Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana आवेदन फॉर्म 2022 | Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana निवेदन फार्म, Pdf डाउनलोड, फायदा, योग्यता
Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana
बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए झारखंड के पहले मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी ने सन 2019 में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना को आरंभ कर दिया था । परन्तु सन् 2022 मे मुख्यमंत्री सुकन्या योजना को Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana में परिशोधित कर दिया गया है । इस वजह से उसके पश्चात मौजूदा में प्रदेश की बालिकाओं को पहले की प्रकार मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का फायदा नहीं देंगे बल्कि जिसके स्थान पर लाभार्थी बालिकाओं को Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana का फायदा देंगे ।
इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं को 8वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक वित्तीय मदद प्रदान कर दी जाएगी । प्रदेश के कुछ जिलों में इस योजना का फायदा देने की शुरुआत भी की गई हैं । झारखंड के रहवासी हम सभी का यह लेख जरूर पढ़िए । क्योंकि अब हम आपको अपने इस लेख में नीचे इस योजना से जुड़ी हर एक बात बता रहे हैं जिसको पढ़कर आप अपनी बालिका को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का फायदा आराम से दिलवा पाएंगे ।
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 2022
झारखंड गवर्नमेंट के माध्यम से अपने प्रदेश की बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana को शुरू कर दिया है । इस योजना के अंतर्गत 8वीं और 9वीं क्लास में पढ़ने वाली लाभार्थी लड़कियों को 2500 रुपए एवं 10वीं, 11वीं एवं 12वीं में पढ़ने वाली को ₹5000 की वित्तीय मदद दे दी जाएगी । जिसके सिवाय 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर लेने के पश्चात लाभार्थी बालिकाओं को ₹20000 का एकमुश्त अनुदान भी देंगे । एकमुश्त अनुदान की पैसे को बालिकाएं अपनी उच्च शिक्षा या फिर शादी में उपयोग कर सकती हैं ।
इस योजना द्वारा प्रदेश की SECC-2011 जनगणना के तहत सम्मिलित 27 लाख लोगों एवं 10 लाख अंत्योदय कार्ड होल्डर लोगों की बालिकाओं को लाभान्वित कर दिया जायेगा । यानी केवल मिलाकर 37 लाख लोगों की बेटियां इस योजना द्वारा फायदा की प्राप्ति कर सकेंगी । सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 2022 के अंतर्गत लाभान्वित होकर बालिकाएं निरंतर शिक्षा हासिल कर सकेंगी । जिसमें बाल विवाह पर रोकथाम लगेगी एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा मिल पाएगा ।
Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana का अवलोकन
परियोजना का नाम | Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana |
लाभार्थी | Secc-2011 एवं अंत्योदय कार्ड होल्डर लोगों की लड़किया |
मकसद | किस्तों वित्तीय मदद देना |
किस्तों की संख्या | 6 किस्तें |
केवल वित्तीय मदद | ₹40000 रु |
वर्ष | 2022 |
प्रदेश | झारखंड |
निवेदन प्रोसेस | ऑफलाइन |
निवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक | निवेदन पत्र |
Beti Bachao Beti Padhao Yojana
Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana में निवेदन करने हेतु सूचना
बालिकाओं को Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana के अंतर्गत निवेदन देने के लिए अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर आंगनबाड़ी संचालिका से निवेदन पत्र हासिल करना होगा । क्योंकि इस योजना के अंतर्गत निवेदन प्रोसेस को ऑफलाइन रखा गया है । निवेदन करने हेतु बालिकाएं अपने विद्यालय, प्रखंड, बाल प्रसार परियोजना पदाधिकारी और जनपद समाज उद्धार पदाधिकारी कार्यालय में जाकर भी कांटेक्ट कर सकती हैं । प्रदेश के जिलों के उपायुक्त को इस योजना का फायदा योग्य बालिकाओं को देने के निर्देश भी दे दिए गए हैं । अनेक जिलों में इस योजना का फायदा देने की शुरुआत भी की गई है ।
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली वित्तीय मदद
इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी लड़कियों को किस्तों में वित्तीय मदद दी जाती है । इन किस्तों के बारे में हम आप सभी को नीचे दी गई तालिका की मदद से बताने जा रहे है ।
किस्त | किस्तों का विवरण | वित्तीय मदद (रुपए में) |
प्रथम किस्त | 8वीं क्लास में | 2500 |
दूसरे किस्त | 9वी क्लास में | 2500 |
तीसरी किस्त | 10वीं क्लास में | 5000 |
चौथी किस्त | 11वीं क्लास में | 5000 |
पांचवी किस्त | 12वीं क्लास में | 5000 |
छठी किस्त | 18 वर्ष की उम्र पूर्ण हो जाने के पश्चात | 20000 |
Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana का मकसद
इस योजना का प्रमुख मकसद बालिकाओं को किस्तों में वित्तीय मदद मुहैया करवाकर शिक्षा से जोड़े रखना है । क्योंकि प्रदेश की अनेक ऐसी बालिकाएं हैं जो शिक्षा हासिल करना तो चाहती हैं परन्तु अपने परिवार की वित्तीय हालात कमजोर होने की वजह से शिक्षा हासिल करने से वंचित रह जाती हैं । परन्तु उसके पश्चात Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana द्वारा योग्य लोगों की बालिकाएं 8वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक कक्षावार वित्तीय मदद हासिल करके शिक्षित हो पाएंगे । इसके परिणाम स्वरुप प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा मिल पाएगा एवं बाल विवाह पर रोक लगेगी । सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से पीएम जी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को भी बढ़ावा मिल पाएगा । जिसमें प्रदेश में बेटियों की रक्षा व सुरक्षा के लेवल में संशोधन आएगा ।
Jharkhand Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojan के फायदा
- झारखंड में सन् 2019 में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना को शुरू कर दिया गया था । परन्तु उसके पश्चात सन् 2022 में इसे परिशोधित करकेSavitribai Phule Kishori Samridhi Yojana कर दिया गया है ।
- यानी उसके पश्चात मौजूदा में किशोरियों/बालिकाओं को पहले की प्रकार मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का फायदा नहीं देंगे बल्कि इसकी जगह पर बालिकाओं को Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana का फायदा देंगे ।
- इस योजना द्वारा 8वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक वित्तीय मदद दे दी जाएगी ।
- 18 वर्ष की उम्र पूर्ण हो जाने के पश्चात लाभार्थी बालिका को ₹20000 का एकमुश्त अनुदान उनकी उच्च शिक्षा या फिर शादी के लिए प्रदान कर दिया जायेगा ।
- प्रदेश के 37 लाख लोगों उनमें SECC-2011 जनगणना के तहत सम्मिलित 27 लाख लोगों एवं 10 लाख अंत्योदय कार्ड होल्डर लोगों की बेटियों को इस योजना का फायदा देंगे ।
- Jharkhand Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojanके अंतर्गत दी जाने वाली वित्तीय मदद की पैसे सीधे-सीधे बालिका के बैंक अकाउंट में डीबीटी द्वारा ट्रान्सफर कर दी जाएगी ।
- इस योजना के अंतर्गत निवेदन प्रोसेस को आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा ऑफलाइन रखा गया है । निवेदन हेतु बालिका अपनी विद्यालय, प्रखंड बाल प्रसार परियोजना अधिकारी और जनपद समाज उद्धार पदाधिकारी कार्यालय से भी कांटेक्ट कर सकती हैं ।
- प्रदेश में यह योजना लड़कियों को शिक्षा से जुड़े रखेगी जिसमें लड़कियों का भविष्य उज्जवल बनेगा ।
Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana के अंतर्गत योग्यता मानदंड
- आवेदिका बालिका को झारखंड की मूल रहवासी होना चाहिए ।
- SECC-2011 जनगणना के तहत सम्मिलित एवं अंत्योदय कार्ड होल्डर लोगों की बालिका ही इस योजना का फायदा उठाने की योग्य है ।
- यदि लाभार्थी बालिका की शादी 18 साल की उम्र से पहले हो जाती है तो उसे इस योजना का फायदा हासिल करने का अपात्र घोषित किया जाएगा एवं उसे ₹20000 की एकमुश्त पैसे भी नहीं दे दी जाएगी ।
- अवेदिका का बैंक अकाउंट होना चाहिए एवं वह आधार कार्ड से लिंक होना हो ।
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना जरुरी कागज़ात
- आधार कार्ड
- आवास प्रमाण पत्र
- अंत्योदय कार्ड
- SECC-2011 के तहत सम्मिलित होने का प्रमाण पत्र
- विद्यालय जाने का प्रमाण पत्र
- इनकम प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट आकार फोटोग्राफ
- बैंक अकाउंट विवरण
Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana के अंतर्गत निवेदन किस प्रकार करें?
- प्रथम आप सभी को अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र से Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana कानिवेदन पत्र हासिल करना है ।
- जिसके पश्चात आप सभी को निवेदन पत्र में मांगी गई समस्त जरुरी सूचनाओं को ध्यान लगाकर पढ़कर भरना है ।
- समस्त सूचनाओं को भरकर आप सभी को निवेदन पत्र से समस्त जरुरी दस्तावेजों को अटैच करना है ।
- उसके पश्चात आप सभी को इस पत्र को प्रखंड प्रसार पदाधिकारी एवं जनपद समाज उद्धार पदाधिकारी के कार्यालय में जाकर दर्ज करना है ।
- इस प्रकार से आपSavitribai Phule Kishori Samridhi Yojana के अंतर्गत अपना निवेदन कर पाएंगे ।