Vidya Sambal Yojana Rajasthan Merit List 2022 : District wise list

Vidya Sambal Yojana Rajasthan Merit List 2022 Online Kaise Dekhe, Pdf Download | Rajasthan Vidya Sambal Yojana मेरिट सूची ऑनलाइन चेक किस प्रकार करें, डिस्टिक वाइज लिस्ट‌ डाउनलोड

Vidya Sambal Yojana Rajasthan के मुताबिक 93000 अतिथि शिक्षक स्थानों पर प्रदेश के समस्त स्कूलों में नियुक्ति कर दी जाएगी । जो Rajasthan की शिक्षा प्रबंध में क्वालिटी संशोधन लाने में कारागार सिद्ध होगी। Rajasthan के पढ़ाई के क्षेत्र में एक खास परिवर्तन आएगा। छात्रावास में खास अनुभवी अतिथि शिक्षक द्वारा  मुश्किल विषय हेतु कोचिंग प्रदान कर दी जाएगी ।

इसके बेस पर छात्रों के अकादमिक लेवल एवं कठिन विषय के परीक्षा रिजल्ट में संशोधन होगा। अतिथि शिक्षक के मुताबिक जिन सभी नागरिकों की भर्ती कर दी जाएगी । उनको ग्रेट के मुताबिक Rajasthan गवर्नमेंट द्वारा  प्रतिमाह तनख्वाह दी जाएगी।

Rajasthan गवर्नमेंट के माध्यम से  विद्या संबल योजना मेरिट सूची 7 नवम्बर 2022 को प्रचलित कर दी जाएगी । खाली स्थानों पर अतिथि शिक्षक की नियुक्ति Vidya Sambal Yojana के अंतर्गत मानदेय योग्यता पर आश्रित होगी। अब हम आपको इस लेख द्वारा  Rajasthan Vidya Sambal Yojana मेरिट सूची 2022 से सम्बंधित सूचना मुहैया कराएंगे। इसके लिए आप सभी को यह लेख ध्यान लगाकर आखिर तक पढ़ना पड़ेगा।

विद्या संबल योजना मेरिट सूची 2022

Rajasthan गवर्नमेंट के माध्यम से  प्रदेश में कौशलपूर्ण बेरोजगारों एवं महकमा के रिटायर्ड शिक्षकों को शिक्षा महकमा की तरफ से मध्यवर्ती शिक्षा के विद्यालयों में खाली पड़े स्थानों को भरने के लिए Vidya Sambal Yojana Rajasthan को आरंभ कर दिया गया है। कई बार विद्यालय कालेज  और गवर्नमेंट शिक्षा प्रतिष्ठान में कर्मचारी की गिरावट होने की वजह से वक्त से कोर्स पूर्ण नहीं हो पाता है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए Rajasthan गवर्नमेंट के माध्यम से  Vidya Sambal Yojana Rajasthan 2022 का शुभारंभ कर दिया गया है। इस योजना द्वारा  वक्त से विद्यालयों, कॉलेजों, गवर्नमेंट शैक्षिक प्रतिष्ठानों में अतिथि शिक्षक के रूप में अध्यापकों की भर्ती कर दी जाएगी । गवर्नमेंट के माध्यम से  अतिथि शिक्षक की भर्ती करने के लिए मेरिट सूची 2022 विद्या संबल योजना अधिसूचना प्रचलित कर दिया  गया है। 4 नवम्बर तक लाभार्थी निवेदन फॉर्म जनपद एवं एरिया से जुड़ी स्कूलों में सबमिट कर पाएंगे।

Key Highlights Of Rajasthan Vidya Sambal Yojana मेरिट सूची 2022

लेख का नाम राजस्थान विद्या संबल योजना मेरिट सूची
आरंभ की गई Rajasthan गवर्नमेंट के माध्यम से
मकसद शिक्षण प्रतिष्ठानों में अध्यापकों की भर्ती करना
निवेदन प्रोसेस ऑनलाइन/ऑफलाइन
निवेदन तारीख 2 से 4 नवम्बर
प्रदेश Rajasthan
वर्ष 2022
ऑफिसियल वेबसाइट education.rajasthan.gov.in

Rajasthan Berojgari Bhatta 2022

Vidya Sambal Yojana : 10 नवम्बर को अंतिम मेरिट सूची प्रचलित होगी

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 के अंतर्गत निवेदन करने के पश्चात अभ्यार्थियों के माध्यम से  क्वालिटी लिस्ट‌ प्रस्तुत कर दी जाएगी । 4 नवम्बर तक लाभार्थी Vidya Sambal Yojana Application Form जनपद एवं एरिया से जुड़ी स्कूलों में सबमिट कर पाएंगे। उसके पश्चात Rajasthan विद्या संबंधित योजना के अंतर्गत हासिल निवेदन पत्रों की अतिथि शिक्षक मेरिट सूची की पड़ताल हो रही हैं। 10 नवम्बर को अंतिम मेरिट सूची प्रचलित होगी। इसके पश्चात 12 नवम्बर को अतिथि शिक्षक की भर्ती का निर्देश प्रचलित होगा।

निवेदन पत्रों की पड़ताल के पश्चात अतिथि शिक्षक के खाली स्थानों हेतु पद और विषयवार वरीयता लिस्ट‌ का प्रकाशन जुड़ी प्राचार्य/पीईईओ के माध्यम से  कर दिया जायेगा। वरीयता लिस्ट‌ शैक्षिक पात्रता के हासिल अंकों का 75% एवं 25% शैक्षिक पात्रता के प्राप्त अंक को मिलाकर प्रस्तुत कर दी जाएगी । इसके बेस पर अतिथि शिक्षक की भर्ती कर दी जाएगी । नीचे लिखे स्थानों पर अध्यापक लगाए जाएंगे। जो इस तरह है-

  • वरिष्ठ शिक्षक
  • व्याख्याकार
  • शिक्षक
  • स्तर सबसे पहले
  • स्तर द्वितीय
  • प्रयोगशाला सहायक
  • शारीरिक अध्यापक

विद्या संबल योजना के तहत भर दिए जाएंगे खाली पद

Vidya Sambal Yojana Rajasthan द्वारा  शिक्षा की गिरावट की पूर्णता करने के लिए शिक्षकों को नियोजित कर दिया जायेगा। इसके तहत शिक्षक, वरिष्ठ शिक्षक एवं व्याख्याकार पद एकत्रित है। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं अन्य इंग्लिश माध्यम विद्यालयों के पद इस योजना द्वारा  भर दिए जाएंगे। जिसके इसके साथ ही मुहैया खाली स्थानों को भरने हेतु साक्षरता योग्यता का भी प्रबंध कर दिया जायेगा। अतिथि शिक्षक के रूप में Vidya Sambal Yojana के तहत शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी । नीचे लिखे बेस के मुताबिक अध्यापकों की भर्ती कर दी जाएगी ।

  • अतिथि शिक्षक के रूप में सिर्फ प्राइवेट अभ्यार्थी एवं रिटायर्ड अध्यापक ही निवेदन कर पाएंगे।
  • उस पद पर सेवानिवृत्ति शिक्षक के माध्यम से सेवानिवृत्ति काम किया जा रहा था। उन्ही पद हेतु अतिथि शिक्षक के तौर पर निवेदन कर पाएंगे।
  • रिटायर शिक्षक सिर्फ 65 साल की उम्र तक के अतिथि शिक्षक के रूप में काम कर पाएंगे।
  • Vidya Sambal Yojana के तहत की जाने वाली अध्यापकों की भर्ती प्रिंसिपल की सदारत में कर दी जाएगी ।
  • अन्य महात्मा गांधी इंग्लिश माध्यम विद्यालयों में से 2 साल सभासद की भर्ती कर दी जाएगी ।
  • समस्त शिक्षकों को अतिथि शिक्षक के पद हेतु 7 दिन के भीतर चयन कृत हुए प्रस्ताव पर अनुमति देनी होगी। और शिक्षा प्रतिष्ठान की तरफ से उनको दिए गए वक्त पर काम करने आना होगा।
  • यदि कोई भी खाली पद पर ज्यादा निवेदन हासिल होते हैं। तो ऐसी हालात में वरीयता लिस्ट‌ प्रस्तुत कर दी जाएगी एवं शिक्षकों की भर्ती क्वालिटी के बेस पर कर दी जाएगी ।

Vidya Sambal Yojana 2022 पद, अध्यापक एवं वेतन सूचना

पद क्लास हर घंटा मानदेय हर महीने
स्तर 1 व 2 1 से 8 तक 300 रुपए 21 हजार रुपए
वरिष्ठ शिक्षक 9 से 10 तक 350 रुपए 25 हजार रुपए
व्याख्याकार 11 से 12 तक 400 रुपए 30 हजार रुपए
प्रयोगशाला सहायक व शारीरिक अध्यापक 300 रुपए 21 हजार रुपए

विद्या संबल योजना मेरिट सूची 2022 अतिथि शिक्षक महत्त्वपूर्ण सूचना

  • अतिथि शिक्षक के लिए प्राइवेट अभ्यार्थी रीट सफल करना जरुरी है। जिसकी योग्यता समय मौजूदा तारीख तक होनी चाहिए।
  • किसी तरह के तजुरबा के अंग नहीं छोड़ेंगे एवं न ही साक्षरता की कोई प्रोसेस होगी।
  • 75% अकादमिक पात्रता के एवं प्रशैक्षणिक पात्रता के 25% अंक मिलाकर मेरिट सूची बनेगी। जिसके सिवाय किसी अन्य तरह के अंक नहीं जोड़े जाएंगे।
  • व्याख्याकार के लिए 75% स्नातकोत्तर एवं 25% बीएड के अंक।
  • वरिष्ठ शिक्षक के 75% ग्रेजुएशन एवं 25% बीएड के अंक।
  • शिक्षक स्तर 2 के 75% ग्रेजुएशन एवं 25% बीएड के अंक।
  • शिक्षक स्तर 1 के 75% बारहवीं एवं 25% बीएसटीसी अंक मिलाकर एक सामान्य मेरिट बना ली जाएगी। उस में ज्यादातम अंक हासिल होने पर अनुमति शपथ पत्र प्रदान करना होगा।
  • एक से ज्यादा फॉर्म लगाने के लिए किसी भी अभ्यार्थी कहीं से भी निवेदन के लिए आजाद होगा।

Vidya Sambal Yojana मेरिट सूची 2022 के लिए योग्यता

  • निवेदक को Rajasthan का नियमित रहवासी होना चाहिए।
  • अकादमिक पात्रता हासिल लोग ही इस योजना के लिए योग्य होगा।

Vidya Sambal Yojana जरुरी कागज़ात

  • बेस कार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शपथ पत्र
  • रिटायरमेंट के पहले के दो सालों के परीक्षा रिजल्ट की प्रमाणित प्रति
  • अकादमिक पात्रता प्रमाण
  • अध्यापक और प्रशिक्षण कागज़ात
  • ज़मीन प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट आकार फोटो
  • मोबाइल नंबर

विद्या संबल योजना मेरिट सूची 2022 डिस्टिक वाइज लिस्ट‌ किस प्रकार देखें

  • प्रथम आप सभी को मेरिट सूची देखने के लिए Vidya Sambal Yojana Rajasthan की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा।
  • जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आप सभी को Vidya Sambal Yojana मेरिट सूची के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पेज पर आप सभी को जिलेवार मेरिट सूची आराम से प्राप्त हो जाएगी।
  • इस तरह आप डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करके आप इसकी Pdf फ़ाइल डाउनलोड भी कर पाएंगे।

1 thought on “Vidya Sambal Yojana Rajasthan Merit List 2022 : District wise list”

Leave a Comment