BSES Delhi Subsidy Scheme | Delhi Subsidy Online Apply

दिल्ली गवर्नमेंट ने उसके पश्चात BSES बिजली कंज़्यूमरों (BSES Delhi Subsidy Scheme) सब्सिडी का फायदा प्रचलित रखने के लिए सब्सिडी का ऑप्शन चुनना अनिवार्य किया है । दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल ने यह भी बोला कि जो नागरिक बिजली सब्सिडी का फायदा उठाना चाहते हैं, उनको अपना निवेदन 30 September से पहले करना होगा ।

BSES Delhi Bijli Subsidy Scheme

दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली सब्सिडी (BSES Delhi Subsidy Scheme) का फायदा प्रचलित रखने के लिए बुधवार 14-09-2022 को एक नंबर – 7011311111 – की उद्घोषणा की उस पर मिस्स्कॉल करके आप बिजली सब्सिड़ी के लिए निवेदन सकेंगे । वर्तमान वक्त में, जिनकी बिजली की खपत 200 यूनिट से कम है, उनको कोई बिजली मूल्य नहीं देना पड़ता है । वही जिनकी खपत 400 यूनिट तक है, उनको 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है, 800 रुपये तक ।

बिजली सब्सिडी के लिए निवेदन किस प्रकार करें?

बिजली उपभोक्ता किस महीने में सब्सिडी के लिए अपना निवेदन कर रहे हैं, जिसके बेस पर उनको सब्सिडी मिल पाएगी, अर्थात अगर बिजली उपभोक्ता September महीने में निवेदन करते हैं, तो उन्हें October से सब्सिडी मिल पाएगी । इसी प्रकार, यदि उपभोक्ता October में चुनते हैं, तो उन्हें नवम्बर में सब्सिडी मिल पाएगी । यह योजना एक साल के लिए वैध है एवं इसका हर वर्ष नवीनीकृत कर दिया जायेगा, समस्त बिजली उपभोक्ताओ को उन सभी के September चक्र में उन सभी के बिजली बिल के साथ-साथ एक फॉर्म मिल पाएगा जो भी उपभोक्ता सब्सिडी का फायदा प्रचलित रखना चाहता है उसे ये फॉर्म भर के सबमिट करना होगा ।

How to apply electricity subsidy in delhi

Apply Electricity Subsidy by WhatsApp

आप WhatsAppके माध्यम से  भी बिजली सब्सिडी के लिए निवेदन सकेंगे

आप व्हाट्सअप के माध्यम से  भी बिजली सब्सिडी के लिए निवेदन सकेंगे व्हाट्सप्प के माध्यम से  सब्सिडी का फायदा लेने के लिए उपभोक्ता को दे दिया गया नंबर 7011311111 अपने फ़ोन में सेव करना होग ।

First Step – उसके पश्चात आप सभी को बसेस सब्सिडी नो पर मैसेज करना होगा उसके पश्चात आप सभी को दिल्ली सर्कार के बिजली सब्सिडी पोर्टल में आपका स्वागत है । दिल्ली बिजली सब्सिडी का फायदा उठाने के लिए कृपया आगे बढ़े का मैसेज हासिल होगा । उसके पश्चात अपनी वाणी का चयन करिए

Second Step – भाषा का चयन करने के बाद अपना CA Number दर्ज करे (नोट – CA Number आपके बिल ले राइट साइड में लिखा होता है)

Third Step – इतना सब करने के बाद आपकी बिजली बिल सब्सिडी अप्लाई हो जाएगी। अब आप अपने द्वारा दी गयी जानकारी हो एक बार सही से जाँच कर हाँ पर क्लिक कर।
अब अपने अपने आपके बिजली बिल सब्सिडी के आवेदन का सफलता पूर्वक सबमिट होने का मैसेज प्राप्त होग।

उसके पश्चात अपने अपने आपके बिजली बिल सब्सिडी के निवेदन का सफलता पूर्वक दर्ज होने का मैसेज हासिल होग ।

How to apply electricity subsidy online

सब्सिडी का फायदा लेने के लिए बसेस उपभोक्ता को दिए गए नंबर 7011311111 पर मिस्ड कॉल करनी होगी, अगर आप चाहते हैं कि 1 October से सब्सिडी दी जाए तो आप सभी को 30 September तक निवेदन करना होगा । ऑनलाइन निवेदन के लिए समस्त डिस्कॉम के ऐप में सब्सिडी अनुछेद भी बनाया जाएगा, जहां उपभोक्ता सब्सिडी के लिए अपना निवेदन कर पाएंगे ।

बिजली बिल सब्सिडी के लिए ऑफलाइन निवेदन प्रोसेस

प्रतियेक बिजली उपभोक्ता को अगले दो चक्रों के लिए उन सभी के बिजली बिल के साथ-साथ संलग्न एक अनुमति पत्र हासिल होगा जिसको उनको भरना होगा । अपना मोबाइल नंबर एवं वोटर आईडी अपडेट करिए एवं जिस पर हस्ताक्षर करिए । उपभोक्ता का नाम, सीए नंबर एवं पता स्वतः अपडेट हो जाएगा । अपने निकटतम बिजली बिलिंग केंद्र पर जाएं सब्सिडी काउंटर अपना फॉर्म सबमिट करिए ।

E-bil के माध्यम से  सब्सिडी अप्लाई करिए

आप सभी को अपने ई-बिल के साथ-साथ एक लिंक हासिल होगा । लिंक बटन दबाएँ, उपरोक्त विवरण भरें एवं दर्ज करिए ।

  • कंज़्यूमरों के माध्यम से  फॉर्म पर हस्ताक्षर करने एवं सबमिट करने के पश्चात, उनको डिस्कॉम के माध्यम से  मुहर लगी रसीद मिल पाएगी ।
  • प्रोसेस को समझने एवं फॉर्म सबमिट करने में जनता की सहायता देने के लिए गवर्नमेंट प्रतियेक जनपद में जागरूकता शिविर भी आयोजित करेगी ।
  • यदि कोई उपभोक्ता अगले दो महीनों में अनुमति फॉर्म भरने से चूक जाता है, तो वह October में सब्सिडी के लिए निवेदन कर सकेगा । फॉर्म को अगले बिलिंग चक्र से पहले भरना होगा ।

Eligibility Criteria for Availing BSES Subsidy

दिल्ली की सरकार ने 20 अप्रैल 2020 को प्रचलित अपने एक निर्देश में जिसका नंबर (F11(111)2012/Power/Vol-III/1417-1427 ) के अंतर्गत घरेलू कंज़्यूमरों, किसान भाइयों कंज़्यूमरों, 1984 के सिख दंगा पीड़ितों एवं दिल्ली में स्थित अदालत परिसरों में मौजूत वकीलों के चेम्बरो के लिए बिजली पर सब्सिडी वित् साल 2020-21 के लिए एक्सटेंड करा दी है

Domestic Consumers | घरेलू उपभोक्ता

S.No. Units / month Subsidy Remarks
 

1

 

0-200

 

संपूर्ण बिल राशि

टैरिफ शेड्यूल के नोट 11 में निर्धारित नियमों और शर्तों के अधीन ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में व्यक्तिगत घरेलू उपभोक्ताओं के लिए भी लागू।
 

2

 

201-400

 

Upto Rs 800/- प्रति माह

यदि एक माह में 200 यूनिट से अधिक की खपत होती है तो उपभोक्‍ता को उपरोक्‍त बिंदु 1 में उल्लिखित सब्सिडी नहीं मिलेगी।
3 Above 400 सब्सिडी लागू नहीं मामले में खपत प्रति माह 400 यूनिट से अधिक है।

1984 Sikh Riot Victims | 1984 के सिख दंगा पीड़ित

S.No. Units / month Subsidy
1 0-400 पूर्ण बिल पैसे
2 Above 400 400 यूनिट तक की पूर्ण बिल पैसे पर सब्सिडी दे दी जाएगी, 400 यूनिट से ज्यादा की शेष पैसे की पेमेंट कंज़्यूमरों के माध्यम से  कर दिया जायेगा ।

वकील मंडल

दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी एरिया के मंत्रिपरिषद के माध्यम से  अनुमोदित अदालत परिसर के भीतर वकीलों के कक्षों के लिए सब्सिडी योजना । 2792 तारीख 19.12.2019 और बिजली महकमा निर्देश तारीख 26.12.2019

कृषि कनेक्शन

वित्त साल 2020-21 के लिए दिल्ली में कृषि कनेक्शन के लिए निश्चित मूल्य पर वर्तमान टैरिफ @ 105 / kW / महीने पर सब्सिडी

घरेलू कनेक्शन के लिए, अगर बिलिंग समय 31 दिन (21/04/2020 से 21/05/2020) है, तो अप्रैल के 10 दिनों एवं May के 21 दिनों को कवर करते हुए, कृपया संदर्भ के लिए गणना खोजें:

Month Untis No. of Days No. of Days billed Units entitled for Subsidy
April 400 30 10 400/30*10=133
May 31 21 400/31*21=271
Total 404

एनसीटी गवर्नमेंट के निर्देश के मुताबिक, एक महीने में 400 यूनिट के लिए सब्सिडी की सहमति है एवं उपरोक्त मामले में, उपभोक्ता 31 दिनों के लिए सब्सिडी के लिए योग्य होगा बशर्ते कि खपत 404 तक हो ।

4 thoughts on “BSES Delhi Subsidy Scheme | Delhi Subsidy Online Apply”

Leave a Comment