Madhya Pradesh Smart Fish Parlour Yojana Online Registration | MP Smart Fish Parlour Yojana के तहत ऑनलाइन निवेदन किस प्रकार करें, योग्यता और फायदा जाने [mpfisheries.gov.in]
Madhya Pradesh Smart Fish Parlour Yojana
भारत में पहले मछली पालन केवल नदियों, तालाबों एवं झीलों तक ही सीमित था । परन्तु फिशरीज की उसके पश्चात आधुनिक तकनीकों के आ जाने से नागरिक घर-घर में हेचरी लगाकर मछली पालन कर पाएंगे । मछली की बढ़ती डिमांड को नज़र में रखते हुए इस बिज़नेस (Fish Farming) में काफी मुनाफा बढ़ता जा रहा है । मछली पालन को बढ़ावा देते हुए प्रदेश सरकारे भी इस दिशा में अपने अपने लेवल पर कार्य कर रही है । मध्य प्रदेश गवर्नमेंट ने भी इसी दिशा में एक बड़ा निर्णय दिया है । मध्य प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से 400 Smart Fish Parlour (स्मार्टफिश पार्लर) खोलने की उद्घोषणा कर दी गई है ।
उसके पश्चात प्रदेश के मछुआ समुदाय को खुले आसमान के नीचे हॉट बाजार में भूमि पर मछली बेचने से राहत मिल पाएगी । मछली बेचने के लिए मध्य प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से Smart Fish Parlour (स्मार्टफिश पार्लर) प्रस्तुत कराए जाएंगे । मध्यप्रदेश स्मार्टफिश पार्लर योजना का फायदा हासिल कर मछुआ समुदाय और मछली पालक आने वाले वक्त में अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे एवं अपनी इनकम में बढोतरी कर पाएंगे । यदि आप Smart Fish Parlour के ताल्लुक में ज्यादा सूचना हासिल करना चाहते हैं तो आप सभी को यह लेख ध्यान लगाकर आखिर तक पढ़ना पड़ेगा ।
मध्यप्रदेश स्मार्टफिश पार्लर योजना 2022
मध्य प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से मछुआ समुदाय के लिए Smart Fish Parlour योजना को शुरु करने की उद्घोषणा कर दी गई है । प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से प्रदेश में 400 Smart Fish Parlour खोले जाएंगे । मछली पालक आने वाले वक्त में इस योजना द्वारा अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे और अपनी इनकम को दोगुना कर पाएंगे ।
स्मार्टफिश पार्लर के खुलने से बाजारों में भूमि पर बैठकर मछली बेचने की चिंता से प्रदेश के मछली पालकों और मछुआरे समुदाय को राहत मिल पाएगी । एवं आधुनिक फिश पार्लर द्वारा मछली की मार्केटिंग करने में भी मछली पालकों को आराम होगी । मछलियों के स्टोरेज के लिए गवर्नमेंट के माध्यम से डीप फ्रीजर, फ्रीजर स्क्रीन काउंटर के साथ-साथ साथ-साथ फिश कटर एवं मछली की छिलाई मशीनें भी मछली पालको को उपलब्ध कराई जाएगी । Smart Fish Parlour खोलने के लिए गवर्नमेंट के माध्यम से 20 करोड़ रुपए का बजट निश्चित कर दिया गया है ।
Madhya Pradesh Smart Fish Parlour योजना Key Highlight
परियोजना का नाम | मध्यप्रदेश स्मार्टफिश पार्लर योजना |
उद्घोषणा कर दी गई | मध्य प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से |
महकमा | मत्स्य प्रसार और मछुआ उद्धार महकमा |
मकसद | प्रदेश में Smart Fish Parlour बनवाना एवं इनकम में बढोतरी करना |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के मछली पालक और मछुआरे समुदाय के नागरिक |
प्रदेश | मध्य प्रदेश |
वर्ष | 2022 |
निवेदन प्रोसेस | अभी मुहैया नहीं |
ऑफिसियल वेबपेज़ | तुरंत ही लांच होगी |
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश स्मार्टफिश पार्लर योजना का मकसद
मध्य प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से Smart Fish Parlour योजना को आरंभ करने का प्रमुख मकसद प्रदेश में 400 Smart Fish Parlour बनवाना एवं प्रदेश के मछली पालक और मछुआरे समुदाय के नागरिकों की इनकम में बढोतरी करना है । इस योजना के आरंभ होने से बाजारों में भूमि पर बैठकर मछली बेचने की चिंता से प्रदेश के मछली पालक और मछुआरे समुदाय के नागरिकों को राहत मिल पाएगी । Madhya Pradesh Smart Fish Yojana के अंतर्गत 400 Smart Fish Parlour मुहैया करवाने की तैयारियां आरंभ की गई है । इसके लिए गवर्नमेंट ने 20 करोड़ रुपए का बजट निश्चित कर दिया है । Smart Fish Parlour द्वारा 15,00 नागरिकों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार हासिल होगा । प्रदेश के नागरिकों को वक्त पर ताजी एवं हाइजीनिक मछलियां मिल सकेगी ।
प्रदेश में खुलेंगे 1 वर्ष में 400 फिश पार्लर
मध्य प्रदेश गवर्नमेंट Smart Fish Parlour योजना के अंतर्गत मत्स्य प्रसार और मछुआ उद्धार महकमा के माध्यम से आधुनिक फिश पार्लर मुहैया करवाने की तैयारियां आरंभ की गई है । मत्स्य प्रसार और मछुआ उद्धार मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया है कि मध्यप्रदेश में 20 करोड़ रुपए के बजट से 400 आधुनिक फिश पार्लर बनाने का प्रावधान कर दिया गया है । जिसके द्वारा प्रदेश के नागरिकों को रोजगार हासिल होगा । इन 400 आधुनिक फिश पार्लर द्वारा 1,500 नागरिकों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष बेस पर रोजगार मिल पाएगा । प्रदेश में फिश पार्लर खुलने से भूमि पर मछली बेचने की परेशानी भी हल हो जाएगी । और मछली पालको को राहत मिल पाएगी । आधुनिक फिश पार्लर इस योजना के अंतर्गत मछली की बिक्री के लिए शोरूम का कार्य करेंगे ।
नगरी निकाय एवं ग्राम पंचायत प्रस्तुत कराएगी 5 लाख के पार्लर
मध्य प्रदेश फिश पार्लर योजना के अंतर्गत एक आधुनिक मछली पार्लर बनाने के लिए 5 लाख रुपए व्यव होंगे । मध्य प्रदेश के मत्स्य प्रसार और मछुआ उद्धार महकमा के माध्यम से शहरी इलाकों में नगरीय निकाय एवं ग्रामीण एरिया में ग्राम पंचायतें 5 लाख रुपए की लागत से स्मार्ट मछली पार्लर प्रस्तुत करवाएगी । इस योजना के अंतर्गत प्राइवेट निवेश की कोई खबर नहीं है । सारा व्यव गवर्नमेंट के माध्यम से ही उठाया जाएगा । मछुआरे समुदाय के नागरिकों के लिए प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से बड़ी राहत दे दी जाएगी ।
- मध्य प्रदेश मछली पार्लर योजना के अंतर्गत मछली पालक 10 % का अंशदान यानी 50,000 रुपए सबमिट करके फिश पार्लर अपने नाम बनवा पाएंगे ।
- इस योजना के अंतर्गत आधुनिक फिश पार्लर चलाने वाले मछली पालक को प्रतियेक महीने 1000 रुपए का किराया भी प्रदान करना होगा ।
- प्रतिवेदन के मुताबिक एक आधुनिक फिश पार्लर प्रस्तुत करने में 3 लाख 50 हजार रुपए की लागत लगेगी ।
- जिससे से 1 लाख रुपए अलग से आईसकूल्ड स्क्रीन एवं 50 हजार रुपए का ड्रेसिंग प्लेटफार्म भी देंगे ।
फ्रेश मछली मिल पाएगी 24 घंटे
मध्यप्रदेश में Smart Fish Parlour खुलने से प्रदेश के समस्त नागरिकों को वक्त पर ताजी एवं हाइजीनिक मछलियां मिल सकेगी । प्रदेश के मूल रहवासी मछुआरों को यह पार्लर मछली बेचने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे । मछली पालन करने वाला किसी भी मछुआरा इन Smart Fish Parlour से जुड़ सकेगा । मछली पालको को मछली को स्टार्ट देने के लिए डीप फ्रीजर, फ्रीजर स्क्रीन काउंटर के सिवाय फिश कटर एवं मछली की छिलाई के लिए मशीनें भी मुहैया करवाई जाएगी । प्रदेश में Smart Fish Parlour खुलने से 24 घंटे फ्रेश मछली मिल सकेगी ।
स्मार्टफिश पार्लर के फायदा और खूबियाँ
- मध्य प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से मछुआरा समुदाय के लिए प्रदेश में 400 Smart Fish Parlour खोले जाएंगे ।
- Smart Fish Parlour खुलने से प्रदेश के नागरिकों को अच्छा मुनाफा मिल पाएगा ।
- फिश पार्लर प्रस्तुत करने में 3 लाख 50 हजार रुपए की लागत लगेगी ।
- मछली पालक एवं मछुआरों को भूमि पर बैठकर बेचने की चिंता नहीं होगी ।
- 400 Fish Parlour द्वारा नागरिकों को रोजगार हासिल होगा ।
- प्रदेश में Smart Fish Parlour खुलने से 24 घंटे फ्रेश मछली में सकेगी ।
- मध्य प्रदेश के मत्स्य प्रसार और मछुआ उद्धार महकमा के माध्यम से शहरी इलाकों में नगरीय निकाय एवं ग्रामीण एरिया में ग्राम पंचायतें 5 लाख रुपए की लागत से स्मार्ट मछली पार्लर प्रस्तुत करवाएगी ।
- मछली पार्लर योजना के अंतर्गत मछली पालक 10 % का अंशदान यानी 50,000 रुपए सबमिट करके फिश पार्लर अपने नाम बनवा पाएंगे ।
- आधुनिक फिश पार्लर इस योजना के अंतर्गत मछली की बिक्री के लिए शोरूम का कार्य करेंगे ।
- मछलियों के स्टोरेज के लिए गवर्नमेंट के माध्यम से डीप फ्रीजर, फ्रीजर स्क्रीन काउंटर के साथ-साथ साथ-साथ फिश कटर एवं मछली की छिलाई मशीनें भी मछली पालको को उपलब्ध कराई जाएगी ।
- फिश पार्लर द्वारा 1,500 नागरिकों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष बेस पर रोजगार मिल पाएगा ।
मध्यप्रदेश स्मार्टफिश पार्लर योजना के लिए योग्यता
- Smart Fish Parlour योजना का फायदा हासिल देने के लिए निवेदक को मध्यप्रदेश का मूल रहवासी होना चाहिए ।
- इस योजना के लिए सिर्फ मछली पालक एवं मछुआरे ही योग्य होंगे ।
- मछली पालन करने वाला किसी भी मछुआरा स्मार्ट पार्लर के लिए योग्य होगा ।
Madhya Pradesh Smart Fish Parlour योजना के अंतर्गत निवेदन प्रोसेस
जैसा कि हमने आप सभी को पहले ही बताया है कि मध्य प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से मछुआरा समुदाय के लिए Smart Fish Parlour योजना को आरंभ करने की उद्घोषणा कर दी गई है । इसके अंतर्गत प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से 400 Smart Fish Parlour खोले जाएंगे । मत्स्य प्रसार और मछुआ उद्धार महकमा के माध्यम से शहरी इलाकों में नगरीय निकाय एवं ग्रामीण एरिया में ग्राम पंचायतें 5 लाख रुपए की लागत से स्मार्ट मछली पार्लर प्रस्तुत करवाएगी । जिसका सारा खर्चा गवर्नमेंट के माध्यम से ही उठाया जाएगा ।
यदि आप इस योजना का फायदा हासिल देने के लिए निवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी को अभी थोड़ा प्रतीक्षा करना होगा । क्योंकि मध्य प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से सिर्फ अभी प्रदेश में 400 Smart Fish Parlour बनवाने की उद्घोषणा कर दी गई है । गवर्नमेंट ने निवेदन प्रोसेस के बारे में कोई सूचना सार्वजनिक नहीं की है । जैसे ही गवर्नमेंट के माध्यम से निवेदन से सम्बंधित सूचना मुहैया कराई जाएगी । तो हम आप सभी को इस लेख द्वारा अवगत करवा देंगे जिससे आप सभी इस योजना के अंतर्गत Smart Fish Parlour बनवा पाएं ।
1 thought on “Smart Fish Parlour Yojana के तहत खुलेंगे 400 Smart Fish Parlour”