन पेज खुलेगा
  • यहां पर आप सभी को अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड सबमिट करना है
  • जिसके पश्चात आप सभी को लॉग इन के विकल्प को दबा दे

Jharkhand Fasal Rahat Yojana कांटेक्ट करिए

नाम एवं पदनाम ईमेल आईडी फ़ोन नंबर पता
कार्यालय – निबंधक, सहयोग समितियाँ, राँची, झारखण्ड

(कृषि, पशुपालन और सहकारिता महकमा, झारखण्ड)

jharkhand.coopregistrar@gmail.com *********** पशुपालन भवन, तृतीय और चतुर्थ तल्ला, खूँटी रोड, हेसाग, हटिया, राँची – 834003
श्री प्रदीप कुमार हजारी

खास सचिव सह सलाहकार,
कृषि महकमा,
पशुपालन एवं सहकारिता,
झारखंड गवर्नमेंट

advisercell@gmail.com *********** प्रथम मंजिल नेपाल हाउस, डोरंडा,
रांची-झारखंड
पिन: 834002
श्री सुनील कुमार सिन्हा

अपर सचिव,
कृषि महकमा,
पशुपालन एवं सहकारिता,
झारखंड गवर्नमेंट

agrisoil123@gmail.com *********** प्रथम मंजिल नेपाल हाउस, डोरंडा,
रांची-झारखंड
पिन: 834002
मोहम्मद जावेद अनवर इदरीसी

उप सचिव,
कृषि महकमा,
पशुपालन एवं सहकारिता,
झारखंड गवर्नमेंट

usec003@gmail.com *********** प्रथम मंजिल नेपाल हाउस, डोरंडा,
रांची-झारखंड
पिन: 834002

आईसीटी जुड़ी

नाम ईमेल आईडी फ़ोन नंबर
जफर अली zafar.ali@in.ey.com **********

पीएफएमएस जुड़ी

नाम ईमेल आईडी फ़ोन नंबर
रंजीत कुमार spmupfmsjharkhand@gmail.com **********

JRFRY सपोर्ट जुड़ी

नाम ईमेल आईडी फ़ोन नंबर
*********** jrfryhelpdesk@gmail.com **********

Leave a Comment