Skill India Portal SIP: Online Registration, Login & Eligibility

Skill India Portal Online Apply | स्किल इंडिया पोर्टल पंजीकरणskillindia.gov.in Online Portal Login | गवर्नमेंट के माध्यम से  कौशल ट्रेनिंग प्रदान देने के लिए अनेक तरह के प्रयास किए जाते हैं । इसके लिए गवर्नमेंट अनेक तरह की योजनाएं संचालित करती है । इन परियोजनाओं द्वारा  कौशल प्रसार कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । अब हम आपको केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से  शुरू कर दिया गया ऐसे ही एक पोर्टल से सम्बंधित सूचना देने जा रहे है। जिसका नाम Skill India Portal है । इस पोर्टल द्वारा  भारत के लोगों का कौशल प्रसार कर दिया जायेगा । इस आर्टिकल द्वारा  आप सभी को स्किल इंडिया पोर्टल 2022-23 का पूर्ण ब्यौरा हासिल होगा । आप इस आर्टिकल को पढ़कर इस योजना के फायदा, मकसद, योग्यता, खूबियाँ, महत्त्वपूर्ण कागज़ात, निवेदन करने की प्रोसेस इत्यादि से सम्बंधित सूचना भी हासिल कर पाएंगे।

स्किल इंडिया पोर्टल

Skill India Portal को भारत देश गवर्नमेंट के माध्यम से  लांच कर दिया गया है । इस पोर्टल द्वारा  भारत के लोगों को कौशल ट्रेनिंग प्रदान कर दिया जायेगा । जिसके द्वारा  वह रोजगार हासिल कर पाएंगे । स्किल इंडिया पोर्टल पर ट्रेनर और कैंडिडेट दोनों से सम्बंधित सूचना हासिल की जा सकती है । जिसके सिवाय लोग को के माध्यम से  प्रशिक्षण सेंटर से सम्बंधित सूचना भी हासिल की जा सकती है । इस पोर्टल का परिचालन नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के माध्यम से  होता है । Skill India Portal पर 538 प्रशिक्षण पार्टनर और 10373 प्रशिक्षण सेंटर मुहैया है । जिसके सिवाय इस पोर्टल द्वारा  लोग नौकरी भी हासिल कर पाएंगे ।

उसके पश्चात तक इस पोर्टल द्वारा  20.45 लाख लोगों को ट्रेनिंग प्रदान कर दिया गया है । जिससे से 1.86 लाख लोगों को नौकरी हासिल हुई है । यह पोर्टल भारत के लोगों को सशक्त और स्वयंनिर्भर बनाने में प्रभावशाली सिद्ध होगा । जिसके सिवाय इस पोर्टल के परिचालन से भारत के लोगों के जीवन लेवल में भी संशोधन आएगा । यह पोर्टल भारत की बेरोजगारी दर को कम करने में भी प्रभावशाली सिद्ध होगा ।

Skill India Portal Key Highlights

परियोजना का नाम Skill India Portal
किसने शुरू की भारत देश गवर्नमेंट
लाभार्थी भारत देश के लोग
मकसद कौशल ट्रेनिंग देना
ऑफिसियल वेबपेज़ www.skillindia.gov.in
वर्ष 2022
निवेदन का तरह ऑनलाइन

प्रशिक्षण पार्टनर और सेंटर की लाइफ साइकिल

  • प्रशिक्षण पार्टनर पंजीकरण और प्रशिक्षण सेंटर क्रिएशन
  • एक्रीडिटेशन ऑफ प्रशिक्षण सेंटर
  • एफीलिएशन ऑफ प्रशिक्षण सेंटर एड्रेस जॉब रोल्स
  • कंटीन्यूअस मॉनिटरिंग
  • रिन्यूअल ऑफ एक रेडिएशन

स्किल इंडिया पोर्टल का मकसद

स्किल इंडिया पोर्टल का प्रमुख मकसद भारत के लोगों को कौशल ट्रेनिंग देना है । जिसमें कि वह रोजगार की प्राप्ति कर सकें । इस पोर्टल द्वारा  प्रशिक्षण सेंटर के माध्यम से  भारत के लोगों को ट्रेनिंग प्रदान कर दिया जायेगा । जिसमें कि वह रोजगार की प्राप्ति कर पाएंगे । यह पोर्टल भारत के लोगों को जीवन लेवल को सुधारने में भी प्रभावशाली सिद्ध होगा । जिसके सिवाय इस योजना द्वारा  भारत के लोग सशक्त और स्वयंनिर्भर बनेंगे । इस पोर्टल द्वारा  भारत की बेरोजगारी दर में भी कमी आएगी । Skill India Portal भारत के लोगों के जीवन लेवल को सुधारने में भी प्रभावशाली सिद्ध होगा । यह पोर्टल भारत के लोगों का प्रसार भी सुनिश्चित करेगा । इस पोर्टल द्वारा  ट्रेनिंग नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के माध्यम से  प्रदान कर दिया जायेगा ।

Skill India Portal के फायदा और खूबियाँ

  • इस पोर्टल को भारत देश गवर्नमेंट के माध्यम से लांच कर दिया गया है । इस पोर्टल द्वारा  भारत के लोगों को कौशल ट्रेनिंग प्रदान कर दिया जायेगा ।
  • जिसके द्वारा वह रोजगार हासिल कर पाएंगे ।
  • इस पोर्टल पर ट्रेनर और कैंडिडेट दोनों से सम्बंधित सूचना हासिल की जा सकती है ।
  • जिसके सिवाय लोग को के माध्यम से प्रशिक्षण सेंटर से सम्बंधित सूचना भी हासिल की जा सकती है ।
  • इस पोर्टल का परिचालन नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के माध्यम से होता है ।
  • Skill India Portal पर 538 प्रशिक्षण पार्टनर और 10373 प्रशिक्षण सेंटर मुहैया है ।
  • जिसके सिवाय इस पोर्टल द्वारा लोग नौकरी भी हासिल कर पाएंगे ।
  • उसके पश्चात तक इस पोर्टल द्वारा 45 लाख लोगों को ट्रेनिंग प्रदान कर दिया गया है ।
  • जिससे से 86 लाख लोगों को नौकरी हासिल हुई है ।
  • यह पोर्टल भारत के लोगों को सशक्त और स्वयंनिर्भर बनाने में प्रभावशाली सिद्ध होगा ।
  • जिसके सिवाय इस पोर्टल के परिचालन से भारत के लोगों के जीवन लेवल में भी संशोधन आएगा ।
  • यह पोर्टल भारत की बेरोजगारी दर को कम करने में भी प्रभावशाली सिद्ध होगा ।

स्किल इंडिया पोर्टल की योग्यता और महत्त्वपूर्ण कागज़ात

  • अभी तक भारत देश का नियमित रहवासी होना चाहिए ।
  • आधार कार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र
  • इनकम प्रमाण पत्र
  • उम्र का प्रमाण
  • पासपोर्ट आकार फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी इत्यादि

Skill India Portal पर पंजीकरण करने की प्रोसेस (कैंडिडेट)

  • सबसे पहले आप सभी को Skill India Portal की ऑफिसियल वेबपेज़ [skillindia.gov.in] पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को आई वांट टू स्किल माइसेल्फ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी के सामने स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुलकर आयेगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को नीचे लिखे सूचना सबमिट करनी होगी ।
    • बेसिक डिटेल
    • लोकेशन डिटेल
    • प्रिफरेंस
    • एसोसिएटेड प्रोग्राम
    • इंटरेस्टेड इन
  • जिसके बाद आप सभी को दर्ज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप Skill India Portal पर पंजीकरण कर पाएंगे

स्किल इंडिया पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को Skill India Portal की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को अपना यूजर नेम और पासवर्ड सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप सभी पोर्टल पर लॉग इन कर पाएंगे ।

स्किल इंडिया पोर्टल रिपोर्ट्स देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को Skill India Portal की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को प्रतिवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके पश्चात तुम्हारी डिस्प्ले पर एक न्यू पेज खोलकर आएगा ।
  • इस पेज पर आप प्रतिवेदन देख पाएंगे ।

सर्टिफाइड टी ओ टी/टी ओ ए की लिस्ट‌ देखने की प्रोसेस (ट्रेनर)

  • प्रथम आप सभी को Skill India Portal की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को सूची ऑफ TOT/TOA सर्टिफाइड ट्रेनर/एक्सीसर्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद तुम्हारी डिस्प्ले पर एक न्यू पेज खोलकर आएगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को कैटिगरी, सर्टिफिकेट टाइप, कंट्री, स्टेट, सेक्टर, डोमेन, जॉब रोल, TOT स्टेटस का चयन करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को ट्रेन आईडी और चैनल नेम सबमिट करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • सम्बंधित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

स्किल इंडिया पोर्टल प्रशिक्षण प्रोवाइडर पंजीकरण करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को Skill India Portal की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को रजिस्टर एस प्रशिक्षण प्रोवाइडर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को नाम ईमेल एड्रेस मोबाइल नंबर सबमिट करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप प्रशिक्षण प्रोवाइडर पंजीकरण कर पाएंगे ।

आरपीएल डीएपी अप्लाई करने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को Skill India Portal की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को आरपीएल डीएपी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद तुम्हारी डिस्प्ले पर एक न्यू पेज खोलकर आएगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को एसेसमेंट टाइप का चयन करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को सेक्टर, जॉब रोल, डिमांड टाइप, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट इत्यादि सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • सम्बंधित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

स्किल इंडिया पोर्टल मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को Skill India Portal की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • ऑफिसियल वेबपेज़ पर आप सभी को नीचे स्क्रॉल करना होगा ।
  • जिसके बाद तुम्हारी डिस्प्ले पर नीचे लिखे विकल्प खोलकर आएंगे ।
    • एसेसर आवेदन
    • एससेंसर आवेदन पीएमकेवीवाई
    • टीसी सीआइ ऐप
  • आप सभी को अपनी जरुरत के हिसाब से ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद तुम्हारी डिस्प्ले पर एक न्यू पेज खुल कर आएगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • मोबाइल आवेदन आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी ।

स्किल इंडिया पोर्टल कांटेक्ट विवरण

  • Phone- +911147451600-10, 18001239626
  • Email- support.smart@nsdcindia.org skillindia.helpdesk@nsdcindia.org

2 thoughts on “Skill India Portal SIP: Online Registration, Login & Eligibility”

Leave a Comment