उत्तराखंड फ्री लैपटॉप योजना Registration किस प्रकार करें व Uttarakhand Free Laptop Yojana Online Form और आवेदन स्टेटस फायदा व गाइडलाइन
Uttarakhand Free Laptop Yojana को प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से मेधावी विद्यार्थी छात्राओं को निमूल्य लैपटॉप मुहैया देने के लिए साल 2020 में शुरू करने जा रहे है | इस योजना के तहत उत्तराखंड के वित्तीय रूप से कमज़ोर पिछड़े वर्ग के विद्यार्थी छात्राओं (Economically weaker backward class students ) को गवर्नमेंट के माध्यम से Free Laptop प्रदान कर दिया जाएगा | इस योजना को आरंभ देने के लिए शिक्षा महकमा के निर्देशक आरके कुंवर के माध्यम से भेजा गया है | प्यारे दोस्तों अब हम आपको अपने इस लेख द्वारा इस उत्तराखंड फ्री लैपटॉप योजना से जुड़ी समस्त सूचना जैसे निवेदन प्रोसेस ,कागजात ,योग्यता इत्यादि प्रदान करने जा रहे है |
Uttrakhand Free Laptop Yojana
इस योजना के तहत गवर्नमेंट के माध्यम से Uttarakhand के उन सभी वित्तीय रूप से कमज़ोर पिछड़े वर्ग के विद्यार्थी छात्राओं को निमूल्य लैपटॉप देने का निर्णय दिया है जिन्होंने हाई विद्यालय एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड की इम्तिहान में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल(Scored more than 80 प्रतिशत in high school and intermediate board exams ) किये होंगे | इस फ्री लैपटॉप स्कीम 2022 के अंतर्गत शिक्षा निदेशक आरके कुंवर के अनुसार वित्तीय साल 2019-20 में जिसके लिए डेढ़ करोड़ का प्रावधान कर दिया गया है ।
Free Laptop Yojana Uttarakhand निवेदन
प्रदेश के तकरीबन 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट जो क्लास 12 में पढ़ रहे है उनको इस योजना के तहत सहायता मिल पाएगी , और प्रदेश के 15 लाख स्टूडेंट जो क्लास 10 वी में अध्ययन कर रहे है उनको भी इस योजना के तहत फ्री लैपटॉप प्रदान कर दिया जाएगा । प्रदेश गवर्नमेंट समस्त को अपने क्लास 10 वी, क्लास 12 वी में प्रदर्शन के बेस पर ही फायदा देने का कार्य कर दिया जाएगा । प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का फायदा उठाना चाहते है तो उनको उत्तराखंड फ्री लैपटॉप योजना के तहत ऑनलाइन निवेदन करना होगा । अभी अभी इस योजना के माध्यम से गवर्नमेंट ने लैपटॉप के स्थान पर समस्त को वित्त की पैसे देने का बोला है । उत्तराखंड गवर्नमेंट ने प्रदेश के स्टूडेंट को 25,000 रूपये की पैसे देने का कार्य कर दिया है जिसमें लाभार्थी अपनी पसंद का लैपटॉप खरीद सकतें है ।
उत्तराखंड फ्री लैपटॉप योजना In Highlights
परियोजना का नाम | Uttarakhand Free Laptop Yojana |
इनके माध्यम से आरंभ की गयी | उत्तराखंड गवर्नमेंट के माध्यम से |
लाभार्थी | प्रदेश के विद्यार्थी |
मकसद | प्रदेश के विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप देना |
आधिकारिक वेबपेज़ |
Uttarakhand Free Laptop Vitran Yojana 2022 का मकसद
जैसे की आप नागरिक जानते है कि वित्तीय रूप से कमज़ोर पिछड़े वर्ग के students को उच्च शिक्षा हासिल देने के लिए अनेक सुविधाओं की आवशयकता होती है | परन्तु गरीब होने की वजह से वह हासिल नहीं कर पाती | इन बातो को नज़र में रखते हुए गवर्नमेंट ने इस योजना को आरंभ करने का निर्णय दिया है | इस फ्री लैपटॉप वितरण योजना 2022 के अंतर्गत उत्तराखंड के मेधावी विद्यार्थी छात्राओं को Free Laptop प्रदान कर दिया जाएगा | प्रदेश के जो विद्यार्थी छात्राये वित्तीय रूप से कमज़ोर पिछड़े वर्ग (आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़ा वर्ग) में आते है उनको फ्री लैपटॉप स्कीम 2022 के द्वारा शिक्षा की तरफ आकर्षित करना |
फ्री लैपटॉप की खूबियाँ
- इस योजना में वित्तीय रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप प्रदान कर दिया जाएगा । ये वे छात्र होंगे जिन्होंने 10 वीं या फिर 12 वीं बोर्ड इम्तिहान 80 % से ज्यादा अंक हासिल किये है ।
- समस्त लैपटाप में पहले से ही विंडोज 10 से डली हुई मिल पाएगी ।
2GB रैम - Software like Microsoft word, power point, excel already installed
14 इंच साइज़
Uttarakhand Free Laptop Yojana 2022 की योग्यता
- इस योजना के अंतर्गत वह विद्यार्थी छात्राये योग्य होंगे जो उत्तराखंड के स्थायी रहवासी होंगे |
- इसUttarakhand Free Laptop Yojana 2022 के आरंभ होने के किये गए आवेदनों के पश्चात लाभार्थियों की लिस्ट प्रस्तुत कर दी जाएगी इस लिस्ट में जिन सभी विद्यार्थी छात्राओं के नाम आएंगे उनको ही निमूल्य लैपटॉप दिए जायेगे |
- विद्यार्थी गरीबी रेखा से नीचे वर्ग में आते हो |
- लाभार्थी के 10 वी तरफ 12 वी में 80 % से ज्यादा अंक होने चाहिए |
- पारिवारिक इनकम का प्रमाण पत्र (Income Proof Certificate) होना चाहिए |
- प्रदेश के मेधावी विद्यार्थी छात्राये किसी वित्तीय मदद पैसे योजना का फायदा न ले रहे हो |
उत्तराखंड फ्री लैपटॉप योजना के कागज़ात
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट
- मोबाईल नंबर
- अकादमिक पात्रता
- मूल रहवासी प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट आकार फोटो
Uttrakhand फ्री लैपटॉप स्कीम 2022 में निवेदन किस प्रकार करें?
प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत ऑनलाइन निवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को पालन करिए ।
- प्रथम आप सभी को योजना कीआधिकारिक वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा । आधिकारिक वेबपेज़ पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
- इस वेबपेज पर आप सभी को ऑनलाइन निवेदन का विकल्प दिखाई देगा आप सभी को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा । विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलेगा ।
- इस पेज पर आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलेगा । आप सभी को इस पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी समस्त सूचना जैसे नाम ,पता ,मोबाइल नंबर इत्यादि भरनी होगी ।
- समस्त सूचना भरने के पश्चात आप सभी को दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा । जिसके पश्चात आपका निवेदन पूर्ण हो जायेगा ।
Contact us
- Designation: Additional Secretary(IT)
- Email: as-it-ua@nic.in
- Phone: 0135-2713534