Rajasthan Job Fair Registration
प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से आईटी जॉब फेयर 2022 का प्रबंध करा जा रहा है । राजस्थान आईटी जॉब फेयर के अंतर्गत 2000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार हासिल होगा । जोधपुर में इस रोजगार मेले का प्रबंध मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के माध्यम से कर दिया जायेगा । लांडनू आईटी महकमा की टीम ने इस जॉब फेयर के लिए अलग-अलग प्रतिष्ठानों में जाकर जॉब फेयर की सूचना देकर आमंत्रण कर दिया है ।
Jodhpur IT Job Fair 2022 के अंतर्गत जो भी अभी अभ्यार्थी आईटी आसपास आउट हुए हैं । वो इस जॉब के लिए ऑनलाइन निवेदन कर पाएंगे । एवं आप सभी को बता दे कि इसमें इम्तिहान का प्रबंध नहीं कर दिया जायेगा । सीधे-सीधे इंटरव्यू और डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के बेस पर लाभार्थियों का सिलेक्शन कर दिया जायेगा । यदि आप Rajasthan DigiFest 2022 से जुड़ी समस्त सूचना हासिल करना चाहते हैं तो आप को यह लेख ध्यान लगाकर आखिर तक पढ़ना पड़ेगा ।
Rajasthan Job Fair 2022
राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से के तत्वाधान में आईटी जॉब फेयर 2022 आयोजित कर दिया जायेगा । जोधपुर में 11 एवं 12 नवम्बर 2022 को आईटी जॉब फेयर प्रबंध कर दिया जायेगा । जोधपुर में आयोजित होने वाले आईटी जॉब फेयर में तकरीबन 200 से ज्यादा कंपनियां भाग लेगी । जो जॉब फेयर में प्रस्तुत अभ्यर्थियों को नौकरी का प्रस्ताव करेगी । IT Job Fair Rajasthan 2022 के अंतर्गत तकरीबन 2000 युवाओं को लाभान्वित कर दिया जायेगा । रेजिडेंसी रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज में संयोजित होने वाले इस रोजगार मेले में आदरणीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी भी मौजूद होंगे ।
जोधपुर में तकनीकी नवाचारों के प्रदर्शन के लिए डीजिफेस्ट का प्रबंध करा जा रहा है । रोजगार मेले का प्रबंध डीजिफेस्ट के समय ही कर दिया जायेगा । आईटी जॉब फेयर राजस्थान में 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, स्नातकोत्तर इत्यादि इम्तिहान सफल उम्मीदवार पात्रता मुताबिक रोजगार हासिल कर पाएंगे ।
राजस्थान आईटी जॉब फेयर
Key Highlight of itjobfair.rajasthan.gov.in
लेख का नाम | आईटी जॉब फेयर राजस्थान |
जॉब फेयर का प्रबंध | 11 एवं 12 नवम्बर 2022 |
महकमा | जानकारी प्रौद्योगिकी और संचार महकमा |
मकसद | शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देना |
लाभार्थी | प्रदेश के युवा |
प्रदेश | राजस्थान |
निवेदन प्रोसेस | ऑनलाइन |
अधिकृत वेबपेज़ | itjobfair.rajasthan.gov.in |
आईटी जॉब फेयर राजस्थान का मकसद
राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से Rajasthan DigiFest 2022 को आयोजित करने का प्रमुख मकसद प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देना है । IT job fair Rajasthan रोजगार मेले का प्रबंध 11 एवं 12 नवम्बर 2022 को जोधपुर में कर दिया जायेगा । जिससे डिग्री, डिप्लोमा, आईटीआई, ग्रैजुएट, पोस्ट ग्रैजुएट, फ्रेशर एवं अनुभवी नागरिक जॉब फेयर में आकर आईटी और अन्य सेक्टर की अग्रणी कंपनी में रोजगार के बेहतरीन प्रसंग पा पाएंगे ।
आईटी जॉब फेयर में 200 से ज्यादा कंपनियां भाग लेगी । जॉब फेयर हेतु आह्वान कर ज्यादा से ज्यादा छात्रों को जॉब फेयर में भाग लेने हेतु प्रेरित कर दिया आईटी महकमा की टीम ने अलग-अलग प्रतिष्ठानों में जाकर इसकी सूचना देकर फेयर के लिए आमंत्रण कर दिया है । इस मेले के अंतर्गत बेरोजगार अभ्यार्थी रोजगार हासिल कर अपना भविष्य उज्जवल बना पाएंगे । प्रदेश की बेरोजगारी दर में भी गिरावट आएगी ।
इन अग्रणी सेक्टर्स में मिल पाएगी जॉब
- IT/ITES
- BPO
- Infrastructure
- Engineering
- Telecom
- Petroliam
- Electrical
- Banking and Finance
- Civil
- Consultant
- And etc.
IT Job Fair Rajasthan 2022 के फायदा और खूबियाँ
- राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से के तत्वाधान में आईटी जॉब फेयर 2022 (आईटी जॉब फेयर राजस्थान) आयोजित कर दिया जायेगा ।
- जोधपुर में 11 एवं 12 नवम्बर 2022 को आईटी जॉब फेयर प्रबंध कर दिया जायेगा ।
- जोधपुर में आयोजित होने वाले आईटी जॉब फेयर में तकरीबन 200 से ज्यादा कंपनियां भाग लेगी ।
- जो जॉब फेयर में उपस्थित अभ्यर्थियों को नौकरी का प्रस्ताव करेगी ।
- आईटी जॉब फेयर राजस्थान में 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, स्नातकोत्तर इत्यादि इम्तिहान सफल उम्मीदवार पात्रता मुताबिक रोजगार हासिल कर पाएंगे ।
- IT Job Fair Rajasthan 2022 के अंतर्गत तकरीबन 2000 युवाओं को लाभान्वित कर दिया जायेगा ।
- बेरोजगार अभ्यार्थी रोजगार हासिल कर अपना भविष्य उज्जवल बना पाएंगे ।
- राजस्थान की बेरोजगारी दर में भी गिरावट आएगी ।
Rajasthan Work From Home Yojana
राजस्थान आईटी जॉब फेयर की विशेष बातें
- 200 प्लस अग्रणी कंपनियां
- ऑन द स्पॉट सिलेक्शन
- इंटरव्यू एवं सिलेक्शन
- मल्टी प्रोफ़ाइल जॉब्स
IT Job Fair Rajasthan 2022 के लिए योग्यता
- IT Job Fair Rajasthan के लिए निवेदक को राजस्थान का नियमित रहवासी होना चाहिए ।
- जॉब फेयर नियुक्ति के लिए 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, ग्रैजुएट, फ्रेशर्स, अनुभवी समस्त नागरिक योग्य होगे ।
- किसी भी शैक्षिक पात्रता हासिल अभ्यार्थी निवेदन कर सकेगा ।
- आईटी जॉब फेयर राजस्थान के लिए किसी भी उम्र सीमा निश्चित नहीं कर दी गई है ।
- जॉब फेयर के लिए पुरुष और महिलाएं दोनों योग्य होंगे ।
आईटी जॉब फेयर के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को IT Job Fair Government of Rajasthan की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का होम पेज खुलेगा ।
- होम पेज पर ही आप सभी को Job Seekers Registration Form का विकल्प दिखाई देगा ।
- आप सभी को Job Seekers Registration Form पर क्लिक करना होगा ।
- क्लिक करने के पश्चात आपके सामने रजिस्टर फॉर्म खुलेगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को इस फॉर्म में मांगी गई समस्त जरुरी सूचना सबमिट करनी होगी । जैसे-
- Initial Name
- Last Name
- Gender
- Date of Birth
- State
- District
- Mobile
- Fresher/Experienced
- Uppermost Qualification
- Specialization
- Passing/Appearing Year
- Percentage, 10th%, 12th%
- Skills
- समस्त सूचना सबमिट करने के पश्चात आप सभी को Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह IT Job Fair Rajasthan में तुम्हारी पंजीकरण प्रोसेस पूर्ण हो जाएगी ।