Shramik Panjikaran ऑनलाइन पंजीकरण किस प्रकार करें, फार्म, फायदा

यूपी श्रमिक पंजीकरण योजना क्या एवं Uttar Pradesh Shramik Card 2022 के फायदा, मकसद व रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जाने एवं यूपी मजदूर कार्ड बनाये एवं फायदा हासिल करिए

मजदूरों की सामाजिक और वित्तीय हालात में संशोधन देने के लिए गवर्नमेंट के माध्यम से  अनेक तरह की परियोजनाओं का परिचालन होता है । परंतु अनेक बार इन परियोजनाओं का फायदा योग्य लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पाता है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए यूपी गवर्नमेंट ने Shramik पंजीकरण शुरू कर दिया है । इस योजना द्वारा  प्रदेश के समस्त श्रमिको को रजिस्टर्ड कर दिया जायेगा । जिसमें कि उनको समस्त गवर्नमेंट परियोजनाओं का फायदा पहुंचाया जा पाए । आप सभी को इस आर्टिकल द्वारा  Uttar Pradesh श्रमिक पंजीकरण से जुड़ी समस्त सूचना शेयर कर दी जाएगी  । इस आर्टिकल को पढ़कर आप सभी को उत्तर प्रदेश Shramik पंजीकरण ऑनलाइन करने की प्रोसेस, इस योजना का मकसद, फायदा, खूबियाँ, योग्यता इत्यादि से भी अवगत करवाया जाएगा । तो अगर आप श्रमिक है और समस्त गवर्नमेंट परियोजनाओं का फायदा हासिल करना चाहते हैं तो आप सभी को Shramik पंजीकरण करवाना होगा ।

Shramik Panjikaran 2022 –  पंजीकरण किस प्रकार करें

उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट ने श्रमिक पंजीकरण योजना का शुरू कर दिया है । इस योजना के तहत यूपी के समस्त मजदूर वर्ग को रजिस्टर्ड कर दिया जायेगा । इन रजिस्टर्ड श्रमिकों को गवर्नमेंट के माध्यम से  प्रदान की जाने वाली परियोजनाओं का फायदा देंगे । इस योजना के तहत समस्त श्रमिक निवेदन कर पाएंगे । श्रमिक पंजीकरण 2022 द्वारा  मजदूरों को आराम से वित्तीय मदद प्रदान की जा पाएगी । यह वित्तीय मदद श्रमिकों के बैंक अकाउंट में पहुंचाई जाएगी । वर्तमान वक्त में यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से  ₹12000 से लेकर ₹100000 की वित्तीय मदद प्रदान की जा रही है । इन परियोजनाओं का फायदा उठाने के लिए समस्त मजदूरों को अपना निवेदन ऑफिसियल वेबपेज़ पर करवाना होगा । निवेदन करवाने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और ज्यादा उम्र 60 साल है ।

यूपी श्रम महकमा रजिस्ट्रेशन

यूपी श्रमिक कार्ड समस्त यूपी के मजदूर वर्ग के लोगों के लिए बनवाया जा रहा है । यह कार्ड बनवाने के लिए मजदूरों को ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाकर ऑनलाइन निवेदन करना होगा । ऑनलाइन निवेदन करने के पश्चात आपका श्रमिक कार्ड बनकर आ जाएगा । ऑनलाइन निवेदन खुद भी कर दिया जा सकेगा और जन सेवा केंद्र द्वारा  भी कर दिया जा सकेगा । ऑनलाइन निवेदन देने के लिए मजदूरों को कोई भी गवर्नमेंट कार्यालय के चक्कर काटने की आवशयकता नहीं पड़ेगी । आप घर पर बैठे-बेठे  इंटरनेट द्वारा  अपना श्रमिक पंजीकरण करवा पाएंगे । श्रमिक कार्ड द्वारा  श्रमिक लोगों को गवर्नमेंट परियोजनाओं के फायदा प्रदान कर दिए जाएंगे ।

श्रमिक पंजीकरण 2022 Highlights

परियोजना का नाम श्रमिक पंजीकरण
इनके माध्यम से  आरंभ की गयी यूपी गवर्नमेंट
लाभार्थी प्रदेश के श्रमिक नागरिक
रजिस्ट्रेशन का तरह ऑनलाइन
आधिकारिक वेबपेज़  https://www.upbocw.in/

Uttar Pradesh Shramik Registration 2022

श्रमिक पंजीकरण 2022 का प्रमुख मकसद है कि जो नागरिक अपनी  वित्तीय ज़रूरतों को पूर्ण करने एवं जीवन यापन देने के लिए मजदूरी करते है और  किसी निर्माण एरिया में काम कर रहे है तो उन सभी समस्त लोगों को वित्तीय मदद पहुंचाने के लिए गवर्नमेंट ने  Shramik पंजीकरण की प्रोसेस को शुरू कर दिया है इस योजना के द्वारा उत्तर प्रदेश के मजदूर लोगों को और उनकी बेटियों एवं बेटो को यूपी की श्रमिक से जुड़ी गवर्नमेंट योजना से अवगत कराना एवं उनको वित्तीय मदद देना | प्रदेश के समस्त श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर श्रमिक कार्ड बनवा सकतें है एवं उससे अनेक प्रकार के फायदा हासिल सकेंगे |

कौन कौन श्रमिक पंजीकरण करवा सकतें है

  • बिल्डिंग का काम करने वाले
  • कुआ खोदने वाले
  • छप्पर छानेवाले
  • कारपेंटर का काम करने वाले
    • Raj Mistri
    • Blacksmith
    • plumber
    • road builders
    • Electric ones
  • Painters
    • hammer drillers
    • Mosaic Polish
    • Rock Breakers
    • Janitors at construction sites
    • stone breakers
  • लेखाकार का कार्य करने वाले
  • बांध प्रबंधक ,भवन निर्माण के अधीन काम करने वाले
  • खिड़की ग्रिल और दरवाज़ों की गढ़ाई एवं स्थापना करने वाले
  • इट भट्टों पर इट का निर्माण करने वाले
  • सीमेंट ,पत्तर ढोने का कार्य करने वाले
  • चुना बनाने का कार्य करने वाले

इन 17 गवर्नमेंट योजनाओ का फायदा उठा सकेंगे श्रमिक मजदूर वर्ग के नागरिक

  • मेधावी विद्यार्थी पुरुस्कार योजना
  • शिशु हितलाभ योजना
  • निर्माण कामगार बालिका सहायता योजना
  • निर्माण श्रमिक भोजन मदद योजना
  • मातृत्व हितलाभ योजना
  • संत रविदास शिक्षा मदद योजना
  • कौशल प्रसार तकनीकी योजना
  • आवासीय स्कूल योजना
  • सोर ऊर्जा मदद योजना
  • चिकित्सा सहूलियत योजना
  • कन्या विवाह योजना
  • आवास मदद योजना
  • गंभीर बीमारी मदद योजना
  • अक्षमता पेंशन योजना
  • पेंशन मदद योजना
  • निर्माण कामगार मृत्यु और विकलांगता मदद योजना
  • निर्माण कामगार अन्ते यष्टि योजना

श्रमिक पंजीकरण के अन्य फायदा

यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से  श्रमिकों के लिए अनेक परियोजनाओं का परिचालन होता है जिसका फायदा हासिल करके श्रमिक स्वयंनिर्भर और सशक्त बनते हैं । इन परियोजनाओं का फायदा हासिल देने के लिए श्रमिक पंजीकरण होना जरुरी किया जाता है । मजदूरों के लिए संचालित की जा रही योजनाएं और उन सभी के फायदा कुछ इस तरह है ।

  • मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना:इस योजना द्वारा  मजदूरों के बच्चों को और प्रदेश के उन सभी बच्चों को जो वित्तीय तंगी की वजह से कोचिंग हासिल नहीं कर पाते हैं उनको निमूल्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग दी जाती है ।
  • बीमा कवर और आकस्मिक मृत्यु:इस योजना के तहत मजदूरों की आकस्मिक मृत्यु या फिर विकलांगता होने पर ₹200000 का बीमा कवर प्रदान होता है इसी के साथ-साथ उनको ₹500000 का स्वास्थ्य बीमा कवर भी प्रदान होता है ।
  • प्रधानमंत्री गरीब उद्धार योजना:प्रधानमंत्री गरीब उद्धार योजना द्वारा  5 May से मजदूरों को फ्री राशन का आबंटन कर दिया जायेगा । कोरोना संक्रमण के समय सन 2020 में गवर्नमेंट के माध्यम से  फ्री राशन के साथ-साथ मजदूरों को भरण-पोषण भत्ता भी प्रदान कर दिया गया था ।
  • यूपी श्रम आयोग के माध्यम से कर दी जाएगी  सहायता: गवर्नमेंट के माध्यम से  कोरोना वायरस के संक्रमण को नज़र में रखते हुए वित्तीय मदद भी प्रदान की जा रही है । जिसमें कि 54 लाख श्रमिकों को फायदा पहुंचा है । प्रदेश में तकरीबन 40 लाख श्रमिक वापस लौटे हैं । इन समस्त मजदूरों को भी वित्तीय मदद प्रदान कर दी गई है । इन समस्त मजदूरों के लिए यूपी श्रम आयोग के माध्यम से  रोजगार भी खोजा जाएगा ।
  • बेटियों की शादी के लिए वित्तीय मदद:गवर्नमेंट के माध्यम से  कन्या विवाह मदद योजना का परिचालन होता है । इसके तहत मजदूरों की बेटियों की शादी पर वित्तीय मदद दी जाती है । जिसके सिवाय मजदूरों के बच्चों को शिक्षा दी जाती है एवं उनको फ्री छात्रावास की सहूलियत भी दी जाती है । इसके लिए 18 संभागों में से प्रतियेक में अटल आवासीय स्कूल प्रस्थापित किये गए है।
  • मजदूरों के लिए कोविड किट:वीकेंड कर्फ्यू के समय औद्योगिक इकाइयां काम करना प्रचलित रखेंगी । इन समस्त इकाइयों में कोविड हेल्पडेस्क की स्थापना कर दी जाएगी  एवं अगर मजदूरों को कोई भी तरह की परेशानी आती है तो वह इन हेल्प डेस्क पर कांटेक्ट करके अपनी परेशानी का निवारण कर पाएंगे । जिसके सिवाय कार्य के स्थल पर सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर इत्यादि भी प्रदान कर दिए जाएंगे ।

मातृत्व, शिशु और बालिका सहायता योजना

परियोजना का नाम मातृत्व, शिशु और बालिका सहायता योजना
योग्यता श्रमिक के माध्यम से  सिर्फ दो प्रसावो तक ही इस योजना का फायदा उठाया जा सकेगा । सिर्फ संस्थागत प्रसव में ही इस योजना का फायदा स्त्री श्रमिक को देय होगा । बालिका सहायता योजना का फायदा प्रथम संतान कन्या और दूसरी संतान कन्या होने पर देय होगा । समस्त निसंतान दंपति जिन्होंने कानूनी रूप से कन्या को गोद दिया है वह भी इस योजना का फायदा उठा पाएंगे ।
महत्त्वपूर्ण कागज़ात अद्यतन पंजीयन, परिवार रजिस्टर, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, वाद्यानिक गोदनामा, ऑनलाइन प्रचलित जन्म प्रमाण पत्र, राजकीय अस्पताल में संस्थागत प्रसव/गर्भपात/नसबंदी होने जुड़ी प्रमाण पत्र
फायदा मातृत्व हितलाभ के तहत पुरुष कामगार को ₹6000 प्रदान कर दिए जाएंगे । समस्त स्त्री कामगार संस्थागत प्रसव की हालात में तीन महा का न्यूनतम वेतन के समर्थन राशि और ₹1000 चिकित्सा बोनस हासिल कर सकेंगी । अगर स्त्री का गर्भपात हो जाता है तो 6 सप्ताह का समतुल्य न्यूनतम तनख्वाह दी जाएगी । अगर स्त्री नसबंदी करवाती है तो 2 सप्ताह का समतुल्य न्यूनतम तनख्वाह दी जाएगी । अगर रजिस्टर्ड कामगार का शिशु पुत्र किया जाता है तो इस हालात में ₹20000 प्रदान कर दिए जाएंगे एवं अधिक पुत्री होती है तो  इस हालात में ₹25000 प्रदान कर दिए जाएंगे । अगर परिवार की प्रथम संतान बालिका और दूसरी संतान भी बालिका होती है तो इस हालात में ₹25000 की सावधि सबमिट कर दी जाएगी  । अगर जन्म लेने वाली संतान दिव्यांग बालिका होती है तो जिस हालात में ₹50000 की सावधि सबमिट कर दी जाएगी  । यह पैसे बालिका को 18 साल की उम्र पूर्ण होने के पश्चात प्रदान कर दी जाएगी

संत रविदास शिक्षा मदद योजना

परियोजना का नाम संत रविदास शिक्षा मदद योजना
योग्यता निवेदक यूपी का नियमित रहवासी होना अनिवार्य है । निवेदक की उम्र 25 साल या फिर तत्पश्चात उससे कम होनी चाहिए ।
महत्त्वपूर्ण कागज़ात आधार कार्ड बैंक खाते पासबुक कालेज  प्रवेश प्रमाण पत्र आवास प्रमाण पत्र जन्म प्रमाण पत्र रजिस्टर्ड प्रमाण पत्र दसवीं क्लास मार्कशीट
फायदा सिर्फ एक परिवार के दो बच्चों के माध्यम से  ही इस योजना का फायदा उठाया जा सकेगा । वे समस्त बालिका जिन्होंने क्लास 10 और 12 सफल कर ली है उन्हें साइकिल प्रदान कर दी जाएगी  । क्लास 1 से 5 तक ₹150 हर महीने, क्लास 6 से 10 तक ₹200 हर महीने और क्लास 11 से 12 तक ₹250 प्रति महीने इस योजना के तहत प्रदान कर दिए जाएंगे । ग्रेजुएशन कोर्स वाले विद्यार्थी को ₹1000, परास्नातक विद्यार्थी को ₹2000 और मेडिकल/ इंजीनियरिंग कोर्स वाले विद्यार्थी को ₹8000 प्रदान कर दिए जाएंगे ।

मेधावी विद्यार्थी पुरस्कार योजना

परियोजना का नाम मेधावी विद्यार्थी पुरस्कार योजना
योग्यता निवेदक यूपी का नियमित रहवासी होना अनिवार्य है । क्लास 5 से 9 तक निवेदक के माध्यम से  कम से कम 55 प्रतिशत अंक हासिल किए होने चाहिए । विद्यार्थी के माध्यम से  क्लास 10 से 12 तक कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल किए होने चाहिए । निवेदक के माध्यम से  आईटीआई, बीए, बी कॉम, m.a., एमकॉम इत्यादि में 60 प्रतिशत अंक हासिल किए होने चाहिए ।
महत्त्वपूर्ण कागज़ात आधार कार्ड फीस रिसिप्ट बैंक अकाउंट पासबुक रजिस्टर्ड प्रमाण पत्र इम्तिहान प्रमाण पत्र अगली इम्तिहान में प्रवेश लेने हेतु प्रमाण पत्र इस
फायदा इस योजना के तहत छठी क्लास सफल होने पर पुरस्कार पैसे प्रदान कर दी जाएगी  । अगर कोई विद्यार्थी क्लास सफल करने में असफल रहता है तो उसे दूसरी किस्त की पैसे नहीं प्रदान कर दी जाएगी  ।

आवासीय स्कूल योजना

परियोजना का नाम आवासीय स्कूल योजना
योग्यता इस योजना का फायदा हासिल देने के लिए निवेदक यूपी का नियमित रहवासी होना चाहिए । निवेदक की उम्र 6 से 14 साल के बीच होनी चाहिए ।
महत्त्वपूर्ण कागज़ात पंजीयन प्रमाण पत्र अद्यतन अंशदान सबमिट प्रमाण पत्र आधार कार्ड
फायदा इस योजना को प्रदेश के 12 जनस्थानों में संचालित करा जा रहा है । इस योजना को अटल आवासीय स्कूल में प्रारंभ होने के पश्चात विलय कर दिया गया है । गवर्नमेंट के माध्यम से  इस योजना के तहत निमूल्य आवास, भोजन, वस्त्र और अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी । समस्त 6 से 14 साल के मजदूरों के पुत्र पुत्री को निमूल्य आवासीय शिक्षा प्रदान कर दी जाएगी  ।

कौशल प्रसार, तकनीकी उन्नयन और प्रमाणन योजना

परियोजना का नाम कौशल प्रसार, तकनीकी उन्नयन और प्रमाणन योजना
योग्यता निवेदक का यूपी का नियमित रहवासी होना अनिवार्य है । निवेदक स्वयं श्रमिक होना चाहिए या फिर तत्पश्चात उसकी पति या फिर पत्नी श्रमिक होनी चाहिए । पुत्र की ज्यादा उम्र 21 साल होनी चाहिए । इस योजना के तहत पत्नी एवं अविवाहित पुत्री की कोई उम्र सीमा नहीं है । निवेदक की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए ।
महत्त्वपूर्ण कागज़ात ट्रेनिंग निवेदन पत्र पंजीयन प्रमाण पत्र आधार कार्ड
फायदा इस योजना द्वारा  मजदूरों को प्रसार मिशन के तहत निमूल्य ट्रेनिंग प्रदान कर दिया जायेगा । ट्रेनिंग पूरा होने पर न्यूनतम वेतन से समतुल्य पैसे प्रदान कर दी जाएगी  । इस योजना द्वारा  मजदूरों से मूल्यांकन इम्तिहान भी कराई जाएगी ।

सौर ऊर्जा मदद योजना

परियोजना का नाम सौर ऊर्जा मदद योजना
योग्यता निवेदक श्रमिक यूपी का नियमित रहवासी होना चाहिए । श्रमिक रजिस्टर्ड होना चाहिए । इस योजना का फायदा परिवार का सिर्फ एक व्यक्ति एक बार ही उठा पाएगा । 9 से 12 क्लास में पढ़ रहे आवेदकों के बच्चों को वरीयता दे दी जाएगी ।
महत्त्वपूर्ण कागज़ात ₹25 का अतिरिक्त अंशदान आधार कार्ड पंजीयन प्रमाण पत्र वांछित वरीयता के अभिलेख
फायदा इस योजना के तहत लगाए गए उपकरणों पर 5 साल की गारंटी प्रदान कर दी जाएगी  । इस योजना के तहत दो एलईडी बल्ब, एक डीसी टेबल फैन, एक सोलर पैनल चार्जिंग कंट्रोलर, एक मोबाइल चार्जर प्रस्थापित कर दिया जायेगा । इस योजना का फायदा मजदूरों को नियमित आवास में प्रदान कर दिया जायेगा ।

कन्या विवाह अनुदान योजना

परियोजना का नाम कन्या विवाह अनुदान योजना
योग्यता निवेदक श्रमिक यूपी का नियमित रहवासी होना अनिवार्य है । निवेदक श्रमिक रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है । वह भी रजिस्टर्ड श्रमिक होना चाहिए । निवेदक के रजिस्ट्रेशन को 100 दिन पूरा हो चुके हो । इस योजना का फायदा हासिल देने के लिए वधु की उम्र 18 साल और वर्ग की उम्र 21 साल होनी अनिवार्य है ।
महत्त्वपूर्ण कागज़ात उद्घोषणा पत्र विवाह का प्रमाण पत्र वर का उम्र प्रमाण पत्र पंजीयन प्रमाण पत्र आधार कार्ड
फायदा इस योजना के तहत रजिस्टर्ड श्रमिक की अविवाहित पुत्री को स्वजातीय विवाह में ₹55000 प्रति पुत्री और अंतरजातीय विवाह में ₹61000 प्रति पुत्री की वित्तीय मदद प्रदान कर दी जाएगी  । अगर 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित करा जा रहा है तो इस हालात में ₹65000 की राशि प्रदान कर दी जाएगी  । जिसके सिवाय प्रति जोड़ा ₹7000 का प्रबंध लागत भी बोर्ड के माध्यम से  वाहन कर दिया जायेगा । वर वधु के पोशाक के लिए ₹5000 भी प्रदान कर दिए जाएंगे । विधवा विवाह और वाध्यानिक विवाह की हालात में गवर्नमेंट के माध्यम से  देय राशि वर वधु को मुहैया करवाई जाएगी ।

आवास मदद योजना

परियोजना का नाम आवास मदद योजना
योग्यता निवेदक यूपी का नियमित रहवासी होना अनिवार्य है । निवेदक एक रजिस्टर्ड श्रमिक होना चाहिए । श्रमिक और उसके परिवार के आसपास किसी भी रिहायशी मकान मुहैया नहीं होना चाहिए । सिर्फ उन सभी के आसपास मकान बनाने के लिए पर्याप्त ज़मीन होनी चाहिए । निवेदक का रजिस्ट्रेशन 5 साल पुराना होना चाहिए और निवेदक की उम्र 55 साल या फिर तत्पश्चात उससे अधिक होनी चाहिए । श्रमिक के माध्यम से  पहले से इस तरह की किसी योजना का फायदा नहीं उठाया जा रहा हो ।
महत्त्वपूर्ण कागज़ात बैंक खाते पासबुक ज़मीन होने के कागजात नियमित प्रमाण पत्र रजिस्टर्ड प्रमाण पत्र आधार कार्ड
फायदा इस योजना द्वारा  श्रमिक को अपना खुद का आवास बनाने के लिए ₹100000 की राशि मुहैया करवाई जाएगी । पहले में मुहैया आवास के लिए ₹15000 की राशि मरम्मत हेतु मुहैया करवाई जाएगी । एक ही लाभार्थी दोनों परियोजनाओं का फायदा नहीं हासिल कर सकता ।

शौचालय मदद योजना

परियोजना का नाम शौचालय मदद योजना
योग्यता निवेदक यूपी का नियमित रहवासी होना अनिवार्य है । निवेदक एक अद्यतन रजिस्टर्ड श्रमिक होना अनिवार्य है । श्रमिक की आवास में पहले से शौचालय की सहूलियत मुहैया नहीं होनी चाहिए । श्रमिक के माध्यम से  इस तरह की किसी अन्य योजना का फायदा नहीं उठाया जा रहा हो । निवेदक के आसपास राष्ट्रीय कृत बैंक में अकाउंट होना अनिवार्य है ।
महत्त्वपूर्ण कागज़ात बैंक खाते पासबुक रजिस्टर्ड प्रमाण पत्र आधार कार्ड
फायदा इस योजना के तहत लाभार्थी को ₹12000 की राशि दो किस्तों में प्रदान कर दी जाएगी  । यह राशि लाभार्थी के अकाउंट में वितरित कर दी जाएगी  । जनपद पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से  लाभार्थी का चयन कर दिया जायेगा ।

चिकित्सा सहूलियत योजना

परियोजना का नाम चिकित्सा सहूलियत योजना
योग्यता श्रमिक यूपी का नियमित रहवासी होना अनिवार्य है । निवेदक निर्माण श्रमिक बोर्ड में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है । श्रमिक का अद्यतन अंशदान सबमिट होना चाहिए ।
महत्त्वपूर्ण कागज़ात बैंक अकाउंट पासबुक अद्यतन अंशदान सबमिट का प्रमाण पंजीयन प्रमाण पत्र आधार कार्ड
फायदा इस योजना द्वारा  विवाहित निर्माण श्रमिक को ₹3000 की वित्तीय मदद प्रदान कर दी जाएगी  और अविवाहित निर्माण श्रमिक को ₹2000 की वित्तीय मदद प्रदान कर दी जाएगी  । यह वित्तीय मदद प्रति साल प्रदान कर दी जाएगी  । विवाहित जोड़े में से सिर्फ एक ही इस योजना का फायदा हासिल कर सकेगा । इस योजना द्वारा  मिलने वाली राशि सीधे-सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में वितरित कर दी जाएगी  ।

आपदा राहत मदद योजना

परियोजना का नाम आपदा राहत मदद योजना
योग्यता निवेदक यूपी का नियमित रहवासी होना अनिवार्य है । सिर्फ अद्यतन रूप से रजिस्टर्ड श्रमिक ही इस योजना का फायदा उठा पाएंगे ।
महत्त्वपूर्ण कागज़ात बैंक अकाउंट विवरण बेस संख्या
फायदा केंद्र/प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से  तय कर दी गई समय (सालाना/अदवार्षिक/तिमाही/प्रतिमाह) मैं रजिस्टर्ड लाभार्थी को एकमुश्त ₹1000 की राशि प्रदान कर दी जाएगी  ।

महात्मा गांधी पेंशन योजना

परियोजना का नाम महात्मा गांधी पेंशन योजना
योग्यता निवेदक यूपी का नियमित रहवासी होना अनिवार्य है । श्रमिक की उम्र 60 साल या फिर तत्पश्चात उससे अधिक होनी चाहिए । रजिस्ट्रेशन की न्यूनतम समय 10 साल निश्चित कर दी गई है । निवेदक के माध्यम से  किसी एवं सामान्य पेंशन योजना का फायदा ना उठाया जा रहा हो ।
महत्त्वपूर्ण कागज़ात आवास प्रमाण पत्र बैंक अकाउंट पासबुक आधार कार्ड पेंशन होल्डर की मृत्यु की हालात में मृत्यु प्रमाण पत्र
फायदा इस योजना द्वारा  निवेदक को प्रति महीने ₹1000 की पैसे मुहैया करवाई जाएगी । प्रति 2 साल के पश्चात पेंशन की पैसे में ₹50 की बढोतरी कर दी जाएगी  । निवेदक की मृत्यु हो जाने पर पेंशन उसकी पत्नी को प्रदान कर दी जाएगी  ।

गंभीर बीमारी मदद योजना

परियोजना का नाम गंभीर बीमारी मदद योजना
योग्यता निवेदक यूपी का नियमित रहवासी होना अनिवार्य है । श्रमिक की पुत्र और पुत्री की उम्र 21 साल या फिर तत्पश्चात उससे कम होनी चाहिए । निवेदक के माध्यम से  पीएम जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का फायदा उठाया जा रहा हो ।
महत्त्वपूर्ण कागज़ात आधार कार्ड चिकित्सा प्रमाण पत्र बीमारी से जुड़ी अभिलेख अविवाहित पुत्री का जन्म प्रमाण पत्र अद्यतन रजिस्टर्ड प्रमाण पत्र
फायदा इस योजना द्वारा  निवेदक के माध्यम से  गवर्नमेंट और प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया जा पाएगा । इस योजना के तहत गवर्नमेंट के माध्यम से  किसी भी ज्यादा पैसे निश्चित नहीं कर दी गई है । अगर निवेदक के माध्यम से  चिकित्सा और प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया गया है तो इस योजना के तहत अग्रिम पैसे की पेमेंट कर दिया जायेगा ।

मृत्यु, विकलांगता मदद और अक्षमता पेंशन योजना

परियोजना का नाम मृत्यु, विकलांगता मदद और अक्षमता पेंशन योजना
योग्यता निवेदक यूपी का नियमित रहवासी होना चाहिए । निवेदक के माध्यम से  किसी एवं पेंशन योजना का फायदा ना उठाया जा रहा हो ।
महत्त्वपूर्ण कागज़ात मृत्यु प्रमाण पत्र आधार कार्ड बैंक खाते पासबुक
फायदा इस योजना द्वारा  कार्यस्थल पर दुर्घटना के वक्त मृत्यु होने पर ₹500000 की राशि प्रदान कर दी जाएगी  । अगर कार्यस्थल से भिन्न नियमित विकलांगता होती है या फिर तत्पश्चात सामान्य मृत्यु होती है तो इस हालात में ₹200000 की वित्तीय मदद प्रदान कर दी जाएगी  । कार्यस्थल पर दुर्घटना के वक्त हुई नियमित विकलांगता की हालात में ₹300000 की वित्तीय मदद प्रदान कर दी जाएगी  । अगर अरजिस्टर्ड श्रमिक की कार्यस्थल पर दुर्घटना मैं मृत्यु हो जाती है तो जिस हालात में ₹50000 की वित्तीय मदद प्रदान कर दी जाएगी  । किसी दुर्घटना या फिर बीमारी की वजह से पूरा आश्रम होने पर पूरे जीवन युग तक 1500–1250–1000 की पेंशन प्रदान कर दी जाएगी  ।

अंत्येष्टि मदद योजना

परियोजना का नाम अंत्येष्टि मदद योजना
योग्यता निवेदक यूपी का नियमित रहवासी होना चाहिए । निवेदक बोर्ड में रजिस्टर्ड होना चाहिए । निवेदक की मृत्यु हो चुकी हो ।
महत्त्वपूर्ण कागज़ात मृत्यु प्रमाण पत्र अद्यतन सबमिट का प्रमाण पंजीयन प्रमाण पत्र आधार कार्ड
फायदा इस योजना द्वारा  ₹25000 की राशि मृतक के नॉमिनी को प्रदान कर दी जाएगी  ।

श्रमिक पंजीकरण स्टैटिसटिक्स

Total registered labour 93.92 lakh
Registered labour in 2020-21 41.36 lakh
Total renewed labour 62.70 lakh
Total renewed labour in 2020-21 12.35 lakh
Total verified scheme in 2020-21 31.55 lakh
Total transfer amount in 2020-21 483.21 lakh

श्रमिक पंजीकरण के फायदा

  • कन्या विवाह योजना के अंतर्गत दो बेटियों की शादी पर 55 -55 हज़ार रूपये की वित्तीय मदद गवर्नमेंट के माध्यम से प्रदान कर दी जाएगी  |
  • मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत क्लास 5 से 7 तक 4 हज़ार रूपये ,क्लास 8 में 5 हज़ार रूपये ,क्लास 9 व दस में 5 हज़ार रूपये ,क्लास 11 व 12 में 8 हज़ार रूपये ,ग्रेजुएशन ,से ऊपर इंजीनियरिंग या फिर डिग्री की पढाई करने पर 11 हज़ार रूपये से 22 हज़ार रूपये तक दिए जायेगे |
  • बी ए के स्टूडेंट्स को 13 से 15 हज़ार रूपये एवं ऍम ए के स्टूडेंट्स को 15 से 17 हज़ार रूपये |
  • मातृत्व हितलाभ योजना के तहत रजिस्ट्रेशन महिलाओ को 12 हज़ार रूपये एवं शिशु फायदा हेतु लड़का होने पर 10 हज़ार रूपये एवं लड़की होने पर 12 हज़ार रूपये की वित्तीय मदद प्रदान कर दी जाएगी |
  • आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए 1 लाख रूपये और भवन मरम्मत के लिए 15 हज़ार रूपये दिए जायेगे |
  • इन समस्त योजनाओ का फायदा Shramik पंजीकरण करवा कर एवं श्रमिक पंजीकरण कार्ड बनवाने के पश्चात मजदूर नागरिक उठा सकेंगे|

श्रमिक पंजीकरण के लिए कागजात (योग्यता )

  • निवेदक यूपी का स्थायी रहवासी होना चाहिए ।
  • निवेदक की उम्र 18 से 60 साल के मध्य होनी चाहिए |
  • जिन सभी मजदूरों ने पूर्व 12 महीने में कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में काम कर दिया हो |
  • Shramik पंजीकरण में सिर्फ परिवार के मुखिया के नाम पर ही श्रमिक कार्ड बनता है |
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • भामाशाह कार्ड
  • बैंक का विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकार फोटो
  • परिवार के समस्त सभासद का पहचान पत्र

श्रमिक पंजीकरण किस प्रकार करें?

प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी श्रमिक पंजीकरण करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके का पालन करिए एवं समस्त गवर्नमेंट योजना का फायदा उठाये |

सबसे पहले स्टेज

  • सबसे पहले निवेदक को श्रमिक पंजीकरणआधिकारिक वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा | उसके पश्चात आपके सामने Uttar Pradesh Labour Department की वेबपेज़ खुल जाएगी |
  • जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा इस वेबपेज पर आप सभी को कानून मैनेजमेंट पद्धति का लिंक दिखाई देगा | तत्पश्चात आप सभी को इस लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • तत्पश्चात आपके सामने Labour Act Management System वेबपेज़ खुल जाएगी | जिसके पश्चात आप सभी को अपनी वाणी का चयन करना होगा तत्पश्चात वेबपेज़ पर दिए गए निर्देशों को पढ़े एवं तत्पश्चात पोर्टल के इस्तेमाल हेतु पोर्टल की सदस्यता हासिल करनी होगी |
  • यदि आप नये यूज़र हो तो Register Now बटन पर क्लिक करना होगा तत्पश्चातNew Registration पर क्लिक करना होगा | दिए गए फॉर्म में अपना विवरण भरे एवं तत्पश्चात यूज़र आईडी एवं पासवर्ड बनाये |
  • जिसके पश्चात् यूज़र नाम एवं पासवर्ड डालकर लॉग इन करिए | उसके पश्चात इस पोर्टल के अधिनियमों के तहत पंजीयन ,नवीनीकरण ,सालाना रिटर्न्स आदि का इस्तेमाल सकेंगे | प्रथम एक्ट का चयन करिए कर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करिए |
  • क्लिक करने के पश्चात अगले पेज पर दिए गए आदेश पढ़े एवं ‘I Have Read All Instruction Carefully‘पर टिक करके I Agree के ऑप्शन पर क्लिक करिए |

द्वितीय स्टेज

  • जिसके पश्चात फॉर्म में पूछी गयी समस्त सूचना भरनी होगी फॉर्म भरने के पश्चात फॉर्म को सेव करिए | सुरक्षित निवेदन पर जाकर आप अपना सुरक्षित फॉर्म देख सकतें है | उसके पश्चात आप अपना सुरक्षित फॉर्म का चयन करके उसको सम्पादित सकेंगे एवं ज़रूरी संलंगक लगा सकतें है भुकतान सकेंगे आदि |
  • Upload Attachmentबटन पर जा कर आप ज़रूरी कागजात Attachment करके अपलोड सकेंगे तत्पश्चात chose फ़ाइल में जा कर अपलोड अटेचमेंट को सेलेक्ट करके ओपन करिए तत्पश्चात आप भुगतान बटन पर जा कर निवेदन संख्या डालकर भुकतान का तरह का चयन सकेंगे | पेमेंट तरह के 2 तरह है 1 .चालान 2 .ऑनलाइन |चालान पर क्लिक करके आप चालान फॉर्म डाउनलोड सकेंगे अथवा ऑनलाइन सेलेक्ट करके Proceed to  Payment सकेंगे |
  • ऑनलाइन सेलेक्ट करने पर उसके पश्चात आप राजकोष की वेबपेज़ पर है यहाँ आप pay without Registration पर क्लिक करके डिपार्टमेंट सेलेक्ट करिए जिसके पश्चात डिवीज़न के कॉलम से जुड़ी क्षेत्रीय कार्यलय का नाम डाले तत्पश्चात सेलेक्ट ट्रेज़री के कॉलम से जुड़ी जिले की ट्रेज़री को चुने तत्पश्चात डेपोसिटोर नाम में फर्म का नाम डाले जिसके पश्चात् सावधानीपूर्वक जुड़ी कानून के हेड का चयन का मूल्य अंकित करिए |
  • तत्पश्चात भुकतान के पश्चात् चालान नंबर ,तारीख ,बैंक का नाम इत्यादि भरकर सब्मिट करिए उसके पश्चात तुम्हारी application  जुड़ी उप श्रमयुक्त के आसपास प्रेषित हो चुका है |इस प्रकार आपका निवेदन पूर्ण हो जायेगा |

ऑफलाइन Shramik पंजीकरण करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को अपने जनपद के श्रमिक पंजीकरण में जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को वहां से रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई समस्त सूचना ध्यान पूर्वक भरनी होगी ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को समस्त महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म से अटैच करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को यह फॉर्म श्रम महकमा में सबमिट करना होगा ।
  • इस तरह आप रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे ।

श्रमिक पंजीकरण निवेदन की हालात देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को यूपी भवन और अन्य सन्निर्माण कामगार उद्धार बोर्ड कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को स्कीम्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी कोस्कीम आवेदन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा ।
  • आप सभी को इस पेज पर अपनी योजना निवेदन संख्या और पंजीयन संख्या सबमिट करनी होगी ।
  • उसके पश्चात आप सभी को Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • निवेदन की हालात तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

पंजीकरण नंबर वेरीफाई करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को श्रमिक पंजीकरण कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को व्हाट्स नया के टैब पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप कोवेरीफाई पंजीकरण नंबर के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी कोक्लिक हियर टू वेरीफाई पंजीकरण नंबर के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा जिससे आप सभी को एक्ट का चयन करना होगा और पंजीकरण नंबर सबमिट करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को Submit के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप पंजीकरण नंबर वेरीफाई कर सकेंगे ।

श्रमिक पंजीकरण रिन्यू करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को यूपी भवन और अन्य सन्निर्माण कामगार उद्धार बोर्ड कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी कोलेबर रिन्यूअल आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा जिससे आप सभी को अपनी पंजीयन संख्या सबमिट करनी होगी ।
  • जिसके बाद आप सभी को Search के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने रिनुअल फॉर्म खुलेगा ।
  • आप सभी को इस रिन्यूअल फॉर्म में पूछे गए समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना सबमिट करनी होगी ।
  • जिसके बाद आप सभी को समस्त महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप अपना रजिस्ट्रेशन रिन्यू कर सकेंगे ।

नवीनीकरण का निवेदन और हालात देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को यूपी भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार उद्धार बोर्ड केऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को श्रमिक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी कोनवीनीकरण का निवेदन और हालात के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा जिससे आप सभी को अपनी पंजीयन संख्या सबमिट करनी होगी ।
  • उसके पश्चात आप सभी को Search के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • सम्बंधित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

श्रमिक पंजीकरण पंजीयन की हालात देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को यूपी भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार उद्धार बोर्ड केऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को श्रमिक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी कोपंजीयन की हालात के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को पंजीयन संख्या या फिर तत्पश्चात निवेदन संख्या और मोबाइल नंबर सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • पंजीयन की हालात तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होंगी ।

अपनी निवेदन/पंजीयन संख्या जानने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को यूपी भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार उद्धार बोर्ड केऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को श्रमिक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी कोअपनी निवेदन/पंजीयन संख्या जाने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को अपनी आधार कार्ड संख्या और मोबाइल नंबर सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • सम्बंधित सूचना तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

श्रमिक पंजीकरण सुधार करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को यूपी भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार उद्धार बोर्ड केऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को श्रमिक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी कोश्रमिक पंजीयन/सुधार के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा ।
  • आप सभी को इस पेज पर नीचे लिखे सूचना सबमिट करनी होगी ।
    • आधार कार्ड संख्या या फिर निवेदन/पंजीयन संख्या
    • मंडल
    • जिले
    • मोबाइल नंबर
  • जिसके पश्चाताप को निवेदन/सुधार करिए के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपके सामने आपका निवेदन फॉर्म खुलेगा ।
  • उसके पश्चात आप इस फॉर्म में सुधार कर पाएंगे ।

मजदूरों के लिए मुहैया परियोजनाओं की लिस्ट‌ देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को श्रमिक पंजीकरण बोर्ड कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को स्कीम्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी कोऑल स्कीम्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन बटन दबाएँगे आपके सामने समस्त स्कीम्स की लिस्ट‌ खुलकर आ जाए ।

श्रमिक पंजीकरण लाभार्थी लिस्ट‌ देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को यूपी श्रमिक पंजीकरण बोर्ड कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को स्कीम्स के टैब पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी कोसूची ऑफ लेबरर्स बेनिफिटेड फ्रॉम स्कीम के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को जिले और योजना का चयन करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को दर्ज के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • लाभार्थी लिस्ट‌ तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

मजदूरों की लिस्ट‌ (जिले वार/ब्लॉक वार) देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को यूपी भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार उद्धार बोर्ड केऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को श्रमिक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी कोमजदूरों की लिस्ट‌ (जिले वार/ब्लॉक वार) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा ।
  • आप सभी को इस पेज पर अपना जिले, नगर निकाय, प्रसार खंड और काम की प्रकृति का चयन करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को दर्ज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • मजदूरों की लिस्ट‌ तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।

श्रमिक सर्टिफिकेट देखने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को यूपी भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार उद्धार बोर्ड केऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को श्रमिक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी कोश्रमिक सर्टिफिकेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को अपनी आधार कार्ड संख्या और पंजीयन संख्या सबमिट करनी होगी ।
  • उसके पश्चात आप सभी को सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • श्रमिक सर्टिफिकेट तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगा ।

विभागीय लोगिन करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को यूपी श्रमिक पंजीकरण बोर्ड कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी कोविभागीय लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी के सामने स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुलकर आयेगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को यूजर के तरह का चयन करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को user-id और पासवर्ड सबमिट करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को लॉग इन करिए के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप विभागीय लॉग इन कर सकेंगे ।

श्रमिक पंजीकरण इंक्वायरी करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को यूपी भवन और अन्य सन्निर्माण कामगार उद्धार बोर्ड कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को कांटेक्ट करिए के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी कोइंक्वायरी के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा ।
  • आप सभी को इस पेज पर अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, पता इत्यादि सबमिट करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को दर्ज के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप इंक्वायरी कर सकेंगे ।

प्रवासन प्रमाण पत्र हेतु निवेदन और स्व उद्घोषणा पत्र डाउनलोड करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को यूपी भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार उद्धार बोर्ड केऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को श्रमिक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी कोप्रवासन प्रमाण पत्र हेतु निवेदन और स्व उद्घोषणा पत्र डाउनलोड करिए के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन बटन दबाएँगे आपके सामने पीडीएफ फॉर्मेट में स्व उद्घोषणा पत्र खुलेगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप्रवासन प्रमाण पत्र हेतु निवेदन और संघ उद्घोषणा पत्र डाउनलोड कर सकेंगे ।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन बटन दबाएँगे आपके सामने पीडीएफ फॉर्मेट में स्व उद्घोषणा पत्र खुलेगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप्रवासन प्रमाण पत्र हेतु निवेदन और संघ उद्घोषणा पत्र डाउनलोड कर सकेंगे ।

स्व प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि डाउनलोड करने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को यूपी भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार उद्धार बोर्ड केऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को श्रमिक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी कोस्व प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि डाउनलोड करिए के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन बटन दबाएँगे स्व प्रमाण पत्र तुम्हारी डिस्प्ले पर पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप स्व प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि डाउनलोड कर सकेंगे ।

सरकार आर्डर डाउनलोड करने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को यूपी भवन और अन्य सन्निर्माण कामगार उद्धार बोर्ड कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को ई सिटीजन के टैब पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी कोगवर्मेंट ऑर्डर के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसे कि आप इस विकल्प बटन दबाएँगे आपके सामने समस्त सरकार आर्डर खुलकर आ जाएंगे ।
  • आप सभी को अपनी जरुरत के हिसाब से लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपके माध्यम से चिन्हित कर दिया गया सरकार ऑर्डर तुम्हारी डिस्प्ले पर पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप सरकार ऑर्डर डाउनलोड कर सकेंगे ।

बेस सत्यापन करने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को यूपी भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार उद्धार बोर्ड केऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को श्रमिक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को अपना बेस सत्यापित करिए के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा ।
  • इस पेज पर आपका अपना मंडल, पंजीयन संख्या, आधार कार्ड नंबर, नाम, पिता/पति का नाम, लिंग, जन्म तारीख, उम्र इत्यादि सबमिट करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को बेस सत्यापन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप अपने बेस को सत्यापित कर सकेंगे ।

श्रमिक पंजीकरण कंप्लेंट सबमिट किस प्रकार करें ?

  • प्रथम आप सभी को उत्तर प्रदेश लेबर की आधिकारिक वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा । आधिकारिक वेबपेज़ पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • इस वेबपेज पर आप सभी कोग्रीवांस का विकल्प दिखाई देगा । आप सभी को इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलेगा ।
  • जिसके पश्चात इस पेज पर आप सभी कोऐड नवीन ग्रीवांस का विकल्प दिखाई देगा । आप सभी को इस लिंक पर क्लिक करना होगा । लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने आगे का पेज खुल कर आ जायेगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को कंप्लेंट सबमिट देने के लिए एक फॉर्म दिखाई देगा आप सभी को इस फॉर्म में पूछी गयी समस्त सूचना जैसे कंप्लेंट ,कंप्लेंट का तरह , नाम, जेंडर , ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर , डिस्ट्रिक्ट एड्रेस , कंप्लेंट सबमिट इत्यादि भरनी होगी |
  • समस्त सूचना भरने के पश्चात आप सभी को दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा । इस प्रकार आप सभी को कंप्लेंट सबमिट हो जाएगी ।

ग्रीवेंस स्टेटस देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को लेबर डिपार्टमेंट कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी कोग्रीवेंस के टैब पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा जिससे आप सभी को अपना ग्रीवेंस नंबर सबमिट करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को गो के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ग्रीवेंस स्टेटस तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगा ।

श्रमिक पंजीकरण फीडबैक देने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को लेबर डिपार्टमेंट कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी कोफीडबैक के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने फीडबैक फॉर्म खुलेगा ।
  • आप सभी को इस फीडबैक फॉर्म में पूछी गई समस्त सूचना जैसे कि आपका नाम, ईमेल आईडी, एड्रेस, मोबाइल नंबर इत्यादि सबमिट करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप फीडबैक सबमिट कर सकेंगे ।

दर्पण डैशबोर्ड देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को लेबर डिपार्टमेंट कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी कोदर्पण डैशबोर्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी कोक्लिक हियर टू दर्पण डैशबोर्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसे ही आप इस लिंक बटन दबाएँगे आपके सामने डैशबोर्ड होगा ।

श्रमिक पंजीकरण इंस्पेक्शन डैशबोर्ड देखने की प्रोसेस

  • आप सभी को लेबर डिपार्टमेंट कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी कोइंस्पेक्शन डैशबोर्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी कोक्लिक हियर टू इंस्पेक्शन डैशबोर्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसे ही आप इस लिंक बटन दबाएँगे आपके सामने इंस्पेक्शन डैशबोर्ड होगा ।

श्रमिक पंजीकरण Contact us

  • प्रथम आप सभी को उत्तर प्रदेश लेबर की आधिकारिक वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा । आधिकारिक वेबपेज़ पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • इस वेबपेज पर आप सभी कोसंपर्क अस का विकल्प दिखाई देगा आप सभी को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा ।P
  • विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगले पेज पर संपर्क की पूर्ण डिटेल्स खुल जाएगी ।

Leave a Comment