Rajasthan Job Fair Registration 2022-23 | IT Job Fair Rajasthan

Rajasthan Job Fair Registration

प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से  आईटी जॉब फेयर 2022 का प्रबंध करा जा रहा है । राजस्थान आईटी जॉब फेयर के अंतर्गत 2000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार हासिल होगा । जोधपुर में इस रोजगार मेले का प्रबंध मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के माध्यम से  कर दिया जायेगा । लांडनू आईटी महकमा की टीम ने इस जॉब फेयर के लिए अलग-अलग प्रतिष्ठानों में जाकर जॉब फेयर की सूचना देकर आमंत्रण कर दिया है ।

Jodhpur IT Job Fair 2022 के अंतर्गत जो भी अभी अभ्यार्थी आईटी आसपास आउट हुए हैं । वो इस जॉब के लिए ऑनलाइन निवेदन कर पाएंगे । एवं आप सभी को बता दे कि इसमें इम्तिहान का प्रबंध नहीं कर दिया जायेगा । सीधे-सीधे इंटरव्यू और डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के बेस पर लाभार्थियों का सिलेक्शन कर दिया जायेगा । यदि आप Rajasthan DigiFest 2022 से जुड़ी समस्त सूचना हासिल करना चाहते हैं तो आप को यह लेख ध्यान लगाकर आखिर तक पढ़ना पड़ेगा ।

Rajasthan Job Fair 2022

राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से  के तत्वाधान में आईटी जॉब फेयर  2022 आयोजित कर दिया जायेगा । जोधपुर में 11 एवं 12 नवम्बर 2022 को आईटी जॉब फेयर प्रबंध कर दिया जायेगा । जोधपुर में आयोजित होने वाले आईटी जॉब फेयर में तकरीबन 200 से ज्यादा कंपनियां भाग लेगी । जो जॉब फेयर में प्रस्तुत अभ्यर्थियों को नौकरी का प्रस्ताव करेगी । IT Job Fair Rajasthan 2022 के अंतर्गत तकरीबन 2000 युवाओं को लाभान्वित कर दिया जायेगा । रेजिडेंसी रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज  में संयोजित होने वाले इस रोजगार मेले में आदरणीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी भी मौजूद होंगे ।

जोधपुर में तकनीकी नवाचारों के प्रदर्शन के लिए डीजिफेस्ट का प्रबंध करा जा रहा है । रोजगार मेले का प्रबंध डीजिफेस्ट के समय ही कर दिया जायेगा । आईटी जॉब फेयर राजस्थान में 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, स्नातकोत्तर इत्यादि इम्तिहान सफल उम्मीदवार पात्रता मुताबिक रोजगार हासिल कर पाएंगे ।

राजस्थान आईटी जॉब फेयर

Key Highlight of itjobfair.rajasthan.gov.in

लेख का नाम आईटी जॉब फेयर राजस्थान
जॉब फेयर का प्रबंध 11 एवं 12 नवम्बर 2022
महकमा जानकारी प्रौद्योगिकी और संचार महकमा
मकसद शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देना
लाभार्थी प्रदेश के युवा
प्रदेश राजस्थान
निवेदन प्रोसेस ऑनलाइन
अधिकृत वेबपेज़ itjobfair.rajasthan.gov.in

आईटी जॉब फेयर राजस्थान का मकसद

राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से  Rajasthan DigiFest 2022 को आयोजित करने का प्रमुख मकसद प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देना है । IT job fair Rajasthan रोजगार मेले का प्रबंध 11 एवं 12 नवम्बर 2022 को जोधपुर में कर दिया जायेगा । जिससे डिग्री, डिप्लोमा, आईटीआई, ग्रैजुएट, पोस्ट ग्रैजुएट, फ्रेशर एवं अनुभवी नागरिक जॉब फेयर में आकर आईटी और अन्य सेक्टर की अग्रणी कंपनी में रोजगार के बेहतरीन प्रसंग पा पाएंगे ।

आईटी जॉब फेयर में 200 से ज्यादा कंपनियां भाग लेगी । जॉब फेयर हेतु आह्वान कर ज्यादा से ज्यादा छात्रों को जॉब फेयर में भाग लेने हेतु प्रेरित कर दिया आईटी महकमा की टीम ने अलग-अलग प्रतिष्ठानों में जाकर इसकी सूचना देकर फेयर के लिए आमंत्रण कर दिया है । इस मेले के अंतर्गत बेरोजगार अभ्यार्थी रोजगार हासिल कर अपना भविष्य उज्जवल बना पाएंगे । प्रदेश की बेरोजगारी दर में भी गिरावट आएगी ।

इन अग्रणी सेक्टर्स में मिल पाएगी जॉब

  • IT/ITES
  • BPO
  • Infrastructure
  • Engineering
  • Telecom
  • Petroliam
  • Electrical
  • Banking and Finance
  • Civil
  • Consultant
  • And etc.

IT Job Fair Rajasthan 2022 के फायदा और खूबियाँ

  • राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से के तत्वाधान में आईटी जॉब फेयर 2022 (आईटी जॉब फेयर राजस्थान) आयोजित कर दिया जायेगा ।
  • जोधपुर में 11 एवं 12 नवम्बर 2022 को आईटी जॉब फेयर प्रबंध कर दिया जायेगा ।
  • जोधपुर में आयोजित होने वाले आईटी जॉब फेयर में तकरीबन 200 से ज्यादा कंपनियां भाग लेगी ।
  • जो जॉब फेयर में उपस्थित अभ्यर्थियों को नौकरी का प्रस्ताव करेगी ।
  • आईटी जॉब फेयर राजस्थान में 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, स्नातकोत्तर इत्यादि इम्तिहान सफल उम्मीदवार पात्रता मुताबिक रोजगार हासिल कर पाएंगे ।
  • IT Job Fair Rajasthan 2022 के अंतर्गत तकरीबन 2000 युवाओं को लाभान्वित कर दिया जायेगा ।
  • बेरोजगार अभ्यार्थी रोजगार हासिल कर अपना भविष्य उज्जवल बना पाएंगे ।
  • राजस्थान की बेरोजगारी दर में भी गिरावट आएगी ।

Rajasthan Work From Home Yojana

राजस्थान आईटी जॉब फेयर की विशेष बातें

  • 200 प्लस अग्रणी कंपनियां
  • ऑन द स्पॉट सिलेक्शन
  • इंटरव्यू एवं सिलेक्शन
  • मल्टी प्रोफ़ाइल जॉब्स

IT Job Fair Rajasthan 2022 के लिए योग्यता

  • IT Job Fair Rajasthan के लिए निवेदक को राजस्थान का नियमित रहवासी होना चाहिए ।
  • जॉब फेयर नियुक्ति के लिए 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, ग्रैजुएट, फ्रेशर्स, अनुभवी समस्त नागरिक योग्य होगे ।
  • किसी भी शैक्षिक पात्रता हासिल अभ्यार्थी निवेदन कर सकेगा ।
  • आईटी जॉब फेयर राजस्थान के लिए किसी भी उम्र सीमा निश्चित नहीं कर दी गई है ।
  • जॉब फेयर के लिए पुरुष और महिलाएं दोनों योग्य होंगे ।

आईटी जॉब फेयर के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को IT Job Fair Government of Rajasthan की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का होम पेज खुलेगा ।
  • होम पेज पर ही आप सभी को Job Seekers Registration Form का विकल्प दिखाई देगा ।
  • आप सभी को Job Seekers Registration Form पर क्लिक करना होगा ।
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने रजिस्टर फॉर्म खुलेगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को इस फॉर्म में मांगी गई समस्त जरुरी सूचना सबमिट करनी होगी । जैसे-
    • Initial Name
    • Last Name
    • Gender
    • Date of Birth
    • State
    • District
    • Mobile
    • Email
    • Fresher/Experienced
    • Uppermost Qualification
    • Specialization
    • Passing/Appearing Year
    • Percentage, 10th%, 12th%
    • Skills
  • समस्त सूचना सबमिट करने के पश्चात आप सभी को Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह IT Job Fair Rajasthan में तुम्हारी पंजीकरण प्रोसेस पूर्ण हो जाएगी ।

Leave a Comment