Rajasthan Muft Bijli Yojana 2022-23: ऑनलाइन निवेदन, फॉर्म, योग्यता

Rajasthan Muft Bijli Yojana Application Form 2022, Muft Bijli Yojana निवेदन फॉर्म, फायदा और योग्यता, राजस्थान मुफ्त बिजली स्कीम Apply

Rajasthan Muft Bijli Yojana

राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से  लोगों को विद्युत बिल में राहत प्रदान देने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के माध्यम से  Muft Bijli Yojana को आरंभ कर दिया गया है । Rajasthan Free Electricity Scheme द्वारा  प्रदेश के सामान्य केटेगरी के किसान भाइयों को प्रति साल 10,000 रूपए तक की विद्युत गवर्नमेंट के माध्यम से  फ्री में प्रदान करवाई जाएगी । यह योजना किसान भाइयों को सिंचाई के मकसद के लिए कुछ हद तक फ्री विद्युत प्रदान करने में सहायक होगी । राजस्थान मुफ्त बिजली योजना किसान भाइयों की वित्तीय हालात बढ़ाने में सहायक होगी एवं ग्रामीण किसान भाइयों के लिए फायदेमंद साबित होगी । अब हम आपको इस लेख द्वारा  राजस्थान मुफ्त बिजली स्कीम से जुड़ी पूर्ण सूचना मुहैया कराएंगे जिससे आप सभी इस योजना के अंतर्गत निवेदन कर निमूल्य विद्युत का फायदा हासिल कर पाएं । इस वजह से आप सभी को यह लेख प्रसार पूर्वक पढ़ना पड़ेगा ।

मुफ्त बिजली योजना राजस्थान

राजस्थान के ग्रामीण इलाकों के समस्त सामान्य केटेगरी के किसान भाइयों को फ्री विद्युत प्रदान देने के लिए राजस्थान की मुख्यमंत्री के माध्यम से  Rajasthan Free Electricity Scheme आरंभ कर दी गई है । इस योजना द्वारा  सामान्य केटेगरी के किसान भाइयों को गवर्नमेंट अपने कृषि विद्युत कनेक्शन पर तकरीबन 12 लाख किसान भाइयों को प्रति साल 10,000 रुपए तक की फ्री विद्युत उपलब्ध कराएगी ।

राजस्थान मुफ्त बिजली योजना को ग्रामीण किसान भाइयों के लिए नवम्बर 2018 बिलिंग महा से प्रभावी कर दिया  गया है । किसान भाइयों को पहले अपने विद्युत बिलों की पेमेंट करना होगा । इसके पश्चात प्रतियेक महीने किसान भाइयों के बैंक अकाउंट में 833 रूपए की पैसे सबमिट कर दी जाएगी  । इस योजना का फायदा सीधे-सीधे DBT द्वारा  अनुदान के रूप में मुहैया होगा । 100 यूनिट हर महीने विद्युत का इस्तेमाल करने वाले किसान भाइयों को 50 यूनिट तक की निमूल्य विद्युत प्रदान कर दी जाएगी  । इस योजना का फायदा योग्य लाभार्थी ऑनलाइन निवेदन करके हासिल कर पाएंगे ।

Key Highlight Of राजस्थान मुफ्त बिजली स्कीम 2022

परियोजना का नाम राजस्थान मुफ्त बिजली योजना
आरंभ कर दी गई मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के माध्यम से
मकसद निमूल्य विद्युत देना
लाभार्थी प्रदेश के सामान्य केटेगरी के फार्मर
संबंधित डिपार्टमेंट ऊर्जा महकमा
फायदा 10,000 रूपए तक की विद्युत बिल में छूट
प्रदेश राजस्थान
वर्ष 2022
निवेदन प्रोसेस ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबपेज़ energy.rajasthan.gov.in

Rajasthan Muft Bijli Yojana का मकसद

राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से  Muft Bijli Yojana को आरंभ करने का प्रमुख मकसद प्रदेश के सामान्य केटेगरी के किसान भाइयों को 10,000 रुपए तक की फ्री विद्युत उपलब्ध कराना है । जिससे फार्मर अपनी कृषि को सरलता पूर्वक कर पाएं । एवं किसान भाइयों को कृषि एरिया में सहूलियत मिल पाएं । इस योजना के अंतर्गत किसान भाइयों के बैंक अकाउंट में DBT द्वारा  833 रूपए की पैसे वितरित कर दी जाएगी  । Rajasthan Muft Bijli Yojana द्वारा  राजस्थान के तकरीबन 12 लाख किसान भाइयों को फ्री विद्युत उपलब्ध कराई जाएगी । 150 यूनिट उपयोग करने पर 3 रुपए प्रति यूनिट चार्ज दिया जाएगा । इस योजना द्वारा  घरेलू कंज़्यूमरों बीपीएल एवं कमजोर वर्ग के साथ छोटे कंज़्यूमरों को भी फायदा हासिल होगा ।

मुफ्त बिजली योजना राजस्थान के प्रमुख पहलू

राजस्थान में छोटे कनेक्शन एवं जनरल कैटेगरी के तकरीबन 83 लाख विद्युत कनेक्शन है । उनमें से 25 लाख कनेक्शन ऐसे है, जिनका 51 यूनिट से ऊपर तक का कनेक्शन है परन्तु वह सिर्फ 50 यूनिटी विद्युत का इस्तेमाल महीने में कर पाते हैं । ऐसे समस्त सामान्य केटेगरी के कंज़्यूमरों को गवर्नमेंट के माध्यम से  निमूल्य विद्युत प्रदान किए जाने का प्रावधान है । जिससे BPL एवं कमजोर वर्ग के साथ छोटे कंज़्यूमरों को भी फायदा पहुंचाया जा पाए । राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से  118 लाख घरेलू कंज़्यूमरों को विद्युत पर छूट देने की उद्घोषणा कर दी गई है । 150 यूनिट तक इस्तेमाल करने पर 3 रुपए प्रति यूनिट चार्ज दिया जाएगा । इस योजना द्वारा  किसान भाइयों को विद्युत की परेशानी से निजात मिल पाएगी । Rajasthan Free Electricity Scheme से 118 लाख घरेलू कंज़्यूमरों को लाभान्वित कर दिया जायेगा ।

राजस्थान में नये विद्युत का कनेक्शन मूल्य            

  • निवेदन मूल्य 200 रूपए
  • सर्विस कनेक्शन के लिए 350 रुपए
  • रजिस्ट्रेशन पैसे 100 रूपए
  • बीपीएल लोगों को निमूल्य कनेक्शन दिए जाएंगे ।

Muft Bijli Yojana के फायदा

  • Rajasthan Muft Bijli Yojana द्वारा प्रदेश के किसान भाइयों को विद्युत बिल में छूट दे दी जाएगी ।
  • इस योजना के अंतर्गत किसान भाइयों के बैंक अकाउंट में गवर्नमेंट के माध्यम से 833 रूपए की पैसे पहुंचा दे दी जाएगी ।
  • प्रति साल 10,000 रुपए तक की ज्यादा वित्तीय पैसे में समस्त किसानो को छूट दे दी जाएगी ।
  • जिसमें किसान भाइयों को कृषि एरिया में सहूलियत मिल पाएगी ।
  • किसान भाइयों को इस योजना द्वारा वित्तीय परेशानी से छुटकारा मिल पाएगा एवं कृषि को फार्मर बड़ी ही सरलता से कर पाएंगे ।
  • Muft Bijli Yojana द्वारा फार्मर अपने अनाज एवं प्रदेश में कृषि लेवल को बढ़ा पाएंगे ।
  • सामान्य विद्युत बिल कनेक्शन होने के बावजूद भी फार्मर इस योजना के फायदा के लिए निवेदन कर पाएंगे ।
  • घर पर बैठे-बेठे प्रदेश के समस्त फार्मर विद्युत हासिल कर पाएंगे । उसके पश्चात नागरिकों को गवर्नमेंट दफ्तरों के चक्कर लगाने की आवशयकता नहीं होगी ।
  • ऑनलाइन निवेदन करके विद्युत के नये कनेक्शन हासिल कर पाएंगे ।

राजस्थान जन जानकारी पोर्टल

Rajasthan Muft Bijli Yojana के लिए योग्यता और मानदंड

  • Rajasthan Muft Bijli Yojana का फायदा हासिल देने के लिए फार्मर को राजस्थान का मूलनिवासी होना चाहिए ।
  • इस योजना के लिए सिर्फ सामान्य वर्ग के सीमांत फार्मर ही योग्य होंगे ।
  • इस योजना में गरीबी रेखा के लेवल के बेस पर ही लाभार्थियों को प्राथमिकता दे दी जाएगी ।
  • इसके लिए फार्मर को गरीबी रेखा का होना भी अति जरुरी है ।
  • चिरंजीवी योजना से जुड़े लाभार्थी भी इस योजना का फायदा लेने के लिए योग्य होंगे ।

Rajasthan Free Electricity Scheme के लिए जरुरी कागज़ात

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पहचान
  • पासपोर्ट आकार फोटो
  • आवास प्रमाण पत्र
  • विद्युत बिल
  • जन आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर

राजस्थान मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत निवेदन किस प्रकार करें?

  • प्रथम आप सभी को Rajasthan Muft Bijli Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी को निवेदन करिए के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने निवेदन फॉर्म खुलेगा ।
  • उसके पश्चात आपका निवेदन फॉर्म में पूछी गई समस्त जरुरी सूचना सबमिट करनी होगी । एवं मांगे गए समस्त जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा ।
  • आखिर में आप सभी को Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आप आराम से Rajasthan Muft Bijli Yojana के अंतर्गत निवेदन कर पाएंगे ।

Leave a Comment