“Viklang Pension Yojana” की घोषणा वर्ष 2016 में उत्तरप्रदेश की सरकार के द्वारा गई थी, इसका मुख्य उद्देश्य 40% से अधिक विकलांगग्रस्त व्यक्तियों को जिनकी वार्षिक आय ग्रयमीण क्षेत्रों मे रू 46080 व शहरी क्षेत्रों मे रू 56460 के अंदर है उन्हें पेंशन के रूप में 1000 रुपये की आर्थिक मदद की जाती है। इस योजना के बारे में ज्यादा जानने के लिए लेख हो पूरा पढ़े।
- Viklang Pension Yojana Details
- Viklang Pension Yojana Documents
- Viklang Pension Yojana Eligibility
- Handicapped Pension Online Application
- Viklang Pension Yojana Status
- Viklang Pension Final Submit
- Viklang Pension List
Details Of Viklang Pension Yojana 2022-23
Viklang Pension Yojana का मुख्य उद्देश्य जो भी लोग शारीरिक रूप से विकलांग है उन लोगो को आर्थिक सहायता प्रदान करने है। इसकी घोषणा वर्ष 2016 में उत्तरप्रदेश की सरकार के द्वारा गई थी। योजना के अंतर्गत 40% से अधिक विकलांगग्रस्त व्यक्ति Apply कर सकते है। इस योजना के अंतर्गत निवेदक राज्य सरकार के माध्यम से विकलांग व्यक्ति को एक Pension के रूप में 1000 रुपये की आर्थिक मदद की जाती है। इसके अंतर्गत केवल उत्तरप्रदेश में रहने वाला व्यक्ति ही आवेदन कर सकता है अगर किसी भी आवेदक को इस योजना का लाभ लेना है तो वह Online Apply भी कर सकता है। “विकलांग पेंशन योजना” के अंतर्गत जो भी Pension दी जाएगी वह सीधा आवेदक के Bank Account में ही जमा होगी। आगे हम आपको इस योजना के अंतर्गत Apply करने के लिए Eligibility और Documents के बारे में बताऐंगे।
Viklang Pension Yojana Eligibility
- इस योजना के अंतर्गत व्यक्ति उत्तरप्रदेश का रहनेवाला हो वह अति आवश्यक है |
- इसमें आवेदक की Age 18 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |
- इस योजना के अंतर्गत जो भी व्यक्ति Apply करना चाहता है उस व्यक्ति में विकलांगता 40% या उससे ज्यादा होनी चाहिए नहीं तो वह इस योजना के लिए Apply नहीं कर सकता |
- इस योजना में Apply करने वाले लाभार्थी की Family की मासिक Income 1000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
- आवेदक किसी भी अन्य Pension योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए |
- आवेदक अगर कोई सरकारी क्षेत्र में काम करता है तो वह इस योजना का फायदा नहीं उठा पाएगा |
- इस योजना के अंतर्गत BPL कार्ड धारक ( ग्रामीण विस्तार में जिनकी वार्षिक Income 46080 रुपये है और शहर में जिनकी वार्षिक इनकम 56460 रुपये हो वह ) इसमें Apply कर सकते है |
- Viklang Pension Yojanaमें आवेदन करने वाले व्यक्ति का Bank में अपना Account होना बहुत जरुरी है |
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी की पात्रता के संबंध में जिलाधिकारी जो भी निर्णय लेगा वह अंतिम होगा |
विकलांग पेंशन योजना Documents Required
इस योजना के अंतर्गत आवेदक को Online Apply करना होगा इसके लिए आवेदक को कुछ Documents की जरूर पड़ेगी जो निम्नलिखित है |
- Birth Certificate
- Aadhar Card
- Ration Card
- Bank Passbook
- Family Income Certificate
- Certificate Of Disability
- Photo
Handicapped Pension Online Application
अगर आवेदक को Viklang Pension Yojana में Apply करना है तो उनको Online Apply करना होगा जो निम्नलिखित है |
- Viklang Pension Yojanaमें Apply करना है तो आपको सबसे पहले इस योजना की Official Website पर जाना होगा |
- और अगर आपको इसकी Official Website पर जाना है तो यहाँ CLICK करना होगा |
- इसके बाद आपको “विकलांग जन पेंशन” यानी की “Handicap Pension” पर CLICK करना होगा |
- अब आपको “ऑनलाइन आवेदन करे (Apply Now)” बटन पर CLICK करे |
- इसके बाद आपको एक” New Entry” जैसा एक बटन दिखाई देगा उस बटन पर आपको CLICK करना होगा |
- उसके बाद आपको एकForm दिखाई पडेगा जिसमे आपको सबसे पहले ” व्यक्तिगत विवरण “ की Information को खली खानो में भरना होगा |
- अब इसमें आपको एक चित्र दिखेगा जिसमे दी गई हुई संख्या को उसके पास के खाने में आपको लिखना होगा |
- उसके बाद आपको एक “Save” बटन दिखेगा जिस पर आपको Click करना होगा |
- अब आपको एक नंबर दिखाई देगा जिससे आपको ध्यानपूर्वक उसमे भरना होगा | जो आपका Registered Number है |
- उसके बाद आप” Print Saved Form “ पर “Click” कर सकते है और अपने आवेदन पत्र को भी “Download” कर सकते है |
Viklang Pension Final Submit
अगर आपको इस योजना के अंतर्गत Final Submit करना है तो वह कैसे किया जाता है इसकी संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है |
- इसके लिए आप “ऑनलाइन आवेदन करे (Apply Now)“ बटन पर CLICK करे |
- इसके बाद आपको “Edit Saved Form/Final Submit“ बटन पर CLICK करना होगा |
- अब उसमे आपको जिस योजना के लिए Apply किया है उसको आपको Select करना होगा |उसके बाद आपको उसमे से जिले को Select करना होगा | और last में आपको आपका Registered Number लिखना होगा |
- उसके बाद आपको एक चित्र दिखेगा उसमे जो संख्या है उसको आपको यहाँ पर लिखना होगा |
- इसके बाद आपको एक Search बटन दिखाई देगा उस पर आपको Click करना होगा |
- अब आपके सामने एक Form खुलेगा जिसमे फिर से आपको Inquiry करनी होगी |
- अब आपको Final Submit बटन पर Click करना होगा |
- और इससे आपका Form अपने आप ही जिला समाज कल्याण अधिकारी के पास जमा हो जाएगा |
- उसके बाद आपको 1 Month के अंदर अंदर इस Form के साथ अपने सभी Document की Zerox के साथ जिल्ला समाज कल्याण अधिकारी /जिला प्रोबेशन अधिकारी / जिला विकलांग कल्याण अधिकारी की Office में रहकर जमा करवाना होगा |
- इसके बाद Officer के माध्यम से इसकी जांच की जाएगी जाँच करने के बाद आपको एक रशीद दी जाएगी |
विकलांग पेंशन योजना Status
Viklang Pension Yojana का Status निम्नलिखित है |
- इसके लिए पहले आप “आवेदन की स्थिति ” बटन पर CLICK कीजिए |
- अब अगर आपको आवेदन की स्थिति जानना है तो “आवेदन की स्थिति जानने हेतु लॉगिन करे उस बटन पर CLICK करे |
- इसके बाद आपको अपना Registration Number और Password को लिखना होगा और जो Code है उसे खाली खाने में लिखना होगा |
- उसके बाद आपको Login With Password बटन पर Click करना होगा |
- अब यह सारी कार्यविधि पूर्ण होने के बाद आवेदन की स्थिति को जान पाऐंगे |
विकलांग पेंशन सूची
अगर आपको Viklang Pension List के बारे में जानना है तो आपको सबसे पहले उसकी Official Website पर जाना होगा |
- और अगर आपको इसकी Official Website पर जाना है तो आपको यहाँ पर CLICK करना होगा |
- उसके बाद आपको ”विकलांग जन पेंशन ” या “Handicap Pension“ पर CLICK करना होगा |
- अब उसके बाद एक Page खुलेगा उसमें आपको “Pensioner’s List” पर “Click” करना होगा |
- अब आप सीधे वर्ष के हिसाब से इसके अंतर्गत की सारी Information यहाँ से प्राप्त कर सकते है |
मित्रों हमने आपको यहाँ पर Viklang Pension Yojana के बारे में सारी जानकारी देने का प्रयत्न किया है | अगर आपको यह अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिए | और अगर कोई समस्या है तो आप हमें Comment करके बता सकते है |