Uttarakhand Parivar Register Nakal: Parivar Nakal Download

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन चेक करिए और Download उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन | जैसे कि आप समस्त नागरिक जानते हैं पूरे भारत में डिजिटलीकरण की प्रोसेस बहुत तेजी से चल रही है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड गवर्नमेंट ने उत्तराखंड परिवार रजिस्टर ई डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड के पोर्टल पर लॉन्च किया है । अब हम आपको इस आर्टिकल द्वारा  Uttarakhand Parivar Registration Nakal से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना देने जा रहे है । जैसे कि Uttarakhand Parivar Register Nakal क्या है?, इसका मकसद, फायदा, खूबियाँ, देखने की प्रोसेस इत्यादि । तो दोस्तों अगर आप Parivar Nakal से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना हासिल करने के इच्छुक है तो आप से आवेदन है कि आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े ।

Uttarakhand Parivar Register Nakal,

Parivar Register Nakal एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण कागज़ात है । इसके भीतर आपके परिवार के सारे सभासद की सूचना जैसे कि आपके परिवार के लोग का नाम, जन्मतिथि, लिंग इत्यादि किया जाता है । उत्तराखंड गवर्नमेंट ने उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल ई डिस्टिक उत्तराखंड के पोर्टल पर लॉन्च किया है । उसके पश्चात आप सभी को Uttarakhand Parivar Register Nakal निकालने के लिए कोई भी गवर्नमेंट कार्यालय के चक्कर काटने की जरुरत नहीं पड़ेगी । आप सभी को सिर्फ उत्तराखंड e-district पोर्टल पर जाना पड़ेगा एवं आप वहां से परिवार नकल निकाल पाएंगे । परिवार नकल ऑनलाइन आने के कारण से उसके पश्चात आपके राशि एवं वक्त दोनों की बचत होगी । उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से सम्बंधित सूचना हासिल देने के लिए क्लिक करिए

Uttarakhand Parivar Register Nakal में दी हुई सूचना

  • परिवार के मुखिया का नाम
  • पिता का नाम
  • लिंग
  • जन्म तारीख
  • ब्लॉक
  • तहसील
  • जनपद
  • जाति
  • उपजाति
  • उम्र
  • पूर्ण पता
  • मकान नंबर
  • तारीख
  • शिक्षा
  • मौजूदा हालात
  • शिक्षित है या फिर नहीं
  • उद्योग
  • धर्म
  • ग्राम/ग्राम पंचायत

Key Highlights Of उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल

लेख का नाम Uttarakhand Parivar Register Nakal
किस ने लांच कर दिया उत्तराखंड गवर्नमेंट
लाभार्थी उत्तराखंड के लोग
मकसद परिवार के समस्त सभासद का विवरण देना ।
ऑफिसियल वेबपेज़ eservices.uk.gov.in
वर्ष 2022
प्रोसेस ऑनलाइन
निवेदन मूल्य निमूल्य
पोर्टल का नाम E-district, उत्तराखंड

Uttarakhand Parivar Register Nakal का मकसद

परिवार रजिस्टर नकल का प्रमुख मकसद परिवार के समस्त सभासद का विवरण देना है । उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल अनेक सारी गवर्नमेंट परियोजनाओं का फायदा उठाने के लिए एक कागज़ात के तौर पर भी उपयोग होता है । उसके पश्चात उत्तराखंड के लोगों को Parivar Register Nakal निकलवाने के लिए किसी गवर्नमेंट कार्यालय के चक्कर काटने की जरुरत नहीं पड़ेगी । उनको सिर्फ ई डिस्टिक पोर्टल पर जाना पड़ेगा एवं इस पोर्टल द्वारा  वह परिवार रजिस्टर नकल देख सकेंगे । इससे वक्त एवं राशि दोनों की बचत होगी । और पद्धति में भी ट्रांसपेरेंसी आएगी ।

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल के फायदा और खूबियाँ

  • Uttarakhand Parivar Register Nakal में परिवार के समस्त सभासद का विवरण किया जाता है ।
  • Uttarakhand Parivar Registration Nakal का प्रयोग एक महत्त्वपूर्ण कागज़ात के रूप में होता है ।
  • परिवार रजिस्टर नकल से अनेक सारी गवर्नमेंट परियोजनाओं का फायदा भी उठाया जाता है ।
  • इस कागज़ात की छात्रवृत्ति हासिल करने में भी जरुरत पड़ती है ।
  • भूमि खरीदने में भी परिवार रजिस्टर नकल की जरुरत पड़ती है ।
  • उसके पश्चात उत्तराखंड के लोग परिवार नकल उत्तराखंड e-district पोर्टल द्वारा ऑनलाइन देख पाएंगे ।
  • पेंशन का फायदा लेने के लिए भी इस नकल की जरुरत पड़ती है ।
  • उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन होने के कारण से आप नागरिकों के वक्त और राशि दोनों की बचत होगी ।
  • पद्धति में भी ट्रांसपेरेंसी आएगी ।
  • उत्तराखंड परिवार नकल द्वारा समस्त ग्राम पंचायत सभासद की जनसंख्या भी हासिल की जा सकती है ।

Uttarakhand Parivar Register Nakal Online देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को ई डिस्टिक, उत्तराखंड की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • बाप के सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को सर्विसेस के टैब पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को फैमिली रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप के सामने एक न्यू पेज खुल कर आएगा जिससे आप सभी को अपने जनपद, ब्लॉक, ग्राम पंचायत ग्राम का चयन करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को परिवार के मुखिया का नाम सबमिट करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने परिवार की पूर्ण सूचना आ जाएगी ।
  • आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर पाएंगे ।

कांटेक्ट अस

Mr. AMIT BALUNI, हेल्प डेस्क
टोल फ्री No. 1800-3000-3468 प्रेस 2 फॉर उत्तराखंड
मोबाइल नंबर No: 9761696435
ईमेल ID: amitkumar.baluni@gmail.com
कांटेक्ट वक्त (Contact Timing)
कार्यालय दिन पर सुबह १० बजे से सांय 5:०० बजे तक

Leave a Comment